Apple प्राइवेसी पॉलिसी
सितंबर 18, 2024 को अपडेट किया गया
Apple की प्राइवेसी पॉलिसी बताती है कि Apple आपका निजी डेटा किस तरह एकत्रित करता है, उपयोग करता है और शेयर करता है।
इस प्राइवेसी पॉलिसी के साथ ही हम, अपने कुछ ऐसे उत्पादों और विशेष फ़ीचर में भी डेटा और प्राइवेसी जानकारी उपलब्ध कराते हैं, जो आपकी निजी जानकारी का उपयोग करने के लिए आपसे पूछते हैं। यह उत्पाद-विशिष्ट जानकारी हमारे डेटा और प्राइवेसी आइकन के साथ दी जाती है।
इन फ़ीचर का उपयोग करने से पहले आपको इस उत्पाद-विशिष्ट जानकारी की समीक्षा करने का अवसर दिया जाएगा। आप इस जानकारी को किसी भी समय, या तो उन फ़ीचर से संबंधित सेटिंग्स में और/या apple.com/legal/privacy/data पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
कृपया कुछ समय निकालकर हमारी प्राइवेसी प्रथाओं को अच्छे से समझ लें, जो नीचे दी गई हेडिंग के माध्यम से एक्सेस की जा सकती हैं और अगर आप कुछ पूछना चाहें, तो हमसे संपर्क करें।
इस प्राइवेसी पॉलिसी की एक कॉपी से डाउनलोड करें
Apple स्वास्थ्य अध्ययन ऐप की गोपनीयता नीति
-
Apple पर निजी डेटा क्या है?
Apple में, हम मौलिक गोपनीयता अधिकारों पर बहुत ज़्यादा विश्वास करते हैं — और वे मौलिक अधिकार दुनिया में आप कहाँ रहते हैं, इसके आधार पर अलग-अलग नहीं होने चाहिए। यही कारण है कि हम कोई भी डेटा जो किसी के पहचाने गए या पहचाने जाने योग्य व्यक्ति से संबधित हो या Apple द्वारा उनसे जुड़ा हो या जोड़ा गया हो को "निजी डेटा" के रूप में मानते हैं भले ही वह व्यक्ति कहीं भी रहता हो।इसका अर्थ है कि वह डेटा जो सीधे आपकी पहचान करता हो — जैसे कि आपका नाम — निजी डेटा है और वह डेटा जो आपकी प्रत्यक्ष रूप मे पहचान न करता हो, लेकिन जिसका आपकी पहचान के लिए उपयोग किया जा सकता है — जैसे कि आपके डिवाइस का सीरियल नंबर — एक निजी डेटा है। इस गोपनीयता नीति के प्रयोजनों के लिए एकत्रित किए गए डेटा को गैर-निजी डेटा माना जाता है।
यह गोपनीयता नीति बताती है कि Apple या कोई Apple-संबद्ध कंपनी (कुल मिलाकर, “Apple”) निजी डेटा को किस तरह हैंडल करती है, चाहे आप हमसे हमारी वेबसाइट पर, Apple ऐप्स (जैसे कि Apple Music या Wallet) के ज़रिए या व्यक्तिगत रूप से (फ़ोन से या किसी Apple Store में आकर) बातचीत करें। Apple तृतीय पक्षों को भी अपनी सेवाओं से जोड़ सकता है या हमारे App Store में डाउनलोड करने के लिए तृतीय पक्ष ऐप भी उपलब्ध करा सकता है। Apple की गोपनीयता नीति, तृतीय पक्षों द्वारा निजी डेटा को परिभाषित करने के तरीके या इसके उपयोग करने के तरीके पर लागू नहीं होती है। हम आपको उनसे बातचीत करने से पहले उनकी गोपनीयता नीति को पढ़ने और अपने गोपनीयता के अधिकारों को जान लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
-
Apple में आपके गोपनीयता अधिकार
Apple में, हम आपके द्वारा अपने निजी डेटा को जानने, एक्सेस करने, ठीक करने, ट्रांसफ़र करने, उसकी प्रोसेसिंग को प्रतिबंधित करने और उसे हटाने की क्षमता का सम्मान करते हैं। हमने अपने वैश्विक ग्राहकों को ये अधिकार दे रखे हैं और अगर आप इन गोपनीयता अधिकारों का उपयोग करना चुनते हैं, तो आपके साथ न तो भेदभावपूर्ण तरीके से व्यवहार होगा और न ही Apple से सेवा लेने में कोई कमी होगी। जहाँ आपसे Apple द्वारा अपने निजी डेटा की प्रोसेसिंग के लिए सहमति का अनुरोध किया जाता है, तो आपको किसी भी समय अपनी सहमति वापस लेने का अधिकार है।
अपने उन गोपनीयता अधिकारों और विकल्पों का उपयोग करने के लिए, जिनमें Apple की ओर से काम कर रहा कोई तृतीय पक्ष सेवा प्रदाता भी शामिल है, तो Apple के लिए privacy.apple.com पर या Shazam के लिए shazam.com/privacy पर Apple डेटा और गोपनीयता पेज देखें। अपने निजी डेटा को सुरक्षित रखने में मदद के लिए, आपको अपने खाते में साइन इन करना होगा और आपकी पहचान की पुष्टि की जाएगी। अगर आपको अपने निजी डेटा की कॉपी चाहिए जो फ़िलहाल privacy.apple.com, से उपलब्ध नहीं है, तो आप https://www.apple.com/in/privacy/contact/ पर अनुरोध कर सकते हैं। आपको लागू नियामक के पास शिकायत दर्ज करने का भी अधिकार है।
