सेहत ऐप और गोपनीयता

सेहत ऐप को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

सेहत ऐप आपके iPhone, iPad, Apple Watch और अन्य डिवाइस, सेहत रिकॉर्ड और आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले ऐप्स से डेटा एकीकृत कर सकता है ताकि आपको अपने डिवाइस पर एक सुविधाजनक जगह पर अपनी सेहत जानकारी का अधिक विस्तृत विवरण मिल सके। सेहत ऐप में कौन-सा डेटा संग्रहित किया जाता है और कौन-सा डेटा तृतीय पक्ष के ऐप्स और आपके विश्वासपात्र लोगों के साथ शेयर किया जाता है इस पर आपका नियंत्रण होता है।

आप सेहत रिकॉर्ड, साइकल ट्रैकिंग, दवाइयाँ, मानसिक सेहत और नींद जैसे सेहत ऐप के किन फ़ीचर का उपयोग करते हैं इस पर आपका नियंत्रण रहता है। हो सकता है कि कुछ iOS और watchOS फ़ीचर (जैसे कि हृदय गति और नॉइज़ सूचनाएँ) डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम हों। आप ब्राउज़ टैब या अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करके, फिर जिस सेहत श्रेणी या फ़ीचर को सक्षम या अक्षम करना चाहते हैं उस पर टैप करके किसी भी समय सेहत ऐप में उपलब्ध फ़ीचर सक्षम या अक्षम कर सकते हैं। कुछ सेहत फ़ीचर आपके क्षेत्र का उपयोग फ़ीचर उपलब्धता का निर्धारण करने के लिए कर सकते हैं।

जब आपका डिवाइस पासकोड, Touch ID या Face ID से लॉक किया गया हो, तो आपके मेडिकल ID के अलावा सेहत ऐप में आपका पूरा सेहत और फ़िटनेस डेटा डिफ़ॉल्ट रूप से एंक्रिप्टेड और ऐक्सेस न करने योग्य होता है। इसके अलावा, यदि आप iOS 12 या उसके बाद के संस्करण का उपयोग कर रहे हैं और द्वि आंशिक प्रमाणीकरण चालू करते हैं, तो Apple iCloud से सिंक किए गए आपके सेहत और ऐक्टिविटी डेटा को पढ़ नहीं सकेगा।

अपने सभी डिवाइस पर अपना डेटा अप-टू-डेट रखने के लिए आप iCloud का उपयोग करने का विकल्प चुन सकते हैं, अपने डेटा को अपने कंप्यूटर पर iTunes एंक्रिप्टेड बैकअप में बैकअप कर सकते हैं या अपना डेटा शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं। सेहत ऐप आपको अपने डिवाइस पर उपलब्ध सेहत ऐप डेटा की एक कॉपी एक्सपोर्ट करने की भी क्षमता प्रदान करता है। ऐसा करने के लिए, ऊपरी दाएँ कोने में अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें, फिर “सभी सेहत डेटा एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें।

iCloud बैकअप और सिंक

आप अपने सेहत डेटा का iCloud में बैकअप लेने का विकल्प चुन सकते हैं जहाँ आपका डेटा ट्रैंज़िट के दौरान और विश्राम की अवस्था में एंक्रिप्डेट रहता है। iCloud सिंक के द्वारा आप अपने सभी डिवाइस पर अपना सेहत डेटा अप-टू-डेट-डेट रख सकते हैं। इसके अलावा, iCloud सिंक से आप अपने विश्वासपात्र तृतीय पक्ष के ऐप्स के साथ सेहत ऐप डेटा शेयर करने जैसे सेहत ऐप के शेयरिंग फ़ीचर का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपने iCloud सक्षम किया है, तो आपका सेहत ऐप डेटा डिफ़ॉल्ट तौर पर बैकअप किया जाता है। आप किसी भी समय सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud में जाकर और सेहत को बंद करने के लिए टैप करके iCloud बैकअप अक्षम कर सकते हैं।

