संदेश और गोपनीयता

आप iMessages भेजने के लिए अपना फ़ोन नंबर या Apple खाता रजिस्टर कर सकते हैं। iMessage के उपयोग से संबंधित सीमित जानकारी Apple अपने पास अधिकतम 30 दिनों के लिए रखता है, जैसे कि आपका डिवाइस iMessage का उपयोग करने के योग्य है या नहीं।
 

संदेश ऐप को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


Privacy Icon

  • संदेश का बैकअप iCloud में लिया जाता है और यदि आप iCloud बैकअप या iCloud में संदेश सक्षम करते हैं, तो एन्क्रिप्ट किया जाता है।
  • iMessage एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होता है। आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला फ़ोन नंबर या ईमेल पता उन लोगों को दिखाई देता है जिनसे आप संपर्क करते हैं और आप अपना नाम और फ़ोटो शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं।
  • iMessage के उपयोग से संबंधित सीमित जानकारी Apple अपने पास अधिकतम 30 दिनों के लिए रखता है, जैसे कि आपका डिवाइस iMessage का उपयोग करने के योग्य है या नहीं।

संदेश एक ऐसा ऐप है जो यूज़र को SMS, MMS, iMessage और Apple Messages for Business के माध्यम से संवाद करने की अनुमति देता है। iMessage एक Apple मैसेजिंग सेवा है जिसका उपयोग आपके iPhone, iPad, Mac, Apple Vision Pro या Apple Watch पर संदेश ऐप में iMessages भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। iMessage पर भेजे गए संदेशों में तस्वीरें, वीडियो और अन्य जानकारी शामिल हो सकती है और वे आपके कैरियर के मैसेजिंग प्लान में शामिल नहीं होते हैं।

हमने iMessage को एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया है ताकि Apple के पास ऐसा कोई उपाय न रहे जिससे आपके वार्तालाप का कॉन्टेंट डिवाइस के बीच संचारित होते समय डीक्रिप्ट किया जा सके। iMessage पर आपके द्वारा भेजे गए अटैचमेंट (जैसे कि तस्वीरें या वीडियो) एंक्रिप्टेड होते हैं ताकि प्रेषक और प्राप्तकर्ता के अलावा कोई और उन्हें ऐक्सेस न कर सके। ये एंक्रिप्टेड अटैचमेंट Apple पर अपलोड किए जा सकते हैं। जब आप iMessage लिख रहे होते हैं, तो प्रदर्शन सुधारने के लिए आपका डिवाइस अटैचमेंट को Apple पर ऑटोमैटिकली अपलोड कर सकता है। यदि आपका संदेश नहीं भेजा जाता है, तो सर्वर से 30 दिनों बाद अटैचमेंट डिलीट कर दिए जाते हैं। जब आपके iOS, iPadOS, visionOS या watchOS डिवाइस पर पासकोड या पासवर्ड सेट होता है, तो संग्रहित संदेश आपके डिवाइस पर एंक्रिप्ट हो जाते हैं ताकि उन्हें तब तक ऐक्सेस न किया जा सके जब तक डिवाइस अनलॉक न हो।

यदि आपका मोबाइल कनेक्शन टूट जाता है और आप इंटरनेट ऐक्सेस नहीं कर पाते हैं, तो एक योग्य iPhone आपको सैटेलाइट के माध्यम से संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए संकेत दे सकता है। यह आपको सैटेलाइट के माध्यम से iMessage और SMS संदेश भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। जब आप सैटेलाइट के माध्यम से संदेश भेजना और प्राप्त करना शुरू कर देते हैं, तो आपको iMessage भेजने की कोशिश करने वाले आपके दोस्त और परिवार के सदस्य देख सकते हैं कि आप सैटेलाइट के माध्यम से संदेश भेज रहे हैं। SMS भेजना और प्राप्त करना, जिसमें सैटेलाइट के माध्यम से भेजना और प्राप्त करना भी शामिल है, आपकी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा है, Apple द्वारा नहीं।

आप अपने डिवाइस से अपने iMessages 30 दिनों या एक वर्ष बाद ऑटोमैटिकली डिलीट करने का विकल्प चुन सकते हैं या उन्हें अपने डिवाइस पर हमेशा के लिए रख सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए यदि आपने iCloud बैकअप या iCloud में संदेश सक्षम किया है, तो SMS, MMS, Apple Messages for Business और iMessages iCloud में बैकअप और एंक्रिप्ट किए जाते हैं। आप iCloud बैकअप और iCloud में संदेश दोनों को जब चाहें बंद कर सकते हैं। अपने iOS, iPadOS या visionOS पर, सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ। Mac पर, संदेश > सेटिंग्ज़ > iMessage पर जाएँ और “iCloud में संदेश सक्षम करें” अचयनित करें।

आप अपने Apple खाते या केवल अपने फ़ोन नंबर से iMessage में साइन इन कर सकते हैं। यदि आप अपने Apple खाते से अपने डिवाइस पर साइन इन करते हैं, तो आप iMessage में ऑटोमैटिकली साइन इन हो जाएँगे। आपके Apple खाते या फ़ोन नंबर आपके द्वारा संपर्क किए जाने वाले लोगों को दिखाई देंगे और लोग आपके Apple खाते और आपके खाते के ईमेल पते या फ़ोन नंबर द्वारा आपसे संपर्क कर सकते हैं। आप iMessage सेटिंग्ज़ में यह तय कर सकते हैं कि किस फ़ोन नंबर या ईमेल पते से नया वार्तालाप शुरू हो और आप किस फ़ोन नंबर या ईमेल पते से संदेश प्राप्त कर और जवाब दे सकें। आप account.apple.com पर अपने Apple खाता पृष्ठ से अतिरिक्त “इस पर संपर्क करें” जानकारी जोड़ सकते और सत्यापित कर सकते हैं। iMessage का उद्देश्य परिवार और दोस्तों के साथ संवाद करना है, तथा इसका उद्देश्य व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन करना या अवांछित संदेश प्रसारित करना नहीं है। iMessage के दुरुपयोग के परिणामस्वरूप सेवा की सीमाएँ हो सकती हैं।

