iTunes Store और गोपनीयता

आपकी खोज, ब्राउज़िंग, ख़रीदारी और डिवाइस ट्रस्ट स्कोर का उपयोग आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने, आपको Apple मार्केटिंग के लिए भेजी जाने वाली सूचनाओं सहित सूचनाएँ भेजने, iTunes Store और अन्य Apple ऑनलाइन स्टोर को बेहतर बनाने और धोखाधड़ी रोकने के लिए किया जा सकता है।
 

iTunes Store को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आपको चुनने देता है कि क्या शेयर करें।

Privacy Icon

  • हम आपका व्यक्तिगत डेटा संग्रह करते हैं ताकि हम आपको ऐसा कॉन्टेंट प्रदान कर सकें जो आप ख़रीदते या डाउनलोड करते हैं या iTunes Store और App Store और Apple Books सहित अन्य Apple ऑनलाइन स्टोर में अपडेट करना चाहते हैं।
  • हम स्टोर में आपके खाते, ख़रीदारी और डाउनलोड की जानकारी का उपयोग विज्ञापन देने के समय यह सुनिश्चित करने के लिए भी करते हैं कि App Store, Apple News और स्टॉक्स में विज्ञापन, जहाँ उपलब्ध हैं, आपके लिए प्रासंगिक हों। आपके पास इस विज्ञापन के संबंध में विकल्प मौजूद हैं, जैसा कि नीचे बताया गया है।
  • हम स्टोर में आपकी ख़रीदारी, डाउनलोड और अन्य ऐक्टिविटी के बारे में जानकारी का उपयोग फ़ीचर को आपकी ज़रूरत के अनुसार बनाने और वैयक्तिकृत अनुशंसाओं के लिए करते हैं और Apple मार्केटिंग सहित आपको सूचनाएँ भेज सकते हैं। आप नीचे बताए गए उद्देश्य के लिए इस डेटा का उपयोग करने का विकल्प अचयनित कर सकते हैं।
  • पहचानने और धोखाधड़ी रोकने में मदद के लिए, आपकी फ़ोन कॉल या आपके द्वारा भेजी गई या प्राप्त ईमेल की संभावित संख्या सहित इस जानकारी का उपयोग कि आप अपने डिवाइस का उपयोग कैसे करते हैं, उस समय डिवाइस विश्वास स्कोर की गणना करने के लिए किया जाएगा जब आप ख़रीदारी करते हैं। सबमिशन इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि Apple आपके डिवाइस पर वास्तविक मानों को न जान सके। स्कोर हमारे सर्वर पर एक निश्चित समय के लिए संग्रहित किए जाते हैं।
  • स्टोर को बेहतर बनाने के तरीक़े जानने के लिए, हम आपकी ब्राउज़िंग, ख़रीदारी, खोज और डाउनलोड की जानकारी का उपयोग करते हैं। इन रिकॉर्ड को IP पते, रैंडम विशिष्ट आइडेंटिफ़ायर (जहाँ भी वे उपलब्ध हों) और जब आप App Store या अन्य Apple ऑनलाइन स्टोर में साइन इन करते हैं, तो Apple ID के साथ संग्रहित किया जाता है।

स्टोर प्रदान करना

हम आपके व्यक्तिगत डेटा का उपयोग iTunes Store और अन्य Apple ऑनलाइन स्टोर की सेवाएँ और फ़ीचर प्रदान के लिए करते हैं। उदाहरण के लिए, इस जानकारी में शामिल हैं, आपके खाते और भुगतान की जानकारी, जिन्हें सेटिंग्ज़ में जाकर ऐक्सेस किया और बदला जा सकता है और आपकी ख़रीदारी हिस्ट्री।

जब आप iTunes Store से कोई कॉन्टेंट डाउनलोड करते हैं, तो आपके डिवाइस के हार्डवेयर ID और IP पते जैसे आइडेंटिफ़ायर को Apple के द्वारा आपकी Apple ID के साथ लॉग किया जाता है।

Apple आपके द्वारा डाउनलोड किया गया iTunes कॉन्टेंट Apple Music, Apple TV या Apple Books ऐप्स के लाइब्रेरी टैब पर आपके द्वारा डाउनलोड किए गए कॉन्टेंट के प्रकार के अनुसार प्रासंगिक के रूप में आपको ऑटोमैटिकली उपलब्ध कराएगा।

