iCloud कीचेन और गोपनीयता

iCloud कीचेन आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

iCloud कीचेन आपके द्वारा iCloud से सहेजे गए वेबसाइट यूज़रनेम, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर और समाप्ति की तिथि को संग्रहित करता है और उन्हें आपके सभी अनुमोदित iOS 7 या उसके बाद के डिवाइस और आपके Mac कंप्यूटरों पर चलने वाले OS X Mavericks (10.9) या उसके बाद के संस्करणों पर अप-टू-डेट रखता है।

जब आप iCloud कीचेन चालू करेंगे, तो आपके द्वारा यूज़रनेम, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड जानकारी दर्ज़ करने पर Safari ऑटोफ़िल फ़ीचर उसे सहेजने के लिए आपको संकेत देगा। सहेज लिए जाने के बाद यूज़रनेम, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी ऑटोफ़िल हो जाएगी, ताकि आपको उसे फिर से दर्ज न करना पड़े। Safari ऑटोफ़िल और iCloud कीचेन में आपका क्रेडिट कार्ड सुरक्षा कोड संग्रहित नहीं होगा। उदाहरण के लिए, Safari में कोई ख़रीदारी करते समय आप जिस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं उसे चुनें और Safari ऑटोमैटिकली क्रेडिट कार्ड नंबर और समाप्ति की तिथि भर लेगा। ख़रीदारी पूरी करने के लिए आपको अभी भी अपना सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा। Safari का पासवर्ड जेनरेटर भी आपके ऑनलाइन खातों के लिए आपको अद्वितीय, मुश्किल से अनुमान लगाए जा सकने योग्य पासवर्ड सुझा सकता है और इन पासवर्ड को संग्रहित करने के लिए iCloud कीचेन का उपयोग कर सकता है। यदि आप बैकअप से अपने डिवाइस को रीस्टोर करते हैं, तो iCloud कीचेन आपके सहेजे गए खातों में ऑटोमैटिकली साइन इन कर सकता है। iCloud कीचेन सेटअप करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/kb/HT204085 देखें।

आपका iCloud कीचेन आपके डिवाइस पर भेजे जाने के समय और iCloud में स्टोरेज के दौरान एंक्रिप्टेड होता है, Apple द्वारा इसे नहीं पढ़ा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 15 फरवरी, 2022