पासवर्ड और गोपनीयता

अपने पासवर्ड को सुरक्षित रूप से संग्रहित करें और सूचना पाएँ जब आपके पासवर्ड कमज़ोर हों, दोबारा उपयोग किए जा रहे हों या वे डेटा लीक में शामिल पाए गए हों।

आपका डिवाइस आपकी सहेजी गई खाता जानकारी जैसे आपके पासवर्ड, पासकीज़, वन-टाइम पासवर्ड और संबद्ध यूज़र नेम या ईमेल पतों को सुरक्षित रूप से संग्रहित कर सकता है। जब आपको अपनी खाता जानकारी जैसे किसी ऐप में या वेबसाइट में दर्ज करने का संकेत दिया जाता है, तो आपका डिवाइस ऑटोमैटिकली आपको आपकी जानकारी दर्ज करने में मदद कर सकता है। आपकी खाता जानकारी आपके डिवाइस पर एंक्रिप्ट होती है और इसे Apple द्वारा नहीं देखा जा सकता है।

आपका डिवाइस आपके पासवर्ड की शक्ति बेहतर करने के लिए आपको कार्रवाई सुझा सकता है। उदाहरण के लिए, आपका डिवाइस आपको सूचित कर सकता है कि सहेजा गया पासवर्ड कमजोर है, इसे कई खातों पर उपयोग किया गया है या यह सामान्य रूप से उपयोग होने वाला पासवर्ड है। ये सुझाव सिर्फ़ आपके डिवाइस पर होने वाली प्रोसेसिंग पर आधारित होते हैं।

आपका डिवाइस आपको ऐसे पासवर्ड की भी सूचना दे सकता है जो हो सकता है कि डेटा लीक में कंप्रोमाइज़ हुए हों। यह फ़ीचर आपके खातों या पासवर्ड को Apple के सामने प्रकट न करने वाले सुरक्षित और निजी तरीके से लीक हुए पासवर्ड की सूची के समक्ष आपके पासवर्ड के रूपांतरों की नियमित जाँच करने के लिए मजबूत क्रिप्टोग्राफ़िक तकनीकों का उपयोग करता है। Apple आपके डिवाइस को डेटा लीक में देखे गए प्रचलित पासवर्ड की एक सूची भेजेगा। आपके ऐसे पासवर्ड के लिए जो इस सूची में मौजूद नहीं हैं, आपका डिवाइस आपके पासवर्ड से गणना की गई जानकारी को Apple के पास यह जाँच करने के लिए भेजेगा कि क्या पासवर्ड किसी डेटा लीक में मौजूद हो सकता है। आपको आपके उन पासवर्ड के लिए चेतावनी दी जाएगी जिनके डेटा लीक में होने की संभावना पाई गई है। आपके वास्तविक पासवर्ड Apple के साथ कभी शेयर नहीं किए जाते हैं और Apple आपके पासवर्ड से गणना की गई जानकारी को संग्रहित नहीं करता है। आप सेटिंग्ज़ > पासवर्ड > सुरक्षा अनुशंसा पर जाकर किसी भी समय यह फ़ीचर अक्षम कर सकते हैं।

अगर आपने iCloud पासवर्ड और कीचेन को सक्षम किया है, तो आप समूहों सहित अन्य लोगों के साथ पासवर्ड, पासकीज़, वन-टाइम पासवर्ड और संबंधित जानकारी शेयर कर सकते हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति जिससे आपने एंट्री शेयर की है, एंट्री को संशोधित या डिलीट करने में सक्षम होगा। डिलीट की गई एंट्री को सेटिंग्ज़ > पासवर्ड > हालिया डिलीट किए गए में जाकर 30 दिनों तक रिकवर किया जा सकता है, बशर्ते कि इन्हें पहले नहीं हटाया गया है। जब कोई व्यक्ति समूह से जुड़ता है, तो उसके पास समूह से शेयर की गई सभी एंट्री का ऐक्सेस होगा। जब कोई व्यक्ति समूह छोड़ता है, तो उसके द्वारा समूह से शेयर की गई एंट्री उसके पास बनी रहती हैं, लेकिन उस समूह में अन्य व्यक्तियों द्वारा शेयर की गई एंट्री का ऐक्सेस खो जाता है। एंट्री की शेयरिंग एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होती है और Apple आपके द्वारा शेयर की गई एंट्री को देख नहीं सकता है।

आपका डिवाइस भी किसी एंट्री के सामने आइकॉन दिखा सकता है। यदि एंट्री किसी वेबसाइट से संबंधित होती है, तो भिन्न एंटिटी द्वारा संचालित दो पृथक रिले का उपयोग करते हुए आइकॉन को डाउनलोड करके उस साइट से आइकॉन प्राप्त किया जा सकता है। पहला आपका IP पता जानता है, लेकिन उस आइकॉन को नहीं जानता जिसे आपका डिवाइस डाउनलोड करता है। गंतव्य की सामान्य पहचान करने के बजाय, दूसरे को आपके द्वारा डाउनलोड किए जा रहे आइकॉन की जानकारी होती है, लेकिन आपके IP पते की जानकारी नहीं होती है। इस प्रकार से, किसी भी एंटिटी के पास आपकी और आपके द्वारा डाउनलोड किए गए आइकॉन, दोनों की पहचान करने की जानकारी नहीं होती है।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 18 सितंबर 2023