सेहत रिकॉर्ड और गोपनीयता

सेहत रिकॉर्ड आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

अपने सेहत प्रोवाइडर से सीधे कनेक्शन के द्वारा सेहत रिकॉर्ड से आपको अपने iPhone या iPad में सेहत रिकॉर्ड को ऑटोमैटिकली डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। इस फ़ीचर के द्वारा हासिल सेहत रिकॉर्ड एंक्रिप्टेड स्वरूप में संग्रहित किए जाते हैं और आपके डिवाइस पर पासकोड से संरक्षित होते हैं।

सेहत रिकॉर्ड को जो समर्थन दे सके वैसे सेहत सर्विस प्रोवाइडर ढूँढने में आपकी सहायता करने के लिए Apple आपके प्रोवाइडर की खोज नाम से कर सकता है। आपकी सहमति से आपके डिवाइस के स्थान का उपयोग भौगोलिक रूप से प्रासंगिक परिणाम देने के लिए किया जाएगा। जब आप अपने सेहत सर्विस प्रोवाइडर का पता लगा लेते हैं, तो आपको अपनी पेशंट लॉगइन जानकारी से प्रमाणित करने के लिए आग्रह किया जाएगा। सेहत रिकॉर्ड आपके iPhone या iPad डिवाइस में ऑटोमैटिकली डाउनलोड कर लिए जाएँगे। आपका डिवाइस एक सुरक्षित टोकन का उपयोग करेगा जो सेहत रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाएगा। The Health app does not store your patient login information.

सेहत रिकॉर्ड सहित आपका सेहत ऐप डेटा iCloud के उपयोग से आपके सभी डिवाइस पर अप-टू-डेट रखा जाएगा जहाँ यह भेजे जाने और सामान्य स्थिति में एंक्रिप्टेड होता है। इस फ़ीचर को अक्षम करने के लिए सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ और "सेहत" बंद करने के लिए टैप करें।

आप अपने खाता को हटाकर किसी भी समय सेहत रिकॉर्ड पाना रोक सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेहत ऐप खोलें, ब्राउज़ टैब पर टैप करें, अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें, सेहत रिकॉर्ड पर टैप करें और वह खाता चुनें जिसे आप हटाना चाहते हैं, फिर “खाता हटाएँ” पर टैप करें। अपना खाता हटाकर, उस खाते से जुड़े रिकॉर्ड आपके डिवाइस से डिलीट कर दिए जाएँगे।

यदि आप पेशंट लॉगइन जानकारी या सेहत रिकॉर्ड के कॉन्टेंट के साथ किसी समस्या का अनुभव करते हैं, तो कृपया अपने सेहत सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें।

सेहत रिकॉर्ड जिन्हें आप अपने iPhone या iPad पर डाउनलोड करते हैं, संभव है कि वे आपकी पूरी चिकित्सा हिस्ट्री की जानकारी न दे और उन्हें आपके आधिकारिक सेहत रिकॉर्ड या किसी पेशेवर चिकित्सा संबंधी निर्णय के बदले उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अपने सेहत के बारे में कोई निर्णय लेने के लिए आपको अपने सेहत सर्विस प्रोवाइडर की सलाह लेनी चाहिए।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 18 सितंबर 2023