TestFlight और गोपनीयता

ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर अपने ऐप और संबंधित उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए आपके क्रैश लॉग, उपयोग जानकारी और फ़ीडबैक का उपयोग कर सकते हैं। TestFlight ऐप को बेहतर बनाने और धोखाधड़ी रोकने के उद्देश्यों के लिए Apple क्रैश लॉग और उपयोग जानकारी का इस्तेमाल भी कर सकता है।
 

TestFlight आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम बनाता है।

Privacy Icon

  • आपके द्वारा बीटा ऐप के टेस्ट के दौरान क्रैश लॉग और उपयोग जानकारी Apple द्वारा ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर के साथ शेयर करने के लिए ऑटोमैटिकली एकत्रित की जाएगी। इस डेटा में आपका नाम और ईमेल पता शामिल हो सकता है और आप इस संग्रह को नहीं छोड़ पाएँगे।
  • यदि आप बीटा ऐप के बारे में फ़ीडबैक सबमिट करते हैं, तो यह जानकारी Apple द्वारा ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर के साथ शेयर करने के लिए एकत्रित की जाएगी और यह आपके नाम और ईमेल पते से जुड़ी हुई हो सकती है।
  • ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर अपना ऐप और संबंधित उत्पाद बेहतर बनाने के लिए आपके क्रैश लॉग, उपयोग जानकारी और फ़ीडबैक का उपयोग कर सकता है। ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर को यह जानकारी तृतीय पक्ष से शेयर करने की अनुमति नहीं है।
  • TestFlight ऐप को बेहतर बनाने और धोखाधड़ी का पता लगाने और उसे रोकने के लिए Apple आपके क्रैश लॉग और उपयोग जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है।

जब आप TestFlight का इस्तेमाल करते हैं, तो Apple द्वारा एकत्रित की जाने वाली और ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर के साथ शेयर की जाने वाली जानकारी और डेटा के बारे में नीचे बताया गया है। अगर आप केवल पब्लिक लिंक के ज़रिए बीटा ऐप को टेस्ट करने का आमंत्रण स्वीकार करते हैं, तो आपका ईमेल पता और नाम ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर को नज़र नहीं आता है।

बीटा ऐप इंस्टॉल और उपयोग

  • ईमेल पता : वह ईमेल पता जिसके साथ आपको ऐप टेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया गया था। यह ईमेल पता आपके डिवाइस से जुड़ी Apple ID के समान हो सकता है और नहीं भी हो सकता है। अगर आपको पब्लिक लिंक से आमंत्रित किया गया था, तो यह जानकारी डेवलपर को नहीं दिखती है।
  • नाम : आपका नाम और उपनाम वही होता है, जैसा डेवलपर ने आपका ईमेल पता इस्तेमाल करके आपको ऐप टेस्ट करने के लिए आमंत्रित करते समय दर्ज किया था। अगर आपको पब्लिक लिंक से आमंत्रित किया गया था, तो यह जानकारी नहीं दिखाई जाती है।
  • आमंत्रण का प्रकार : आपको किस तरह से आमंत्रित किया गया है, ईमेल से या पब्लिक लिंक के ज़रिए।
  • स्टेटस : आपके आमंत्रण का स्टेटस। यह आमंत्रित, स्वीकार किया गया या इंस्टॉल किया गया हो सकता है। यह आपके स्टेटस के हिसाब से बदलता है और जब आप स्वीकार करते हैं या बीटा बिल्ड इंस्टॉल करते हैं, तब रीफ़्रेश होता है।
  • इंस्टॉल : वह संख्या जितनी बार आपने बीटा ऐप बिल्ड इंस्टॉल किया है।
  • ऐप नाम : उस ऐप का नाम जो आप टेस्ट कर रहे हैं।
  • ऐप संस्करण : सबसे हालिया संस्करण और बिल्ड जिसका आपको ऐक्सेस है। यह वह संख्या है जो TestFlight में ऐप्स की सूची में ऐप के नाम में दिखती है।
  • इंस्टॉल किया गया ऐप संस्करण : आपके डिवाइस पर इंस्टॉल किया गया संस्करण और बिल्ड।
  • डिवाइस : आपके डिवाइस का मॉडल और डिवाइस आइडेंटिफ़ायर।
  • OS संस्करण : iOS, iPadOS, visionOS, tvOS या macOS का संस्करण जिस पर आपका डिवाइस चल रहा है।
  • भाषा : आपके डिवाइस की भाषा।
  • सत्र : आपने बीटा ऐप बिल्ड का कितनी बार उपयोग किया है।
  • क्रैश : हर बीटा ऐप बिल्ड पर क्रैश की संख्या
  • क्रैश लॉग : चिह्नात्मक क्रैश लॉग। इसमें यह जानकारी शामिल होती है कि क्रैश होने से पहले ऐप कितनी देर तक चल रहा था।

आपके TestFlight डिवाइस को प्रबंधित करने की अनुमति देने के लिए Apple द्वारा TestFlight के साथ उपयोग किए जाने वाले डिवाइस के उस नाम की जानकारी भी एकत्रित की जाती है, जो आपने डिवाइस को असाइन किया है। ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर को डिवाइस नाम नहीं दिए जाते हैं।