ऐसी स्थितियाँ हो सकती हैं जहाँ हम आपके अनुरोध को स्वीकार न करें - उदाहरण के लिए, यदि आप हमसे अपने लेन-देन डेटा को हटाने के लिए कहें और कानून का अनुपालन करने के लिए Apple कानूनी रूप से उस लेन-देन का रिकॉर्ड रखने के लिए बाध्य हो। हम आपके उस अनुरोध को तब भी अस्वीकार कर सकते हैं जहाँ सुरक्षा उद्देश्यों से और धोखाधड़ी रोकने के लिए डेटा का उपयोग करने का हमारा वैधानिक अधिकार कमज़ोर होता है, जैसे कि आप जब किसी खाते को हटाने का अनुरोध करते हैं जिसकी सुरक्षा कारणों से जाँच की जा रही हो। आपके गोपनीयता के अनुरोध को अन्य कारणों से भी अस्वीकार किया जा सकता है, अगर उससे किसी अन्य की गोपनीयता को खतरा हो, वह तुच्छ या अफ़सोसजनक हो या पूरी तरह से अव्यवहारिक या अनुचित हो।
अगर आप कैलिफ़ोर्निया में रहते हैं और आप Apple का डेटा और गोपनीयता पेज एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो आप या आपके अधिकृत एजेंट apple.com/legal/privacy/contact पर या 1-800-275-2273 पर कॉल करके अनुरोध कर सकते हैं।
अपने अधिकारों का प्रयोग करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए, https://support.apple.com/102283 पर जाएँ।
-
निजी डेटा जो Apple आपसे एकत्रित करता है
Apple में, हमारा मानना है कि आपके पास शानदार उत्पाद और शानदार गोपनीयता हो सकती है। इसका अर्थ है कि हम प्रयास करते हैं कि सिर्फ़ वही निजी डेटा एकत्रित किया जाए जिसकी हमें आवश्यकता है। Apple द्वारा एकत्रित किया जाने वाला निजी डेटा इस बात पर निर्भर करता है कि आप Apple के साथ किस तरह से इंटरैक्ट करते हैं। Apple कुछ व्यक्तिगत सेवाओं के लिए निजी डेटा किस तरह हैंडल करता है इसके विवरण apple.com/legal/privacy/data/hi पर उपलब्ध हैं।
जब आप एक Apple खाता बनाते हैं, कमर्शियल क्रेडिट के लिए आवेदन करते हैं, खरीदारी करते हैं और/या किसी उत्पाद या डिवाइस को ऐक्टिवेट करते हैं, किसी सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड या अपडेट करते हैं, Apple Store में किसी क्लास के लिए रजिस्टर करते हैं, हमारी सेवाओ के लिए हमसे जुड़ते हैं, (सोशल मीडिया के द्वारा सहित) हमसे संपर्क करते हैं, किसी ऑनलाइन सर्वे में शामिल होते हैं या अन्यथा Apple से इंटरैक्ट करते हैं, तो हम विविध प्रकार की जानकारी एकत्रित कर सकते हैं जिसमें शामिल है:
खाते की जानकारी। आपका Apple खाता और संबंधित खाते के विवरण, जिसमें ईमेल पता, रजिस्टर किए गए डिवाइस, खाते की स्थिति और आयु शामिल है
डिवाइस की जानकारी। वह डेटा जिससे आपके डिवाइस को पहचाना जा सकता है, जैसे कि डिवाइस का सीरियल नंबर या आपके डिवाइस के बारे में, जैसे कि ब्राउज़र प्रकार
संपर्क जानकारी। डेटा जैसे कि नाम, ईमेल पता, भौतिक पता, फ़ोन नंबर या अन्य संपर्क जानकारी
भुगतान की जानकारी। आपके बिलिंग पते के बारे में डेटा और भुगतान करने का तरीका, जैसे कि बैंक के विवरण, क्रेडिट, डेबिट या अन्य भुगतान कार्ड की जानकारी
लेनदेन की जानकारी। Apple के उत्पादों और सेवाओं की खरीदारी के बारे में डेटा या Apple द्वारा उपलब्ध की गई सुविधा से कोई लेनदेन जिसमें Apple प्लेटफ़ॉर्म पर खरीदारियाँ शामिल हैं
धोखाधड़ी की रोकथाम संबंधी जानकारी। पहचान करने और धोखाधड़ी रोकने के लिए उपयोग किया गया डेटा जिसमें डिवाइस ट्रस्ट स्कोर शामिल है
उपयोग का डेटा। हमारी ऑफ़रिंग के उपयोग और उस पर आपकी गतिविधि के बारे में डेटा जैसे कि हमारी सेवाओं के अंतर्गत ऐप लॉन्च होना, जिसमें ब्राउज़िंग इतिहास, खोज इतिहास, उत्पाद संबंधी बातचीत, क्रैश डेटा, प्रदर्शन और अन्य नैदानिक डेटा; और अन्य उपयोग डेटा शामिल है
लोकेशन की जानकारी। केवल Find My जैसी सेवाओं के समर्थन के लिए सटीक स्थान या जहाँ आप क्षेत्र-विशिष्ट सेवाओं के लिए सहमत हैं, और अपरिष्कृत स्थान
स्वास्थ्य संबंधी जानकारी।किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति से संबंधित डेटा, जिसमें किसी व्यक्ति के शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य या स्थिति से संबंधित डेटा शामिल है। व्यक्तिगत स्वास्थ्य डेटा में वह डेटा भी शामिल है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति को जानने या उसके बारे में निष्कर्ष निकालने में किया जा सकता है। अगर आप Apple Health Research Study ऐप का उपयोग करके किसी अध्ययन में भाग ले रहे हैं, तो आपके निजी डेटा की गोपनीयता को संचालित करने वाली नीति का वर्णन Apple Health Study Apps गोपनीयता नीति में किया गया है।
फ़िटनेस की जानकारी। आपकी फ़िटनेस की जानकारी और व्यायाम से संबंधित जानकारी का विवरण जहाँ आप उन्हें शेयर करने के लिए चुनते हैं
वित्तीय जानकारी। विवरण जिसमें वेतन, आय और संपत्तियों की जानकारी जहाँ एकत्रित की गई हो शामिल है और Apple-ब्रांड की वित्तीय ऑफ़रिंग से संबंधित जानकारी
