Tap to Pay on iPhone और गोपनीयता

Tap to Pay on iPhone को इस प्रकार बनाया गया है ताकि आप अपने मोबाइल डिवाइस पर सुरक्षित और गोपनीय तरीक़े से संपर्क रहित भुगतान स्वीकार कर सकें।

Tap to Pay on iPhone सक्षम करना

Tap to Pay on iPhone आपको सक्षम ऐप के ज़रिए ग्राहक के मोबाइल डिवाइस या संपर्क रहित कार्ड से संपर्क रहित भुगतान स्वीकार करने की सुविधा प्रदान करता है। Tap to Pay on iPhone सक्षम करने के लिए उस Apple ID से साइन इन करें जिसका आप मर्चेंट के रूप में इस्तेमाल करते हैं। आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले Apple ID को मर्चेंट खाता प्रबंधन और धोखाधड़ी की रोकथाम तथा अनुपालन के उद्देश्य से एक मर्चेंट खाते से जोड़ा जाएगा। Apple सहायता से संपर्क करके आप मर्चेंट खाते से अपनी Apple ID अनलिंक करा सकते हैं।

Tap to Pay on iPhone का इस्तेमाल करना

Tap to Pay on iPhone का इस्तेमाल करते समय Apple आपके और आपके भुगतान सर्विस प्रोवाइडर के साथ हमारे अनुबंधों और क़ानून के अनुसार आपके डेटा को प्रोसेस करता है। Tap to Pay on iPhone शुरू करते समय और वर्चुअल भुगतान टर्मिनल खोलते समय Apple एक मान्य सत्र खोलने के लिए आपके भुगतान सर्विस प्रोवाइडर और मर्चेंट की पहचान शामिल करने वाला टोकन, व्यवसाय के नाम जैसी मर्चेंट के बारे में जानकारी और आपके वर्चुअल भुगतान टर्मिनल के लिए आइडेंटिफ़ायर जैसे ज़रूरी डेटा एकत्रित करता है। Apple एक टोकन भी एकत्र करता है जो बताता है कि आपका हार्डवेयर सुरक्षित है। वैलिडेट किए जाने पर Apple आपके डिवाइस पर एक मान्य सत्र टोकन वापस भेजता है जिसका इस्तेमाल आपका डिवाइस लेनदेन संपन्न करने के लिए करेगा। लेनदेन संपन्न करने के लिए आपका डिवाइस Apple को एंक्रिप्ट की गई लेनदेन संबंधी जानकारी भेजेगा; Apple इस जानकारी को डीक्रिप्ट नहीं करता है। Apple सत्र टोकन, डिवाइस और मर्चेंट के बारे में जानकारी का इस्तेमाल करके लेनदेन को प्रमाणित करता है लेकिन एंक्रिप्ट किए गए लेनदेन के कॉन्टेंट का इस्तेमाल नहीं करता है। प्रमाणित हो जाने पर Apple लेनदेन को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने में सहायता के लिए एंक्रिप्शन “की” को एक ऐसी “की” में बदल देता है जिसे केवल आपका भुगतान सेवा पार्टनर ही डीक्रिप्ट कर सकता है। Tap to Pay on iPhone लेनदेन के बारे में Apple लेनदेन की राशि जैसी जानकारी एकत्रित करता है और 25 दिन तक बनाकर रखता है जैसा कि भुगतान कार्ड उद्योग और अन्य समान आवश्यकताओं के साथ अनुपालन के लिए ज़रूरी होता है।

Apple Business Register में साइन अप करना

अपनी Apple ID का इस्तेमाल करके आप पॉइंट-ऑफ़-सेल ऐप्लिकेशन से मर्चेंट खाते को Apple Business Register से कनेक्ट कर सकते हैं जो कि Apple Business Register के तहत आपकी Apple ID को मर्चेंट खाते से लिंक कर देगा। Apple Business Register का आपके द्वारा इस्तेमाल https://register.apple.com/tou/abr/latest/en-in पर मौजूद Apple Business Register के नियमों और शर्तों और www.apple.com/in/privacy पर मौजूद Apple की गोपनीयता नीति के अधीन होता है।

जिस Tap to Pay on iPhone डेटा को अब आपसे जोड़ा नहीं जा सकता है उसे सेवा में सामान्य सुधार करने के लिए सीमित अवधि तक रिटेन किया जा सकता है।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है। तृतीय पक्ष के पॉइंट-ऑफ़-सेल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल उस ऐप्लिकेशन की सेवा की शर्तों और उसकी गोपनीयता नीति के अधीन होता है।

प्रकाशित तिथि: 18 सितंबर 2023