रेटिंग और तस्वीर और गोपनीयता

आपके द्वारा जिन तस्वीरों का योगदान किया जाता है उन्हें आपके Apple खाते से लिंक किया जाता है। व्यक्तिगत डेटा से रहित इमेज का इस्तेमाल सेवा को सुधारने के लिए किया जा सकता है और हमारी शर्तों को पूरा न करने वाली नमूना इमेज का इस्तेमाल भविष्य में ऐसे कॉन्टेंट को छाँटने की हमारी क्षमता में सुधार करने के लिए किया जा सकता है। आपके अनुमानित स्थान की जानकारी Apple को भेजी जाएगी और इसका उपयोग प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए किया जाएगा।
 

रेटिंग और तस्वीर से आपको अपनी पसंद के रोचक बिंदु (“POIs”) पर इमेज, रेटिंग या अन्य कॉन्टेंट (“सबमिशन”) पोस्ट करने की अनुमति मिलती है।


Privacy Icon

  • आपके द्वारा शेयर की जाने वाली तस्वीरें आपके Apple खाते से लिंक की जाती हैं ताकि सेवा की इंटेग्रिटी बनाए रखी जाए। रेटिंग एक आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध होती हैं जो नियमित रूप से रोटेट होता है और जो आपके Apple खाते से लिंक नहीं होता है।
  • रेटिंग और तस्वीर के बाहर, नक़्शा के भीतर आपकी अन्य गतिविधि और “समस्या की रिपोर्ट करें” आपके Apple खाते से लिंक नहीं हैं और ऐसे रैंडम आइडेंटिफ़ायर के साथ संबद्ध हैं जो आपके द्वारा ऐप का उपयोग करने पर स्वयं को रीसेट करते हैं।
  • व्यक्तिगत डेटा से रहित इमेज का इस्तेमाल उत्पाद और सेवा को सुधारने के लिए किया जा सकता है और हमारी शर्तों को पूरा न करने वाली नमूना इमेज का इस्तेमाल भविष्य में ऐसे कॉन्टेंट को छाँटने की हमारी क्षमता में सुधार करने के लिए किया जा सकता है।

रेटिंग और तस्वीर और Apple की सभी सेवाओं को एकदम नए सिरे से आपकी गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हम केवल उस डेटा को संग्रहित करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं, जिसकी हमें आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यकता होती है। जब हम डेटा एकत्र करते हैं, तो हमारा मानना है कि आपके लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि हम क्या एकत्र कर रहे हैं और हमें इसकी आवश्यकता क्यों होती है ताकि आप सटीक विकल्प तय कर सकें।

रेटिंग और तस्वीर प्रदान करना

अपनी पसंद के POI की तस्वीर अपलोड करने के लिए आपके पास Apple खाता होना चाहिए। आपका अनुमानित स्थान और आपकी इमेज से जुड़ी स्थान जानकारी Apple को भी भेजी जाएगी और सबमिशन की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए उपयोग की जाएगी। आपके तस्वीर सबमिशन आपके Apple खाते से लिंक किए जाएँगे। आपके द्वारा सबमिट की गई रेटिंग एक आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध होती हैं जिसे नियमित रूप से रोटेट किया जाता है और आपके Apple खाते से लिंक नहीं किया जाता है। हम कुछ ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा जैसे आपके सबमिशन के बारे में उपयोग ऐनालिटिक्स भी एकत्र करते हैं जो आपके Apple खाते से संबद्ध नहीं होता है।

अपनी पसंद का प्रचलित नाम चुनकर आप नक़्शा में दिखाई जाने वाली अपनी सभी तस्वीरों के लिए सार्वजनिक तौर पर क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप क्रेडिट पाना स्वीकार करते हैं, तो नक़्शा में आपके द्वारा सबमिट की गई सभी तस्वीरों पर आपका प्रचलित नाम अन्य नक़्शा यूज़र को दिखाई देगा। आप अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर नक़्शा > [आपकी तस्वीर या प्रथमाक्षर] > प्राथमिकता > तस्वीर क्रेडिट पर जाकर और “क्रेडिट दिखाएँ” बंद करने या अपना प्रचलित नाम संपादित करने के लिए टैप करके या Mac पर नक़्शा > सेटिंग्ज़ > रेटिंग और तस्वीर में जाकर क्रेडिट पाना बंद कर सकते हैं या अपना प्रचलित नाम संपादित कर सकते हैं। बदलावों को लागू करने में कुछ दिन का समय लग सकता है।

आप नक़्शा को तस्वीरें प्रदान करने वाली कंपनियों को भी नक़्शा में आपके द्वारा जोड़ी जाने वाली तस्वीरों का इस्तेमाल उनके ख़ुद के उत्पादों और सेवाओं में करने की अनुमति दे सकते हैं। अगर आप उन कंपनियों को अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं, तो Apple ये तस्वीरें और उनके स्थान शेयर करेगा लेकिन आपकी पहचान उजागर करने वाली जानकारी शेयर नहीं करेगा। यदि आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > नक़्शा > तस्वीर उपयोग में जाकर “तस्वीर प्रोवाइडर को अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करने की अनुमति दें” बंद करने के लिए टैप करते हैं या अपने visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > ऐप्स > नक़्शा > तस्वीर उपयोग में जाकर “तस्वीर प्रोवाइडर को अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करने की अनुमति दें” बंद करने के लिए टैप करते हैं या Mac पर नक़्शा > सेटिंग्ज़ > रेटिंग और तस्वीर में जाकर “तस्वीर प्रोवाइडर को अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करने की अनुमति दें” का चयन हटाते हैं, तो वे कंपनियाँ अब आपकी तस्वीरें इस्तेमाल नहीं कर पाएँगी। बदलावों को लागू करने में कुछ दिन का समय लग सकता है।