सरकारी ID का डेटा। कुछ क्षेत्राधिकारों में, हम सीमित परिस्थितियों में सरकार द्वारा जारी की गई ID की जानकारी माँग सकते हैं, जिसमें एक वायरलेस खाते को सेट अप करने पर और वाणिज्यिक क्रेडिट का विस्तार करने के लिए आपके डिवाइस को ऐक्टिवेट करना, आरक्षण के प्रबंधन या कानून द्वारा आवश्यकताएँ शामिल हैं
अन्य जानकारी जो आप हमें उपलब्ध कराते हैं।विवरण जैसे कि Apple के साथ आपके संचार, जिनमें ग्राहक सहायता के साथ बातचीत और सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से संपर्क शामिल हैं
हमारे द्वारा अनुरोध किया गया निजी डेटा उपलब्ध कराना आपके लिए आवश्यक नहीं है। फिर भी, अगर आप ऐसा नहीं करना चुनते हैं, तो कई मामलों में हम आपको अपने उत्पाद या सेवाएँ नहीं दे पाएँगे या आपके अनुरोधों पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाएँगे।
-
निजी डेटा जिसे Apple अन्य स्रोत द्वारा प्राप्त करता है
Apple आपके बारे में निजी डेटा अन्य व्यक्तियों से, आपके निर्देश पर व्यवसायों से या आपके निर्देश पर काम कर रहे तृतीय पक्षों से, हमारे उत्पाद और सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए हमारे साथ काम करने वाले और सुरक्षा तथा धोखाधड़ी की रोकथाम में हमारी सहायता करने वाले भागीदारों से और अन्य कानूनी स्रोतों से प्राप्त कर सकता है।
व्यक्ति। Apple, अन्य व्यक्तियों से आपके बारे में डेटा एकत्रित कर सकता है — उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति ने आपको कोई उत्पाद या गिफ़्ट कार्ड भेजा है, आपको Apple सेवा या फ़ोरम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है या आपके साथ कंटेंट शेयर किया है।
आपके निर्देश पर। आप अन्य व्यक्तियों या तृतीय पक्षों को Apple के साथ डेटा शेयर करने के लिए भी निर्देशित कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप अपने मोबाइल कैरियर को निर्देश दे सकते हैं कि वह खाता ऐक्टिवेशन के लिए Apple के साथ अपने कैरियर खाते का डेटा शेयर करे या फिर अपने लॉयल्टी प्रोग्राम को अपनी प्रतिभागिता की जानकारी शेयर करने का निर्देश दे सकते हैं ताकि आप Apple खरीदारियों के लिए पुरस्कार अर्जित कर सकें।
Apple के सहयोगी। हम आपके द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि भी कर सकते हैं — उदाहरण के लिए, सुरक्षा और धोखाधड़ी की रोकथाम संबंधी उद्देश्यों के लिए तृतीय पक्षों के साथ Apple खाता बनाते समय।
शोध और विकास के उद्देश्यों के लिए, हम उन डेटासेट का उपयोग कर सकते हैं जिनमें इमेज, आवाज़ें या कोई अन्य डेटा जो किसी पहचान किए जाने योग्य व्यक्ति से जुड़ा हो। इन डेटासेट को प्राप्त करते समय, हम ऐसा लागू कानून के अनुसार करते हैं, जिसमें उस न्यायक्षेत्र का कानून भी शामिल है जिसमें डेटासेट होस्ट किया गया है। शोध और विकास के लिए इन डेटासेट का उपयोग करते समय, हम उसमें दिखाई देने वाले व्यक्तियों की फिर से पहचान करने की कोशिश नहीं करते हैं।
-
Apple द्वारा निजी डेटा का उपयोग
Apple द्वारा निजी डेटा का उपयोग हमारी सेवाओं को बेहतर बनाने, आपके लेनदेन को संसाधित करने, आपसे संचार करने, सुरक्षा करने और धोखाधड़ी की रोकथाम और कानून का पालन करने के लिए किया जाता है। आपकी सहमति से हम निजी डेटा का उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए भी कर सकते हैं।
Apple आपके निजी डेटा का तभी उपयोग करता है जब हमारे पास ऐसा करने का विधिक आधार हो। परिस्थिति के आधार पर, Apple आपकी सहमति पर या इस तथ्य पर भरोसा कर सकता है कि आपके साथ अनुबंध को पूरा करने, आपके महत्वपूर्ण हितों की या अन्य व्यक्तियों के हितों की सुरक्षा करने या कानून का अनुपालन करने के लिए संसाधित किया जाना आवश्यक है। आपके हितों, अधिकारों और अपेक्षाओं पर विचार करते हुए हम आपका निजी डेटा वहाँ भी संसाधित कर सकते हैं, जहाँ हमें विश्वास हो कि यह हमारे या किसी अन्य के वैध हितों में है। अधिक जानकारी हमारे उत्पादों और सुविधाओं में अंतर्निहित उत्पाद-विशिष्ट जानकारी में उपलब्ध है जैसा कि ऊपर वर्णित है। यदि आपके पास कानूनी आधार से संबंधित कोई सवाल है, तो आप डेटा सुरक्षा अधिकारी से apple.com/legal/privacy/contact पर संपर्क कर सकते हैं।
हमारी सेवाओं को बेहतर बनाने में। Apple हमारी सेवाओं को बेहतर करने के लिए निजी डेटा एकत्रित करता है, जिसमें हमारी ऑफ़रिंग को बेहतर करने के लिए, ऑडिटिंग या डेटा विश्लेषण जैसे आंतरिक उद्देश्यों के लिए या समस्या निवारण के लिए एकत्रित किया गया निजी डेटा शामिल है। उदाहरण के लिए, अगर आप Apple Music सब्सक्रिप्शन के माध्यम से कोई गाना एक्सेस करना चाहेंगे तो हम आपके अनुरोध किए गए कंटेंट और रायल्टी प्रयोजनों के लिए आपके सुने हुए गानों का डेटा एकत्रित करते हैं।
