सुरक्षा फ़ीचर बेहतर बनाएँ और गोपनीयता

“सुरक्षा फ़ीचर बेहतर बनाएँ” को आपकी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए और आपको यह चुनने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि आप क्या शेयर करते हैं।

हमारे सुरक्षा-संबंधित फ़ीचर द्वारा आपके iOS डिवाइस और Apple Watch से इकट्ठी की गई जानकारी को “सुरक्षा फ़ीचर बेहतर बनाएँ” Apple को भेजता है ताकि उनका समर्थन करने वाले ऐलगोरिद्म सहित सुरक्षा फ़ीचर की प्रभावशीलता को विकसित और बेहतर बनाया जा सके और उसे समझा जा सके। इसमें रॉ सेंसर डेटा, सुरक्षा-संबंधित सेंसर से उत्पन्न जानकारी और आपके द्वारा इन फ़ीचर के होने वाले उपयोग से संबंधित जानकारी शामिल हो सकती है। आपके डेटा का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा और उसमें व्यक्तिगत रूप से पहचाने जाने योग्य जानकारी नहीं होगी।

“सुरक्षा फ़ीचर बेहतर बनाएँ” के भाग के रूप में इकट्ठा की गई इस जानकारी में हमारे सुरक्षा-संबंधी फ़ीचर और सेंसर से आपके स्थान, सुरक्षा अलर्ट और इन फ़ीचर के साथ आपके इंटरऐक्शन के बारे में जानकारी जैसा कुछ डेटा शामिल होता है। उदाहरण के लिए, क्रैश की पहचान करने के लिए इसमें ऐसा डेटा शामिल हो सकता है जिसका उपयोग गंभीर कार क्रैश होने की पहचान करने के लिए किया जाता है, जैसे गतिशीलता (जैसे कि ऐक्सेलेरोमीटर, जाइरोस्कोप, बैरोमेट्रिक दबाव और मैग्नेटोमीटर सेंसर डेटा), ड्राइविंग जानकारी और ऐक्टिविटी (जैसे कि आपकी यात्रा की सामान्य दिशा, ड्राइविंग में लगा समय और गति संबंधी डेटा) और अन्य जानकारी जो पहचाने गए क्रैश से संबंधित या उससे उत्पन्न हो सकती है (जैसे कि घटना का कम सटीकता वाला स्थान और समय, सूरज की दिशा और परिवेश ध्वनि एक्सपोज़र के स्तर )।

Apple आपके द्वारा दर्ज किया गया कुछ डेटा इकट्ठा कर सकता है, जिसमें जनांकिकीय जानकारी (जैसे कि लिंग और लगभग आयु) और घटना के समय आपकी डिवाइस स्थिति का डेटा, जिसमें Wi-Fi या मोबाइल सिग्नल, संस्करण, सॉफ़्टवेयर संस्करण और यह शामिल है कि आपका डिवाइस Watch जैसे आपके दूसरे Apple डिवाइस से पेयर किया गया था या नहीं।

Apple आपके परिवेश, डिवाइस के बीच इंटरऐक्शन, किसी फ़ीचर का कितनी देर इस्तेमाल किया गया था, तृतीय पक्ष द्वारा सक्षम किए जाने की जानकारी सहित सुरक्षा-संबंधी सूचनाओं, ऐप्स, सेटिंग्ज़ और फ़ीचर के आपके इस्तेमाल संबंधी जानकारी और किसी विशिष्ट सुरक्षा फ़ीचर के आपके द्वारा इस्तेमाल के फलस्वरूप आपातकालीन कॉल किया गया था या नहीं और कैसे किया गया था जैसी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उपरोक्त सभी डेटा को Apple को भेजने से पहले उसे आपके iOS डिवाइस और Apple Watch पर ऐग्रीगेट किया जा सकता है औ उसका विश्लेषण किया जा सकता है।

“सुरक्षा फ़ीचर बेहतर बनाएँ” को सक्षम करके आप Apple और उसके सहयोगियों और अभिकर्ताओं द्वारा ऊपर किए गए वर्णनानुसार इस जानकारी का संचार, संग्रह, रखरखाव, प्रोसेस, उपयोग और प्रकटीकरण करने के लिए सहमत होते हैं और अनुमति देते हैं। Apple इस जानकारी को भरोसेमंद तृतीय पक्ष सर्विस प्रोवाइडर के साथ प्रोसेस और संग्रहित कर सकता है।

आप “सुरक्षा फ़ीचर बेहतर बनाएँ” को किसी भी समय अक्षम करने का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा करने के लिए, सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > ऐनालिटिक्स और सुधार पर जाएँ और “सुरक्षा बेहतर बनाएँ” को बंद करने के लिए टैप करें।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 21 मई 2024