Find My और गोपनीयता

आपके डिवाइस, Find My नेटवर्क ऐक्सेसरी और Find My के आपके उपयोग (आपने जिन लोगों के साथ स्थान शेयर किया है और आपके स्थान सहित, जब एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन अनुपलब्ध होता है) की जानकारी का इस्तेमाल सेवा प्रदान करने और उसे बेहतर करने के लिए किया जाता है।
 

Find My आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


Privacy Icon

  • जब आप अपने Apple खाते से iCloud में साइन इन करेंगे, तो आप समर्थित डिवाइस पर Find My नेटवर्क में भागीदारी सहित कुछ Find My फ़ीचर सक्षम कर देंगे।
  • आपके डिवाइस या ऐक्सेसरी के स्थान के साथ-साथ आपके डिवाइस और आपके खाते की जानकारी का इस्तेमाल आपके Find My सक्षम डिवाइस और समर्थित ऐक्सेसरी का पता लगाने में आपकी मदद करने के लिए किया जा सकता है।
  • Find My नेटवर्क एंड-टू-एंड एन्क्रिशन का इस्तेमाल करता है, ताकि Apple किसी भी ऑफ़लाइन डिवाइस या रिपोर्ट करने वाले डिवाइस का स्थान नहीं देख सके।

यदि आपका Find My सक्षम iPhone, iPad, Apple Watch, iPod touch या Mac खो जाता है या गुम हो जाता है, तो Find My आपको नक़्शे पर आपना डिवाइस ढूँढने की सुविधा देता है। इसके अतिरिक्त, Find My आपको ढूँढे जा रहे डिवाइस पर ध्वनि बजाने, उसे रिमोटली लॉक करने और उस पर संदेश प्रदर्शित करने या रिमोटली उसका डेटा मिटाने की सुविधा देता है। Find My से आपको समर्थित ऐक्सेसरी ढूँढने या उस पर ध्वनि बजाने में भी मदद मिल सकती है।

जब आप iCloud में साइन इन करते हैं और अपने डिवाइस पर उसे सक्षम करते हैं, तो Find My के कुछ फ़ीचर ऑटोमैटिकली सक्षम कर दिए जाते हैं। इनमें Find My नेटवर्क, जो कि Apple डिवाइस का क्राउडसोर्स नेटवर्क है जो नीचे दिए गए वर्णन के अनुसार गुम हुए डिवाइस या संगत आइटम ढूँढने में सहायता करता है, में सहभागिता और आपके डिवाइस पर ध्वनि चलाने, उसे रिमोटली लॉक करने और उस पर संदेश डिस्प्ले करने या उसका डेटा रिमोटली मिटाने की क्षमता शामिल होती है। अगर आप अपने समर्थित डिवाइस और आइटम से अलग होते हैं, तो आपको सूचनाएँ भी मिलेंगी। आपके iPhone, iPad, iPod touch, Apple Watch और कुछ विशेष Mac की सुरक्षा ऐक्टिवेशन लॉक से की जाएगी और इसे आपके पासवर्ड के बिना मिटाया और फिर से सक्रिय नहीं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/108794 या support.apple.com/102541 पर जाएँ। आपके iPhone पर Find My को सक्षम करने से वह किसी भी पेयर्ड Apple Watch पर ऑटोमैटिकली सक्षम हो जाएगा। आप Apple Watch के लिए भी Find My को अलग से सक्षम कर सकते हैं, ताकि वह आपके पेयर्ड iPhone पर भी सक्षम हो जाए।

जब आप स्थान सेवा सक्षम करते हैं, तो आप “मेरा स्थान शेयर करें” का उपयोग करके अपने डिवाइस के मौजूदा स्थान को शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं। अगर आप और आपका दोस्त दोनों iOS 17 पर हैं, तो आपका स्थान Apple के लिए ऐक्सेस करने योग्य नहीं होगा। यदि आपका किसी दोस्त के साथ पहले से मौजूद शेयरिंग संबंध है जो iOS 17 पर नहीं है, तो आपका स्थान Apple के लिए ऐक्सेस करने योग्य हो सकता है यदि इसका अनुरोध ऐसे दोस्त द्वारा सक्रिय रूप से किया गया है जिससे आप स्थान शेयर कर रहे हैं। आपके स्थान की जानकारी 24 घंटे तक रिटेन की जाती है ताकि सेवा दी जा सके, जिसके बाद इसे डिलीट कर दिया जाता है।

अगर आपने स्थान सेवा को सक्षम किया है, तो Find My की मदद से आप अपने डिवाइस को नक़्शे पर देख सकते हैं। अगर आप अंतिम स्थान भेजें फ़ीचर को सक्षम करने का विकल्प चुनते हैं, तो आपके डिवाइस का अंतिम ज्ञात स्थान ऑटोमैटिकली Apple को भेजा जाएगा जब आपके डिवाइस की बैटरी अत्यंत निम्न स्तर पर पहुँच जाती है।

