मेरे खेल और गोपनीयता

आप जिन खेलों, लीग, टीमों और एथलीट को फ़ॉलो कर रहे हैं उन्हें आपकी Apple ID से संबद्ध कर दिया जाएगा ताकि उन्हें सभी समर्थित Apple ऐप्स पर सिंक किया जा सके और आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने और आपको सूचनाएँ भेजने के लिए उनका इस्तेमाल किया जाएगा। आप किसी भी समय सिंकिंग रोक सकते हैं।
 

मेरे खेल को आपकी जानकारी की सुरक्षा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

Privacy Icon

  • आप जिन खेलों, लीग, टीम और एथलीट को फ़ॉलो करते हैं Apple उनके बारे में जानकारी एकत्र करता है और सभी समर्थित Apple ऐप्स पर वह जानकारी सिंक करता है। खेलों में आपकी दिलचस्पी को आपकी Apple ID से संबद्ध कर दिया जाता है।
  • हम आपके द्वारा फ़ॉलो की जाने वाली खेल संबंधी दिलचस्पियों के बारे में जानकारी का इस्तेमाल Apple Sports, Apple TV और Apple News सहित Apple ऐप्स में आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने और आपको सूचनाएँ भेजने के लिए करते हैं।
  • आप Apple ऐप्स पर अपनी खेल संबंधी दिलचस्पियों की सिंकिंग किसी भी समय बंद कर सकते हैं। मेरे खेल की सिंकिंग बंद करने से समर्थित ऐप्स पर खेल फ़ीचर का इस्तेमाल करने की आपकी क्षमता सीमित हो सकती है।

मेरे खेल आपको अपने सभी Apple ऐप्स और डिवाइस पर एक समान खेल अनुभव पाने की सुविधा प्रदान करता है। आप जिन टीम और अन्य खेल संबंधी दिलचस्पियों को फ़ॉलो करते हैं उन्हें सभी समर्थित Apple ऐप्स और डिवाइस पर सिंक कर दिया जाएगा जिन पर एक ही Apple ID के द्वारा साइन इन किया गया है।

मेरे खेल प्रदान करना और उसमें सुधार करना

अगर आप “मेरे खेल” के लिए सिंकिंग चालू करते हैं, तो Apple Sports, Apple TV और Apple News में आप जिन टीमों और खेल संबंधी अन्य दिलचस्पियों को समर्थित ऐप्स में फ़ॉलो करते हैं उन्हें अन्य समर्थित ऐप्स में ऑटोमैटिकली फ़ॉलो कर लिया जाएगा। उपलब्ध होने पर आपके द्वारा फ़ॉलो किए जाने वाले खेलों, लीग, टीमों और एथलीट तथा सूचनाएँ जिनके साथ आप इंटरऐक्ट करते हैं सहित मेरे खेल के आपके उपयोग के बारे में Apple जानकारी एकत्र करता है और यह जानकारी आपकी Apple ID से संबद्ध करके स्टोर करता है। Apple इस जानकारी का इस्तेमाल Apple Sports, Apple TV और Apple News सहित सभी समर्थित Apple ऐप्स पर आपकी खेल संबंधी दिलचस्पियों को सिंक करने और इन ऐप्स और Apple News ईमेल न्यूज़लेटर जैसी संबंधित सेवाओं में आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए करता है। Apple एरर और क्रैश सहित इस जानकारी का इस्तेमाल मेरे खेल और समर्थित ऐप्स और सेवाओं में सुधार करने के लिए भी करता है।

मेरे खेल की सिंकिंग से आपको सभी समर्थित Apple ऐप्स पर एक समान खेल अनुभव प्राप्त होता है और आपकी खेल संबंधी दिलचस्पियों के बारे में आलेख और इवेंट जैसे कॉन्टेंट Apple Sports, Apple TV और Apple News जैसे समर्थित Apple ऐप्स और संबंधित सेवाओं में दिखाई देते हैं। समर्थित ऐप्स की सेटिंग्ज़ में जाकर आप मेरे खेल के ज़रिए अपनी खेल संबंधी दिलचस्पियों की सिंकिंग किसी भी समय रोक सकते हैं। मेरे खेल के लिए सिंकिंग बंद करने से कुछ ऐप्स में खेल फ़ीचर की उपलब्धता सीमित हो सकती है।

