Apple Pay बेहतर बनाएँ और गोपनीयता

Apple Pay बेहतर बनाएँ से Apple को आपके द्वारा अपने वित्तीय खातों से कनेक्टेड Apple Pay और कार्ड के अचिह्नित लेनदेन विवरणों को संग्रहित करने की अनुमति मिलती है ताकि Apple को Apple Pay और संबंधित फ़ीचर को डेवलप करने और बेहतर बनाने में मदद मिले।

यदि आपने Apple Pay को बेहतर बनाने का विकल्प चुना है, तो आपके द्वारा अपने वित्तीय खातों से कनेक्टेड कार्ड के नीचे दिए गए लेनदेन और खाता विवरणों को Apple द्वारा उपयोग किया जा सकता है ताकि Apple Pay और संबंधित फ़ीचर को डेवलप किया जा सके और बेहतर बनाया जा सके। उदाहरण के लिए, Apple यह मूल्यांकित करने के लिए मर्चेंट के नाम और श्रेणी की समीक्षा कर सकता है कि क्या मर्चेंट समुचित रूप से इस प्रकार श्रेणीबद्ध किए जा रहे हैं जो कि Apple के ग्राहकों के लिए उपयोगी हो।

लेनदेन और खाता विवरण आपके डिवाइस से सीधे Apple को भेजे जाते हैं। आपकी गोपनीयता की रक्षा के लिए लेनदेन या खाता विवरण से जुड़े आइडेंटिफ़ायर—जैसे कि खाता, लेनदेन या डिवाइस आइडेंटिफ़ायर—को हटाया या एनकोड किया जाता है ताकि वे आप या आपके डिवाइस से आसानी से संबद्ध न किए जा सकें। Apple ने यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय भी लागू किए हैं कि लेनदेन और खाता विवरणों का उपयोग लेनदेन को आपसे संबद्ध करने के लिए ना किया जा सके। उदाहरण के लिए Apple उस सटीक समय की जानकारी नहीं रखता है जिस पर लेनदेन होता है।

निम्नलिखित जानकारी Apple के साथ शेयर और उसके द्वारा संग्रहित की जाती हैं :

  • रैंडम आइडेंटिफ़ायर
  • आपके खाते या लेनदेन से जुड़े एनकोड किए गए आइडेंटिफ़ायर
  • लेनदेन प्रकार (उदाहरण के लिए डेबिट या क्रेडिट, ट्रांसफ़र)
  • लेनदेन राशि और मुद्रा
  • लेनदेन की तिथि
  • लेनदेन का विवरण
  • लेनदेन और/या खाता स्टेटस
  • मर्चेंट के बारे में जानकारी (उदाहरण के लिए नाम, श्रेणी)
  • खाते का प्रकार और स्टेटस
  • खाता बैलेंस
  • खाते की शर्तें (उदाहरण के लिए ब्याज दर)
  • वित्तीय संस्थान

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा, जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 5 मार्च 2024