स्टोर में सुधार

iTunes Store और अन्य Apple ऑनलाइन स्टोर के अनुभव में सुधार के लिए हम आपके द्वारा iTunes Store की उपयोग संबंधी जानकारी संग्रहित करते हैं, जैसे आप कब स्टोर खोलते और बंद करते हैं, आप क्या कॉन्टेंट खोजते हैं, आप क्या कॉन्टेंट देखते और डाउनलोड करते हैं और सूचनाओं के साथ आपके इंटरऐक्शन। साथ ही, हम आपके डिवाइस की जानकारी भी संग्रहित करते हैं, जैसे कि डिवाइस का प्रकार, आपके ऑपरेटिंग सिस्टम का संस्करण, आपके डिवाइस पर स्थित ख़ाली जगह। हम इस जानकारी का उपयोग यह तय करने के लिए कर सकते हैं कि अनुरोधित कॉन्टेंट डाउनलोड किया जा सकता है या नहीं, यह समझने के लिए कर सकते हैं कि डिवाइस स्टोरेज के उपयोग की सामान्य प्रवृत्तियाँ क्या हैं और आपका डिवाइस वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा से कनेक्टेड है या नहीं। उदाहरण के लिए हम इस जानकारी का उपयोग निम्नलिखित तरीक़ों से कर सकते हैं :

  • आप क्या खोजते हैं जिससे हम आपको लोकप्रिय खोज उपलब्ध करा सकें।
  • यह जानकारी होना कि आप क्या कॉन्टेंट देखते या डाउनलोड करते हैं, इससे हम वैयक्तिकृत फ़ीचर पेश कर सकते हैं।
  • अपने डिवाइस पर ख़ाली जगह की जानकारी होने से हमें उन फ़ीचर को तैयार करने में मदद मिलती है जिसकी मदद से आप ख़रीदारी के समय डाउनलोड किए बिना अपने iPhone पर फ़िल्में ख़रीद सकते हैं।

स्टोर का वैयक्तिकरण

हम iTunes Store के साथ आपके इंटरैक्शन का उपयोग करते हैं जिससे आप उन कॉन्टेंट को देख सकें जो आपके लिए सबसे अधिक प्रासंगिक हैं। उदाहरण के लिए, हम आपके द्वारा iTunes Store में पहले खोजे गए, देखे गए, डाउनलोड किए गए, अपडेट किए गए या समीक्षा किए गए कॉन्टेंट के आधार पर आपकी दिलचस्पी के अनुरूप कॉन्टेंट की अनुशंसा करते हैं। हम आपकी Apple ID से ली गई खाता जानकारी के साथ आपकी ख़रीदारी हिस्ट्री और भुगतान विधियों का भी उपयोग करते हैं। अपनी Apple ID के लिए वैयक्तिकृत अनुशंसाएँ बंद करके आप App Store, Apple Books, iTunes Store, Apple TV, पॉडकास्ट में और Apple के सब्सक्रिप्शन के लिए वैयक्तिकरण फ़ीचर को अक्षम कर सकते हैं। अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > मीडिया और ख़रीदारी पर जाएँ, खाता देखें पर टैप करें और वैयक्तिकृत अनुशंसाओं को बंद करने के लिए टैप करें।

आपसे संवाद करना

Apple आपके खाते की जानकारी का उपयोग कर सकता है, जैसे आपके पास मौजूद Apple उत्पाद और Apple सेवाओं के साथ आपके सब्सक्रिप्शन की जानकारी, जिससे आपको iTunes Store और ऐसे अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में सूचनाएँ भेजी जा सकें जिनमें शायद आपकी दिलचस्पी हो। Apple द्वारा iTunes Store में आपकी ऐक्टिविटी की जानकारी का उपयोग iTunes Store में उपलब्ध नए फ़ीचर, कॉन्टेंट और ऑफ़र के बारे में संचार भेजने के लिए किया जा सकता है और Apple Music, Apple TV और Apple Books Apple द्वारा उन ऐप्स में उपलब्ध कराए गए आपके iTunes कॉन्टेंट के बारे में आपको संचार भेज सकते हैं।

ईमेल मार्केटिंग
अगर आप ईमेल मार्केटिंग प्राप्त करने के लिए सहमति देते हैं, तो आप ये संचार ईमेल से प्राप्त कर सकते हैं। आप appleid.apple.com पर जाकर या अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल में जाकर अपनी ईमेल प्राथमिकता बदल सकते हैं और ये ईमेल प्राप्त न करने का विकल्प चुन सकते हैं।