शेयरिंग

तृतीय पक्ष के ऐप्स के साथ सेहत ऐप डेटा शेयर करें
आप अपने विश्वासपात्र तीसरे पक्ष के ऐप्स के साथ अपना सेहत ऐप डेटा शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं। आपके सेहत ऐप का डेटा रीड करने या उसमें डेटा राइट करने की क्षमता प्राप्त करने के लिए ऐप्स को अनुरोध करना होगा। तृतीय पक्ष के सभी ऐप्स को यह स्पष्ट करना होगा कि वे आपके सेहत ऐप डेटा को ऐक्सेस करने का अनुरोध क्यों कर रहे हैं। प्रत्येक ऐप के पास उसके द्वारा सेहत डेटा के उपयोग का वर्णन करने वाली गोपनीयता नीति भी होनी चाहिए। इसलिए ऐप्स को अपने सेहत डेटा का ऐक्सेस प्रदान करने से पहले आपको इन नीतियों की समीक्षा करनी चाहिए। इन तृतीय पक्ष के ऐप्स के साथ आप जो डेटा शेयर करते हैं उस पर आपका नियंत्रण रहता है और आप शेयर की जाने वाली चीज़ों को किसी भी समय बदल सकते हैं। आप किसी भी समय यह देख सकते हैं कि आपने तृतीय पक्ष के किन ऐप्स को अपने सेहत ऐप डेटा का ऐक्सेस दे रखा है और आप यह प्रबंधित कर सकते हैं कि आप इन तृतीय पक्ष के ऐप्स के साथ कौन सा डेटा शेयर करते और उनसे कौन सा डेटा प्राप्त करते हैं। कुछ सेहत ऐप डेटा प्रकारों को तृतीय-पक्ष के ऐप्स ऐक्सेस नहीं कर सकते हैं। तृतीय पक्ष के ऐप्स के साथ शेयर किया जाने वाला या उनसे प्राप्त किया जाने वाला डेटा प्रबंधित करने के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए support.apple.com/kb/HT204351 देखें।

सेहत ऐप डेटा परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करें
आप अपने विश्वासपात्र लोगों के साथ भी अपना सेहत ऐप डेटा शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं। आप कुछ सेहत डेटा चुन सकते हैं और अपने संपर्क में मौजूद सेहत ऐप का उपयोग करने वाले अन्य यूज़र, जैसे कि अपने परिवार और दोस्तों, के साथ उसे शेयर कर सकते हैं।

अन्य सेहत ऐप यूज़र के साथ कौन सा डेटा शेयर किया जाता है इस पर आपका नियंत्रण रहता है। आप जिस व्यक्ति से साथ सेहत डेटा शेयर करना चाहते हैं उनके द्वारा आमंत्रण स्वीकार किए जाने के बाद वे सेहत ऐप में आपके द्वारा शेयर किए जाने वाले डेटा का सारांश, जिसमें आपका हिस्टोरिकल सेहत डेटा और आपके द्वारा शेयर किए जाने वाले डेटा से संबंधित भविष्य के अपडेट शामिल होंगे, देख सकेंगे जब तक कि आप शेयर करना बंद नहीं करते। वे अलर्ट, ट्रेंड रिपोर्ट और आपके द्वारा शेयर किए जाने वाले डेटा से संबंधित अन्य अपडेट भी प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। अन्य सेहत ऐप यूज़र के साथ आप जो डेटा शेयर करते हैं उसे Apple देख या ऐक्सेस नहीं कर सकेगा।

आप किसी अन्य सेहत ऐप यूज़र के साथ शेयर करने के लिए आपके द्वारा चुनी गई सेहत डेटा श्रेणियाँ देख सकते हैं। सेहत ऐप में शेयरिंग टैब पर टैप करें फिर उस व्यक्ति पर टैप करें जिसके साथ आप डेटा शेयर कर रहे हैं। फिर आप उस व्यक्ति के साथ शेयर किए जा रहे सेहत विषय जोड़ या हटा सकते हैं और आप अभी जो डेटा उनके साथ शेयर कर रहे हैं उसका प्रीव्यू देख सकते हैं।

