वैयक्तिकृत स्पेशियल ऑडियो और गोपनीयता परिचय

स्पेशियल ऑडियो के लिए व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल ऐसे बनाई जाती हैं कि वे आपकी जानकारी की सुरक्षा करती हैं और आप क्या शेयर करते हैं इसे चुनने का विकल्प प्रदान करती हैं।

व्यक्तिगत स्पेशियल ऑडियो प्रोफ़ाइल ऑडियो को कस्टमाइज़ करके उसे आपको व्यक्तिगत तौर पर सुनाई देने वाली ध्वनि से मेल खाने लायक़ बनाता है। अगर आप स्पेशियल ऑडियो प्रोफ़ाइल बनाने का विकल्प चुनते हैं, तो आपका डिवाइस True Depth कैमरे का इस्तेमाल करके आपके कान और सिर की आकृति का एक प्रतिरूप बनाता है। आपकी प्रोफ़ाइल डेवलप करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कैमरा डेटा पूरी तरह आपके डिवाइस पर प्रोसेस किया जाता है और इमेज संग्रहित नहीं की जाती हैं।

वैयक्तिकृत स्पेशियल ऑडियो प्लेबैक के दौरान आपकी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल AirPods जैसे कनेक्टेड डिवाइस पर ऑडियो की रेंडरिंग में बदलाव करने के लिए करता है। उदाहरण के लिए, स्पेशियल ऑडियो की आपकी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल स्पेशियल ऑडियो का समर्थन करने वाले डिवाइस पर आपके ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए ध्वनि प्रोसेसिंग डिले को ऐडजस्ट करने के लिए किया जा सकता है। अगर आप iCloud का इस्तेमाल करते हैं, तो स्पेशियल ऑडियो के लिए आपकी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का इस्तेमाल करके आपके सभी Apple डिवाइस पर सिंक करेगी और उसे Apple द्वारा पढ़ा नहीं जा सकता है।

स्पेशियल ऑडियो के लिए अपनी व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल को आप किसी भी समय डिलीट कर सकते हैं। अपने iOS डिवाइस पर, सेटिंग्ज़ > [आपका स्पेशियल ऑडियो सक्षम डिवाइस नाम] > वैयक्तिकृत स्पेशियल ऑडियो पर जाएँ, फिर “वैयक्तिकृत स्पेशियल ऑडियो का इस्तेमाल बंद करें” पर टैप करें। Mac पर, सिस्टम सेटिंग्ज़ > [आपका स्पेशियल ऑडियो सक्षम डिवाइस नाम] > वैयक्तिकृत स्पेशियल ऑडियो पर जाएँ, फिर “वैयक्तिकृत स्पेशियल ऑडियो का इस्तेमाल बंद करें” पर क्लिक करें। व्यक्तिगत स्पेशियल ऑडियो अक्षम करने से आपकी प्रोफ़ाइल आपके सभी डिवाइस से डिलीट कर दी जाएगी।

प्रकाशित तिथि: 12 दिसंबर, 2022