Safari और गोपनीयता

Safari आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

ऐसा डेटा हटाने और ब्लॉक करने के लिए Safari सेटिंग्ज़ का उपयोग करें जिसका उपयोग वेबसाइटों द्वारा Safari में आपको ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है। इन प्राथमिकताओं को देखने के लिए, सेटिंग्ज़ > Safari चुनें।

क्रॉस-साइट ट्रैकिंग रोकें

कुछ वेबसाइट तृतीय-पक्ष कॉन्टेंट प्रोवाइडर का उपयोग करती हैं। तृतीय-पक्ष कॉन्टेंट प्रोवाइडर उत्पादों और सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए वेबसाइटों पर आपको ट्रैक कर सकता है।

इस विकल्प के चालू रहने पर, जब तक आप तृतीय-पक्ष कॉन्टेंट प्रोवाइडर पर नहीं जाते तब तक ट्रैकिंग डेटा को समय-समय पर डिलीट कर दिया जाता है।

IP पता छिपाएँ

इंटेलिजेंट ट्रैकिंग प्रिवेंशन द्वारा ट्रैकर को रोकने के लिए ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का उपयोग करके आपको अज्ञात ट्रैकिंग से बचाने में मदद की जाती है जबकि उस दौरान वेबसाइट सामान्य रूप से काम करते रहते हैं। भिन्न एंटिटी द्वारा संचालित दो पृथक रिले के माध्यम से आपका कुछ वेब ट्रैफ़िक भेजकर इंटेलिजेंट ट्रैकिंग प्रिवेंशन की क्षमता “IP पता छिपाएँ” से बढ़ जाती है। पहला एंटिटी आपका इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) एड्रेस जानता है, लेकिन उस वेबसाइट को नहीं जानता जिस पर आप जा रहे हैं। गंतव्य वेबसाइट की एक सामान्यीकृत पहचान और स्थान जानकारी प्रदान करने के बजाय, दूसरे एंटिटी को उस वेबसाइट की जानकारी होती है जिस पर आप जा रहे हैं, लेकिन आपके IP पता की जानकारी नहीं होती है। इस प्रकार से, किसी भी एंटिटी के पास आपकी और आपके द्वारा देखी गईं वेबसाइट, दोनों की पहचान करने की जानकारी नहीं होती है।

आप रिले आर्किटेक्चर के माध्यम से किसी ख़ास ट्रैफ़िक को भेजना चुन सकते हैं। प्राइवेट रिले के सब्सक्राइबर सेटिंग्ज़ > Safari > IP पता छिपाएँ पर जाकर और ट्रैकर और वेबसाइट को चालू करने के लिए टैप करके प्राइवेट रिले के माध्यम से सभी ट्रैफ़िक भेजना चुन सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, सभी यूज़र सेटिंग्ज़ > Safari > IP पता छिपाएँ पर जाकर और “केवल ट्रैकर” या “ट्रैकर और वेबसाइट” चालू करने के लिए टैप करके रिले आर्किटेक्चर के माध्यम से ज्ञात ट्रैकर के साथ ट्रैफ़िक भेजना चुन सकते हैं। आप सेटिंग्ज़ > Safari > IP पता छिपाएँ पर जाकर, फिर “बंद करें” पर टैप करके किसी भी समय “IP पता छिपाएँ” को अक्षम कर सकते हैं।

छलपूर्ण वेबसाइट चेतावनी

जब छलपूर्ण वेबसाइट चेतावनी सक्षम की जाती है, तो Safari एक चेतावनी देगा कि आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइट क्या संदेहास्पद फ़िशिंग वेबसाइट है। फ़िशिंग आपका व्यक्तिगत डेटा, जैसे कि यूज़रनेम, पासवर्ड और अन्य खाता जानकारी चुराने की एक छलपूर्ण कोशिश है। कोई छलपूर्ण वेबसाइट एक वैध वेबसाइट, जैसे बैंक, वित्तीय संस्थान या ईमेल सर्विस प्रोवाइडर होने का दिखावा करती है। वेबसाइट पर जाने से पहले Safari वेबसाइट के पते से गणना की गई जानकारी Google सुरक्षित ब्राउज़िंग और Apple को भेज सकती है ताकि पता लग सके कि वेबसाइट छलपूर्ण है या नहीं। सेटिंग्ज़ > सामान्य > भाषा और क्षेत्र में चीन मुख्यभूमि या हाँग काँग को अपना क्षेत्र सेट करने वाले यूज़र के लिए Safari द्वारा इस जाँच के लिए Tencent Safe Browsing का भी उपयोग किया जा सकता है। सुरक्षित ब्राउज़िंग प्रोवाइडर के साथ वास्तविक वेबसाइट पता कभी भी शेयर नहीं किया जाता है। Google (और, उन यूज़र के लिए जिन्होंने चीन मुख्यभूमि या हाँग काँग को अपने क्षेत्र के रूप में निर्धारित किया है, Tencent) भी आपके IP पते को लॉग कर सकता है जब उसे जानकारी भेजी जाती है। आप किसी भी समय सेटिंग्ज़ > Safari में जाकर और छलपूर्ण वेबसाइट चेतावनी को बंद करने के लिए टैप करके किसी भी समय Safari में छलपूर्ण वेबसाइट चेतावनी को अक्षम कर सकते हैं।