आप अपने सेहत ऐप डेटा को शेयर करना किसी भी समय रोक सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेहत ऐप खोलें, शेयरिंग टैब पर टैप करें, उस व्यक्ति पर टैप करें जिसके साथ आप शेयर करना बंद करना चाहते हैं और फिर “शेयर करना रोकें” पर टैप करें। यदि आप शेयर करना रोकने का फ़ैसला करते हैं, तो अन्य यूज़र का डिवाइस उनके सेहत ऐप से उस हिस्टोरिकल डेटा को डिलीट कर देगा जो आपने उनके साथ शेयर किया था।

हेल्थकेयर प्रोवाइडर के साथ सेहत ऐप डेटा शेयर करें
जब आप किसी हेल्थकेयर संस्था के अपने खाता क्रेडेंशियल से साइन इन करते हैं तब आप शामिल होने वाली उस हेल्थकेयर संस्था के साथ ऐक्टिविटी डेटा, हृदय गति डेटा और लैब परिणाम जैसी सेहत डेटा की कुछ श्रेणियाँ अपने iPhone या iPad से शेयर करने के लिए चुन सकते हैं। Apple और आपका डिवाइस आपका खाता क्रेडेंशियल न तो संग्रहित करते हैं न ही ऐक्सेस कर सकते हैं। अपनी हेल्थकेयर संस्था के साथ आप जो डेटा शेयर करते हैं उस पर आपका नियंत्रण रहता है और आप क्या शेयर करते हैं इसे आप किसी भी समय बदल सकते हैं। आप किसी भी समय यह भी देख सकते हैं कि आप अपना सेहत ऐप डेटा किन हेल्थकेयर संस्थाओं के साथ शेयर कर रहे हैं। हेल्थकेयर संस्था के साथ अपने डेटा की शेयरिंग देखने और प्रबंधित करने के लिए सेहत ऐप खोलें, शेयरिंग टैब पर टैप करें, फिर उस हेल्थकेयर संस्था पर टैप करें जिसे आप प्रबंधित करना चाहते हैं। हेल्थकेयर संस्था के पास आपके रोगी चार्ट को ऐक्सेस कर सकने वाला कोई भी हेल्थकेयर प्रोवाइडर उस सेहत डेटा को ऐक्सेस कर सकता है जिसे आप उस हेल्थकेयर संस्था के साथ शेयर करने का विकल्प चुनते हैं।

आप जो भी सेहत ऐप डेटा शेयर करते हैं उसे एंक्रिप्ट किया जाएगा और Apple द्वारा इस प्रयोजन के लिए समर्पित सर्वर पर संग्रहित किया जाएगा ताकि Apple आपके द्वारा चुनी गई हेल्थकेयर संस्था के साथ इस डेटा को सुरक्षित तरीक़े से शेयर कर सके। आपका डेटा आपके iPhone और iPad डिवाइस से केवल तभी भेजा जाता है जब डिवाइस अनलॉक हो और इंटरनेट से कनेक्टेड हो। जो डेटा हमारे सर्वर पर संग्रहित किया जाता है और आपकी हेल्थकेयर संस्था के साथ शेयर किया जाता है Apple उसकी एंक्रिप्शन की नहीं रखता है न ही उसे ऐक्सेस कर सकता है और Apple उस डेटा को डीक्रिप्ट नहीं कर सकता, देख नहीं सकता या अन्यथा ऐक्सेस नहीं कर सकता है। अपनी हेल्थकेयर संस्था के साथ शेयर करने के लिए आपके द्वारा चुना गया सेहत ऐप डेटा Apple केवल तभी तक रखेगा जब तक इस शेयरिंग फ़ीचर के आपके द्वारा उपयोग का समर्थन करने के लिए ज़रूरी होगा और Apple केवल इस शेयरिंग फ़ीचर को सक्षम करने के लिए इस डेटा का उपयोग करेगा। इस फ़ीचर के संबंध में आपके द्वारा शेयर किया गया कोई भी सेहत डेटा ट्रैंज़िट के दौरान और Apple के सर्वर पर संग्रहित होने के दौरान एंक्रिप्ट होगा। जब आप इस फ़ीचर का उपयोग करते हैं, तो आप अपनी हेल्थकेयर संस्था के साथ शेयर करने के लिए जो भी डेटा चुनते हैं जिसका रखरखाव Apple के द्वारा किया जाता है उन सभी डेटा को हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी ऐंड एकाउंटबिलटी ऐक्ट 1996 (HIPAA) के गोपनीयता और सुरक्षा मानकों के अनुरूप एक सुरक्षित सिस्टम में संग्रहित किया जाता है।