जब आप रेटिंग और तस्वीरें उपयोग करते हैं, तो आपका व्यक्तिगत डेटा या अन्य लोगों का व्यक्तिगत डेटा (उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति की पहचान करने वाली इमेज) प्रदर्शित करने वाली इमेज स्वीकार नहीं की जा सकती हैं।

नक़्शा ऐप द्वारा सुझाव दिया जा सकता है कि यदि आप हाल में POI पर गए हैं या इसकी तस्वीर ली है तो आप रेटिंग या तस्वीर सबमिट करें। ये सुझाव ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का उपयोग करके प्रदान किए जाते हैं और Apple द्वारा पढ़े नहीं जा सकते हैं। आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर इन सुझावों को प्राप्त नहीं करने का विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्ज़ > नक़्शा पर जाएँ और “रेटिंग और तस्वीर सुझाव दिखाएँ” को अक्षम करने के लिए टैप करें अपने visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > ऐप्स > नक़्शा पर जाएँ और “रेटिंग और तस्वीर सुझाव दिखाएँ” को अक्षम करने के लिए टैप करें और अपने Mac पर नक़्शा > सेटिंग्ज़ > रेटिंग और तस्वीरें पर जाएँ और “रेटिंग और तस्वीरें सुझाव दिखाएँ” का चयन हटाएँ।

रेटिंग और तस्वीर को बेहतर करना

रेटिंग और तस्वीर में, हमारा लक्ष्य POI प्लेसकार्ड पर सबसे प्रासंगिक और विविधतापूर्ण इमेज को प्रदर्शित करना और रैंक प्रदान करना होता है। आपके सबमिशन का उपयोग उत्पाद और सेवा को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है। उक्त उद्देश्य के लिए हम किसी इमेज का उपयोग करें, इससे पहले हम व्यक्तिगत डेटा को हटाते हैं और सबमिशन को आपके Apple खाते से असंबद्ध करते हैं।

हम ऐसे सबमिशन को फ़िल्टर करके बाहर करने का प्रयास भी करते हैं जिनसे हमारी शर्तों (www.apple.com/legal/internet-services/maps/ratings-photos) का उल्लंघन होता है। यदि आप ऐसे कॉन्टेंट को सबमिट करते हैं, तो हमारा इरादा यह होता है कि इसे पोस्ट नहीं किया जाए या धुँधला किया जाए, आपके खाते को ब्लॉक किया जा सकता है और कुछ मामलों में हम आपके Apple खाते से संबद्ध ईमेल पते का उपयोग करके आपसे संपर्क कर सकते हैं। सेवा की इंटेग्रिटी बनाए रखने के लिए, हमारी शर्तों का पालन नहीं करने वाली इमेज के नमूने का उपयोग भविष्य में ऐसे कॉन्टेंट को फ़िल्टर करके बाहर करने की हमारी क्षमता को बेहतर करने के लिए किया जा सकता है।

तृतीय पक्षों के साथ शेयरिंग

Apple को भेजा जाने वाला डेटा भरोसेमंद सर्विस प्रोवाइडर द्वारा प्रोसेस और संग्रहित किया जा सकता है।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम रेटिंग और तस्वीर के आपके व्यक्तिगत डेटा को आम तौर पर प्रोसेस करते हैं जैसा कि सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का पालन करने के लिए आवश्यक होता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा की निम्नलिखित श्रेणियों को प्रोसेस करते हैं ताकि :

  • सबमिशन की प्रामाणिकता बनाए रखना
  • सेवा की इंटेग्रिटी बनाए रखना

उपयोग किए गए डेटा में शामिल है :

  • आपका अनुमानित स्थान और आपकी इमेज से जुड़ी स्थान जानकारी
  • इमेज का सैंपल जो हमारी शर्तों को पूरा नहीं करता है

रिटेंशन

हम रेटिंग और तस्वीरें में आपके द्वारा सबमिट की गई तस्वीरों को रिटेन करते हैं और उन्हें आपके Apple खाते के साथ संग्रहित करते हैं जब तक कि आप उक्त कॉन्टेंट को डिलीट नहीं करते या हटा नहीं देते हैं या privacy.apple.com पर Apple के गोपनीयता पोर्टल के ज़रिए खाता डिलीट करने का अनुरोध सबमिट नहीं करते या जब तक क़ानून के तहत ऐसा करना आवश्यक न हो। नक़्शा ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने तस्वीर सबमिशन डिलीट कर सकते हैं और अपनी रेटिंग हटा या बदल सकते हैं। यदि आपके इस बारे में प्रश्न या चिताएँ हैं कि रेटिंग और तस्वीरें के संबंध में आपके व्यक्तिगत डेटा का उपयोग किस तरह किया जाता है या आप हमारे डेटा सुरक्षा अधिकारी से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप हमसे www.apple.com/legal/privacy/contact पर संपर्क कर सकते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024