Game Center और गोपनीयता

आपकी गेमप्ले जानकारी, जिसमें आपके द्वारा खेले जा रहे गेम और आपकी गेम ऐक्टिविटी की जानकारी शामिल होती है, का उपयोग Game Center में सुधार करने के लिए किया जाता है। आपका प्रचलित नाम, अवतार, Arcade सब्सक्रिप्शन स्थिति, स्कोर और आपके द्वारा शेयर करने के लिए चुनी गई अन्य ऐक्टिविटी संबंधी जानकारी Game Center के यूज़र को दिखाई देती है।
 

Game Center आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

Privacy Icon

  • Game Center आपको गेम-संबंधित ऐक्टिविटी में शामिल होने की अनुमति देता है जैसे कि लीडरबोर्ड; मल्टीप्लेयर गेम में सहभागिता; दोस्तों को ढूँढना, देखना और चुनौती देना; और उपलब्धियाँ ट्रैक करना।
  • जब आप Game Center में साइन इन रहते हुए Game Center द्वारा सक्षम गेम खेलते हैं, तो Apple आपके द्वारा खेले जाने वाले गेम और आपकी गेम ऐक्टिविटी जैसी जानकारी एकत्रित करता है। यह जानकारी आपके हाई स्कोर, उपलब्धियों और चुनौतियों को ट्रैक करने और आपके और अन्य लोगों के लिए Game Center में सुधार करने के लिए उपयोग की जाती है।
  • Apple आपके Game Center दोस्तों और आपके साथ खेलने वाले प्लेयर की सूची और आपके एक साथ खेलने का समय भी एकत्रित करता है। यह जानकारी मल्टीप्लेयर गेम में आसानी से फिर शामिल होने में आपकी सहायता करने, तेज़ी से एक-दूसरे के हाई स्कोर देखने और आपके और अन्य लोगों के लिए Game Center में सुधार करने के लिए उपयोग की जाती है।
  • आपका Game Center प्रचलित नाम, अवतार, स्कोर और Arcade सबस्क्रिप्शन Game Center के सभी यूज़र को दिखाई देते हैं। आप अपने Game Center के दोस्तों या Game Center के सभी यूज़र के साथ Game Center की अन्य ऐक्टिविटी की जानकारी शेयर करना भी चुन सकते हैं जैसे आपके द्वारा खेले गए गेम और उपलब्धियों की प्रगति। यह जानकारी उन लोगों को दिखाई देगी जिनके साथ आप इसे Game Center और अन्य Apple सेवाओं में जैसे कि App Store और Apple Arcade में शेयर करते हैं। आपका नाम Game Center के आपके दोस्तों को भी दिखाई दे सकता है।
  • Apple द्वारा आपको दोस्तों का सुझाव देने के लिए आपके संपर्कों से जुड़ी ग़ैर-पहचान योग्य जानकारी उपयोग की जाती है जिन्होंने अपने Game Center प्रचलित नाम को उनके संपर्क कार्ड के साथ लिंक किया है, लेकिन वह यह जानकारी संग्रहित नहीं करता है। इसके अलावा, इन अनुशंसाओं में सहायता के लिए Game Center द्वारा ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया जाता है।

आपकी जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा Apple में हम सभी की प्राथमिकता है। हम केवल वह डेटा एकत्रित करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं, जिसकी हमें आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यकता होती है और जब हम डेटा एकत्रित करते हैं, तो यह मानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हम क्या एकत्रित कर रहे हैं और हमें उसकी आवश्यकता क्यों है, ताकि आप अपने विकल्प तय कर सकें। Apple के हर उत्पाद और सेवा की तरह Game Center को भी इन्हीं सिद्धांतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Game Center प्रदान करना और उसमें सुधार करना