आपका डेटा उपलब्ध होने पर आपके हेल्थकेयर प्रोवाइडर को सूचनाएँ नहीं प्राप्त होंगी और हो सकता है कि वे आपके द्वारा शेयर किया गया डेटा देख न सकें। जब आप शेयर करने की स्वीकृति देंगे, तो आप जिस हेल्थकेयर संगठन के साथ शेयर करने की स्वीकृति देंगे उस संस्था से आपके सेहत रिकॉर्ड भी ऑटोमैटिकली डाउनलोड किए जाएँगे और सेहत ऐप में संग्रहित किए जाएँगे। आपका हेल्थकेयर प्रोवाइडर आपके द्वारा शेयर करने के लिए चुनी गई जानकारी को आपके सेहत रिकॉर्ड में जोड़ सकता है और आपके द्वारा शेयर की गई जानकारी का उपयोग आपकी सेहत के अपने स्वतंत्र आकलन में सहायता के लिए भी कर सकता है। आप जो भी डेटा अपनी हेल्थकेयर संस्था के साथ शेयर करने के लिए चुनते हैं उसके साथ हेल्थकेयर संस्था की गोपनीयता संबंधी आचरण की सूचना और उसकी गोपनीयता और सुरक्षा संबंधी नीतियों और प्रक्रियाओं के अनुरूप व्यवहार किया जाएगा।

आप अपने सेहत ऐप डेटा को शेयर करना किसी भी समय रोक सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेहत ऐप खोलें, शेयरिंग टैब पर टैप करें, जिस हेल्थकेयर संस्था को आप प्रबंधित करना चाहते हैं उस पर टैप करें, फिर “शेयर करना रोकें” पर टैप करें। यदि आप किसी हेल्थकेयर संस्था के साथ शेयर करना रोकना चाहते हैं, तो वह संस्था इस फ़ीचर के ज़रिए आपके डेटा को अब ऐक्सेस नहीं कर पाएगी। आपकी हेल्थकेयर संस्था के साथ ऐक्सेस हटाने से पहले शेयर की गई जानकारी को आपकी हेल्थकेयर संस्था अपने रिकॉर्ड में संग्रहित कर सकती है।

हेल्थकेयर प्रोवाइडर के साथ सेहत ऐप डेटा शेयर करने के अलावा आप सेहत रिकॉर्ड फ़ीचर का अलग से सहभागी हेल्थकेयर संस्थाओं से अपने चिकित्सीय सेहत रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से डाउनलोड करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। iPhone पर सेहत रिकॉर्ड के बारे में अधिक जानने के लिए support.apple.com/kb/HT208680 देखें।

