स्टॉक्स और गोपनीयता

स्टॉक्स को बेहतर बनाने और वैयक्तिकृत करने के लिए Apple द्वारा स्टॉक्स में आपकी ऐक्टिविटी एकत्रित की जाती है, जो आपकी Apple ID से संबद्ध नहीं होती है। आपकी Apple ID का उपयोग समाचार सब्सक्रिप्शन, जहाँ उपलब्ध है की जाँच करने के लिए किया जा सकता है ताकि आप स्टॉक्स में उन्हें ऐक्सेस कर सकें।
 

स्टॉक्स को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Privacy Icon

  • News, जहाँ उपलब्ध है और स्टॉक्स में आपकी पढ़ने और सुनने की ऐक्टिविटी के साथ-साथ स्टॉक्स में आपकी उपयोग ऐक्टिविटी विशिष्ट रूप से News और स्टॉक्स से जुड़े एक आइडेंटिफ़ायर से जुड़ी होती है और यह आपकी Apple ID से संबद्ध या अन्य Apple सेवाओं से जुड़ी हुई नहीं होती है।
  • News और स्टॉक्स में विज्ञापन आपके लिए प्रासंगिक रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हम आपके खाते की जानकारी, आपके द्वारा पढ़ी जाने वाली कहानियों की श्रेणियाँ और आपके द्वारा सब्सक्राइब किए जाने वाले प्रकाशनों की जानकारी का उपयोग कर सकते हैं। हम आपके सब्सक्रिप्शन की जानकारी का उपयोग App Store पर आपके विज्ञापनों को वैयक्तिकृत करने के लिए भी कर सकते हैं। आपके पास इस विज्ञापन के संबंध में विकल्प मौजूद हैं जैसा कि नीचे बताया गया है।
  • हम आपकी Apple ID की जाँच Apple News, जहाँ उपलब्ध है, में बिज़नेस कॉन्टेंट के सक्रिय सब्सक्रिप्शन के लिए यह सुनिश्चित करने के लिए करते हैं कि आप स्टॉक्स में अपना सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सकें

आपकी जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा Apple में हम सभी की प्राथमिकता है। हम केवल उस डेटा को संग्रहित करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं, जिसकी हमें आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यकता होती है। जब हम डेटा संग्रहित करते हैं, तो हम यह मानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हम क्या संग्रहित कर रहे हैं और हमें उसकी आवश्यकता क्यों है ताकि आप अपने विकल्प तय कर सकें। Apple के हर उत्पाद और सेवा की तरह स्टॉक्स को भी इन्हीं सिद्धांतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

स्टॉक्स को बेहतर बनाने के लिए हम ऐप के कार्यप्रदर्शन और ऐप के साथ आपके इंटरऐक्शन के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के यूज़र के लिए, इसमें स्टॉक्स में आपके द्वारा Apple News के इस्तेमाल के तरीक़े के बारे में जानकारी शामिल होती है। डेटा को स्टॉक्स और Apple News (जहाँ उपलब्ध हो) के लिए एक विशिष्ट आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध किया जाता है और उसे Apple की अन्य सेवाओं से जोड़ा नहीं जाता है। आप सेटिंग्ज़ > स्टॉक्स पर जाकर, फिर “आइडेंटिफ़ायर रीसेट करें” चालू करने के लिए टैप करके अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर आइडेंटिफ़ायर रीसेट कर सकते हैं। Mac पर, स्टॉक्स खोलें, फिर स्टॉक्स > आइडेंटिफ़ायर रीसेट करें पर जाएँ और आइडेंटिफ़ायर रीसेट करें क्लिक करें। Apple News के लिए हमारे द्वारा एकत्र की जाने वाली जानकारी के बारे में अधिक विवरण के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/apple-news देखें।

अपनी Apple ID से आप जो समाचार संबंधी सब्सक्रिप्शन ख़रीदते हैं उनके बारे में जानकारी, जहाँ Apple News में उपलब्ध हो, का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि आप स्टॉक्स में अपने सब्सक्रिप्शन ऐक्सेस कर सकें।

बेहतर कॉन्टेंट प्रदान करने के लिए स्टॉक्स विज्ञापनों का समर्थन लेता है। यदि वैयक्तिकृत विज्ञापन सेटिंग चालू है, तो Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म आपकी जानकारी का उपयोग आपके लिए ज़्यादा प्रासंगिक विज्ञापन देने के लिए कर सकता है। वैयक्तिकृत विज्ञापन को बंद करने से Apple इस जानकारी का उपयोग विज्ञापन लक्ष्यीकरण के लिए नहीं कर पाएगा। इससे आपको प्राप्त होने वाले विज्ञापनों की संख्या कम नहीं होगी लेकिन विज्ञापन आपके लिए कम प्रासंगिक हो सकते हैं। अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > Apple विज्ञापन पर जाकर और वैयक्तिकृत विज्ञापन पर टैप करके उसे बंद कर सकते हैं। अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > Apple विज्ञापन पर जाएँ और वैयक्तिकृत विज्ञापन चेकबॉक्स का चयन हटाएँ। Apple News में आप जो कहानियाँ पढ़ और सुन रहे हैं, उसका उपयोग आपको केवल उस समय विज्ञापन भेजने के लिए किया जाएगा जब आप Apple News या स्टॉक्स ऐप्स में होते हैं।

स्टॉक्स की बोलियों और डेटा (और संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रेलिया और कनाडा से बाहर के यूज़र के लिए आपके द्वारा जिन स्टॉक्स के बारे में समाचार देखे जाते हैं) उन सहयोगियों द्वारा प्रदान किए जाते हैं जिन्हें Apple की ज़रूरतों के आधार पर जानकारी के साथ काम करना पड़ता है।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार स्टॉक्स ऐप में व्यक्तिगत डेटा की निम्नलिखित श्रेणी को प्रोसेस करते हैं :

  • आपके खाते की जानकारी, जैसे कि Apple News+ का आपका सब्सक्रिप्शन

इन तर्कसंगत हितों में शामिल हैं :

  • आपके और अन्य लोगों के लिए सेवा को ऑप्टिमाइज़ करना और बेहतर बनाना
  • आपके लिए उपलब्ध कॉन्टेंट दिखाना

रिटेंशन

हम स्टॉक्स से जुड़े व्यक्तिगत डेटा को केवल तब तक रिटेन करते हैं जब तक व्यवसायिक उपयोग, संविदागत या क़ानूनी बाध्यता के मद्देनज़र ज़रूरी हो। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करते समय हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रिटेन करना आवश्यक है और अगर रिटेंशन आवश्यक है, तो क़ानूनी रूप से ज़रूरी सबसे कम अवधि के लिए व्यक्तिगत डेटा रिटेन करने की कोशिश करते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: अप्रैल 6, 2023