Game Center में आपकी ऑनबोर्डिंग होने पर आप गेम संबंधी ऐक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं जैसे कि लीडरबोर्ड, मल्टीप्लेयर गेम में सहभागिता, दोस्तों को ढूँढना, देखना और चुनौती देना; और उपलब्धियाँ ट्रैक करना। Apple द्वारा आप और अन्य लोगों के लिए Game Center को बेहतर बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए Game Center के आपके उपयोग से संबंधित जानकारी एकत्र की जाती है, जिसमें आपके द्वारा खेले जाने वाले गेम, उनको खेलने के समय और आप उन्हें किसके साथ खेलते हैं; आपके स्कोर और उपलब्धियाँ; और आपके द्वारा भेजी और प्राप्त की जाने वाली चुनौतियाँ शामिल होती हैं।

Apple आपके Game Center दोस्तों और आपके साथ खेलने वाले प्लेयर की सूची और आपके एक साथ खेलने का समय भी एकत्रित करता है। यह जानकारी मल्टीप्लेयर गेम में आसानी से फिर शामिल होने में आपकी सहायता करने, तेज़ी से एक-दूसरे के हाई स्कोर देखने और आपके और अन्य लोगों के लिए Game Center में सुधार करने के लिए उपयोग की जाती है।

Game Center को आपके और अन्य लोगों के लिए बेहतर बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए Apple Game Center फ़ीचर के साथ आपके इंटरऐक्शन के बारे में जानकारी एकत्र करता है। यह जानकारी आपकी Apple ID से संबद्ध नहीं की जाती है।

अन्य खिलाड़ियों और दोस्तों के साथ खेलना

आपका Game Center प्रचलित नाम, अवतार, स्कोर और Arcade सब्सक्रिप्शन स्थिति वैश्विक लीडरबोर्ड के साथ गेम के लिए Game Center के सभी यूज़र को दिखाई देती है। आप अपने Game Center के दोस्तों या Game Center के सभी यूज़र के साथ Game Center की अन्य ऐक्टिविटी जानकारी शेयर कर सकते हैं। इस जानकारी में आपके द्वारा खेले गए गेम और आपकी उपलब्धियों की प्रगति शामिल होती है और यह उन दोस्तों को दिखाई देगी जिनके साथ आप इसे Game Center और अन्य Apple सेवाओं में जैसे कि App Store और Apple Arcade में शेयर करते हैं। बच्चों की Game Center ऐक्टिविटी की जानकारी केवल उनके Game Center दोस्तों के साथ शेयर की जा सकती है। आप अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > Game Center > प्रोफ़ाइल गोपनीयता पर जाकर और Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > Game Center > प्रोफ़ाइल गोपनीयता पर जाकर अपनी ऐक्टिविटी शेयरिंग स्थिति को देख सकते हैं और बदल सकते हैं।

यदि आप अपने Game Center प्रचलित नाम को अपने संपर्क कार्ड से लिंक करने का विकल्प चुनते हैं, तो Game Center आपकी Apple ID से संबद्ध ईमेल पते और फ़ोन नंबर का उपयोग करेगा। यह आपके Game Center दोस्तों को उनके संपर्क ऐप में मौजूद आपके नाम के आधार पर आपको अधिक आसानी से ढूँढने देता है। अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > Game Center > दोस्तों के द्वारा ढूँढने की अनुमति दें पर जाकर और Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > Game Center पर जाकर और “दोस्तों के द्वारा ढूँढने की अनुमति दें” को बंद करके आप इस सेटिंग को नियंत्रित कर सकते हैं।

जब आप मल्टीप्लेयर फ़ंक्शनलिटी का समर्थन करने वाला गेम खेलते हैं, तो उसी गेम को उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क या लोकल एरिया नेटवर्क पर ऐक्सेस करने वाले या Bluetooth की रेंज में मौजूद अन्य Game Center यूज़र यह देखने में सक्षम होंगे कि आप आस-पास हैं और आपका प्रचलित नाम और अवतार देख सकेंगे। जब कोई डेवलपर Apple की मल्टीप्लेयर फ़ंक्शनैलिटी का उपयोग करता है, तो आप अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > Game Center पर जाकर, फिर “आस-पास के खिलाड़ी” को बंद करने के लिए टैप करके इस फ़ीचर को अक्षम कर सकते हैं। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > Game Center पर जाएँ और “आस-पास के खिलाड़ी” को बंद करने के लिए क्लिक करें। tvOS पर, सेटिंग्ज़ > यूज़र और खाते > [यूज़रनेम] > Game Center पर जाएँ, फिर “आस-पास के खिलाड़ी” बंद करें।

