तस्वीर और गोपनीयता

तस्वीर आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


तस्वीर ऐप को आपकी गोपनीयता को सुरक्षित रखने के साथ आपकी विशिष्ट तस्वीर लाइब्रेरी को दर्शाना वाला वैयक्तिकृत अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। Apple आपकी तस्वीरों या वीडियो को ऐक्सेस नहीं करता है और शोध और विकास के लिए उनका इस्तेमाल नहीं करता है।

तस्वीर ऐप वैयक्तिकृत अनुभव प्रदान करने, आपके लिए उपयोगी तरीक़े से तस्वीरें और वीडियो व्यवस्थित करने और शेयरिंग सुझाव, यादें, लोग और पालतू जानवर ऐल्बम और फ़ीचर्ड तस्वीरें जैसे फ़ीचर प्रदान करने के लिए ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है। इस ऑन-डिवाइस विश्लेषण में दृश्य वर्गीकरण, लोग और पालतू जानवर पहचान, तस्वीर गुणवत्ता विश्लेषण और ऑडियो वर्गीकरण शामिल हैं। तस्वीर द्वारा ऑन-डिवाइस जानकारी का भी इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि आपने कौन-सी तस्वीरें संपादित की हैं या अन्य लोगों के साथ शेयर की हैं, संदेश में आप किन लोगों के साथ बार-बार संचार करते हैं, संपर्क ऐप में सेट किए गए संबंध, संपर्क या नक़्शा ऐप में सेट किए गए घर और कार्यस्थल स्थान, वे स्थान जहाँ आप तस्वीरें लेते हैं और कैलेंडर और संपर्क में मौजूद महत्वपूर्ण तिथियाँ।

तस्वीर ऐप तस्वीरों में मौजूद लोगों के चेहरे पहचानने के लिए ऑन-डिवाइस विश्लेषण का इस्तेमाल करता है और उन्हें लोग और पालतू जानवर ऐल्बम में एक साथ समूहबद्ध करता है। जब आप लोग और पालतू जानवर ऐल्बम में किसी व्यक्ति का नाम जोड़ते हैं, तो उसका नाम और चेहरा आपके सभी iCloud सक्षम डिवाइस में तस्वीर ऐप में दिखाई देगा।

iCloud तस्वीर

अगर आप iCloud तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी तस्वीरें और वीडियो सुरक्षित रूप से iCloud में संग्रहित की जाती हैं और आपके सभी iCloud सक्षम डिवाइस में अप-टू-डेट रखी जाती हैं। iCloud प्रत्येक तस्वीर और वीडियो फ़ाइल को फ़ाइल के मेटाडेटा सहित ट्रैंज़िट के दौरान और प्राप्त होने पर एंक्रिप्ट करके सुरक्षित रखता है।

तस्वीरें खोजना

तस्वीर ऐप में उन्नत विज़ुअल खोज की मदद से आप थल चिह्नों या रोचक बिंदुओं का इस्तेमाल करके तस्वीरें खोज सकते हैं। आपका डिवाइस Apple की ओर से हमारे सर्वर पर बनाए गए ग्लोबल इंडेक्स से आपकी तस्वीरों में मौजूद स्थानों का गोपनीय रूप से मिलान करता है। हम होमोमॉर्फ़िक एंक्रिप्शन और विभेदीकृत गोपनीयता लागू करते हैं और OHTTP रिले का इस्तेमाल करते हैं जो IP पता छिपाता है। यह Apple को आपकी तस्वीरों के बारे में कुछ भी जानने से रोकता है। आप सेटिंग्ज़ > ऐप्स > तस्वीर पर जाकर किसी भी समय बेहतर विज़ुअल खोज बंद कर सकते हैं।

तस्वीरें शेयर करना

तस्वीर ऐप आपको Apple के अन्य यूज़र से या किसी ऐप के भीतर तस्वीर चयनकर्ता का इस्तेमाल करते हुए या तस्वीर में शेयर शीट के ज़रिए तृतीय पक्ष ऐप्स से शेयर की जाने वाली चीज़ों पर नियंत्रण प्रदान करता है। उदाहरण के लिए जब आप तस्वीर ऐप में शेयर शीट से तस्वीर शेयर करते हैं, तो आप नियंत्रित कर सकते हैं कौन-सा मेटाडेटा जैसे कि लाइव तस्वीर वीडियो, संपादन हिस्ट्री या स्थान जानकारी तस्वीर के साथ शेयर की जाती है।

किसी ऐप के भीतर तस्वीर चयनिका का इस्तेमाल करते हुए, आप वह तस्वीर चुन सकते हैं जिसे आप शेयर करना चाहते हैं या ऐप को अपनी संपूर्ण तस्वीर लाइब्रेरी का ऐक्सेस प्रदान कर सकते हैं। तस्वीरों के ऐक्सेस में संबंधित मेटाडेटा शामिल होता है, जैसे स्थान और डेप्थ जानकारी। आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > तस्वीर में जाकर किसी भी समय आपकी तस्वीर लाइब्रेरी को ऐक्सेस करने की ऐप की क्षमता को बदल सकते हैं।

स्थान

अगर आप कैमरा ऐप को अपना स्थान ऐक्सेस करने की अनुमति देते हैं, तो आपके स्थान का उपयोग यह टैग करने के लिए किया जाता है कि तस्वीरें और वीडियो कहाँ बनाए गए हैं। आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा > कैमरा पर जाकर यह सेटिंग किसी भी समय बदल सकते हैं। अपने visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा > कैप्चर पर जाएँ। आप तस्वीर या वीडियो पर अधिक पर टैप करके, फिर स्थान ऐडजस्ट करें > कोई स्थान नहीं पर टैप करके किसी भी तस्वीर या वीडियो से स्थान जानकारी को हटा सकते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा, जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024