फ़ीडबैक भेजना

iOS, iPadOS, VisionOS और macOS पर, जब आप TestFlight ऐप से फ़ीडबैक भेजते हैं या बीटा ऐप से क्रैश या स्क्रीनशॉट भेजते हैं, तो Apple और ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर द्वारा एकत्र की गई जानकारी में नीचे सूचीबद्ध निम्नलिखित डेटा फ़ील्ड शामिल होती हैं (ऊपर दिए फ़ील्ड के अलावा))। यदि आप tvOS पर TestFlight का उपयोग कर रहे हैं और आप सीधे ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर को फ़ीडबैक ईमेल करते हैं, तो यह जानकारी Apple द्वारा एकत्र नहीं की जाएगी।

  • कैरियर : आपका वायरलेस सर्विस प्रोवाइडर।
  • समय क्षेत्र : वह समय क्षेत्र जिस पर आपका डिवाइस सेट है।
  • आर्किटेक्चर : आपके डिवाइस की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) का प्रकार।
  • कनेक्शन का प्रकार : चाहे आप वाई-फ़ाई, मोबाइल डेटा से कनेक्टेड हों या फ़ीडबैक भेजने के समय कनेक्टेड न हों।
  • पेयर की गई Apple Watch : अगर Apple Watch ऐप है, तो Apple Watch का मॉडल और watchOS संस्करण डेवलपर के साथ शेयर किया जाता है।
  • स्क्रीनशॉट : फ़ीडबैक देते समय शेयर किए गए स्क्रीनशॉट।
  • टिप्पणी : फ़ीडबैक देते समय शेयर की गई टिप्पणियाँ।
  • ऐप खुले रहने का समय : समय की वह अवधि जब ऐप खुला था और फ़ीडबैक के समय चल रहा था।
  • डिस्क पर ख़ाली जगह : फ़ीडबैक भेजे जाने के समय उपलब्ध डिस्क स्पेस।
  • बैटरी : फ़ीडबैक भेजने के समय आपका बैटरी स्तर।
  • स्क्रीन रिज़ोल्यूशन : आपके डिवाइस का स्क्रीन रिज़ोल्यूशन।

बीटा ऐप फ़ीडबैक को Apple एक साल तक अपने पास रखता है और बग का समाधान होने तक क्रैश लॉग और उपयोग डेटा को भी अपने पास रख सकता है। Apple द्वारा जानकारी का उपयोग TestFlight ऐप को बेहतर बनाने और धोखाधड़ी रोकने के लिए किया जाता है। Apple के ऐनालिटिक्स, लेखांकन, रिपोर्टिंग और धोखाधड़ी का पता लगाने का समर्थन करने के लिए Apple द्वारा ऐप के नाम, प्लेटफ़ॉर्म और OS संस्करण सहित आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए बीटा ऐप्स की जानकारी के साथ-साथ इंस्टॉलेशन से जुड़ा अन्य विवरण रखा जाता है। आपको यह जानने के लिए ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर की गोपनीयता नीति की समीक्षा करनी चाहिए कि वह आपके डेटा का इस्तेमाल और उसका रखरखाव कैसे करेगा और वह आपका डेटा कितने समय तक अपने पास रखेगा।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू होने वाली सामान्य क़ानूनी जानकारी

हम TestFlight में आपके निजी डेटा को सामान्य तौर पर Apple के साथ आपके अनुबंध के लिए प्रोसेस करते हैं, जैसा कि सेवा प्रदान करने के लिए और क़ानूनी दृष्टि से ज़रूरी है। जहाँ सहमति लेना क़ानूनी तौर पर उपयुक्त हो, तो हम इसे स्थानीय क़ानूनों के अनुसार देखते हैं।

जहाँ लागू स्थानीय क़ानून प्रावधान करता है, हम अपने वैध हितों या किसी तीसरे पक्ष के उद्देश्यों के लिए आवश्यक व्यक्तिगत डेटा को इसके लिए प्रोसेस करते हैं :

  • आपके और अन्य लोगों के लिए TestFlight ऐप को बेहतर और ऑप्टिमाइज़ करना
  • धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावना पूर्ण गतिविधि रोकना
  • Apple के ऐनालिटिक्स, लेखांकन और रिपोर्टिंग का समर्थन करना

उपयोग किए गए डेटा में यह शामिल है :

  • आपका नाम और ईमेल पता और टेस्टर बनने के लिए आपके आमंत्रण के बारे में जानकारी
  • उस ऐप की जानकारी जिसे आप टेस्ट कर रहे हैं
  • आपके डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी
  • आपका क्रैश लॉग और उपयोग की जानकारी

Apple के साथ अपना डेटा देखने और उसे प्रबंधित करने के लिए, उस डेटा के साथ जिसे Apple को TestFlight के ज़रिए भेजा गया है, privacy.apple.com पर अपने डेटा और गोपनीयता पृष्ठ को देखें। ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर द्वारा आपके डेटा के रखरखाव से संबंधित ज़्यादा जानकारी के लिए आपको उनकी गोपनीयता नीति देखनी चाहिए। अपने TestFlight डेटा के ऐक्सेस या उसे डिलीट करने के लिए आपको ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर से सीधे संपर्क करना चाहिए।

प्रकाशित तिथि: 12 जून 2024