दवाइयाँ

आप अपनी दवाइयाँ, विटामिन और पूरक आहारों को सेहत ऐप में प्रबंधित कर सकते हैं। दवाइयाँ फ़ीचर के ज़रिए आप दवाइयों की सूची बना सकते हैं और कस्टम शेड्यूल और रिमाइंडर सेटअप कर सकते हैं। कुछ अधिकार-क्षेत्रों में आप अपनी दवाइयों के बारे में शैक्षिक जानकारी देख सकते हैं और दवाइयाँ फ़ीचर में आपके द्वारा जोड़ी गई दवाइयों के साथ गंभीर इंटरऐक्शन की संभावना होने पर अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं। आप जानकारी मैनुअली दर्ज करके और जहाँ उपलब्ध हो वहाँ सेहत ऐप में खोज करके या अपनी दवाइयाँ जोड़ने के लिए iPhone कैमरे का इस्तेमाल करके दवाइयाँ जोड़ सकते हैं। दवाइयाँ फ़ीचर के लिए सारी प्रोसेसिंग डिवाइस पर संपन्न की जाती है। अपने परिवार, दोस्तों और हेल्थकेयर प्रोवाइडर के साथ दवाइयाँ शेयर करने के लिए भी आप सेहत शेयरिंग फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मानसिक सेहत

अपना मनःस्थिति डेटा इंटरऐक्टिव चार्ट में देखने और अपनी मनःस्थिति दर्ज करने के लिए रिमाइंडर सेट करने के साथ ही अपनी मनःस्थिति और उसमें योगदान देने वाले कारकों को आप सेहत ऐप में मानसिक सेहत श्रेणी के ज़रिए लॉग कर सकते हैं। यूज़र के पास बेचैनी और अवसाद के आयु के अनुसार उपयुक्त मानकीकृत मूल्यांकन कराने का विकल्प भी रहेगा जिनका इस्तेमाल अक्सर क्लिनिक में किया जाता है। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े फ़ीचर के लिए सारी प्रोसेसिंग डिवाइस पर संपन्न की जाती है। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनःस्थिति डेटा शेयर करने के लिए सेहत शेयरिंग फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप हेल्थकेयर प्रोवाइडर के साथ अपना अवसाद और बेचैनी मूल्यांकन डेटा शेयर करने के लिए अवसाद जोखिम और बेचैनी जोखिम सेक्शन में विकल्प पर स्क्रोल करके “PDF एक्सपोर्ट करें” पर भी टैप कर सकते हैं।

iPhone पर मेडिकल ID

iPhone पर सेहत ऐप में आप आपातकालीन मेडिकल ID बना सकते हैं जिसमें आप अपनी मेडिकल दशाओं, ऐलर्जी, दवाइयों, प्रोफ़ाइल तस्वीर आदि जैसी जानकारी जोड़ सकते हैं। “लॉक होने पर दिखाएँ” सहायताकर्मियों और अन्य लोगों को आपके iPhone के लॉक रहने पर आपकी मेडिकल ID देखने में सक्षम बनाता है।

अपने मेडिकल ID में आप आपातकालीन संपर्क भी जोड़ सकते हैं। जब आप आपातकालीन संपर्क जोड़ते हैं, तो आपके द्वारा अपने iPhone से या अपनी Apple Watch से आपातकालीन SOS का उपयोग करने पर उन्हें ऑटोमैटिकली अलर्ट किया जाता है। जब आप अपने स्थानीय आपातकालीन नंबर (जैसे कि, 112) पर कॉल या टेक्स्ट करते हैं या अपने iPhone या Apple Watch से आपातकालीन SOS का उपयोग करते हैं, तो आपके पास सुरक्षित तृतीय पक्ष की सर्विस के ज़रिए आपातकालीन सेवाओं को मेडिकल ID जानकारी ऑटोमैटिकली भेजने की अनुमति देने का भी विकल्प हो सकता है। जब आप अपने स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल या टेक्स्ट करते हैं या आपातकालीन SOS का उपयोग करते हैं, तब आपातकालीन सेवाओं को अपनी मेडिकल ID जानकारी ऑटोमैटिकली भेजने के लिए आपको “आपातकालीन कॉल के दौरान शेयर करें” चालू करना होगा (जहाँ उपलब्ध हो)। support.apple.com/en-in/HT207021 पर जाकर मेडिकल ID के बारे में अधिक जानें।

iPhone पर सेहत ऐप में आप अपनी मेडिकल ID बना या अपडेट कर सकते हैं। ऊपरी दाएँ कोने पर अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें, मेडिकल ID पर टैप करें फिर शुरू करें या संपादित करें पर टैप करें। आपकी मेडिकल ID पर कितनी जानकारी दिखाई जा सकती है और लॉक स्क्रीन से ऐक्सेस की जा सकती है उसकी मात्रा आप इनपुट कर सकते हैं।

