फ़ैमिली शेयरिंग और गोपनीयता

Apple द्वारा आपके Apple खाते, भुगतान विवरण और आपके पारिवारिक समूह संबंधी जानकारी का इस्तेमाल आप और आपके परिवार के सदस्यों को सब्सक्रिप्शन, ख़रीदारी और स्थान शेयर करने; बच्चे का खाता बनाने; और अभिभावकीय नियंत्रण सेटअप करने की अनुमति देने के लिए किया जाता है। Apple द्वारा आपके पारिवारिक समूह के विवरण का इस्तेमाल आपको प्रासंगिक संचार भेजने के लिए किया जा सकता है।
 

फ़ैमिली शेयरिंग को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


Privacy Icon

  • आपके Apple खाते से जुड़ी उम्र और देश या क्षेत्र का इस्तेमाल यह पुष्टि करने के लिए किया जाएगा कि आप वयस्क हैं या बच्चे।
  • जब आप कोई पारिवारिक समूह शुरू करते हैं या उससे जुड़ते हैं, तो आपका Apple खाता और आपके परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी का इस्तेमाल आप और आपके परिवार के सदस्यों को सब्सक्रिप्शन, ख़रीदारी और स्थान शेयर करने की अनुमति देने के लिए किया जा सकता है।
  • अगर आप माता-पिता या अभिभावक हैं, तो आपके और आपके परिवार के सदस्यों के Apple खाते का इस्तेमाल आपको अपने पारिवारिक समूह में बच्चों के लिए अभिभावकीय नियंत्रण सेटअप करने की अनुमति देने के लिए किया जा सकता है।
  • आपके पारिवारिक समूह के विवरण का इस्तेमाल आप और आपके परिवार के सदस्यों को उत्पादों, सेवाओं, ऑफ़र और फ़ैमिली शेयरिंग के ज़रिए उपलब्ध अन्य लाभों के बारे में प्रासंगिक संचार भेजने के लिए किया जा सकता है।

आपकी जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा Apple में हम सभी की प्राथमिकता है। हम केवल वह डेटा एकत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, जिसकी हमें आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए ज़रूरत होती है और जब हम डेटा एकत्रित करते हैं, तो यह मानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हम क्या एकत्रित कर रहे हैं और हमें उसकी ज़रूरी क्यों है, ताकि आप अपने विकल्प तय कर सकें। Apple के हर उत्पाद और सेवा की तरह फ़ैमिली शेयरिंग को भी इन्हीं सिद्धांतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप किया जा रहा है

जब कोई यूज़र पारिवारिक सेटअप शुरू करता है, तो Apple उनके Apple खाते से जुड़ी उम्र और देश या क्षेत्र का इस्तेमाल यह पुष्टि करने के लिए करता है कि वे वयस्क हैं और इसलिए पारिवारिक समूह बनाने के पात्र हैं। नीचे बताई गई आयु संबंधी विशिष्ट सीमा किसी यूज़र के लिए इस आधार पर अलग हो सकती है कि उनके Apple खाते से कौन-सा देश या क्षेत्र संबद्ध है। आयु संबंधी सीमा की अधिक जानकारी के लिए कृपया support.apple.com/en-in/102617 पर जाएँ।