अपने लेनदेन संसाधित करने में। लेनदेन संसाधित करने के लिए, Apple को आपका डेटा जैसे कि आपका नाम, खरीद और भुगतान सूचना एकत्रित करना ज़रूरी होता है।
आपके साथ संचार करने में। संचारों का जवाब देने के लिए, आपके पास आपके लेनदेन या खाते के बारे में संपर्क करने, हमारे उत्पादों और सेवाओं की मार्केटिंग करने, अन्य प्रासंगिक जानकारी देने या जानकारी या फ़ीडबैक का अनुरोध करने के लिए। समय-समय पर हम आपके निजी डेटा का उपयोग महत्वपूर्ण सूचना भेजने, जैसे कि खरीदारियों के बारे में संचार और हमारे नियमों, शर्तों और नीतियों में बदलावों के बारे में कर सकते हैं। क्योंकि यह जानकारी Apple के साथ आपकी बातचीत के लिए महत्वपूर्ण है, आप ये महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्राप्त करने का विकल्प नहीं चुन सकते हैं।
सुरक्षा और धोखाधड़ी की रोकथाम। व्यक्तियों, कर्मचारियों और Apple को सुरक्षित करने के लिए और हानि से सुरक्षा के लिए और धोखाधड़ी की रोकथाम करने के लिए जिसमें व्यक्तियों, कर्मचरियों और Apple की सुरक्षा, हमारे सभी उपयोगकर्ताओं के फ़ायदे के लिए और संभावित अवैध कंटेंट के लिए अपलोड किए गए कंटेंट की प्रीस्क्रीनिंग या स्कैनिंग जिसमें बाल यौन शोषण संबंधी कंटेंट शामिल है।
पसंद के मुताबिक बनाने के लिए उपयोग किया गया निजी डेटा। अगर आप अपनी सेवाओं या संचारों को पसंद के मुताबिक बनाना चुनते हैं जहाँ ऐसे विकल्प उपलब्ध हों, Apple हमारे द्वारा एकत्र की जाने वाली जानकारी का उपयोग करेगा ताकि हम आपको पसंद के मुताबिक सेवाएँ या संचार ऑफ़र कर सकें। आप इस बारे में अधिक जान सकते हैं कि आपके अनुभव को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए प्रासंगिक सेवाएँ जानकारी का उपयोग कैसे करती हैं। इसके लिए वे उस समय प्रस्तुत की गई गोपनीयता जानकारी की समीक्षा करती हैं जब आप पहली बार ऐसी सेवा का उपयोग करते हैं जो आपके निजी डेटा का उपयोग करने के लिए पूछती है। हम इस जानकारी को अपने डेटा और गोपनीयता आइकन के साथ प्रस्तुत करके इसे ढूँढने में आसान बनाना चाहते हैं; यह आपके Apple डिवाइस पर और ऑनलाइन apple.com/legal/privacy/data पर हमेशा उपलब्ध रहती है।
कानून का अनुपालन करने में। लागू कानूनों का अनुपालन करने के लिए — उदाहरण के लिए, कर या रिपोर्ट करने संबंधी दायित्वों को पूरा करने या फिर सरकार के विधिक अनुरोध का अनुपालन करने के लिए।
Apple कोई भी निर्णय लेने के लिए ऐसे एल्गोरिद्म या प्रोफ़ाइलिंग का उपयोग नहीं करता है जो मानवीय समीक्षा के अवसर के बिना आपको महत्वपूर्ण तरीके से प्रभावित करेंगे। Apple, किसी भी उद्देश्य के लिए संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा को उपयोग या प्रकट नहीं करता है जिसके लिए उपयोगकर्ता को कैलिफोर्निया कानून के अनुसार संसाधन को सीमित करने के अधिकार का प्रयोग करने की आवश्यकता हो।
Apple, निजी डेटा को केवल उतने समय के लिए ही अपने पास रखता है जब तक कि वह उद्देश्य पूरा न हो जाए जिसके लिए उसे एकत्र किया गया है, जिसमें जैसा कि इस गोपनीयता नीति या हमारी सेवा विशिष्ट गोपनीयता सूचनाओं में वर्णित है या जैसा विधि द्वारा आवश्यक है, शामिल हैं। हम आपका निजी डेटा उसी अवधि के लिए अपने पास रखते हैं जो इस गोपनीयता नीति और हमारी सेवा-विशिष्ट गोपनीयता सूचनाओं में वर्णित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक है। अवधारण अवधि का आकलन करते समय हम सबसे पहले ध्यानपूर्वक परीक्षण करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया निजी डेटा अपने पास रखना आवश्यक है और अगर अवधारण की आवश्यकता है तो विधि के अंतर्गत न्यूनतम संभावित अवधि के लिए निजी डेटा को अपने पास रखने पर काम करते हैं।
-
Apple द्वारा निजी डेटा शेयर करना
Apple निजी डेटा को Apple से संबद्ध कंपनियों, हमारी ओर से काम करने वाले सेवा प्रदाताओं, हमारे भागीदारों, डेवलपरों और प्रकाशकों या आपके निर्देश पर अन्य लोगों से साझा कर सकता है। इसके अतिरिक्त, Apple, तृतीय पक्षों के साथ उनके अपने मार्केटिंग उद्देश्य़ों के लिए निजी डेटा शेयर नहीं करता है।
