FaceTime और गोपनीयता

आप FaceTime कॉल करने के लिए अपना फ़ोन नंबर या Apple ID रजिस्टर कर सकते हैं। FaceTime के उपयोग से संबंधित सीमित जानकारी Apple अपने पास अधिकतम 30 दिनों के लिए रखता है, जैसे कि आपने कब FaceTime कॉल करने का प्रयास किया था।
 

FaceTime आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

Privacy Icon

  • FaceTime एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होता है। आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला फ़ोन नंबर या ईमेल पता उन लोगों को दिखाई देता है जिनसे आप संपर्क करते हैं और आप अपना नाम और फ़ोटो शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं।
  • FaceTime के उपयोग से संबंधित सीमित जानकारी Apple अपने पास अधिकतम 30 दिनों के लिए रखता है, जैसे कि आपने कब FaceTime कॉल करने का प्रयास किया था।
  • FaceTime कुछ क्षेत्रों में वेब यूज़र को वेब के ज़रिए FaceTime कॉल से जुड़ने की अनुमति देता है।

FaceTime एक Apple सेवा है जिसकी मदद से किसी ऐसे व्यक्ति को वीडियो या ऑडियो कॉल की जा सकती है जो ख़ुद भी iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस या Mac का उपयोग कर रहे हों या Apple Watch के उपयोग से या वेब के माध्यम से केवल ऑडियो कॉल की जा सकती है। इन कॉल के लिए आपके मोबाइल प्लान से शुल्क नहीं लिया जाता है।

हमने FaceTime इस तरह डिज़ाइन किया है कि यह एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का उपयोग करता है। हम FaceTime कॉल का कॉन्टेंट कभी भी संग्रहित नहीं करते हैं।

आप अपनी Apple ID या केवल अपने फ़ोन नंबर से FaceTime में साइन इन कर सकते हैं। यदि आप अपनी Apple ID से अपने डिवाइस पर साइन इन करते हैं, तो आप FaceTime में ऑटोमैटिकली साइन इन हो जाएँगे। आपकी Apple ID या फ़ोन नंबर आपके द्वारा संपर्क किए जाने वाले लोगों को दिखाई देंगे और लोग आपकी Apple ID और आपके खाते के ईमेल पते या फ़ोन नंबर द्वारा आपसे संपर्क कर सकते हैं। आप यह तय कर सकते हैं कि FaceTime सेटिंग्ज़ में FaceTime कॉल के लिए किस फ़ोन नंबर या ईमेल पते का उपयोग करना चाहेंगे। आप appleid.apple.com पर अपने Apple ID खाता पृष्ठ से अतिरिक्त “इस पर संपर्क करें” जानकारी जोड़ सकते और सत्यापित कर सकते हैं।

SharePlay आपको Apple या तृतीय-पक्ष ऐप्स के अनुभवों को FaceTime कॉल में शेयर करने की अनुमति देता है। ऐप्स द्वारा SharePlay पर एक्सचेंज किया गया कॉन्टेंट एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होता है।

FaceTime लिंक के द्वारा यूज़र बाद में करने के लिए कॉल सेटअप कर सकते हैं और Windows या Android का इस्तेमाल करने वाले यूज़र को वेब के ज़रिए शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। वेब यूज़र को अपनी पहचान करवाने और FaceTime कॉल में ऐक्सेस पाने का अनुरोध करने के लिए नाम देना ज़रूरी है। कॉल पर मौजूद कोई भी प्रमाणित यूज़र किसी वेब यूज़र को उसके कॉल में जुड़ने के बाद पहले 30 सेकंड में हटा सकता है।

FaceTime ऑडियो और फ़ोन कॉल के लिए आपका संपर्क पोस्टर आपकी इनकमिंग कॉल स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। आप केवल अपने संपर्कों के साथ अपना संपर्क पोस्टर ऑटोमैटिकली शेयर करने या हर बार शेयर करने का संकेत देने का विकल्प चुन सकते हैं और शेयर किया गया डेटा उनके डिवाइस पर संग्रहित किया जाएगा। यदि आप अपना संपर्क पोस्टर सामूहिक FaceTime ऑडियो या फ़ोन वार्तालाप में कई लोगों से शेयर करते हैं, तो आपका संपर्क पोस्टर उस वार्तालाप में सभी लोगों को भेजा जाएगा। आप अपना संपर्क पोस्टर किसी भी समय अपडेट कर सकते हैं। यदि आप ऑटोमैटिकली शेयर करते हैं, तो अगली FaceTime ऑडियो या फ़ोन कॉल करने पर अपडेट भेजे जाएँगे। यदि आपने अपना संपर्क पोस्टर शेयर करने के बाद शेयरिंग बंद कर दी है, तो उन लोगों के डिवाइस पर आपकी जानकारी फिर भी रह सकती है, जिन्हें आपका संपर्क पोस्टर पहले मिल चुका है। कॉल के लिए आपके द्वारा चुना गया संपर्क पोस्टर Apple को भेजा जाएगा और इस प्रकार से एंक्रिप्टेड रूप से Apple के सर्वर पर रखे जाएँगे ताकि Apple उन्हें न देख सके।

आपके visionOS डिवाइस पर FaceTime कॉल के लिए आपके पर्सोना कॉल पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित रूप से भेजा जाएगा ताकि वे आपका पर्सोना देख सकें। कॉल समाप्त होने के बाद आपका पर्सोना अन्य कॉल सहभागियों के डिवाइस पर 30 दिनों तक एंक्रिप्टेड रह सकता है। अन्य कॉल सहभागी आपका पर्सोना केवल तभी ऐक्सेस कर पाएँगे जब वे आपके साथ कॉल पर होते हैं।

Apple आपके FaceTime के उपयोग संबंधी कुछ जानकारी Apple के उत्पादों और सेवाओं के ऑपरेशन और सुधार के लिए रिकॉर्ड और संग्रहित कर सकता है :

  • जब आप FaceTime का उपयोग करते हैं, तो Apple आपकी सेवाओं के उपयोग की जानकारी इस तरीक़े से संग्रहित कर सकता है जिससे आपकी पहचान न होती हो।
  • Apple, FaceTime कॉल की जानकारी रिकॉर्ड और संग्रहित कर सकता है, जैसे कि कॉल के लिए किसे आमंत्रित किया गया था और आपके डिवाइस की नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन और इस जानकारी को 30 दिनों तक संग्रहित कर सकता है। Apple यह लॉग नहीं करता है कि आपकी कॉल का जवाब दिया गया या नहीं और आपकी कॉल का कॉन्टेंट भी ऐक्सेस नहीं कर सकता है।
  • जब आप या कोई अन्य व्यक्ति स्पैम या जंक FaceTime कॉल की रिपोर्ट करता है, तो Apple को भेजी गई जानकारी संग्रहित की जा सकती है।
  • आपके डिवाइस पर कुछ ऐप्स (FaceTime सहित) Apple के सर्वर से यह पता लगाने के लिए संपर्क कर सकते हैं कि अन्य लोगों तक FaceTime द्वारा पहुँचा जा सकता है या नहीं। जब यह होता है, तो Apple आपके खाते से जुड़े हुए इन फ़ोन नंबरों और ईमेल पतों को 30 दिनों तक संग्रहित कर सकता है।

इन फ़ीचर का उपयोग करके आप Apple व उसके सहयोगियों और एजेंट द्वारा ऊपर बताए गए अनुसार इस जानकारी को संचारित, संग्रहित, देखभाल, प्रोसेस करने और उसका उपयोग किए जाने के लिए सहमत होते और अनुमति देते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 5 मार्च 2024