Apple से साइन इन करें और गोपनीयता

“Apple से साइन इन करें” सेटअप करने में आपकी Apple ID की जानकारी और डिवाइस उपयोग पैटर्न की जानकारी का उपयोग Apple द्वारा धोखाधड़ी रोकने के लिए किया जा सकता है।
 

“Apple से साइन इन करें” को आपकी गोपनीयता की सुरक्षा करने वाला साइन-इन अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और उसे Apple उत्पादों में सुरक्षा बिल्ट द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है।

Privacy Icon

  • “Apple से साइन इन करें” से आप अपनी गोपनीयता की सुरक्षा करते हुए ऐप्स और वेबसाइट में साइन इन कर सकते हैं।
  • कुछ डेवलपर आपका नाम पूछ सकते हैं जिसे आप संपादित कर सकते हैं। वे आपका ईमेल भी पूछ सकते हैं जिसे आप सीधे प्रदान कर सकते हैं या किसी एलियस का उपयोग कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी ऐप या वेबसाइट के लिए “Apple से साइन इन करें” को सक्षम करते हैं, तो इसकी जानकारी Apple को होती है लेकिन वह ट्रैक नहीं करता है कि आपने किन ऐप्स या वेबसाइट में कब साइन इन किया है।
  • जब आप किसी ऐप में पहली बार “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करते हैं, तो Apple द्वारा आपके खाते और Apple के साथ अनुभव की जानकारी का उपयोग करता है और आपके डिवाइस और डिवाइस के उपयोग पैटर्न की जानकारी का उपयोग किया जाता है ताकि धोखाधड़ी को रोका जा सके।

“Apple से साइन इन करें” सक्षम करना

व्यक्तिगत रूप से आपकी पहचान करने वाली कोई भी जानकारी डेवलपर को न देकर, आपको ऐप (या ऐप क्लिप) में साइन इन करने की अनुमति देकर, “Apple से साइन इन करें” से आपकी गोपनीयता की सुरक्षा की जाती है। “Apple से साइन इन करें” से आप डेवलपर को व्यक्तिगत रूप से पहचान करने वाली कोई अतिरिक्त जानकारी दिए बिना किसी वेबसाइट पर साइन इन कर सकते हैं और आपको केवल ब्राउज़र द्वारा उपयोग की गई वही जानकारी देनी होगी जो आपके ब्राउज़र के सामान्य वेब फ़ंक्शन के लिए आवश्यक होती है। इसके बजाए, “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करने पर Apple आपको विशिष्ट आइडेंटिफ़ायर प्रदान करता है जिससे आप अपनी जानकारी को निजी रख सकते हैं। यह आइडेंटिफ़ायर हर ऐप के लिए अलग होता है जिससे अलग-अलग डेवलपर विभिन्न ऐप्स पर आपके बारे में जानकारी प्राप्त और शेयर नहीं कर सकें। डेवलपर उनके ऐप्स या वेबसाइट पर मौजूदा खातों के लिए Apple के साथ साइन इन करने की अनुमति आपको दे सकते हैं। यदि डेवलपर इसे सक्षम रखने का विकल्प चुनता है, आप पहले से मौजूद खाते को रख सकते हैं लेकिन उसके लिए “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करना होगा।

क्योंकि कुछ ऐप्स के पास आपकी अधिक जानकारी एकत्रित करने के कारण हो सकते हैं—उदाहरण के लिए, आपके खाते को नाम से जोड़ने या ईमेल द्वारा आपसे संपर्क करने के लिए—कुछ डेवलपर Apple से साइन इन करने पर आपका नाम या ईमेल पता पूछ सकते हैं। डिफ़ॉल्ट के तौर पर आपकी Apple ID से जुड़े नाम का उपयोग किया जाता है जिसे आप डेवलपर के साथ शेयर करने से पहले संपादित कर सकते हैं। यदि डेवलपर ईमेल पता पूछता है, तो आप अपनी Apple ID से संबद्ध ईमेल पतों में से कोई पता प्रदान कर सकते हैं, या अपना ईमेल पता छिपा सकते हैं। यदि आप डेवलपर से अपना ईमेल पता छिपाना चुनते हैं, तो Apple द्वारा एक विशिष्ट ईमेल पता जनरेट करके डेवलपर को प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से डेवलपर आपसे संपर्क करेगा। Apple उस पते पर प्राप्त ईमेल को आपकी Apple ID से जुड़े ईमेल पते पर फ़ॉरवर्ड करेगा; Apple संदेश पहुँचने पर या नहीं पहुँचने के कुछ समय बाद उसे डिलीट कर देता है। अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर आप सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल में जाकर उस ईमेल पते को बदल सकते हैं जिस पर मेल फ़ॉरवर्ड किया जाता है या ईमेल फ़ॉरवर्ड करना अक्षम कर सकते हैं। अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > नाम, फ़ोन, ईमेल पर जाएँ। जब आप ”मेरा ईमेल छिपाएँ” के साथ प्रयुक्त ईमेल पते को निष्क्रिय और डिलीट करते हैं, तो दुरुपयोग रोकने के उद्देश्य से इसे 30 दिनों के लिए आपके Apple ID खाते से संबद्ध करके रखा जाता है। इसके बाद हटाए गए पते को आपके Apple ID खाते से स्थायी रूप से डिलीट किया जाता है और केवल सुरक्षा उद्देश्यों जैसे कि पते को फिर से जारी होने से रोकने के लिए रखा जाता है।

यदि आप “Apple से साइन इन करें” को किसी ऐप के लिए सक्षम करने का विकल्प चुनते हैं, तो उस पसंद को iCloud के लिए उपयोग की गई Apple ID से लिंक कर दिया जाता है ताकि आप अपने सभी Apple डिवाइस पर उस ऐप के लिए “Apple से साइन इन करें” का उपयोग कर सकें।

