Apple प्राइवेसी पॉलिसी

सितंबर 18, 2024 को अपडेट किया गया

Apple की प्राइवेसी पॉलिसी बताती है कि Apple आपका निजी डेटा किस तरह एकत्रित करता है, उपयोग करता है और शेयर करता है।

इस प्राइवेसी पॉलिसी के साथ ही हम, अपने कुछ ऐसे उत्पादों और विशेष फ़ीचर में भी डेटा और प्राइवेसी जानकारी उपलब्ध कराते हैं, जो आपकी निजी जानकारी का उपयोग करने के लिए आपसे पूछते हैं। यह उत्पाद-विशिष्ट जानकारी हमारे डेटा और प्राइवेसी आइकन के साथ दी जाती है। 

Privacy Icon

इन फ़ीचर का उपयोग करने से पहले आपको इस उत्पाद-विशिष्ट जानकारी की समीक्षा करने का अवसर दिया जाएगा। आप इस जानकारी को किसी भी समय, या तो उन फ़ीचर से संबंधित सेटिंग्स में और/या apple.com/legal/privacy/data पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। 

कृपया कुछ समय निकालकर हमारी प्राइवेसी प्रथाओं को अच्छे से समझ लें, जो नीचे दी गई हेडिंग के माध्यम से एक्सेस की जा सकती हैं और अगर आप कुछ पूछना चाहें, तो हमसे संपर्क करें
 

इस प्राइवेसी पॉलिसी की एक कॉपी से डाउनलोड करें
 
Apple स्वास्थ्य अध्ययन ऐप की गोपनीयता नीति

  • Apple पर निजी डेटा क्या है?

  • Apple में आपके गोपनीयता अधिकार

  • निजी डेटा जो Apple आपसे एकत्रित करता है

  • निजी डेटा जिसे Apple अन्य स्रोत द्वारा प्राप्त करता है

  • Apple द्वारा निजी डेटा का उपयोग

  • Apple द्वारा निजी डेटा शेयर करना

  • Apple में निजी डेटा की सुरक्षा

  • बच्चे और निजी डेटा

  • Cookies और दूसरी Technologies

  • देशों के बीच निजी डेटा का ट्रांसफ़र

  • आपकी गोपनीयता के लिए हमारी कंपनी-व्यापी वचनबद्धता

  • गोपनीयता संबंधी सवाल