वयस्क स्थिति की पुष्टि होने पर, समूह आरंभ करने वाला यूज़र पारिवारिक व्यवस्थापक बन जाता है और AirDrop, संदेश या मेल का इस्तेमाल करके या परिवार सेटिंग्ज़ में “व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करें” पर टैप करके परिवार समूह से जुड़ने के लिए विशिष्ट Apple खातों वाले अधिकतम पाँच अन्य यूज़र को आमंत्रित कर सकता है। आमंत्रण कैसे भेजा गया था इस आधार पर Apple आमंत्रण में व्यवस्थापक का नाम, Apple खाता, सब्सक्रिप्शन जिनका ऐक्सेस आमंत्रित लोगों को प्राप्त होगा और/या व्यवस्थापक की संपर्क जानकारी प्रदर्शित करेगा। Apple व्यवस्थापक या पारिवारिक समूह से जुड़ी कोई अन्य जानकारी जैसे कि परिवार के मौजूदा सदस्यों के नाम प्रदर्शित नहीं करेगा। जब व्यवस्थापक “व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करें” पर टैप करता है, तो Apple द्वारा व्यवस्थापक के डिवाइस में दर्ज की गई आमंत्रित व्यक्ति के Apple खाते और पासवर्ड का उपयोग आमंत्रित व्यक्ति को प्रमाणित करने और यदि आमंत्रित व्यक्ति की आयु 13 वर्ष या उससे अधिक है तो उनकी स्वीकृति की पुष्टि करने के लिए किया जाएगा। Apple यह जानकारी व्यवस्थापक के डिवाइस पर संग्रहित नहीं करेगा। अगर आमंत्रित व्यक्ति की आयु 13 वर्ष से कम है, तो Apple द्वारा नीचे दिए गए “फ़ैमिली शेयरिंग समूह छोड़ना” और “चाइल्ड ट्रांसफ़र” सेक्शन में बताए गए चाइल्ड ट्रांसफ़र फ़्लो को शुरू किया जाएगा।

आयोजकों और आमंत्रित लोगों को आमंत्रण प्रबंधित करने और रिमाइंडर भेजने में मदद करने के लिए Apple डिवाइस सेटिंग्ज़ में उनका नाम, प्रोफ़ाइल तस्वीर और उपलब्धता के आधार पर आमंत्रण स्टेटस प्रदर्शित करेगा। Apple द्वारा आमंत्रणों का रिकॉर्ड रखा जाता है जब तक कि आमंत्रित व्यक्ति प्रतिक्रिया नहीं देता है या जब तक कि आमंत्रण की समय सीमा 15 दिनों के बाद समाप्त नहीं होती है। यदि आमंत्रित व्यक्ति स्वीकार करता है, तो Apple आमंत्रित व्यक्ति के Apple खाते को पारिवारिक समूह के साथ संबद्ध करता है। Apple समय सीमा समाप्त आमंत्रणों का रिकॉर्ड नहीं रखता है। संदेश के ज़रिए भेजे गए ऐसे आमंत्रणों के लिए जिन्हें अस्वीकार कर दिया गया है, Apple संदेश ऐप में व्यवस्थापक और आमंत्रित व्यक्ति को अस्वीकृत स्टेटस प्रदर्शित करने के लिए 30 दिनों तक रिकॉर्ड रखता है।

परिवार और पारिवारिक भूमिकाओं से जुड़ना

जब यूज़र पारिवारिक समूह से जुड़ते हैं, तो Apple द्वारा विशिष्ट फ़ीचर, जानकारी और कंट्रोल उपलब्ध कराए जाते हैं जिनका इस्तेमाल सब्सक्रिप्शन, ख़रीदारी, भुगतान की जानकारी और स्थान की शेयरिंग प्रबंधित करने के लिए किया जा सकता है। उदाहरण के लिए Apple द्वारा प्रत्येक सदस्य का नाम, Apple खाता और भूमिका और परिवार के किसी भी बच्चे की आयु पारिवारिक सेटिंग्ज़ में पारिवारिक समूह में परिवार के सभी सदस्यों को दिखाई जाएगी। iOS या iPadOS डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले बच्चों के लिए, Apple द्वारा उनकी आयु का इस्तेमाल उनके गोपनीयता अधिकारों और अभिभावकीय नियंत्रणों से संबंधित आयु उपयुक्त जानकारी देने के लिए किया जाएगा। अनुशंसाओं की कस्टमाइज़ की गई सूची प्रदान करने के लिए Apple द्वारा परिवार के सदस्य के बारे में कुछ जानकारी भी प्रोसेस की जाएगी, जैसे कि उनकी भूमिका, सब्सक्रिप्शन और फ़ीचर और सेवाओं का उपयोग। उदाहरण के लिए परिवार के सदस्य की अनुशंसाएँ अभिभावकीय नियंत्रणों की समीक्षा करने, परिवार के सदस्यों से iCloud+ शेयर करने या परिवार के किसी अन्य सदस्य को उनका आपातकालीन संपर्क बनाने का सुझाव दे सकती हैं।

