जर्नलिंग सुझाव और गोपनीयता

जर्नलिंग सुझाव को आपको यह चुनने में सक्षम करके आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है कि सुझावों के लिए कौन-सा डेटा इस्तेमाल किया जाए और जर्नलिंग ऐप्स के साथ क्या शेयर किया जाए।

जर्नलिंग सुझाव द्वारा दैनिक लमहे और विशेष इवेंट को इंटेलिजेंट तरीक़े से समूहबद्ध किया जाता है

जर्नलिंग सुझावों द्वारा आपको वैयक्तिकृत सुझाव देने के लिए लमहों और इवेंट को इंटेलिजेंट तरीक़े से समूहबद्ध करने के लिए ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया जाता है। आपके डिवाइस पर संग्रहित जानकारी का इस्तेमाल करके, जर्नलिंग सुझावों से आपको याद रखने और लिखने के लिए विशेष लमहों के सुझाव मिल सकते हैं। आप नियंत्रित करते हैं कि कौन-से सुझाव जर्नलिंग सुझावों का इस्तेमाल करने वाले जर्नलिंग ऐप्स से शेयर किए जाएँ।

जर्नलिंग सुझावों में आपकी गतिविधियों के सुझाव (जैसे वर्कआउट प्रकार, अवधि, रूट, कैलोरी और हृदय दर), मीडिया उपयोग (जैसे आपने कौन-से पॉडकास्ट और गीत सुने हैं, कलाकार का नाम और ट्रैक का नाम), संपर्क (जैसे आपने SMS, कॉल और FaceTime के ज़रिए किससे संचार किया है), तस्वीरें (जैसे आपकी लाइब्रेरी, शेयर किए गए ऐल्बम और यादें से तस्वीरें और वीडियो) और महत्वपूर्ण स्थान (जैसे वे स्थान जहाँ आप हाल में गए हैं और साथ ही आप वहाँ कितनी बार और कब गए ताकि उन जगहों के बारे में जाना जा सकें जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं) शामिल हो सकते हैं।

जब आप जर्नलिंग सुझाव सक्षम करते हैं, तो आपके वर्कआउट, मीडिया इस्तेमाल, संचार और तस्वीरों की जानकारी सहित आपके डिवाइस पर संग्रहित सीमित पुराने डेटा का इस्तेमाल आपके लिए प्रासंगिक सुझाव देने के लिए किया जाएगा। आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > जर्नलिंग सुझाव पर जाकर और किसी विशिष्ट श्रेणी को चालू या बंद करने के लिए उस पर टैप करके अपने जर्नलिंग सुझाव में शामिल करने के लिए डेटा की श्रेणियाँ कस्टमाइज़ कर सकते हैं। यदि एक से अधिक जर्नलिंग ऐप द्वारा जर्नलिंग सुझाव का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपके जर्नलिंग सुझावों में शामिल करने के लिए श्रेणियों का आपका चयन सभी ऐप्स पर लागू होगा। आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > जर्नलिंग सुझाव पर जाकर, फिर “हिस्ट्री साफ़ करें” पर टैप करके भी उन सुझावों की हिस्ट्री साफ़ कर सकते हैं जिन्हें जर्नलिंग ऐप से शेयर नहीं किया गया है। आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > जर्नलिंग सुझाव पर जाकर और “सभी को बंद करें” पर टैप करके जर्नलिंग सुझाव बंद कर सकते हैं। सभी सुझाव बंद करने का आपका निर्णय जर्नलिंग सुझाव का इस्तेमाल करने वाले सभी जर्नलिंग ऐप्स पर लागू होगा।

