अनुवाद और गोपनीयता

अनुवाद ऐप और सिस्टमव्यापी अनुवाद को आपकी जानकारी की सुरक्षा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


अनुवाद के लिए आपके द्वारा चयनित ऑडियो और टेक्स्ट (इमेज में पहचाने गए टेक्स्ट सहित) आपके अनुरोध प्रोसेस करने के लिए Apple को भेजे जाते हैं। आपके अनुरोध रैंडम, रोटेट होने वाले आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध होते हैं न कि आपके Apple खाते, ईमेल पते या ऐसे अन्य डेटा से जो आपके द्वारा Apple सेवाओं का उपयोग करने के कारण Apple के पास हो सकता है। डिफ़ॉल्ट रूप से, Apple आपके ऑडियो इंटरऐक्शन के ट्रांसक्रिप्ट और आपके टेक्स्ट इनपुट को दो वर्ष तक संग्रहित करता है और इन ट्रांसक्रिप्ट के सबसेट की समीक्षा कर सकता है। अनुरोधों के जिस सबसेट की समीक्षा की गई है उसे अनुवाद, सिस्टमव्यापी अनुवाद और Siri जैसे अन्य नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग फ़ीचर में सतत सुधार के लिए दो वर्ष से अधिक समय तक के लिए रखा जा सकता है।

ऐसी स्थितियों में जहाँ आपको चोट या नुक़सान पहुँच सकता है, उच्च जोखिम वाली स्थितियों में, नैविगेशन के लिए या किसी मेडिकल दशा के डायग्नॉसिस या उपचार के लिए अनुवाद पर निर्भर नहीं होना चाहिए।

आप Siri और डिक्टेशन बेहतर बनाएँ का विकल्प चुनकर अपने ऑडियो इंटरऐक्शन को संग्रहित और समीक्षा करने की अनुमति Apple को देकर अनुवाद के वॉइस अनुवाद को बेहतर करने में मदद कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > ऐनालिटिक्स और सुधार पर जाएँ और “Siri और डिक्टेशन को बेहतर बनाएँ” को चालू करने के लिए टैप करें।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024