जब व्यवस्थापक किसी वयस्क यूज़र को पारिवारिक समूह में जोड़ता है, तो वह उसे माता-पिता/अभिभावक के रूप में नामित कर सकता है। माता-पिता/अभिभावक के साथ-साथ व्यवस्थापक जो स्वयं भी माता-पिता/अभिभावक के रूप में कार्य कर सकता है, नीचे बताए गए अनुसार 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए Apple खाता बना सकता है। वह पारिवारिक समूह में बच्चों के लिए अभिभावकीय नियंत्रण जैसे कि ख़रीदने के लिए पूछें और स्क्रीन टाइम भी सेटअप कर सकता है। पारिवारिक समूह सेटअप करने और यूज़र को शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के अलावा, व्यवस्थापक नीचे बताए गए तरीक़े से परिवार के सदस्यों को हटा सकता है और समूह को भंग कर सकता है। अगर कोई यूज़र जो पारिवारिक समूह का हिस्सा है किसी Apple डिवाइस जैसे Apple TV में साइन इन करता है, तो डिवाइस द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों का Apple खाता नाम और प्रोफ़ाइल तस्वीर दिखाकर उन्हें जोड़ने का सुझाव दिया जा सकता है।

बच्चे के लिए Apple खाता बनाना

व्यवस्थापक और माता-पिता/अभिभावक 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे को अपने पारिवारिक समूह में जोड़ सकते है। इसके लिए उन्हें उनका Apple खाता बनाना होगा या नीचे बताए अनुसार चाइल्ड ट्रांसफ़र प्रक्रिया से गुजरना होगा। 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए Apple खाता बनाने के लिए व्यवस्थापक या माता-पिता/अभिभावक को बच्चे का नाम, जन्मतिथि, ईमेल पता और फ़ोन नंबर प्रदान करना चाहिए जिसका इस्तेमाल Apple बच्चे को Apple खाता प्रदान करने के लिए करता है। अगर बच्चे का खाता डिवाइस सेटअप के दौरान बनाया गया है, तो व्यवस्थापक या माता-पिता/अभिभावक को बच्चे का देश या क्षेत्र भी बताना चाहिए। Apple द्वारा बच्चे का डेटा प्रोसेस करने के लिए व्यवस्थापक या माता-पिता/अभिभावक की सहमति लेने से पहले उनके भुगतान विवरण, वॉलेट में मौजूद पहचान पत्र या Apple खाते या समकक्ष का इस्तेमाल करके उनका वयस्क स्टेटस सत्यापित किया जाता है। Apple बच्चों से संबंधित सेवाओं के लिए उनकी पात्रता निर्धारित करने और अभिभावकीय नियंत्रण जैसे “ख़रीदने के लिए पूछें” और स्क्रीन टाइम सुझाने के लिए बच्चे की जन्मतिथि का इस्तेमाल करता है। बच्चे के खाते बनाने के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/en-in/102617 पर जाएँ।
 
ख़रीदारी शेयरिंग

जब कोई व्यवस्थापक ख़रीदारी शेयरिंग सक्षम करता है, तो परिवार के सदस्यों द्वारा App Store, iTunes Store, Apple Books या Apple TV ऐप में की गई मान्य ख़रीदारियों का भुगतान फ़ाइल पर मौजूद व्यवस्थापक के भुगतान के तरीक़े से किया जाएगा। परिवार के सदस्य भुगतान के प्रयुक्त तरीक़े जैसे कि Apple Pay का विवरण देख पाएँगे लेकिन भुगतान विवरण नहीं देख पाएँगे जैसे कि पूर्ण भुगतान खाता संख्या। परिवार के सदस्यों को व्यवस्थापक की ख़रीदारी का ऐक्सेस ऑटोमैटिकली मिल जाएगा और वे परिवार के अन्य सदस्यों से अपनी ख़रीदारी शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं। व्यवस्थापक परिवार के सभी सदस्यों के ऑनलाइन और इन-ऐप App Store लेनदेनों के विवरण, क़ीमत और तिथि के साथ-साथ रिफ़ंड के अनुरोध और परिणाम और विवाद देख पाएँगे। यदि परिवार का कोई सदस्य ऑनलाइन या इन-ऐप App Store ख़रीदारी के साथ समस्या की रिपोर्ट करता है, तो Apple उपयुक्त जवाब देने के लिए ख़रीदारी करने वाले परिवार के सदस्य, व्यवस्थापक और ख़रीदारी से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल करेगा।