पुश सूचनाएँ
आप ये संचार पुश सूचना से भी पा सकते हैं। अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर अपनी सूचना प्राथमिकताओं को अपडेट करने या सूचनाओं को प्राप्त करना बंद करने के लिए सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ > iTunes Store पर जाएँ।

विज्ञापन

Apple द्वारा प्रदान किए गए विज्ञापनों से लोगों को App Store, Apple News और स्टॉक्स पर ऐप्स, उत्पाद और सेवाओं को ढूँढने में मदद मिलती है। हम आपके डिवाइस, खाता, ख़रीदारी, सब्सक्रिप्शन और डाउनलोड के बारे में जानकारी का उपयोग विज्ञापनों की प्रासंगिकता सुनिश्चित करने के लिए करते हैं। जब आप App Store पर खोज करते हैं, तो हम आपके खोज शब्दों का भी उपयोग करते हैं। हम लोगों के समूह बनाते हैं, जिन्हें खंड कहा जाता है, जो समान विशेषताएँ शेयर करते हैं और हम इन समूहों का उपयोग लक्षित विज्ञापनों की डिलीवरी के लिए करते हैं। आपसे संबंधित जानकारी का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि आपको किस खंड में रखा जाएगा और उससे निर्धारित होता है कि कौन-से विज्ञापन आपको प्राप्त होंगे। आपकी गोपनीयता की रक्षा के लिए लक्षित विज्ञापन केवल तभी प्रदान किए जाते हैं जब 5,000 से अधिक लोग लक्ष्यीकरण मापदंड को पूरा करते हैं। आपके लिए कौन से विज्ञापन प्रासंगिक हैं इसका निर्धारण करने के लिए उपयोग की गई जानकारी रैंडम आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध होती है और आपकी Apple ID से संबद्ध नहीं होती है।

यदि वैयक्तिकृत विज्ञापन सेटिंग चालू है, तो Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म आपकी जानकारी का उपयोग आपके लिए ज़्यादा प्रासंगिक विज्ञापन देने के लिए कर सकता है। यदि आप Apple के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म से अपनी रुचि के लक्षित विज्ञापन प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, तो आप वैयक्तिकृत विज्ञापन बंद कर सकते हैं। वैयक्तिकृत विज्ञापन को बंद करने से Apple विज्ञापन लक्ष्यीकरण के लिए आपकी जानकारी का उपयोग नहीं कर पाएगा। इससे आपको प्राप्त होने वाले विज्ञापनों की संख्या कम नहीं होगी लेकिन विज्ञापन आपके लिए कम प्रासंगिक हो सकते हैं।

Apple विज्ञापन और गोपनीयता के बारे में अधिक जानने के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/apple-advertising देखें।

App Store, Apple News और स्टॉक्स में वैयक्तिकृत विज्ञापन नहीं प्राप्त करने के बारे में अधिक जानने के लिए support.apple.com/kb/HT202074 देखें।

तृतीय पक्षों के साथ शेयरिंग

हमारे उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करने, Apple को ग्राहकों तक पहुँचाने में मदद करने और App Store और Apple News और स्टॉक्स में प्रदर्शित करने हेतु Apple की तरफ़ से विज्ञापन बेचने के लिए Apple के साथ काम करने वाले महत्वपूर्ण पार्टनर को हम कुछ ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं। उदाहरण के लिए, हम आपकी कॉन्टेंट ख़रीदारी के बारे में ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा ऐप कॉन्टेंट ओनर से शेयर कर सकते हैं, ताकि वे अपने रचनात्मक कार्य की कार्यक्षमता माप सकें, रॉयल्टी और लेखा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें और अपने उत्पादों और सेवाओं में सुधार कर सकें।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम iTunes Store में आपके व्यक्तिगत डेटा को आम तौर पर Apple के साथ आपके अनुबंध के निष्पादन के लिए प्रोसेस करते हैं जैसा कि सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का अनुपालन करने के लिए आवश्यक होता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा को प्रोसेस करते हैं ताकि :

  • संबंधित कॉन्टेंट प्रदर्शित कर सकें और आकलन कर सकें कि आपके डिवाइस में अनुरोधित कॉन्टेंट डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त जगह है या नहीं
  • आपके और अन्य लोगों के लिए iTunes Store को बेहतर बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद कर सकें
  • आपको ईमेल और पुश सूचनाओं के ज़रिए आपकी दिलचस्पी के ऑफ़र भेज सकें और iTunes Store में आपको विज्ञापन प्रस्तुत करने के लिए खंड बना सकें
  • कॉन्टेंट प्रोवाइडर को उनके कॉन्टेंट की ख़रीदारी की रिपोर्ट दे सकें
  • धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना
  • उपयोग किए गए डेटा में शामिल है :
  • iTunes Store ऐप का आपका उपयोग, जैसे कि आपके द्वारा खोजे गए, देखे गए, डाउनलोड किए गए और ख़रीदे गए कॉन्टेंट के साथ-साथ iTunes Store सूचनाओं के साथ आपके इंटरऐक्शन
  • आपके डिवाइस और खाते का विवरण
  • आपका स्थान और आपका IP पता
  • डिवाइस का विश्वास स्कोर