आपसे संवाद करना

Apple आपके पास मौजूद Apple उत्पादों और Apple सेवाओं के आपके सब्सक्रिप्शन जैसी आपके खाते की जानकारी का उपयोग आपको मेरे खेल और और अन्य खेल संबंधी रुचियों के साथ-साथ Apple One सहित आपकी दिलचस्पी के अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में संचार भेजने के लिए कर सकता है। Apple आपके द्वारा फ़ॉलो किए जाने वाले खेलों, लीग, टीमों और एथलीट के बारे में जानकारी का इस्तेमाल Apple TV और Apple News सहित मेरे खेल का समर्थन करने वाले ऐप्स से नए फ़ीचर, कॉन्टेंट और उन ऐप्स में उपलब्ध ऑफ़र के बारे में आपको ईमेल और पुश सूचनाएँ भेजने के लिए भी कर सकता है। आप appleid.apple.com पर जाकर अपनी ईमेल प्राथमिकता बदल सकते हैं और इन ईमेल को प्राप्त न करने का विकल्प चुन सकते हैं। मेरे खेल का समर्थन करने वाली अपनी सूचना प्राथमिकता या ऐप्स अपडेट करने के लिए अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर Apple TV सूचनाओं के लिए सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ > TV पर और Apple News सूचनाओं के लिए सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ > News पर जाएँ। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ पर जाएँ और बाईं ओर TV या समाचार पर क्लिक करें।

विज्ञापन

यदि वैयक्तिकृत विज्ञापन सेटिंग चालू है, तो Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म आपकी जानकारी का उपयोग आपके लिए ज़्यादा प्रासंगिक विज्ञापन देने के लिए कर सकता है। Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म खेल संबंधी आपकी दिलचस्पियों के बारे में जानकारी का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने के लिए कर सकता है कि Apple News और स्टॉक्स के विज्ञापन प्रासंगिक हों।

यदि आप Apple के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म से अपनी रुचि के लक्षित विज्ञापन प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, तो आप वैयक्तिकृत विज्ञापन बंद कर सकते हैं। वैयक्तिकृत विज्ञापन को बंद करने से Apple विज्ञापन लक्ष्यीकरण के लिए आपकी जानकारी का उपयोग नहीं कर पाएगा। इससे आपको प्राप्त होने वाले विज्ञापनों की संख्या कम नहीं होगी लेकिन विज्ञापन आपके लिए कम प्रासंगिक हो सकते हैं।

आप अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर वैयक्तिकृत विज्ञापन को सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > Apple विज्ञापन पर जाकर और वैयक्तिकृत विज्ञापन पर टैप करके बंद कर सकते हैं। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > Apple विज्ञापन पर जाएँ और वैयक्तिकृत विज्ञापन का चयन हटाएँ।

Apple विज्ञापन और गोपनीयता के बारे में अधिक जानने के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/apple-advertising देखें।

Apple News और स्टॉक्स में वैयक्तिकृत विज्ञापन नहीं प्राप्त करने के बारे में अधिक जानने के लिए support.apple.com/kb/HT202074 देखें।

तृतीय पक्षों के साथ शेयरिंग

हमारे उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करने, Apple को ग्राहकों तक पहुँचाने में मदद करने और Apple News और स्टॉक्स में प्रदर्शित करने हेतु Apple की तरफ़ से विज्ञापन बेचने के लिए Apple के साथ काम करने वाले महत्वपूर्ण पार्टनर के साथ हम मेरे खेल का इस्तेमाल करके फ़ॉलो किए जाने वाले खेलों, लीग, टीमों और एथलीट के बारे में कुछ ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, Apple ऐग्रीगेट रिपोर्ट को Apple News प्रकाशकों और अन्य कॉन्टेंट प्रोवाइडर के साथ शेयर कर सकता है ताकि वे अपने कॉन्टेंट की कार्यकुशलता के बारे में समझदारी प्राप्त कर सकें।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

यदि आप मेरे खेल का उपयोग करते हैं, तो हम आपके व्यक्तिगत डेटा को सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का पालन करने के लिए प्रोसेस करते हैं। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा की निम्नलिखित श्रेणियों को प्रोसेस करते हैं ताकि :

  • आपको मेरे खेल और आपकी खेल संबंधी रुचियों के साथ-साथ आपकी दिलचस्पी के अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में संचार भेजना
  • आपके और अन्य लोगों के लिए मेरे खेल और समर्थित Apple ऐप्स और सेवाओं को बेहतर बनाना

उपयोग किए गए डेटा में शामिल है :

  • आपके द्वारा फ़ॉलो किए जाने वाले खेल, लीग, टीम और एथलीट, सूचनाएँ जिनके साथ आप इंटरऐक्ट करते हैं और एरर और क्रैश के बारे में जानकारी
  • आपके खाते का विवरण

रिटेंशन

हम सेवा प्रदान करने के लिए जब तक ज़रूरी हो तब तक और आपके द्वारा मेरे खेल का इस्तेमाल बंद करने के बाद दो साल तक आपकी Apple ID से संबद्ध आपकी खेल संबंधी दिलचस्पियों और मेरे खेल के आपके उपयोग के बारे में जानकारी रिटेन करते हैं। समर्थित ऐप्स उनकी डेटा और गोपनीयता संबंधी जानकारी में बताए अनुसार आपकी जानकारी का इस्तेमाल करेंगे। Apple TV ऐप और गोपनीयता के बारे में अधिक जानने के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/apple-tv-app पर जाएँ और Apple News और गोपनीयता के बारे में अधिक जानने के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/apple-news पर जाएँ।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 21 मई 2024