सेवा प्रदाता। Apple तृतीय पक्षों को हमारी ओर से सेवा प्रदाताओं के रूप में काम करने और हमारी ओर से कुछ निश्चित काम करने के लिए संलग्न कर सकता है, जैसे कि डेटा संसाधित या संग्रहित करना, जिसमें हमारी सेवाओं का उपयोग करने और ग्राहकों को उत्पाद वितरित करने से संबंधित निजी डेटा शामिल है। Apple सेवा प्रदाता इस गोपनीयता नीति के अनुरूप और हमारे निर्देशों के अनुसार निजी डेटा को हैंडल करने के लिए बाध्य हैं। वे हमारे द्वारा साझा किए गए निजी डेटा को अपने उद्देश्यों के लिए उपयोग नहीं कर सकते हैं और हमारा अनुरोध पूरा करने के बाद उन्हें निजी डेटा को वापस करना या हटाना होगा।
भागीदार।कभी-कभी, Apple, सेवाएँ या अन्य ऑफ़र उपलब्ध कराने के लिए तृतीय पक्षों के साथ भागीदारी कर सकता है। उदाहरण के लिए, Apple की वित्तीय ऑफ़रिंग जैसे कि Apple Card और Apple Cash, Apple और हमारे सहयोगियों द्वारा ऑफ़र किए जाते हैं। Apple चाहता है कि उसके सहयोगी आपके निजी डेटा की रक्षा करें।
वे डेवलपर और प्रकाशक जिनसे आप सदस्यता लेते हैं।अगर आप App Store से या Apple News में तृतीय-पक्ष सदस्यता खरीदते हैं, तो हम एक सदस्य ID बनाते हैं जो आपके और डेवलपर या प्रकाशक के लिए अलग होती है। सदस्य ID का उपयोग डेवलपर या प्रकाशक को रिपोर्ट उपलब्ध कराने में किया जा सकता है, जिसमें आपके द्वारा खरीदी गई सदस्यता और आपके निवास के देश के बारे में जानकारी शामिल है। अगर आप किसी खास डेवलपर या प्रकाशक के साथ अपनी सभी सदस्यताएँ रद्द कर देते हैं और अगर आप फिर से सदस्यता नहीं लेते हैं, तो सदस्यता ID 180 दिन के बाद रीसेट हो जाएगा। यह जानकारी डेवलपरों या प्रकाशकों को उपलब्ध कराई जाती है ताकि वे अपनी सदस्यताओं के प्रदर्शन को समझ सकें।
अन्य। Apple आपके निर्देश पर या आपकी सहमति से अन्य लोगों के साथ निजी डेटा शेयर करता है जैसे कि आपका खाता सक्रिय करते समय हम जानकारी को आपके कैरियर के साथ शेयर करते हैं। अगर हम निर्धारित करते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून प्रवर्तन या सार्वजनिक महत्व की अन्य समस्याओं के लिए, आपकी जानकारी का खुलासा करना आवश्यक या उपयुक्त है, तब भी हम आपकी निजी जानकारी का खुलासा कर सकते हैं। हम आपके बारे में जानकारी का खुलासा कर सकते हैं जहाँ ऐसा करने के लिए एक वैध आधार है, अगर हम यह निर्धारित करते हैं कि खुलासा करना हमारे नियमों और शर्तों को लागू करने या हमारे संचालन या उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए अथवा पुर्नगठन, विलय या बिक्री के लिए यथोचित रूप से आवश्यक हैं।
Apple आपके व्यक्तिगत डेटा को नहीं बेचता है, जिसमें "बिक्री" को नेवाडा और कैलिफ़ोर्निया में परिभाषित किया गया है। जैसा कि कैलिफ़ोर्निया में यह शब्द परिभाषित किया गया है कि Apple आपके निजी डेटा को किसी से भी 'शेयर' नहीं करता है।
-
Apple में निजी डेटा की सुरक्षा
Apple में, हमारा मानना है कि शानदार गोपनीयता, शानदार सुरक्षा पर निर्भर करती है। हम आपके निजी डेटा की सुरक्षा के लिए, निजी डेटा और संसाधन की प्रकृति को होने वाले खतरों को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक, तकनीकी और भौतिक सुरक्षा उपायों का उपयोग करते हैं। हम आपके व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए इन सुरक्षा उपायों में सुधार करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारी Apple प्लेटफ़ॉर्म सुरक्षा गाइड पर जाएँ।
-
बच्चे और निजी डेटा
Apple, बच्चों के निजी डेटा की सुरक्षा का महत्व समझता है, जिसे हम 13 व उससे कम आयु के व्यक्ति या आपके क्षेत्राधिकार के कानून द्वारा निर्दिष्ट आयु के समकक्ष मानते हैं। यही कारण है कि Apple ने बच्चों के निजी डेटा को सुरक्षित रखने में मदद के लिए अतिरिक्त प्रसंस्करण और सुरक्षा को लागू किया है।
Apple की कुछ विशिष्ट सेवाओं को एक्सेस करने के लिए, बच्चे के पास चाइल्ड Apple खाता अवश्य होना चाहिए। चाइल्ड Apple खाता माता-पिता द्वारा या प्रबंधित Apple खाते के मामले में, बच्चे के शैक्षणिक संस्थान द्वारा बनाया जा सकता है।
माता-पिता।चाइल्ड खाता बनाने के लिए, माता-पिता को बच्चों के लिए पारिवारिक गोपनीयता प्रकटीकरण की समीक्षा की जानी चाहिए, जो बताता है कि Apple बच्चों के व्यक्तिगत डेटा को किस तरह हैंडल करता है। अगर वे सहमत हों, तो अभिभावक को Apple को एक पुष्टि करने योग्य अभिभावक सहमति उपलब्ध करानी होगी।