Apple को आपके संपर्कों के बारे में ग़ैर-पहचान योग्य जानकारी प्राप्त होती है जिन्होंने उनके Game Center प्रचलित नाम को अपने संपर्क कार्ड से लिंक करना चुना है। इस जानकारी का उपयोग Game Center की स्क्रीन पर आपको दिखाए जाने वाली दोस्त संबंधी अनुशंसाएँ बेहतर करने के लिए किया जाता है, लेकिन इसे Apple द्वारा संग्रहित नहीं किया जाता है। इसके अलावा, इन अनुशंसाओं में सहायता के लिए Game Center द्वारा ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का इस्तेमाल किया जाता है।

यदि आपने iOS 10 से पहले दोस्त बनाए हैं, तो उन दोस्तों के पास आपके वास्तविक नाम का ऐक्सेस होगा। आपके द्वारा iOS 10 अपनाने के बाद बनाए गए दोस्तों को केवल आपका प्रचलित नाम ही दिखाई देगा। बच्चों के खातों से वास्तविक नाम iOS 10 से पहले या बाद में बनाए गए दोस्तों को कभी दिखाई नहीं देंगे।

आपसे संवाद करना

Apple आपके खाते की जानकारी का उपयोग कर सकता है, जैसे आपके पास मौजूद Apple उत्पाद और Apple सेवाओं के साथ आपके सब्सक्रिप्शन की जानकारी, जिससे आपको Game Center और ऐसे अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में सूचनाएँ भेजी जा सकें जिनमें शायद आपकी दिलचस्पी हो। Game Center के भीतर आपकी ऐक्टिविटी की जानकारी का उपयोग Apple द्वारा आपको Game Center के फ़ीचर, कॉन्टेंट और ऑफ़र के बारे में ईमेल और पुश सूचनाएँ भेजने के लिए किया जा सकता है। आप appleid.apple.com पर जाकर अपनी ईमेल प्राथमिकता बदल सकते हैं और इन ईमेल को प्राप्त न करने का विकल्प चुन सकते हैं। अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर अपनी सूचना प्राथमिकताओं को अपडेट करने के लिए सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ > Game Center पर जाएँ। Apple अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सूचनाओं सहित हमारे संचारों के साथ आपके इंटरऐक्शन के बारे में जानकारी का इस्तेमाल करता है।

तृतीय पक्ष डेवलपर

जब आप Game Center में साइन इन रहते हैं, तो आपके द्वारा खेले जाने वाले गेम के डेवलपर आपके प्रचलित नाम, अवतार और अन्य विशिष्ट Game Center आइडेंटिफ़ायर सहित आपके बारे में जानकारी का अनुरोध कर सकते हैं। डेवलपर आपके दोस्तों और हाल ही में आपके साथ खेले खिलाड़ियों सहित संबंधित खिलाड़ियों की सूची का भी अनुरोध कर सकता है, जिसमें प्रचलित नाम और अवतार शामिल होंगे। यदि आप किसी ऐप को दोस्तों से आपको कनेक्ट करने की अनुमति देते हैं, तो वह इसी गेम को खेलने वाले आपके दोस्तों की सूची ऐक्सेस कर सकता है। केवल वे दोस्त आपके दोस्त के रूप में दिखाई देंगे जिन्होंने इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट करने की सहमति दी है। आप किसी भी समय ऐप्स को आपको दोस्तों से कनेक्ट करने की अनुमति न देने का निर्णय भी कर सकते हैं। अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर ऐसा करने के लिए सेटिंग्ज़ > Game Center > दोस्तों के साथ कनेक्ट करें पर जाएँ और “दोस्तों के साथ कनेक्ट करें” को बंद करने के लिए टैप करें। Mac पर, सिस्टम सेटिंग्ज़ > Game Center पर जाएँ और “दोस्तों के साथ कनेक्ट करें” को बंद करने के लिए क्लिक करें। ऐसा करने से ऐप्स आपको आपके Game Center दोस्तों से कनेक्ट करने के लिए नहीं पूछ सकेंगे और पहले से अनुमति प्राप्त ऐप्स के साथ आपकी दोस्त सूची को शेयर करना बंद कर दिया जाएगा। जब भी आप तृतीय-पक्ष के ऐप उपयोग करते हैं, तो आपको डेवलपर की शर्तों, गोपनीयता नीतियों और व्यवहारों की समीक्षा यह समझने के लिए करनी चाहिए कि वे आपका डेटा कैसे एकत्रित और उपयोग करते हैं।