टीकाकरण रिकॉर्ड

सेहत ऐप में आप अपने COVID-19 टीकाकरण रिकॉर्ड जैसा अपना सत्यापन योग्य डिजिटल टीकाकरण रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से डाउनलोड करने और संग्रहित करने का विकल्प चुन सकते हैं। आपके टीकाकरण रिकॉर्ड में आपका नाम, जन्मतिथि, टीके का प्रकार और टीकाकरण तिथि (तिथियाँ) जैसी जानकारी शामिल होती है। प्रशासकीय निकाय से या आपने जिस क्षेत्र में टीका लगवाया है वहाँ की टीकाकरण रजिस्ट्री से QR कोड या डिजिटल फ़ाइल के रूप में अपना टीकाकरण रिकॉर्ड प्राप्त करके आप अपना सत्यापन योग्य टीकाकरण रिकॉर्ड सेहत ऐप में जोड़ सकते हैं। जब आप QR कोड स्कैन करेंगे या फ़ाइल पर टैप करेंगे, तो आपको सेहत ऐप में रिकॉर्ड खोलने का विकल्प दिया जाएगा। अगर आपने किसी सहभागी हेल्थकेयर संस्था के साथ कोई खाता जोड़ा हो, तो आपके सत्यापन योग्य डिजिटल टीकाकरण रिकॉर्ड को भी सेहत रिकॉर्ड फ़ीचर के ज़रिए आपके सेहत ऐप में इंपोर्ट किया और सहेजा जा सकता है।

iPhone पर सेहत ऐप में अपना टीकाकरण रिकॉर्ड जोड़ने के लिए जब आप QR कोड या डाउनलोड लिंक का इस्तेमाल करते हैं, तब आप वॉलेट में अपना टीकाकरण रिकॉर्ड जोड़ने का विकल्प चुन सकते हैं जिससे कि आप वॉलेट ऐप से अपना टीकाकरण रिकॉर्ड तेज़ी से ऐक्सेस कर पाएँगे। जब आप कोई टीकाकरण कार्ड वॉलेट में जोड़ते हैं, तो वॉलेट ऐप द्वारा आपके टीकाकरण रिकॉर्ड की एक कॉपी उस iOS डिवाइस पर भी संग्रहित की जाती है जिसपर आपने टीकाकरण कार्ड जोड़ा था। वॉलेट में संग्रहित टीकाकरण कार्ड आपके सभी डिवाइस पर सिंक नहीं किया जाता है और उसका iCloud पर बैकअप नहीं लिया जाता है। आपके टीकाकरण कार्ड का पूरा विवरण तब तक iPhone की लॉक स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगा जब तक कि आपने Face ID, Touch ID या पासकोड से प्रमाणित न किया हो। अपने टीकाकरण कार्ड विवरण प्रस्तुत करने के लिए आपको पहले प्रमाणित करना होगा। प्रमाणित हो जाने के बाद, आपके डिवाइस को ऐक्सेस कर सकने वाला कोई भी व्यक्ति आपकी डिवाइस स्क्रीन पर डिस्प्ले किए जाने पर आपके टीकाकरण कार्ड को देख सकेगा, इसलिए आपको अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।

वॉलेट से आप अपना टीकाकरण कार्ड किसी भी समय डिलीट कर सकते हैं। वॉलेट से आपके टीकाकरण कार्ड को हटाने से सेहत ऐप में संग्रहित आपके टीकाकरण रिकॉर्ड की कॉपी डिलीट नहीं होती है। सेहत ऐप से आप अपना टीकाकरण रिकॉर्ड किसी भी समय डिलीट कर सकते हैं। सेहत ऐप से आपके टीकाकरण कार्ड को डिलीट करने से संबंधित टीकाकरण कार्ड वॉलेट से भी डिलीट कर दिया जाएगा। सत्यापन योग्य सेहत रिकॉर्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/kb/HT212752 देखें।