गोपनीयता की सुरक्षा करने वाला विज्ञापन माप

जब गोपनीयता की सुरक्षा करने वाला विज्ञापन माप सक्षम किया जाता है, तो आपकी गोपनीयता को सुरक्षित रखते हुए Safari द्वारा वेबसाइट को एट्रीब्यूशन रिपोर्ट प्रदान की जाएगी ताकि वेबसाइट और विज्ञापनदाताओं को विज्ञापन देखने और क्लिक करने को ऐट्रिब्यूट करने में मदद मिले। Safari द्वारा IP पता सुरक्षा का उपयोग करके, डेटा स्टोरेज के बिना, कुकी के बग़ैर और 24 और 48 घंटे के बीच रैंडम तरीक़े से देर करते हुए समर्पित मोड में सीमित डेटा के साथ एट्रीब्यूशन रिपोर्ट भेजी जाएँगी। एट्रीब्यूशन रिपोर्ट में कोई व्यक्तिगत डेटा नहीं होता है।

आप सेटिंग्ज़ > Safari में जाकर और गोपनीयता की सुरक्षा करने वाले विज्ञापन माप को बंद करने के लिए टैप करके किसी भी समय गोपनीयता की सुरक्षा करने वाले विज्ञापन माप को अक्षम कर सकते हैं।

Apple Pay के लिए जाँच करें

जब आप iPhone, iPad, या Apple Watch पर ऐसे ऐप या वेबसाइट पर होते हैं जो Apple Pay का उपयोग करता है, तो वे जाँच सकते हैं कि आपने उस डिवाइस पर Apple Pay सक्षम कर रखा है या नहीं। आप देखी जाने वाली किसी भी वेबसाइट को यह जाँचने से अक्षम कर सकते हैं कि Apple Pay सक्षम है या नहीं। ऐसा आप iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > Safari > गोपनीयता और सुरक्षा में “Apple Pay के लिए जाँच करें” सेटिंग में जाकर कर सकते हैं।

गोपनीय ब्राउज़िंग

गोपनीय ब्राउज़िंग सक्षम किए जाने पर Safari आपके द्वारा देखे गए पृष्ठ, ऑटो फ़िल जानकारी को याद नहीं रखता है और आपके खुले टैब iCloud में संग्रहित नहीं किए जाते हैं या आपके सभी डिवाइस में सिंक नहीं किए जाते हैं। वेबसाइट आपके डिवाइस पर संग्रह की गई जानकारी को बदल नहीं सकती हैं। इसका मतलब है कि वैसी साइट पर मौजूद सेवाएँ गोपनीय ब्राउज़िंग बंद किए जाने तक हो सकता है कि अलग तरीक़े से काम करे।

नोट : जब गोपनीय ब्राउज़िंग सक्षम रहता है, तो पता बार हल्के की बजाए गहरे रंग का दिखाई देता है।

वेबपृष्ठ अनुवाद

Safari द्वारा अपनी भाषा निर्धारित करने के लिए आपके द्वारा देखे गए प्रत्येक वेबपृष्ठ का विश्लेषण किया जाता है। यह निर्धारण पूरी तरह से आपके डिवाइस पर होता है। यदि वेबपेज का अनुवाद आपकी किसी भी पसंदीदा भाषा में हो सकता है, तो आप इसे अनुवाद करने का विकल्प चुन सकते हैं। यदि आप अनुवाद करते हैं, तो Safari द्वारा अनुवाद के लिए वेबपेज का कॉन्टेंट (पूरे टेक्स्ट सहित) Apple के सर्वर पर भेजा जाएगा। अनुवाद पूरा होने पर, Apple वेबपेज के कॉन्टेंट को ख़ारिज कर देगा।