धोखाधड़ी रोकने और सुरक्षा कारणों से नए ऐप में पहली बार “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करने पर Apple द्वारा डेवलपर को यह भरोसा दिलाने के लिए एक सरल बाइनरी स्कोर प्रदान किया जाएगा कि आप वास्तविक व्यक्ति हैं। यह स्कोर आपकी हालिया Apple खाता ऐक्टिविटी के साथ-साथ आपके डिवाइस और डिवाइस के उपयोग के पैटर्न की जानकारी से निकाला जाता है। ना तो Apple और ना ही डेवलपर को कोई ऐसी विशिष्ट जानकारी प्राप्त होती है कि आप अपने डिवाइस का उपयोग किस तरह करते हैं।

“Apple से साइन इन करें” का उपयोग करना

जब आप किसी ऐप या वेबसाइट के लिए Apple के साथ साइन इन सक्षम करते हैं, तो Apple को जानकारी होती है ताकि हम साइन-इन सेटअप करने में मदद कर सकें। जब आप अपने iPhone पर किसी ऐप में “Apple के साथ साइन इन करें” का उपयोग करते हैं, तो Apple इसकी हिस्ट्री देखता या रखता नहीं है कि आपने किन ऐप्स में साइन इन किया है या आप “Apple के साथ साइन इन करें” का उपयोग कब करते हैं — यह जानकारी आपके डिवाइस पर रहती है। जब आप Safari पर “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करते हैं, तो Apple ऐसी कोई भी हिस्ट्री नहीं रखता है कि आपने किन वेबसाइट में साइन इन किया या आपने कब “Apple से साइन इन करें” का उपयोग किया, परंतु Apple किसी वेबसाइट में आपके साइन इन करने की जानकारी देखता है ताकि वह आपके साइन इन को प्रमाणित कर सके।

चाहे आप किसी ऐप या वेबसाइट में साइन इन करने के लिए Apple के साथ साइन इन करें का उपयोग करते हैं, डेवलपर साइन-इन के बाद अतिरिक्त व्यक्तिगत जानकारी माँग सकते हैं। कोई भी व्यक्तिगत जानकारी जिसे आप किसी डेवलपर को प्रदान करना चुनते हैं, उनकी गोपनीयता नीति के अधीन होती हैं।

“Apple से साइन इन करें” प्रबंधित करना

“Apple से साइन इन करें” को प्रबंधित करने के लिए अपनी Apple ID के उपयोग से iOS पर सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > पासवर्ड और सुरक्षा > ऐप्स पर जाएँ, Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > पासवर्ड और सुरक्षा या appleid.apple.com पर जाकर साइन इन और सुरक्षा सेक्शन पर जाएँ, फिर “Apple से साइन इन करें” पर जाएँ। यहाँ आपको “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करने वाले ऐप्स की सूची मिल सकती है, उनकी गोपनीयता नीति की समीक्षा करें और “Apple से साइन इन करें” अक्षम करें। यदि आप किसी ऐप के लिए “Apple से साइन इन करें” को अक्षम करने का विकल्प चुनते हैं, तो उस ऐप के लिए साइन इन सेटअप करने के दौरान डेवलपर के साथ शेयर की गई जानकारी और कोई अन्य जानकारी जिससे डेवलपर “Apple से साइन इन करें” के दौरान जुड़ा हो, उससे डेवलपर की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार किया जाएगा।

अधिक जानकारी

Apple “Apple से साइन इन करें” की सुरक्षा मज़बूत प्रमाणन के साथ करता है जिसमें Touch ID, Face ID और मज़बूत पासकोड के विकल्प शामिल हैं।

Apple को “Apple से साइन इन करें” के बारे में अनाम और ऐग्रीगेटेड जानकारी भी प्राप्त हो सकती है जिसमें “Apple से साइन इन करें” के उपयोग की जानकारी भी शामिल है। एकत्रित की गई किसी भी जानकारी से आपकी व्यक्तिगत रूप से पहचान नहीं की जा सकती है। Apple द्वारा अपने उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने, मार्केटिंग उद्देश्यों और धोखाधड़ी और सुरक्षा के लिए उस जानकारी का उपयोग किया जा सकता है जिससे आपकी पहचान नहीं होती है। Apple द्वारा हमें प्राप्त होने वाले “Apple से साइन इन करें” के अनाम या ऐग्रीगेटेड डेटा से पहचान प्राप्त करने की कोशिश नहीं की जाएगी।

Apple द्वारा क़ानूनी रूप से आवश्यक और धोखाधड़ी रोकने के लिए ही आपकी जानकारी का उपयोग किया जाएगा। “Apple से साइन इन करें” का उपयोग करके आप Apple और उसके सहयोगियों, प्रतिनिधियों, द्वारा आपकी जानकारी संचारित, एकत्रित करने, रखरखाव, प्रोसेसिंग और उसका उपयोग करने के लिए अपनी सहमति देते हैं।

Apple द्वारा व्यक्तिगत जानकारी केवल तब तक रिटेन की जाती है जब तक Apple की गोपनीयता नीति या हमारी सेवा विशिष्ट गोपनीयता नोटिस में बताए गए उद्देश्यों सहित उसके संग्रह के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होती है या जब तक रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी होता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित व्यक्तिगत जानकारी रिटेन करना ज़रूरी है या नहीं और अगर रिटेंशन ज़रूरी है, तो हम कोशिश करते हैं कि व्यक्तिगत जानकारी को क़ानूनी रूप से ज़रूरी सबसे छोटी अवधि तक रिटेन किया जाए।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 18 सितंबर 2023