“आपसे शेयर किया गया” संदेश के वार्तालाप में शेयर किए गए आलेख, संगीत, टीवी शो, तस्वीरें आदि ढूँढने के लिए पूरे सिस्टम में काम करता है और उन्हें तस्वीर, Safari, Apple News, Apple Music और Apple Podcasts जैसे ऐप्स में सामने लाता है, ताकि प्रसंग के अनुसार जानकारी को तुरंत ऐक्सेस करना आसान हो। आपकी अनुमति के बिना Apple चिह्नित कॉन्टेंट को ऐक्सेस नहीं कर सकता है। अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > संदेश > आपसे शेयर किया गया में जाकर, फिर “आपसे शेयर किया गया” को बंद करने के लिए टैप करके आप किसी भी समय “आपसे शेयर किया गया” को अक्षम कर सकते हैं। अपने visionOS डिवाइस पर, सेटिंग्ज़ > ऐप्स > संदेश > आपसे शेयर किया गया पर जाएँ, फिर आपसे शेयर किया गया बंद करने के लिए टैप करें। Mac पर, संदेश > सेटिंग्ज़ > आपसे शेयर किया गया पर जाएँ। आप “आपसे शेयर किया गया” सेक्शन में किसी ऐप पर टैप करके या उसे चुन कर प्रत्येक ऐप के लिए यह नियंत्रित कर सकते हैं कि वह “आपसे शेयर किया गया” में सहभागिता करेगा या नहीं।

“नाम और तस्वीर शेयर करें” से आप उन लोगों के साथ नाम और तस्वीर शेयर कर सकते हैं जिन्हें आप iMessage भेजते हैं। आप केवल अपने संपर्कों के साथ ऑटोमैटिकली शेयर करने या हर बार संकेत देने का विकल्प चुन सकते हैं। आपका शेयर किया गया नाम और तस्वीर आपके अगले iMessage के साथ उन लोगों के साथ शेयर किए जाएँगे, जिन्हें आपने चुना है और उन्हें उनके डिवाइस पर संग्रहित भी किया जाएगा। यदि आप किसी iMessage वार्तालाप में कई लोगों के साथ अपना नाम और तस्वीर शेयर करते हैं, तो आपका नाम और तस्वीर वार्तालाप में शामिल सभी लोगों को भेजे जाएँगे। आप अपना नाम और तस्वीर किसी भी समय अपडेट कर सकते हैं। यदि आप ऑटोमैटिकली शेयर करते हैं, तो अगला iMessage भेजने पर, शेयर किए जाने वाले हर व्यक्ति को अपडेट भेजे जाएँगे। यदि आपने अपना नाम और तस्वीर शेयर करने के बाद शेयरिंग बंद कर दी है, तो उन लोगों के डिवाइस पर आपकी जानकारी फिर भी रह सकती है, जिन्हें आपका नाम और तस्वीर पहले मिल चुकी हैं। संदेशों के लिए आपके द्वारा चुना गया नाम और तस्वीर Apple को भेजे जाएँगे और इस प्रकार से एंक्रिप्टेड रूप से Apple के सर्वर पर रखे जाएँगे ताकि Apple उन्हें न देख सके।

Apple आपके संदेश ऐप और iMessage सेवा के आपके उपयोग संबंधी कुछ जानकारी Apple के उत्पादों और सेवाओं के ऑपरेशन और सुधार के लिए रिकॉर्ड और संग्रहित कर सकता है :

  • Apple आपके iMessage के उपयोग के बारे में जानकारी रिकॉर्ड और संग्रहित कर सकता है, जिससे आपकी पहचान नहीं हो पाती है, इसमें सैटेलाइट के ज़रिए संदेश भेजना और प्राप्त करना भी शामिल है।
  • जब आप या कोई अन्य व्यक्ति स्पैम या जंक संदेशों की रिपोर्ट करता है, तो Apple को भेजी गई जानकारी संग्रहित की जा सकती है।
  • जो iMessages डिलीवर नहीं हो पाते, उन्हें Apple द्वारा फिर से डिलीवर करने के लिए 30 दिनों तक संग्रहित किया जा सकता है।
  • आपके डिवाइस पर कुछ ऐप्स (संदेश सहित) Apple के सर्वर से यह पता लगाने के लिए संपर्क कर सकते हैं कि अन्य लोगों तक iMessage द्वारा पहुँचा जा सकता है या नहीं। जब यह होता है, तो Apple आपके खाते से जुड़े हुए इन फ़ोन नंबरों और ईमेल पतों को 30 दिनों तक संग्रहित कर सकता है।

इन फ़ीचर का उपयोग करके आप Apple व उसके सहयोगियों और एजेंट द्वारा ऊपर बताए गए अनुसार इस जानकारी को संचारित, संग्रहित, देखभाल, प्रोसेस करने और उसका उपयोग किए जाने के लिए सहमत होते और अनुमति देते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024