यदि वेबपेज को गोपनीय ब्राउज़िंग मोड में नहीं देखा गया था, तो Safari द्वारा वेबपेज के पते को भी Apple के पास भेजा जाएगा। Apple के उत्पादों, सेवाओं और तकनीकों को बेहतर करने के लिए पाँच वर्ष तक के लिए पते को Apple द्वारा संग्रहित किया जाएगा। चूँकि Apple उन वेबपेजों का कॉन्टेंट संग्रहित नहीं करता है जिन्हें आप अनुवाद करते हैं, तो हमारे सार्वजनिक रूप से ऐक्सेस करने योग्य वेबपेज का उपयोग Apple के उत्पादों, सेवाओं और तकनीकों को बेहतर करने के लिए किया जाएगा।

ऐसे वेबपेज कॉन्टेंट और पते Apple को भेजे जाएँगे जो आपके Apple ID, ईमेल पते या ऐसे अन्य डेटा से संबद्ध नहीं है जो Apple की अन्य सेवाओं का आपके द्वारा उपयोग करने के कारण Apple के पास हो सकता है।

आपको बेहतर ब्राउज़िंग अनुभव प्रदान करने के लिए, किसी खास वेबपेज का अनुवाद करने के बाद, जब आप उसी टैब में उसी डोमेन में अन्य वेबपेज पर जाते हैं तो उसका भी अनुवाद हो सकता है। Safari द्वारा तब ऑटोमैटिकली अनुवाद करना रोक दिया जाएगा जब आप किसी ऐसे वेबपृष्ठ पर जाते हैं जिसकी भाषा पहले वाले वेबपृष्ठ की भाषा से अलग है या वेबपृष्ठ किसी भिन्न डोमेन पर है।

वेब एक्सटेंशन

आप App Store से Safari एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपका डिवाइस प्रबंधित है, तो आपके नियोक्ता या शैक्षिक संस्थान आपको ऐसा ऐप प्रदान कर सकते हैं जिसमें Safari एक्सटेंशन शामिल होते हैं। Safari एक्सटेंशन का उपयोग करने से पहले आपको इसे Safari में या सेटिंग्ज़ > Safari > एक्सटेंशन पर जाकर चालू करना चाहिए। चालू करने पर आपको उन वेबपृष्ठों को पढ़ने या संशोधित करने की एक्सटेंशन अनुमति प्रदान करनी होगी जिन पर आप जाते हैं। आप सेटिंग्ज़ > Safari > एक्सटेंशन पर जाकर यह बदल सकते हैं कि कोई एक्सटेंशन किन वेबसाइट को रीड और संशोधित कर सकता है।

जब आप तृतीय पक्ष वेब एक्सटेंशन का उपयोग करते हैं, तो आप उन तृतीय पक्ष की शर्तों और गोपनीयता नीति और व्यवहारों के अधीन होते हैं। वे आपकी जानकारी का कैसे उपयोग करते हैं, यह समझने के लिए आपको ऐसे एक्सटेंशन की शर्तों, गोपनीयता नीतियों व व्यवहारों की समीक्षा करनी चाहिए।

iCloud सिंकिंग

आप अपने खुले टैब, टैब समूह, ऑटोफ़िल जानकारी, बुकमार्क, पठन सूची और हिस्ट्री सहित अपनी Safari जानकारी को अपने सभी डिवाइस पर सिंक्रोनाइज़ करने के लिए iCloud का उपयोग कर सकते हैं। आप सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud में जाकर और Safari को बंद करने के लिए उस पर टैप करके इस फ़ीचर को किसी भी समय अक्षम कर सकते हैं।

इन फ़ीचर का उपयोग करके आप Apple व उसके सहयोगियों और एजेंटों द्वारा ऊपर किए गए वर्णनानुसार इस जानकारी को संचारित, संग्रहित और प्रोसेस करने और उसे बनाए रखने और उसका उपयोग किए जाने के लिए सहमत होते और अनुमति देते हैं।

रिटेंशन

Apple द्वारा व्यक्तिगत डेटा केवल तब तक रिटेन किया जाता है जब तक Apple की गोपनीयता नीति या हमारी सेवा विशिष्ट गोपनीयता नोटिस में बताए उद्देश्यों सहित उसके संग्रह के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होता है या जब तक रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी होता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रखना आवश्यक है और अगर रिटेंशन आवश्यक है, तो क़ानूनन अनुमति प्राप्त सबसे कम अवधि के लिए व्यक्तिगत डेटा रिटेन करने का काम करते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: अप्रैल 6, 2023