Find My नेटवर्क की मदद से Find My डिवाइस तब भी ढूँढने में मदद कर सकता है जब वे इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं होते हैं और समर्थित डिवाइस को तब भी ढूँढा जा सकता है जब वे बंद होते हैं या उनका डेटा मिटा दिया जाता है। Find My नेटवर्क के डिवाइस, गुम हुए डिवाइस या AirTags और आपके Apple खाते के साथ पंजीकृत संगत तृतीय पक्ष के उत्पादों सहित आस-पास के संगत आइटम का पता लगाने के लिए Bluetooth वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं और उनके अनुमानित स्थान की रिपोर्ट वापस ओनर को देते हैं। यदि कोई डिवाइस बंद किया जाता है या उसका डेटा मिटा दिया जाता है, तो वह स्थान ओनर के फ़ैमिली शेयरिंग समूह के उन सदस्यों को भी दिखाई देता है जिनके साथ उन्होंने स्थान शेयर करने का फ़ैसला किया है। इंटरऐक्शन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट किया जाता है और Apple किसी भी ऑफ़लाइन डिवाइस या रिपोर्ट करने वाले डिवाइस का स्थान नहीं देख सकता है। जब आपका डिवाइस Find My नेटवर्क में सहभागी होता है, तो इसका नेटवर्क द्वारा भी पता लगाया जा सकता है और अन्य गुम डिवाइस को अनाम रहते हुए पता लगाने में मदद ली जा सकती है। अपने iOS या iPadOS डिवाइस को Find My नेटवर्क में सहभागिता करने से रोकने के लिए सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > Find My > “मेरा [डिवाइस] ढूँढें” पर जाएँ और Find My नेटवर्क को टैप करके अक्षम करें। आप सिस्टम सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाकर, मेरा Mac ढूँढें पर क्लिक करके, फिर Find My नेटवर्क के आगे बंद करें पर क्लिक करके अपने Mac को Find My नेटवर्क में भाग न लेने का विकल्प चुन सकते हैं। AirTags और संगत तृतीय पक्ष के उत्पादों के संबंध में अधिक जानकारी के साथ-साथ Find My में इन उत्पादों को जोड़ने और उन्हें अपने Apple खाते के साथ पंजीकृत करने संबंधी निर्देशों के लिए support.apple.com/101602 देखें।

आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > Find My > मेरा [डिवाइस] ढूँढें पर जाकर और “मेरा iPhone ढूँढें” या “मेरा iPad ढूँढें” को बंद करने के लिए टैप करके और अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाकर और “मेरा Mac ढूँढें” का चयन हटाकर Find My और ऐक्टिवेशन लॉक को बंद कर सकते हैं।

अगर आप समर्थित डिवाइस और आइटम से अलग होने पर सूचनाएँ पाने का चुनाव करते हैं, तो आपका डिवाइस उन स्थानों का सुझाव देगा जहाँ आपको सूचनाएँ नहीं मिलेंगी, जैसे आपका घर या कार्यस्थल। ये स्थान ऐसे स्टोर किए जाते हैं कि वे Apple द्वारा पढ़े नहीं जा सकते हैं। आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर Find My ऐप में “डिवाइस” या “आइटम” पर टैप करके, किसी डिवाइस या आइटम पर टैप करके, “छूट जाने पर सूचित करें” पर टैप करके, फिर “छूट जाने पर सूचित करें” को बंद करने के लिए टैप करके भी अलग होने की सूचनाएँ बंद कर सकते हैं। Mac पर Find My ऐप में, “डिवाइस” या “आइटम” पर क्लिक करें, कोई डिवाइस या आइटम चुनें, डिवाइस या आइटम पर जानकारी बटन पर क्लिक करें, फिर “छूट जाने पर सूचित करें” को बंद करें।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

अगर आप Find My का इस्तेमाल करते हैं, तो हम सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का पालन करने के लिए व्यक्तिगत डेटा को प्रोसेस करते हैं। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा को प्रोसेस करते हैं ताकि :

  • आपको सेवा प्रदान की जाए
  • आपके और अन्य लोगों के लिए सेवा को बेहतर बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद की जाए
  • धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोका जा सके

उपयोग किए गए डेटा में शामिल है :

  • आपके Apple खाते सहित, आपके खाते का विवरण
  • डिवाइस संस्करण और स्थान सहित, आपके डिवाइस की जानकारी
  • आपके AirTags, AirPods और Find My नेटवर्क ऐक्सेसरी, इनकी क्रम संख्या सहित
  • वे लोग जिनके साथ आपने इन्हें शेयर किया है, अगर आपने अपने डिवाइस या व्यक्तिगत आइटम का स्थान शेयर करना चुना है (AirTag या AirPods और Find My नेटवर्क ऐक्सेसरी सहित)
  • आपका स्थान, अगर आपका डिवाइस या आपके दोस्त का डिवाइस iOS 17 या इससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है
  • आपके द्वारा Find My का इस्तेमाल, जिसमें यह शामिल है जब आप AirTags, AirPods और Find My नेटवर्क ऐक्सेसरी को अपने डिवाइस से कनेक्ट करते हैं

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा, जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024