शैक्षणिक संस्थान। शैक्षणिक संस्थान जो Apple School Manager प्रोग्राम में हिस्सा लेते हैं, वे छात्रों के लिए Apple ID भी बना सकते है जिसे "Managed Apple ID" कहते हैं। इन स्कूल को विद्यार्थी प्रकटीकरण के लिए प्रबंधित Apple ID से सहमत होना होगा जिसे Apple School Manager अनुबंध में एक्ज़िबिट A के रूप में शामिल किया गया है।
अगर हमें पता चलता है कि बच्चे का निजी डेटा बिना किसी उपयुक्त प्राधिकार के एकत्रित किया गया है, तो इसे जल्द से जल्द हटा दिया जाएगा।
अपने बच्चे की जानकारी के गोपनीयता अधिकारों का उपयोग करने के लिए privacy.apple.com पर Apple डेटा और गोपनीयता पेज पर जाएँ और उसके खाते में साइन इन करें।
-
Cookies और दूसरी Technologies
Apple की वेबसाइटें, ऑनलाइन सेवाएँ, इंटरैक्टिव ऐप्लिकेशन और विज्ञापनों में “कुकीज़” और अन्य तकनीकों जैसे कि वेब बीकन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये तकनीकें सुरक्षा और धोखाधड़ी की रोकथाम के उद्देश्यों सहित उपयोगकर्ता के व्यवहार को बेहतर तरीके से समझने में हमारी मदद करती हैं, हमें बताती हैं कि लोगों ने हमारी वेबसाइटों के किस हिस्से में विज़िट किया है और विज्ञापनों और वेब खोजों की प्रभावशीलता और सुविधा को मापती हैं।
संचार संबंधी कुकीज़। इन कुकीज़ का उपयोग उस नेटवर्क पर और Apple सिस्टम से ट्रैफ़िक को सक्षम करने के लिए किया जाता है, साथ ही ये किसी त्रुटि को खोजने में हमारी मदद करती हैं।
बेहद ज़रूरी कुकीज़।ये कुकीज़ आवश्यकतानुसार उस विशिष्ट फ़ीचर या सेवा को उपलब्ध कराने के लिए सेट की जाती हैं जिन्हें आपने एक्सेस किया है या उनका अनुरोध किया है। उदाहरण के लिए, वे हमें हमारी वेबसाइटों को उचित प्रारूप व भाषा में दिखाने, आपके लेनदेन को प्रमाणित करने और पुष्टि करने और apple.com पर ऑनलाइन खरीदारी करते समय आपके बैग का कंटेंट संरक्षित करने देती हैं।
अन्य कुकीज़। इन कुकीज़ का उपयोग यह समझने के लिए किया जाता है कि विज़िटर हमारी वेबसाइटों और ऑनलाइन सेवाओं के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं, जिसमें विज्ञापनों और वेब खोजों की प्रभावशीलता का आकलन करने में हमारी मदद करना शामिल है। Apple इन कुकीज़ का उपयोग ब्राउज़ करते समय आपके चुने हुए विकल्पों को याद रखने के लिए भी करता है, ताकि हम आपको एक अनुकूलित अनुभव दे सकें।
अगर आप चाहते हैं कि Apple कुकीज़ का उपयोग न करे, तो हम आपको उनके उपयोग को अक्षम करने का तरीका बताएँगे। अगर आप कुकीज़ अक्षम करना चाहते हैं और आप Safari वेब ब्राउज़र का उपयोग कर रहे हैं तो Safari की गोपनीयता सेटिंग में जाकर “सभी कुकीज़ ब्लॉक करें” चुनें। अगर आप किसी अलग ब्राउज़र का उपयोग कर रहे हैं, तो अपने प्रदाता से पता करें कि कुकीज़ कैसे बंद की जाती हैं। अगर सभी कुकीज़ बंद कर दी गई हैं, तो हो सकता है कि Apple वेबसाइट के कुछ फ़ीचर उपलब्ध न हों।
कुकीज़ के अतिरिक्त, Apple अन्य तकनीकों का भी उपयोग करता है जो समान उद्देश्य को पूरा करने में हमारी मदद करती हैं।
कुछ ईमेल संदेशों में जो Apple आपको भेजता है, हम एक “क्लिक-थ्रू URL” देते हैं जो आपको Apple वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट से लिंक करता है। जब आप इन URL में से किसी एक पर क्लिक करते हैं, तो वे हमारी वेबसाइट पर गंतव्य पेज पर पहुँचने से पहले एक अलग सर्वर से गुज़रते हैं। हम इस क्लिक-थ्रू को ट्रैक करते हैं जो हमे विशेष विषयों में दिलचस्पी का निर्धारण करने और यह मापने में मदद करता है कि हम आपसे प्रभावशाली तरीके से संचार कर रहे हैं या नहीं। अगर आप चाहते हैं कि आपको इस तरह से ट्रैक नहीं किया जाए, तो आपको ईमेल संदेशों में ग्राफ़िक या टेक्स्ट लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
Apple, सामान्य रूप से इन कुकीज़ और इसी प्रकार की तकनीकों के उपयोग से एकत्रित डेटा को गैर-निजी डेटा मानता है। हालांकि, उस सीमा तक जहाँ इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस या समान पहचानकर्ताओं को स्थानीय कानून द्वारा निजी डेटा माना जाता है, हम भी उन क्षेत्रों में इन पहचानकर्ताओं को निजी डेटा मानते हैं। इसके अतिरिक्त, Apple कभी-कभी इन तकनीकों से एकत्रित गैर-निजी डेटा को Apple के पास मौजूद निजी डेटा के साथ मिला देता है। जब हम इस तरीके से डेटा जोड़ते हैं, तो एकीकृत डेटा को हम इस गोपनीयता नीति के उद्देश्य से निजी डेटा के रूप में मान्यता देते हैं।
