सेंसर और उपयोग डेटा और गोपनीयता

आप उन सेहत और आरोग्य शोध अध्ययन ऐप्स और अध्ययनों के साथ सेंसर और उपयोग डेटा शेयर करना चुन सकते हैं जो निश्चित आवश्यकताएँ पूरी करते हैं। आप अपने द्वारा नामांकित हर अध्ययन के लिए अपनी जानकारी के संग्रहण और उपयोग को प्रबंधित कर सकते हैं और आप किसी भी अध्ययन के साथ किसी भी समय डेटा शेयर करना रोक सकते हैं।
 

सेंसर और उपयोग डेटा को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

आप शोध अध्ययनों के साथ अपने iOS और watchOS डिवाइस पर या उनके साथ पेयर्ड सेंसर के साथ अपनी संलग्नता और अपने डिवाइस और सॉफ़्टवेयर के साथ आपके इंटरऐक्शन के बारे में कुछ जानकारी शेयर कर सकते हैं। इस सेंसर और उपयोग डेटा में जानकारी के ऐसे सोर्स शामिल हो सकते हैं जो अन्य प्रकार से इन ऐप्स को अनुपलब्ध होते हैं।

आपके द्वारा जानकारी की शेयरिंग को अधिकृत किए जाने के बाद ही सेंसर और उपयोग डेटा किसी अध्ययन के साथ शेयर किया जाएगा। यह जानकारी केवल उन शोध अध्ययनों को ही उपलब्ध होती है जिनमें आप नामांकित होने का विकल्प चुनते हैं। Apple यह अनिवार्य बनाता है कि सेंसर और उपयोग डेटा के ऐक्सेस का अनुरोध करने से पहले शोध अध्ययन ऐप्स और अध्ययनों द्वारा कुछ शर्तें पूरी की जाएँ। जिनमें शामिल हैं :

  • शोध अध्ययन ऐप को प्रमुख रूप से स्वास्थ्य और वेलनेस रिसर्च संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया हो।
  • डेटा को एकत्र, उपयोग और शेयर करने संबंधी निश्चित प्रतिबंधों से शोध अध्ययन ऐप के डेवलपर सहमत हों, जिनमें केवल उस शोध अध्ययन के लिए सेंसर और उपयोग डेटा उपयोग करना भी शामिल है जिसके लिए आपने अनुमति दी है और जिसके लिए इसे एकत्र और मूल्यांकित किया गया है।
  • प्रत्येक अध्ययन की समीक्षा शोध नैतिक समिति द्वारा की जानी चाहिए।

डेटा के प्रकार

सेंसर डेटा को iOS और watchOS सेंसर जैसे लाइट सेंसर, ऐक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप या शोध अध्ययन के हिस्से के तौर पर उपयोग किए जा रहे किसी अन्य डिवाइस से प्राप्त किया जाता है। इसमें iOS, watchOS या अन्य पेयर्ड सेंसर के मेट्रिक्स और अनुमान शामिल हो सकते हैं। जैसे कि, आपके चेहरे की स्थिति और भावों (जैसे कि पलकों का उठना या अपने होंठों को एक साथ दबाना) या आपकी वॉइस की विशेषताओं (जैसे वॉल्यूम, टेनर, पिच और केडेंस) की उच्च शुद्धता वाली मापें। इस जानकारी में रॉ ऑडियो डेटा या तस्वीरें शामिल नहीं होती हैं।

उपयोग डेटा वह जानकारी है कि आप अपने iOS और watchOS डिवाइस और सॉफ़्टवेयर का उपयोग कैसे करते हैं और उनके साथ इंटरऐक्ट कैसे करते हैं। उदाहरण के लिए, इसमें कीबोर्ड उपयोग, आपके द्वारा भेजे गए संदेशों की संख्या, आपके द्वारा की गई और प्राप्त होने वाली कॉल की संख्या, आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले ऐप्स की श्रेणियाँ, उन वेबसाइटों की श्रेणियाँ जिनपर आप विज़िट करते हैं, कुछ ख़ास सेंसर और उपयोग इवेंट कब रिकॉर्ड किए जाते हैं और आप अपनी Apple Watch कब पहनते हैं, आदि जानकारियाँ शामिल हो सकती हैं। शोधकर्ता डेटा की श्रेणियों के भीतर सामान्य आइडेंटिफ़ायर के आधार पर अध्ययन के लिए उपयोग और सेंसर डेटा की विभिन्न श्रेणियों का आपसी संबंध स्थापित कर सकते हैं।