रिटेंशन

iTunes Store से आपकी ख़रीदारी और डाउनलोड से जुड़े व्यक्तिगत डेटा को हम विभिन्न क्षेत्रों में लागू अलग-अलग वित्तीय क़ानूनों के द्वारा निर्धारित समय तक बनाए रखते हैं। अधिकतर ग्राहकों के लिए कम से कम 10 साल की रिटेंशन अवधि आवश्यक होती है, लेकिन चीन जैसे क्षेत्रों में यह अवधि 30 साल हो सकती है। हम आपकी ख़रीदारी और डाउनलोड के रिकॉर्ड तब तक बनाए रखते हैं जब तक आपका खाता हमारे यहाँ रहता है ताकि आप फिर से डाउनलोड किए जाने की हमारी लागू शर्तों के अनुसार उस कॉन्टेंट को फिर डाउनलोड कर सकें। हम छोटी अवधि के लिए ब्राउज़िंग ऐक्टिविटी और खोज जैसी अन्य जानकारी रिटेन करते हैं। डेटा बनाए रखने और विशेष व्यावसायिक उपयोग स्थिति के लिए लागू क़ानूनी ज़रूरतों के आधार पर अवधि का चयन होता है। हालाँकि, आपके द्वारा खाता बंद करने या iTunes Store और अन्य Apple ऑनलाइन स्टोर का उपयोग नहीं करने के बाद भी कुछ जानकारी जैसे कि ख़रीदारी लेकिन आपका संग्रहित कार्ड विवरण नहीं, को व्यावसायिक रिकॉर्ड के रूप में रिटेन किया जा सकता है।

जब आप किसी भुगतान कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो Apple भविष्य में ख़रीदारी, आवर्ती लेनदेन या आपके द्वारा अधिकृत अन्य इस्तेमाल के लिए आपके कार्ड नंबर और बिलिंग जानकारी को रख सकता है और ऑटोमैटिकली अपडेट कर सकता है। Apple यह जानकारी आपके वित्तीय संस्थान या भुगतान नेटवर्क से प्राप्त कर सकता है और धोखाधड़ी रोकने और सत्यापन के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।

धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

हम व्यक्तिगत डेटा को iTunes Store और अन्य Apple ऑनलाइन स्टोर में छलपूर्ण और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकने के लिए भी संग्रह करते हैं। इस जानकारी में डिवाइस की जानकारी जैसे डिवाइस का प्रकार और सॉफ़्टवेयर संस्करण, स्थान जानकारी (यदि उपलब्ध हो), डाउनलोड और ख़रीदारी हिस्ट्री और स्टोर के साथ अन्य इंटरऐक्शन की जानकारी शामिल होती है। जब आप कोई ख़रीदारी करते हैं, तो Apple आपके साथ पुराने व्यावसायिक संबंधों की जानकारी का उपयोग कर सकता है जिससे अनुरोध को प्रोसेस किया जा सके और भुगतान सहयोगी द्वारा ऑथराइज़ेशन करने से पहले यह निर्धारित किया जा सके कि उत्पाद या सेवा प्रदान की जाए या नहीं।

जब आप कोई ख़रीदारी करने का प्रयास करते हैं, तो हम आपके डिवाइस पर एक डिवाइस विश्वास स्कोर की भी गणना करते हैं जिसके लिए इस जानकारी का उपयोग किया जाता है कि आप अपने डिवाइस का किस तरह उपयोग करते हैं, और इसमें यह जानकारी भी शामिल होती है कि आप लगभग कितने फ़ोन कॉल या ईमेल भेजते और प्राप्त करते हैं। सबमिशन की प्रक्रिया इस तरह से डिज़ाइन की गई है कि Apple आपके डिवाइस के अंतर्निहित मानों के बारे में नहीं जान सकता है। स्कोर हमारे सर्वर पर एक निश्चित समय तक संग्रहित किया जाता है।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 18 सितंबर 2023