Game Center में बच्चे

आपके परिवार में Game Center का उपयोग करने वाले बच्चों के लिए आप अलग-अलग ऐप्स पर बिताया जाने वाला समय सीमित करने और मल्टीप्लेयर फ़ंक्शनलिटी, दोस्त जोड़ने की क्षमता और उसी गेम को खेल रहे दोस्तों के साथ कनेक्ट करने की क्षमता सहित उनके डिवाइस पर Game Center फ़ीचर ब्लॉक करने के लिए स्क्रीन टाइम में कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंधों का उपयोग कर सकते हैं। अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर ऐसा करने के लिए सेटिंग्ज़ > स्क्रीन टाइम > कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध > कॉन्टेंट प्रतिबंध पर जाएँ। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > स्क्रीन टाइम > कॉन्टेंट और गोपनीयता पर जाएँ। tvOS पर, सेटिंग्ज़ > सामान्य > प्रतिबंध पर जाएँ। इसके अतिरिक्त, Game Center में अन्य खिलाड़ियों से संचार करते समय बच्चे यूज़र से इनपुट किया गया टेक्स्ट भेज नहीं सकते या प्राप्त नहीं कर सकते हैं। वे सिर्फ़ प्रीसेट संदेश भेज और प्राप्त कर सकते हैं। बच्चों के लिए इन-गेम वॉइस चैट को अक्षम कर दिया जाता है।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम Game Center में आपकी सहमति के आधार पर और अपने तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार आपका व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करते हैं। जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार निम्नलिखित श्रेणी के व्यक्तिगत डेटा को प्रोसेस करते हैं :

  • Game Center का आपका उपयोग जिसमें आपके द्वारा खेले जाने वाले गेम और आपकी गेम ऐक्टिविटी शामिल है
  • आपका प्रचलित नाम, अवतार, Arcade सब्सक्रिप्शन स्थिति, स्कोर और अन्य ऐक्टिविटी संबंधी जानकारी
  • आपके Game Center दोस्त, आपके साथ खेलने वाले प्लेयर और आपके एक साथ खेलने का समय

इन तर्कसंगत हितों में शामिल हैं :

  • आपके और अन्य लोगों के लिए Game Center को ऑप्टिमाइज़ करना और बेहतर बनाना
  • आपको Game Center और ऐसे अन्य संबंधित Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में सूचनाएँ भेजना जिनमें शायद आपकी दिलचस्पी हो
  • धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

रिटेंशन

Game Center आपके बारे में एकत्रित की गई जानकारी तब तक रखता है जब तक आप अपने Game Center खाते से जुड़ा Apple ID बरकरार रखते हैं।

धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

हम Game Center और अन्य Apple ऐप्स और सेवाओं में धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकने के लिए व्यक्तिगत डेटा इकट्ठा करते हैं। इस जानकारी में डिवाइस जानकारी, जैसे डिवाइस का प्रकार और सॉफ़्टवेयर संस्करण, स्थान जानकारी (यदि उपलब्ध हो), डाउनलोड और ख़रीदारी हिस्ट्री और Game Center और अन्य ऐप्स और सेवाओं के साथ अन्य इंटरऐक्शन शामिल होते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 5 मार्च 2024