टीवी सर्विस प्रोवाइडर और गोपनीयता

टीवी सर्विस प्रोवाइडर आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


टीवी सर्विस प्रोवाइडर फ़ीचर की मदद से आपका टीवी सर्विस प्रोवाइडर और तृतीय पक्ष ऐप्स आपके और आपके टीवी सब्सक्रिप्शन खाते के बारे में जानकारी ऐक्सेस कर सकते और आपस में बाँट सकते हैं ताकि आप अपने टीवी सर्विस प्रोवाइडर खाते से एक बार साइन इन करें और फिर तृतीय पक्ष ऐप्स में बिना हर बार साइन इन किए अपने टीवी सर्विस प्रोवाइडर सब्सक्रिप्शन के भाग के रूप में उपलब्ध कार्यक्रमों, फ़िल्मों और अन्य कॉन्टेंट को ऐक्सेस कर सकें।

जब आप अपने टीवी सर्विस प्रोवाइडर खाते में साइन इन करते हैं, तब आपके टीवी सर्विस प्रोवाइडर खाते का समर्थन करने वाले ऐप्स आपके खाते का उपयोग करने के लिए सक्षम किए जाते हैं। अपने टीवी सर्विस प्रोवाइडर खाते में साइन इन करने के बाद अन्य ऐप्स आपके टीवी सर्विस प्रोवाइडर खाते को ऐक्सेस करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

जब आप अपने टीवी सर्विस प्रोवाइडर खाते में साइन इन करते हैं, तो आपके डिवाइस द्वारा आपके टीवी सब्सक्रिप्शन खाते के बारे में कुछ जानकारी जैसे कि टीवी सर्विस प्रोवाइडर का नाम और आपका यूज़र डिस्प्ले नाम डिवाइस पर संग्रहित की जाएगी। इस जानकारी का उपयोग फ़ीचर को सक्षम करने के लिए और आपके टीवी सर्विस प्रोवाइडर और तृतीय पक्ष ऐप्स के बीच सब्सक्रिप्शन जानकारी के आदान-प्रदान के लिए किया जाता है। आपके टीवी सर्विस प्रोवाइडर द्वारा आपके सब्सक्रिप्शन खाते की जानकारी को आपके द्वारा सक्षम किए गए किसी भी ऐप के साथ शेयर किया जा सकता है जिससे उनके कुछ सब्सक्रिप्शन या पेश किए जाने वाले कॉन्टेंट तक आपके ऐक्सेस को सत्यापित किया जा सके। ऐसी जानकारी में आपका सब्सक्रिप्शन यूज़र ID, घर का ID और सब्सक्रिप्शन पैकेज विवरण सहित खाते की पिन कोड जानकारी शामिल हो सकती है।

आपके द्वारा अपने टीवी सर्विस प्रोवाइडर खाते में साइन इन करने के बाद हम आपके सब्सक्रिप्शन के द्वारा उपलब्ध कॉन्टेंट के साथ आपकी सब्सक्रिप्शन जानकारी का उपयोग तृतीय पक्ष ऐप्स को ढूँढने के लिए करेंगे जो Apple TV ऐप के साथ कनेक्ट करने के योग्य है।

आप किसी भी समय टीवी सर्विस प्रोवाइडर फ़ीचर को अक्षम करने का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा करने के लिए अपने iOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > टीवी सर्विस प्रोवाइडर > टीवी सर्विस प्रोवाइडर हटाएँ पर जाएँ। अपने visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > टीवी सर्विस प्रोवाइडर, टीवी सर्विस प्रोवाइडर हटाएँ पर जाएँ। tvOS पर, सेटिंग्ज़ > यूज़र और खाते > टीवी सर्विस प्रोवाइडर, टीवी सर्विस प्रोवाइडर हटाएँ पर जाएँ। इससे आप अपने टीवी सर्विस प्रोवाइडर खाते से साइन आउट हो जाएँगे। आप ऐप्स को एक-एक करके भी अक्षम करने का विकल्प चुन सकते हैं।

टीवी सर्विस प्रोवाइडर फ़ीचर को सक्षम करके आप टीवी सर्विस प्रोवाइडर और किसी तृतीय पक्ष ऐप्स को टीवी सब्सक्रिप्शन खाता जानकारी का लेनदेन और उपयोग करने में सक्षम बनाते हैं। उस जानकारी की शेयरिंग और उपयोग उनकी शर्तों, गोपनीयता नीतियों और व्यवहारों के अधीन होता है। आपके टीवी सर्विस प्रोवाइडर और ऐसे तृतीय पक्षीय ऐप्स द्वारा आपके टीवी सब्सक्रिप्शन खाते की जानकारी और संबंधित जानकारी का उपयोग कैसे किया जाता है और उसे कैसे शेयर किया जाता है, यह समझने के लिए आपको उनकी शर्तों, गोपनीयता नीतियों और व्यवहारों की समीक्षा करनी चाहिए।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024