परिवार के सदस्य स्वयं की iTunes, Apple Books और App Store ख़रीदारी को छिपा सकते हैं या अपनी फ़ैमिली सेटिंग्ज़ में मेरी ख़रीदारी शेयर करें को अक्षम कर सकते हैं; पारिवारिक व्यवस्थापक को App Store, Apple Books और Apple Music में की गई ख़रीदारी की रसीदें मिलती रहेंगी, भले ही परिवार के सदस्यों ने उनकी ख़रीदारी छिपा दी हो। ख़रीदारी शेयरिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/kb/HT201085 देखें। App Store से ख़रीदारी छिपाने के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/en-in/108091 देखें।

सब्सक्रिप्शन

यदि “परिवार से शेयर करें” सक्षम है, तो Apple Music फ़ैमिली प्लान, Apple TV+, Apple Arcade या Apple News+ जैसी सेवाओं के सब्सक्रिप्शन परिवार के सदस्यों के साथ शेयर किए जाएँगे। परिवार के सदस्य अपने स्वयं के Apple खाते से हर सेवा में साइन इन करना जारी रखेंगे। इससे उनका व्यक्तिगत कॉन्टेंट और मीडिया लाइब्रेरी और अनुशंसाएँ निजी और पृथक रहेंगी जबकि शेयर किए गए फ़ैमिली प्लान का लाभ भी मिलता रहेगा। इसी तरह से, iCloud+ को परिवार से शेयर करने से परिवार के हर सदस्य को शेयर किए गए प्लान के स्टोरेज और फ़ीचर का ऐक्सेस मिल जाता है जबकि उनके स्वयं के खाते और फ़ाइलें अलग रहते हैं। परिवार के सदस्यों से सब्सक्रिप्शन शेयर करने के बारे में जानकारी के लिए support.apple.com/en-in/108107 देखें।

स्थान शेयरिंग

जब कोई यूज़र पारिवारिक समूह से जुड़ता है, तो उनके डिवाइस नाम Find My में परिवार के अन्य सदस्यों को दिखाई देंगे। उनका Apple खाता Find My में केवल परिवार के अन्य सदस्यों को दिखाई देगा और उनका स्थान डेटा Find My द्वारा केवल तभी प्रोसेस किया जाएगा जब उन्होंने पारिवारिक सेटिंग्ज़ या Find My ऐप के ज़रिए स्थान शेयरिंग सक्षम किया होगा। परिवार का सदस्य समूह में अपने बने रहने तक, बाद में जोड़े जाने वाले किसी नए सदस्य सहित, परिवार के सभी अन्य सदस्यों से अपना स्थान ऑटोमैटिकली शेयर करना भी चुन सकता है। आयोजक या माता-पिता/अभिभावक कुछ मामलों में परिवार के सभी अन्य सदस्यों से अपने बच्चे का स्थान ऑटोमैटिकली शेयर करना चुन सकते हैं। इसमें उनके द्वारा 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे का खाता बनाने की स्थिति भी शामिल होती है। परिवार के सदस्य सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > फ़ैमिली शेयरिंग > स्थान शेयरिंग में जाकर स्थान ऑटोमैटिकली शेयर करें फ़ीचर को अक्षम कर सकते हैं। वे पारिवारिक सेटिंग्ज़ और Find My ऐप के ज़रिए परिवार के अलग-अलग सदस्यों से अपना स्थान शेयर करना भी चुन सकते हैं। परिवार के सदस्यों से स्थान शेयर करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/en-in/105107 देखें।