Siri का उपयोग करते हुए अपना सेहत डेटा ऐक्सेस करना

आप Siri को सेहत ऐप में ख़ास सेहत डेटा प्रकार रिकॉर्ड करने या सेहत ऐप में उपलब्ध आपकी जानकारी पढ़ने के लिए कह सकते हैं। Siri द्वारा सेहत ऐप के पहचाने गए डेटा की सारी प्रोसेसिंग डिवाइस पर संपन्न की जाती है। यदि Siri द्वारा आपके अनुरोध को सेहत ऐप डेटा अनुरोध के रूप में चिह्नित नहीं किया जाता है, तो अनुरोध में आपके द्वारा शामिल की गई किसी भी सेहत जानकारी को Siri सर्वर पर भेजा जाएगा। आप सेटिंग्ज़ > सेहत > डेटा ऐक्सेस और डिवाइस > Siri पर जाकर, फिर “सेहत डेटा ऐक्सेस करें” बंद करने के लिए टैप करके किसी भी समय अपने सेहत ऐप डेटा का Siri का ऐक्सेस बंद कर सकते हैं।

सेहत ऐप हटाना

अगर आप अब सेहत ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप होम स्क्रीन पर सेहत ऐप पर टच और होल्ड करके और फिर “ऐप हटाएँ” पर टैप करके सेहत ऐप को अपने iPhone या iPad से हटा सकते हैं। जब आप iPhone या iPad पर सेहत ऐप को डिलीट करते हैं, तो आपके डिवाइस पर आपका सेहत डेटा बना रहेगा और अगर आपने किसी ऐप या सेहत शेयरिंग प्राप्तकर्ता के साथ सेहत डेटा शेयर किया है, तो वे मौजूदा सेहत डेटा जिसे शेयर करने का विकल्प आपने चुना था को अभी भी ऐक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा, कुछ सेंसर आधारित सेहत फ़ीचर (जैसे कि हृदय गति और रक्त ऑक्सीजन ऐप) से डेटा कैप्चर करना जारी रखा जाएगा और आपके डिवाइस पर संग्रहित किया जाएगा। सेटिंग्ज़ > सेहत में जाकर आप सेटिंग्ज़ ऐप में सेहत डेटा डिलीट करने और तृतीय पक्ष के ऐप्स और सेहत शेयरिंग प्राप्तकर्ताओं को दी गई अनुमतियाँ रद्द करने सहित अपना सेहत डेटा प्रबंधित कर सकते हैं। अगर आप अपना निर्णय बदलते हैं, तो आप App Store से सेहत ऐप को फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।

रिटेंशन

सेहत ऐप में कौन सी जानकारी जोड़ी जाती है और वह जानकारी कब तक संग्रहित की जाती है इस पर आपका नियंत्रण होता है। आपका सेहत ऐप डेटा सेहत ऐप में और iCloud में, यदि आप अपना सेहत डेटा iCloud में बैकअप करने का विकल्प चुनते हैं, सहेजा जाएगा और तब तक सहेजा जाएगा जब तक आप सेहत ऐप में अपनी जानकारी संग्रहित करना चाहते हैं। आप अपने सेहत ऐप डेटा की किसी भी समय समीक्षा कर सकते हैं, उसे संपादित कर सकते हैं और डिलीट कर सकते हैं। सेहत ऐप में सेहत जानकारी का प्रबंधन करने के बारे में अधिक जानने के लिए support.apple.com/guide/iphone/view-health-and-fitness-information-iphe3d379c32/ios देखें।

अन्य जानकारी

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा, जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है

नोट : हो सकता है कि कुछ फ़ीचर ख़ास डिवाइस पर या हर क्षेत्र या भाषा में उपलब्ध न हों।

प्रकाशित तिथि: 18 सितंबर 2023