आस-पास के लोग

जर्नलिंग सुझावों में यह निर्धारित करने के लिए प्रासंगिक जानकारी भी शामिल हो सकती है कि कौन-से सुझाव आपके लिए अधिक सार्थक या प्रासंगिक हो सकते हैं। जर्नलिंग सुझाव द्वारा आपके आस-पास मौजूद डिवाइस और संपर्कों की संख्या जानने के लिए Bluetooth का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें यह जानकारी संग्रहित नहीं की जाती है कि इनमें से कौन-से विशिष्ट संपर्क आस-पास थे। इस जानकारी का इस्तेमाल आपके सुझावों को बेहतर करने और प्राथमिकता देने के लिए किया जाएगा। इसे डिवाइस पर संग्रहित किया जाता है और Apple के साथ शेयर नहीं किया जाता है। आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > जर्नलिंग सुझाव पर जाकर और “अन्य लोगों के साथ बिताए लमहों वाले सुझाव को प्राथमिकता दें” को बंद करने के लिए टैप करके आपके सुझावों को प्राथमिकता देने के लिए आपके आस-पास मौजूद डिवाइस की संख्या और संपर्कों का इस्तेमाल करने की अनुमति जर्नलिंग सुझाव को नहीं देने का विकल्प चुन सकते हैं।

आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > जर्नलिंग सुझाव पर जाकर, फिर “अन्य लोग खोज सकते हैं” बंद करने के लिए टैप करके यह भी नियंत्रित कर सकते हैं कि क्या आपके संपर्क उनके आस-पास के संपर्कों की संख्या में आपको शामिल करें या न करें। अगर आप “अन्य लोग खोज सकते हैं” को अक्षम करते हैं और अपने संपर्कों की संख्या में शामिल नहीं होना चुनते हैं, तो “अन्य लोगों के सुझावों को प्राथमिकता दें” भी अक्षम हो जाएगा और आपके सुझाव बेहतर करने या प्राथमिकता देने के लिए जर्नलिंग सुझाव द्वारा यह पता नहीं लगाया जाएगा कि कितने डिवाइस और संपर्क आपके आस-पास हैं।

जर्नल ऐप और तृतीय-पक्ष ऐप्स के साथ जर्नलिंग सुझाव शेयर करना

आप अपने लिए उपयोगी लमहों को चुनकर और उन्हें ऐप में जोड़कर नियंत्रित करते हैं कि कौन-से सुझाव जर्नलिंग सुझावों का इस्तेमाल करने वाले जर्नलिंग ऐप्स से शेयर किए जाएँ। केवल आप ही अपने सुझाव शेयर करने से पहले देख सकते हैं। आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > जर्नलिंग सुझाव पर जाकर और “गोपनीय ऐक्सेस का इस्तेमाल करने वाले ऐप्स” देखकर यह देख सकते हैं कि कौन-से ऐप्स जर्नलिंग सुझाव का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अगर आप जर्नल ऐप से अपने सुझाव शेयर करना चुनते हैं, तो आपके पास अपनी एंट्री पर नियंत्रण होता है। जब आपका फ़ोन पासकोड से लॉक किया गया हो, तो जर्नल ऐप में एंट्री एंक्रिप्टेड होती हैं। यदि आपके पास डिफ़ॉल्ट द्वि आंशिक प्रमाणीकरण और पासकोड है, तो iCloud में संग्रहित किए जाने पर सभी जर्नल एंट्री एंड-टू-एंड एंक्रिप्ट होती हैं ताकि Apple उन्हें रीड नहीं कर सके। इसके अतिरिक्त, आप द्वितीयक प्रमाणीकरण सक्षम करना और अपने डिवाइस पासकोड, Face ID या Touch ID से जर्नल ऐप को लॉक करना चुन सकते हैं।

सूचनाएँ

यदि आप जर्नलिंग सुझाव सूचनाएँ सक्षम करते हैं, तो जर्नलिंग सुझावों द्वारा आपको लमहे और विशेष इवेंट के बारे में लिखने के लिए संकेत दिए जा सकते हैं। आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > जर्नलिंग सुझाव > सुझाव सूचना सेटिंग्ज़ में जाकर और उन्हें बंद करने के लिए टैप करके जर्नलिंग सुझाव सूचनाएँ अक्षम कर सकते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 5 मार्च 2024