कुछ खास सेंसर और उपयोग डेटा के लिए, शोध अध्ययन ऐप को उपलब्ध कराई गई जानकारी, अन्य ऐप्स को उपलब्ध कराए गए डेटा की तुलना में अधिक विस्तृत हो सकती है या अधिक रिज़ोल्यूशन की हो सकती है। शोध अध्ययन ऐप्स में एकत्रित डेटा शोध अध्ययन को एक्सपोर्ट करने के लिए बैकग्राउंड में काम करने की क्षमता मौजूद हो सकती है।

डेटा को शेयर और संग्रहित करना

सेंसर और उपयोग डेटा को इन श्रेणियों में बाँटा जाता है जैसे मोशन, बोली, पीडोमीटर और संदेश और आप ऐसे प्रत्येक शोध अध्ययन के साथ शेयर की जाने वाली श्रेणियों को नियंत्रित कर सकते हैं जिनके साथ आप जुड़ते हैं। नामांकन के दौरान, सेंसर और उपयोग डेटा को ऐक्सेस करने का अनुरोध करने वाला शोध अध्ययन ऐप आपसे प्रत्येक श्रेणी के आधार पर पूछेगा कि क्या आप डेटा शेयर करने के इच्छुक हैं। आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > शोध सेंसर और उपयोग डेटा में जाकर किसी भी समय उन ऐप्स और अध्ययनों को देख सकते हैं जिनके साथ आप सेंसर और उपयोग डेटा शेयर कर रहे हैं, साथ ही आप शेयर किए जा रहे डेटा की श्रेणियाँ भी देख सकते हैं।

सेंसर और उपयोग डेटा को आपकी सहमति से शोध अध्ययन के भाग के तौर पर watchOS या iOS डिवाइस पर एकत्र किया जाता है। किसी भी स्वीकृत अध्ययन के साथ डेटा शेयर किए जाने से पहले लगभग एक दिन (या किसी ख़ास डेटा के लिए अधिकतम सात दिनों) के लिए डेटा आपके iOS डिवाइस पर संग्रहित किया जाता है। इस अवधि के दौरान, आप डेटा को डिलीट कर सकते हैं और इसे किसी अध्ययन के साथ शेयर नहीं किया जाएगा। यह सेंसर और उपयोग डेटा को आपके iOS डिवाइस पर कुल सात दिनों के लिए रहता है। सात दिनों के बाद, इसे आपके iOS डिवाइस से ऑटोमैटिकली और स्थायी रूप से डिलीट कर दिया जाएगा और ऐसे किसी भी अध्ययन के साथ शेयर नहीं किया जाएगा जिसकी आप बाद में अनुमति देते हैं।

आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > शोध सेंसर और उपयोग डेटा पर जाकर किसी भी समय सेंसर और उपयोग डेटा को शेयर करना रोक सकते हैं। यदि आप किसी शोध अध्ययन के साथ सेंसर और उपयोग डेटा शेयर करना रोकते हैं, तो भविष्य का कोई भी डेटा अध्ययन के साथ शेयर नहीं किया जाएगा; हालाँकि अध्ययन के पास ऐसे किसी भी डेटा तक ऐक्सेस बनी रहेगी जिसे आपने पहले शेयर किया था। आप ऐसे सेंसर और उपयोग डेटा को डिलीट या शेयर न करने की कार्रवाई नहीं कर सकते हैं जिसे पहले शेयर किया जा चुका है। यदि आप शोध अध्ययन के साथ डेटा शेयर करना रोकते हैं या शोध अध्ययन ऐप को डिलीट करते हैं, तो ऐसा हो सकता है कि आपको अध्ययन से न हटाया जाए। यदि आप अध्ययन से हटना चाहते हैं, तो आपको उस अध्ययन की सहमति में दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।

प्रकाशित तिथि: 18 सितंबर 2023