जो विज्ञापन Apple के विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म द्वारा डिलीवर किए जाते हैं, वे आपकी लोकेशन पर निर्भर करते हुए App Store, Apple News, Stocks और Apple TV ऐप पर दिखाई दे सकते हैं। Apple का विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म आपको ट्रैक नहीं करता है, जिसका अर्थ है कि वह लक्षित विज्ञापन या विज्ञापन मापन उद्देश्यों के लिए तीसरे पक्ष से एकत्रित किए गए उपयोगकर्ता या डिवाइस डेटा के साथ हमारे ऐप्स से एकत्रित किए गए उपयोगकर्ता या डिवाइस डेटा को लिंक नहीं करता है और डेटा ब्रोकर्स के साथ उपयोगकर्ता या डिवाइस डेटा साझा नहीं करता है।
अगर आप उन ऐप में Apple के विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म से अपनी दिलचस्पियों के लिए लक्षित विज्ञापन प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, तो आप वैयक्तिकृत विज्ञापन बंद करने का विकल्प चुन सकते हैं जो आपके Apple खाते को ऐसे विज्ञापन प्राप्त करने से बाहर कर देगा चाहे आप किसी भी डिवाइस का उपयोग कर रहें हों। अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर, आप Settings > Privacy & Security > Apple Advertising पर जाकर और वैयक्तिकृत विज्ञापनों को बंद करने के लिए टैप करके वैयक्तिकृत विज्ञापनों को अक्षम कर सकते हैं। अपने Mac पर, आप System Settings > Privacy & Security > Privacy > Advertising पर जाकर और फिर वैयक्तिकृत विज्ञापन को अचयनित करके वैयक्तिकृत विज्ञापनों को अक्षम कर सकते हैं। आपको अब भी अपनी खोज क्वेरी या अपने पढ़े जा रहे चैनल जैसे संदर्भ के आधार पर App Store, Apple News या Stocks में विज्ञापन दिख सकते हैं। यदि आप ऐप को ट्रैक करने के लिए अनुरोध करने की अनुमति बंद करते हैं, तो तृतीय-पक्ष के ऐप आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा दिए जाने वाले एक गैर-व्यक्तिगत पहचानकर्ता, विज्ञापन पहचानकर्ता, का उपयोग करने का अनुरोध नहीं कर सकते, जो अन्य कंपनियों के स्वामित्व वाले ऐप और वेबसाइटों पर आपको ट्रैक करने का काम करते हैं।
Apple द्वारा डिलीवर किए जाने वाले विज्ञापन और गोपनीयता के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, apple.com/legal/privacy/data/hi/apple-advertising पर जाएँ।
-
देशों के बीच निजी डेटा का ट्रांसफ़र
Apple के उत्पाद और ऑफ़रिंग आपको दुनिया से जोड़े रखती हैं। इसे संभव बनाने के लिए, आपका निजी डेटा दुनियाभर की इकाइयों को ट्रांसफ़र और उनके द्वारा एक्सेस किया जा सकता है, जिसमें Apple से संबद्ध कंपनियाँ भी शामिल हैं, ताकि आपके द्वारा हमारे उत्पादों और सेवाओं से संबंधित इस गोपनीयता नीति में वर्णित संसाधन गतिविधियाँ पूरी की जा सकें। Apple आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए देशों के बीच निजी डेटा के ट्रांसफ़र से संबंधित कानूनों का अनुपालन करता है चाहे वह कहीं भी हो।
Apple की जो इकाई आपके निजी डेटा को नियंत्रित करती है, वह आपके रहने के स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। उदाहरण के लिए, Apple Store की जानकारी हर देश की व्यक्तिगत रीटेल इकाईयों द्वारा नियंत्रित की जाती है और Apple मीडिया सेवाओं से संबंधित निजी डेटा को कई Apple इकाईयों द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है, जैसा कि सेवा की शर्तों में बताया गया है। अगर आप अमेरिका में नहीं रहते हैं, तो आपका निजी डेटा आपके क्षेत्राधिकार के लिए निजी डेटा को नियंत्रित करने वाली Apple इकाई की ओर से Apple Inc. और Apple से संबद्ध अन्य कंपनियों द्वारा संसाधित किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, Apple Maps को बेहतर करने के लिए और हमारे Look Around फ़ीचर को सपोर्ट करने के लिए दुनिया भर में Apple द्वारा एकत्रित इमेज और उससे संबद्ध डेटा को कैलिफ़ोर्निया में Apple Inc. को ट्रांसफ़र कर दिया जाता है।
यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र, यूनाइटेड किंगडम और स्विट्ज़रलैंड में व्यक्तियों से संबंधित निजी डेटा को आयरलैंड स्थित Apple डिस्ट्रीब्यूशन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा नियंत्रित किया जाता है। यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र, यूनाइटेड किंगडम और स्विट्ज़रलैंड में एकत्रित Apple के व्यक्तिगत डेटा का अंतर्राष्ट्रीय हस्तांतरण स्टैंडर्ड कॉन्ट्रैक्चुअल क्लॉज़ द्वारा संचालित होता है। यदि आपका कोई सवाल है या आपको Apple के स्टैंडर्ड कॉन्ट्रैक्चुअल क्लॉज़ेस की कॉपी चाहिए, तो आप हमसे apple.com/legal/privacy/contact पर संपर्क कर सकते हैं।
