“सेहत रिकॉर्ड बेहतर बनाएँ” और गोपनीयता

“सेहत रिकॉर्ड बेहतर बनाएँ” आपके सेहत रिकॉर्ड और उससे संबंधित फ़ीचर के उपयोग और उससे जुड़ाव के बारे में आपके iPhone और iPad से कुछ जानकारी Apple को ऑटोमैटिकली भेजता है, ताकि Apple को सेहत रिकॉर्ड और उससे संबंधित फ़ीचर डेवलप करने, बेहतर बनाने और समझने में मदद मिल सके। आपके डेटा का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा।


“सेहत रिकॉर्ड बेहतर बनाएँ” के हिस्से के तौर पर इकट्ठा की गई जानकारी में आपके सेहत रिकॉर्ड की कुछ जानकारी (जैसे कि आपकी दशाएँ, दवाइयाँ, वाइटल, टीके, लैब परिणाम, प्रक्रियाएँ और सत्यापन योग्य सेहत रिकॉर्ड डेटा जैसे सेहत ऐप में सेहत रिकॉर्ड सेक्शन के तहत इंपोर्ट और संग्रहित किए गए अन्य सेहत रिकॉर्ड डेटा) और सेहत रिकॉर्ड फ़ीचर के आपके द्वारा सक्षम किए जाने और उसके साथ आपके जुड़ाव संबंधी जानकारी (जैसे कि आपके सेहत रिकॉर्ड ट्रांसफ़र किए जाने से संबंधित ऐनालिटिक्स डेटा जिसमें ऐसे डेटा का स्रोत शामिल हो सकता है)। विश्लेषण के लिए आपकी जानकारी Apple को भेजे जाने के पहले उसे प्रोसेस किया जाता है ताकि वैसे डेटा को हटाया जा सके जिससे व्यक्तिगत तौर पर आपकी पहचान हो, जैसे कि आपका नाम या फ़ोन नंबर। हालाँकि प्रक्रिया से आशा की जाती है कि वैसी सारी जानकारी को हटा दे जिससे व्यक्तिगत रूप से पहचान हो लेकिन फिर भी संभव है कि Apple को पहचान योग्य डेटा मिले। यदि कोई व्यक्तिगत तौर पर पहचान योग्य डेटा मिलता है, तो इसे तत्काल डिलीट किया जाएगा।

ट्रैंज़िट और विश्राम के दौरान Apple को भेजी गई सभी जानकारी एंक्रिप्टेड होती है।

“सेहत रिकॉर्ड बेहतर बनाएँ” सक्षम करके आप Apple व उसके सहयोगियों और अभिकर्ताओं द्वारा ऊपर किए गए वर्णनानुसार इस जानकारी को संचारित, संग्रहित, अनुरक्षित और प्रोसेस करने के लिए सहमत होते और अनुमति देते हैं। Apple इस जानकारी को भरोसेमंद तृतीय पक्ष सर्विस प्रोवाइडर के पास संग्रहित कर सकती है। आप सेहत रिकॉर्ड को शेयर करना किसी भी समय बंद कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > ऐनालिटिक्स और सुधार पर जाएँ और “सेहत रिकॉर्ड बेहतर बनाएँ” बंद करने के लिए टैप करें।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024