अभिभावकीय नियंत्रण

Apple द्वारा आयोजक और माता-पिता/अभिभावकों को अपने पारिवारिक समूह के बच्चों के लिए अभिभावकीय नियंत्रण सेटअप करने की सुविधा प्रदान करने के लिए परिवार के सदस्यों के Apple खाते और उनकी भूमिकाओं का इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के लिए आयोजक और माता-पिता/अभिभावक “ख़रीदने के लिए पूछें” चालू कर सकते हैं ताकि बच्चों के लिए इन-ऐप ख़रीदारी और मुफ़्त डाउनलोड सहित App Store, iTunes Store या Apple Books से कोई डाउनलोड या ख़रीदारी करने से पहले उनका अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक हो। आयोजक और माता-पिता/अभिभावक स्क्रीन टाइम भी सेटअप कर सकते हैं, जिससे वे डाउनटाइम, ऐप और वेबसाइट उपयोग, संपर्क और उनके बच्चों के लिए कॉन्टेंट रेटिंग जैसे फ़ीचर की सेटिंग्ज़ प्रबंधित कर सकते हैं। केवल आयोजक और माता-पिता/अभिभावक App Store, iTunes Store और Apple Books में बच्चे के लेनदेनों की जानकारी देखने, स्क्रीन टाइम के ज़रिए उसकी ऑनलाइन ऐक्टिविटी देखने और प्रबंधित करने और अभिभावकीय नियंत्रण चालू करने में सक्षम होते हैं। “ख़रीदने के लिए पूछें” के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/en-in/105055 पर जाएँ। अभिभावकीय नियंत्रण का इस्तेमाल करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/en-in/105121 पर जाएँ।

फ़ैमिली शेयरिंग समूह और चाइल्ड ट्रांसफ़र को छोड़ना

परिवार के वयस्क सदस्य किसी भी समय पारिवारिक समूह को छोड़ सकते हैं या आयोजक द्वारा हटाए जा सकते हैं। बच्चे जिनकी आयु 13 और 17 के बीच है, पारिवारिक समूह को छोड़ सकते हैं या आयोजक द्वारा हटाए जा सकते हैं बशर्ते कि उन्हें आयोजक या माता-पिता/अभिभावकों द्वारा स्क्रीन टाइम के ज़रिए प्रबंधित नहीं किया जाता हो। पारिवारिक आयोजक भी फ़ैमिली शेयरिंग बंद करके पारिवारिक समूह को भंग कर सकता है। जब परिवार का कोई सदस्य समूह छोड़ता है या उसे हटाया जाता है, तो वह अन्य सदस्यों द्वारा ख़रीदे गए शेयर किए गए सब्सक्रिप्शन और कॉन्टेंट का ऐक्सेस तत्काल खो देता है और उसका कॉन्टेंट भी दूसरे सदस्यों को उपलब्ध नहीं रहेगा।

13 वर्ष से कम आयु के बच्चे किसी पारिवारिक समूह का हिस्सा होने चाहिए। किसी बच्चे को पारिवारिक समूह से हटाने के लिए भिन्न पारिवारिक समूह का आयोजक पारिवारिक सेटिंग्ज़ में “व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करें” चुनकर बच्चे को उसके पारिवारिक समूह से जुड़ने के लिए आमंत्रित कर सकता है। ट्रांसफ़र आमंत्रण को बच्चे के वर्तमान पारिवारिक आयोजक द्वारा स्वीकृति दी जानी चाहिए। ट्रांसफ़र पूरा होने के बाद, Apple इस बात का रिकॉर्ड नहीं रखता है कि एक समूह से दूसरे समूह में ट्रांसफ़र किया गया बच्चा पहले किसी भिन्न पारिवारिक समूह का हिस्सा था। वैकल्पिक रूप से, पारिवारिक आयोजक बच्चे का Apple खाता डिलीट कर सकता है। बच्चे को दूसरे पारिवारिक समूह में भेजने और बच्चे का खाता डिलीट करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/102634 देखें।

आपसे संवाद करना

Apple द्वारा परिवार के सदस्यों की संख्या और किसी सदस्य का समूह से जुड़ने का आमंत्रण लंबित है या नहीं, इसके सहित यूज़र के पारिवारिक समूह के विवरण का इस्तेमाल यूज़र और उसके परिवार के सदस्यों को उत्पादों, सेवाओं, ऑफ़र और फ़ैमिली शेयरिंग के ज़रिए उपलब्ध अन्य लाभों के बारे में प्रासंगिक संचार भेजने के लिए किया जा सकता है।