वह निजी डेटा जिसे Apple या किसी Apple-संबद्ध कंपनी द्वारा दुनिया भर में एकत्रित किया जाता है, उसे Apple Inc. द्वारा आम तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में संग्रहित किया जाता है। चाहे आपका निजी डेटा कहीं भी संग्रहित किया जाए, Apple समान उच्च स्तर के सुरक्षा और सुरक्षा उपायों को बनाए रखता है।
इस गोपनीयता नीति में बताई गईं Apple की गोपनीयता प्रथाएँ वैश्विक क्रॉस-बॉर्डर गोपनीयता नियम (CBPR) सिस्टम और प्रोसेसर के लिए वैश्विक गोपनीयता मान्यता (PRP) सिस्टम का अनुपालन करती हैं। वैश्विक CBPR और PRP सिस्टम के बारे में अधिक जानकारी के लिए, वैश्विक CBPR फ़ोरम पर जाएँ। हमारे सर्टिफ़िकेशन देखने के लिए, CBPR सिस्टम अनुपालन निर्देशिका पर जाएँ। हमारी भागीदारी के दायरे के बारे में अधिक जानकारी के लिए या BBB राष्ट्रीय प्रोग्राम, हमारे जवाबदेही एजेंट के ज़रिए गोपनीयता जाँच प्रस्तुत करने के लिए, यहाँ जाएँ:
पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना के लोगों से संबंधित निजी डेटा Apple द्वारा पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना से बाहर के देशों में प्रोसेस किया जा सकता है, जैसे कि संयुक्त राज्य अमेरिका में Apple Inc. या रिपब्लिक ऑफ़ आयरलैंड में Apple Distribution International Limited. जहाँ ऐसा होता है, वहाँ इसे स्थानीय कानूनों के अनुपालन में किया जाएगा, जिनमें निजी जानकारी सुरक्षा कानून भी शामिल है। इस निजता नीति में निर्धारित की गई प्रोसेसिंग के प्रयोजनों के लिए, Apple ऐसे व्यक्तिगत डेटा को तृतीय-पक्ष सेवा प्रदाताओं को भी स्थानांतरित कर सकता है, जो बदले में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना से बाहर डेटा को संग्रहित या स्थानांतरित कर सकते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए, चाइना मेनलैंड प्राइवेसी डिस्क्लोज़र पर जाएँ।
-
आपकी गोपनीयता के लिए हमारी कंपनी-व्यापी वचनबद्धता
आपका निजी डेटा सुरक्षित है, इसे सुनिश्चित करने के लिए हम Apple कर्मचारियों को अपने गोपनीयता और सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी देते हैं और कंपनी के भीतर गोपनीयता सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करते हैं।
-
गोपनीयता संबंधी सवाल
यदि आपके Apple की गोपनीयता नीति या गोपनीयता प्रथाओं को लेकर सवाल हों, जिनमें यह भी शामिल है कि क्या कोई तृतीय पक्ष सेवा प्रदाता हमारी ओर से काम कर रहा है, या आप हमारे डेटा सुरक्षा अधिकारी से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप हमसे apple.com/legal/privacy/contact पर संपर्क कर सकते हैं या अपने देश अथवा क्षेत्र के लिए Apple सहायता नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आप हमसे गोपनीयता संबंधी शिकायत सबमिट करने के तरीके के बारे में भी सवाल पूछ सकते हैं और हम मदद करने की कोशिश करेंगे।
Apple आपके गोपनीयता संबंधी सवालों को गंभीरता से लेता है। एक समर्पित टीम आपकी पूछताछ या चिंता का सबसे अच्छा जवाब देने के लिए आपकी पूछताछ की समीक्षा करती है जिसमें ऐसी पूछताछ भी शामिल होती हैं जो एक्सेस या डाउनलोड के अनुरोध के जवाब में प्राप्त हुई थी। ज़्यादातर मामलों में, सभी मौलिक संपर्कों को सात दिन के भीतर जवाब मिल जाता है। अन्य मामलों में, हमें अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता हो सकती है या हम आपको अवगत करा देंगे कि जवाब देने के लिए हमें अधिक समय चाहिए।
जहाँ आपकी शिकायत संकेत करती है कि गोपनीयता की समस्याओं से निपटने में सुधार किया जा सकता है हम अगले उचित अवसर पर इसे अपडेट करने के लिए कदम उठाएँगे। उस स्थिति में जब किसी गोपनीयता मुद्दे की वजह से आप पर या किसी अन्य व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है तो हम इसका समाधान करने के लिए आपके या उस अन्य व्यक्ति के साथ कदम उठाएँगे।
आप किसी भी समय — अगर आप Apple के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं सहित — अपनी शिकायत को उचित नियामक को भेज सकते हैं। अगर आप हमसे पूछेंगे, तो हम आपको संबंधित शिकायत करने के ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे, जो आपकी परिस्थितियों पर लागू हो सकते हैं।
जब इस गोपनीयता नीति में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होता है, तब हम ऐसा करने से, कम से कम एक सप्ताह पहले इस वेबसाइट पर एक सूचना पोस्ट कर देंगे और अगर हमारे पास आपका डेटा मौजूद है तो इस बदलाव के बारे में सीधे आपसे संपर्क करेंगे।