स्कूलवर्क और गोपनीयता

स्कूलवर्क को विद्यार्थी की गोपनीयता को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।

ऐप प्रदान करने और उसमें सुधार करने के लिए Apple स्कूलवर्क के आपके उपयोग के बारे में डेटा एकत्र करता है।

विद्यार्थी डेटा

अपनी प्रबंधित Apple खाते से साइन करके जब आप स्कूलवर्क लॉन्च करते हैं, तो आपके स्कूल या संस्थान (“संस्थान”) की ओर से Apple, स्कूलवर्क के ज़रिए आपके शिक्षक द्वारा असाइन की जाने वाली ऐक्टिविटी का डेटा इकट्ठा करता है, जैसे आपने कब किसी ऐक्टिविटी को “पूर्ण” के तौर पर चिह्नित किया और असाइन की गई ऐक्टिविटी और ऐप्स के बारे में आपका फ़ीडबैक। अगर आपके संस्थान ने Apple School Manager में विद्यार्थी प्रगति फ़ीचर सक्षम किया है, तो Apple को प्रगति रिपोर्ट करने वाले ऐप्स (“प्रगति डेटा”) के ज़रिए आपको असाइन की गई ऐक्टिविटी से जुड़ा प्रगति डेटा मिलेगा। Apple द्वारा इस डेटा का उपयोग स्कूलवर्क उपलब्ध कराने और उसे बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा, साथ ही उन फ़ीचर के लिए जिनके ज़रिए आपके शिक्षक आपकी और आपके सहपाठी की शिक्षण प्रगति को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं। आपका संस्थान Apple School Manager अनुबंध के तहत विद्यार्थी प्रगति फ़ीचर में आपकी सहभागिता के लिए उत्तरदायी होता है और आपके अनुरोध पर संस्थान अपने विद्यार्थियों को इस फ़ीचर से ऑप्ट-आउट करने का विकल्प चुन सकता है। अगर आप विद्यार्थी प्रगति फ़ीचर को ऑप्ट-आउट करना चाहते हैं या अपना प्रगति डेटा डिलीट करना चाहते हैं, तो अपने संस्थान से संपर्क करें।

स्कूलवर्क प्रदान करने और उसमें सुधार करने के लिए Apple उन ग्रुप आइडेंटिफ़ाइर का व्यक्तिगत तौर पहचाना ना जा सकने वाला उपयोग डेटा भी एकत्र करता है जो आपके प्रबंधित Apple खाते से संबद्ध नहीं हैं। उदाहरण के लिए, जब आप ऐप में कोई मूल्यांकन, असाइनमेंट और पृष्ठ देखते हैं या स्कूलवर्क का उपयोग कैसे किया जाता है, इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए मूल्यांकन या असाइनमेंट गतिविधि शुरू या जारी रखते हैं, तो Apple ग्रुप आइडेंटिफ़ाइर से जुड़े उपयोग डेटा एकत्रित कर सकता है। जब आप स्कूलवर्क लॉन्च करते हैं, तो हम ऐप के साथ आपके इंटरऐक्शन और ऐप के इंस्टॉलेशन के बारे में गैर-व्यक्तिगत पहचान योग्य उपयोग डेटा भी एकत्रित कर सकते हैं।

शिक्षक डेटा

जब आप अपने प्रबंधित Apple खाते में साइन इन करके एक शिक्षक के तौर पर स्कूलवर्क लॉन्च करते हैं, तो Apple, आपके संस्थान की ओर से, आपके असाइनमेंट पर डेटा एकत्रित करता है, जैसे कि असाइन की गई ऐक्टिविटी और ऐप्स की जानकारी, आपके द्वारा पढ़ाए जाने वाली कक्षाएँ और छात्रों के नाम। Apple इस डेटा का उपयोग स्कूलवर्क प्रदान करने के लिए करता है, जिसमें इनसाइट और बाहर निकलने के टिकट जैसे फ़ीचर शामिल हैं। ऐप प्रदान करने और उसे बेहतर बनाने के लिए ऐप्पल उन समूह पहचानकर्ताओं के विरुद्ध गैर-व्यक्तिगत पहचान योग्य उपयोग डेटा भी एकत्र करता है जो आपके प्रबंधित Apple खाते से संबद्ध नहीं हैं। उदाहरण के लिए, जब आप ऐप के भीतर कोई मूल्यांकन या असाइनमेंट और पृष्ठ देखते हैं तो हम उपयोग डेटा एकत्र कर सकते हैं। हम यह भी उपयोग डेटा एकत्र कर सकते हैं कि आप छात्रों, कक्षाओं, मूल्यांकनों और असाइनमेंट को कैसे बनाते हैं, संपादित करते हैं, डिलीट करते हैं और अन्यथा प्रबंधित करते हैं। जब आप स्कूलवर्क लॉन्च करते हैं, तो हम प्रबंधित Apple खाते के लिए आपके अनुरोध के बारे में व्यक्तिगत तौर पर पहचाना ना जा सकने वाला डेटा भी एकत्रित कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने संस्थान से प्रबंधित Apple खाते का अनुरोध करने के लिए स्कूलवर्क लॉन्च करते हैं और बाद में अपने प्रबंधित Apple खाते में साइन इन करते हुए स्कूलवर्क लॉन्च करते हैं, तो हम आपकी ऑनबोर्डिंग प्रोसेस पूरी होने पर डेटा एकत्रित करेंगे।

स्कूलवर्क को बेहतर बनाना

स्कूलवर्क में सुधार करने के उद्देश्य से आपका संस्थान Apple को मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करके आपके स्कूलवर्क उपयोग डेटा को प्रोसेस करने की अनुमति दे सकता है, इस डेटा में ऊपर बताया गया विद्यार्थी और शिक्षक डेटा शामिल होता है। डेटा प्रोसेस करने से पहले उस पर विभेदीकृत गोपनीयता जैसी गोपनीयता संरक्षण तकनीक लागू की जाती हैं ताकि उसे आपसे न जोड़ा जा सके। उदाहरण के लिए, Apple आपके अचिह्नित या एग्रीगेट किए गए स्कूलवर्क डेटा को उपयोग के ट्रेंड समझने, यूज़र अनुभव कस्टमाइज़ करने और स्कूलवर्क के लिए नए शैक्षिक फ़ीचर डेवलप करने के लिए प्रोसेस कर सकता है। आपके संस्थान द्वारा इस फ़ीचर को सक्षम करने के बाद जब आप पहली बार अपने प्रबंधित Apple खाते में साइन इन रहते हुए स्कूलवर्क को ऐक्सेस करेंगे, तब आपको एक ऑनस्क्रीन सूचना प्राप्त होगी। आपका संस्थान अलग-अलग विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस फ़ीचर से बाहर रख सकता है। छोड़ने के लिए अपने संस्थान से संपर्क करें।

Apple School Manager अनुबंध के तहत प्रबंधित Apple खाते की आवश्यकता वाली सेवाओं के प्रावधान के संबंध में आपके संस्थान की ओर से Apple द्वारा संसाधित की गई जानकारी को Apple School Manager अनुबंध के खंड 3 और एग्ज़िबिट A के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा, जिसे school.apple.com पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 12 जून 2024