अगर परिवार के सदस्य ईमेल मार्केटिंग प्राप्त करने के लिए सहमति देते हैं, तो उन्हें ये संचार ईमेल से प्राप्त हो सकते हैं। वे account.apple.com पर जाकर या iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > व्यक्तिगत जानकारी > संचार प्राथमिकता में जाकर अपनी ईमेल प्राथमिकता बदल सकते हैं और ये ईमेल प्राप्त न करने का विकल्प चुन सकते हैं। परिवार के सदस्यों को संबंधित Apple उत्पाद या सेवा से पुश सूचना के ज़रिए भी ये संचार प्राप्त हो सकते हैं। अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सूचना प्राथमिकताओं को अपडेट करने या सूचनाओं को प्राप्त करना बंद करने के लिए सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ पर जाएँ।

Apple द्वारा यूज़र और उसके पारिवारिक समूह के नाम, आयु, भूमिका, ख़रीदारी और सब्सक्रिप्शन सहित विवरण का उपयोग पारिवारिक सदस्यता और भूमिका में बदलाव, शेयर की गई ख़रीदारी और सब्सक्रिप्शन को ऐक्सेस करने की क्षमता और अभिभावकीय नियंत्रणों के बारे में ईमेल या पुश नोटिफ़िकेशन के ज़रिए संचार भेजने के लिए भी किया जा सकता है। उदाहरण के लिए जब कोई यूज़र पारिवारिक समूह से जुड़ता है, तो परिवार के सभी मौजूदा सदस्यों को नए सदस्य की शेयर की गई ख़रीदारी और सब्सक्रिप्शन को ऐक्सेस करने की उनकी क्षमता के बारे में सूचित किया जाएगा। अगर कोई व्यवस्थापक परिवार के किसी वयस्क सदस्य को माता-पिता/अभिभावक के रूप में नामित करता है, तो पारिवारिक समूह के बच्चों को सूचित किया जाएगा कि वयस्क यूज़र उनके अभिभावकीय नियंत्रण को प्रबंधित कर सकता है।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम फ़ैमिली शेयरिंग के व्यक्तिगत डेटा को आम तौर पर Apple के साथ परिवार के सदस्यों के अनुबंध के निष्पादन के लिए ऊपर बताए गए तरीक़े से प्रोसेस करते हैं जैसा कि सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का अनुपालन करने के लिए आवश्यक होता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा की निम्नलिखित श्रेणियों को प्रोसेस करते हैं जिनमें इस बारे में जानकारी शामिल होती है :

  • यूज़र के नाम, साइन इन करने के लिए उपयोग की जाने वाली जानकारी के साथ-साथ संपर्क, भुगतान और भरोसेमंद फ़ोन नंबर या सुरक्षा प्रश्न जैसे सुरक्षा विवरण सहित यूज़र की Apple खाता जानकारी, जिसका उपयोग सभी Apple सेवाओं के लिए किया जाता है
  • Apple उत्पाद जिनके ओनर परिवार के सदस्य हैं, Apple सेवाओं का परिवार के सदस्यों का सब्सक्रिप्शन और उनकी ख़रीदारी और डाउनलोड
  • यूज़र के परिवार में सदस्यों की संख्या सहित उनका पारिवारिक समूह
  • यूज़र के डिवाइस, उनके डिवाइस का नाम, सीरियल नंबर और अन्य हार्डवेयर आइडेंटिफ़ायर सहित
  • भुगतान विवरण, जिसमें खाता संख्या और समय समाप्ति तिथि, बिलिंग और भेजने के पते और उपहार कार्ड रिडेंप्शन जानकारी शामिल हैं

इन तर्कसंगत हितों में शामिल हैं :

  • परिवार के सदस्यों को बेहतर सेवा और समर्थन प्रदान करना
  • फ़ैमिली शेयरिंग और ऐसे अन्य संबंधित Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में प्रासंगिक सूचनाएँ भेजना जिनमें शायद आपकी दिलचस्पी हो
  • धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024