मेल गोपनीयता सुरक्षा और गोपनीयता

मेल गोपनीयता सुरक्षा से ईमेल प्रेषक को आपकी ईमेल ऐक्टिविटी की जानकारी पाने से रोका जाता है, इससे आपकी गोपनीयता की सुरक्षा करने में मदद मिलती है।


आपको मिलने वाले ईमेल में रिमोट कॉन्टेंट हो सकता है जिसके द्वारा ईमेल भेजने वाले आपके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जब आप कोई ईमेल खोलते हैं, तो आपकी मेल ऐक्टिविटी की जानकारी और कौन-सी जानकारी शेयर की जाए इस पर नियंत्रण रखने की योग्यता प्रेषक द्वारा बिना पारदर्शिता के संग्रहित की जा सकती है। ईमेल भेजने वाले यह जान सकते हैं कि आपने उनका ईमेल कब और कितनी बार खोला, आपने ईमेल फ़ॉरवर्ड किया या नहीं, आपका इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) पता और अन्य डेटा जिसका इस्तेमाल आपके व्यवहार का प्रोफ़ाइल बनाने और आपके स्थान की जानकारी पाने के लिए किया जा सकता है।

“मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें” Apple सहित ईमेल प्रेषक को आपकी ईमेल ऐक्टिविटी की जानकारी पाने से रोककर आपकी गोपनीयता की सुरक्षा करने में मदद मिलती है। जब आप मेल ऐप में या iCloud.com पर मेल में कोई ईमेल प्राप्त करते हैं, तो केवल रिमोट कॉन्टेंट को डाउनलोड करने के बजाय जब आप ईमेल खोलते हैं, तब “मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें” बैकग्राउंड में डिफ़ॉल्ट रूप से रिमोट कॉन्टेंट को डाउनलोड करती है — चाहे आप ईमेल से जुड़े हुए हों या नहीं। Apple तृतीय पक्ष मेल कॉन्टेंट के बारे में कोई भी जानकारी मालूम नहीं करता है।

इसके अतिरिक्त, “मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें” मेल द्वारा डाउनलोड किए गए सभी रिमोट कॉन्टेंट को भिन्न एंटिटी द्वारा संचालित दो पृथक रिले के माध्यम से रूट करती है। पहला आपका IP पता जानता है, लेकिन वह तृतीय पक्ष मेल कॉन्टेंट नहीं जो आपको प्राप्त होता है। गंतव्य की एक सामान्यीकृत पहचान करने के बजाय, दूसरे एंटिटी को आपके द्वारा प्राप्त रिमोट मेल कॉन्टेंट की जानकारी होती है, लेकिन आपके IP पते की जानकारी नहीं होती है। इस प्रकार से, किसी भी एंटिटी के पास आपकी और आपके द्वारा प्राप्त किए गए तृतीय पक्ष मेल कॉन्टेंट, दोनों की पहचान करने की जानकारी नहीं होती है। प्रेषक आपकी ऐक्टिविटी को वेबसाइटों या ऐप्स से कनेक्ट करने के लिए आपके IP पते को विशिष्ट आइडेंटिफ़ायर के रूप में उपयोग में नहीं ला सकता है, ताकि आपके बारे में कोई प्रोफ़ाइल बनाया जा सके।

आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > मेल > गोपनीयता सुरक्षा पर जाकर, फिर “मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें” को बंद करने के लिए टैप करके “मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें” को किसी भी समय अक्षम कर सकते हैं। अपने visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > ऐप्स > मेल > गोपनीयता सुरक्षा पर जाएँ, फिर “मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें” बंद करने के लिए टैप करें। Mac पर, मेल > सेटिंग्ज़ > गोपनीयता पर जाएँ, फिर “मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें” अचयनित करें। “मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें” की iCloud.com पर मेल के लिए अपनी सेटिंग्ज़ होती है। iCloud.com पर, सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा पर जाएँ, फिर “मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें” अचयनित करें।

यदि आप “मेल ऐक्टिविटी की सुरक्षा करें” को अक्षम करने का फ़ैसला करते हैं, तो “IP पता छिपाएँ” फ़ीचर उन्हीं दो अलग-अलग इंटरनेट रिले डिज़ाइन का उपयोग करते हुए आपके IP पते को मास्क करेगा। आप iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > मेल > गोपनीयता सुरक्षा > पर जाकर, फिर “IP पता छिपाएँ” को बंद करने के लिए टैप करके “IP पता छिपाएँ” को किसी भी समय अक्षम कर सकते हैं। अपने visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > ऐप्स > मेल > गोपनीयता सुरक्षा पर जाएँ, फिर “IP पता छिपाएँ” बंद करने के लिए टैप करें। Mac पर, मेल > सेटिंग्ज़ > गोपनीयता पर जाएँ, फिर “IP पता छिपाएँ” अचयनित करें। iCloud.com पर, आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा पर जाकर > फिर IP पता छिपाएँ का चयन रद्द करके IP पता छिपाएँ को अक्षम कर सकते हैं।

इन फ़ीचर का उपयोग करके आप Apple व उसके सहयोगियों और एजेंट द्वारा ऊपर बताए गए अनुसार इस जानकारी को संचारित, संग्रहित, देखभाल, प्रोसेस करने और उसका उपयोग किए जाने के लिए सहमत होते और अनुमति देते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024