ClassKit और गोपनीयता

ClassKit को विद्यार्थी की गोपनीयता को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।


यदि आपका स्कूल या संस्थान (“संस्थान”) विद्यार्थी प्रगति फ़ीचर को सक्षम करता है, तो प्रगति की रिपोर्ट करने वाले ऐप्स किसी किताब का कोई अध्याय पढ़ना, गणितीय समीकरण हल करना या क्विज़ करना जैसी असाइन की गई ऐक्टिविटी में आपकी प्रगति के बारे में डेटा रिपोर्ट करते हैं। रिपोर्ट किए गए प्रगति डेटा में निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं : असाइन की गईं ऐक्टिविटी पर आरंभ और समाप्ति समय के आधार पर व्यतीत समय; पूर्णता का प्रतिशत; हाँ/नहीं, सही/ग़लत और पूर्ण/अपूर्ण जैसा बाइनरी मान; शब्द संख्या और अर्जित किए गए पॉइंट जैसे सांख्यिक मान, क्विज़ स्कोर जैसा स्कोर। प्रगति की रिपोर्टिंग का समर्थन करने वाली हर ऐक्टिविटी कम से कम व्यतीत समय डेटा भेजती है। प्रगति रिपोर्ट करने वाले ऐप्स द्वारा यह डेटा Apple को भेजा जाता है और आपके संस्थान के साथ शेयर किया जाता है ताकि आपके शिक्षक असाइन की गईं ऐक्टिविटी में आपकी सीखने की प्रगति को बेहतर ढंग से समझ सकें।

प्रगति डेटा केवल आपके संस्थान के निर्देशानुसार आपके शिक्षक द्वारा प्रगति रिपोर्ट करने वाले ऐप्स में स्पष्ट रूप से असाइन की गईं ऐक्टिविटी के लिए रिपोर्ट किया जाता है और तभी किया जाता है जब आपने अपने संस्थान द्वारा बनाए गए और असाइन किए गए अपने प्रबंधित Apple खाते में साइन इन किया हो। शेयर किए गए iPad या घर के iPad सहित किसी iPad पर प्रबंधित Apple खाते से साइन इन होने पर जब आप पहली बार प्रगति की रिपोर्ट करने वाले ऐप को ऐक्सेस करते हैं, तो आप विद्यार्थी प्रगति रिपोर्टिंग पर ऑनस्क्रीन सूचना प्राप्त करेंगे। आगे जब आप प्रगति की रिपोर्ट करने वाले ऐप्स में असाइन की गईं ऐक्टिविटी पर काम करना शुरू करते हैं, तो विद्यार्थी प्रगति रिपोर्टिंग पर ऑनस्क्रीन सूचना बैनर अस्थायी रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

स्कूलवर्क को बेहतर बनाना

स्कूलवर्क में सुधार करने के उद्देश्य से आपका संस्थान Apple को मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करके आपके प्रगति डेटा सहित आपका स्कूलवर्क उपयोग डेटा प्रोसेस करने की अनुमति दे सकता है। डेटा प्रोसेस करने से पहले उस पर विभेदीकृत गोपनीयता जैसी गोपनीयता संरक्षण तकनीक लागू की जाती हैं ताकि उसे आपसे न जोड़ा जा सके। उदाहरण के लिए, Apple आपके अचिह्नित या एग्रीगेट किए गए स्कूलवर्क डेटा को उपयोग के ट्रेंड समझने, यूज़र अनुभव कस्टमाइज़ करने और स्कूलवर्क के लिए नए शैक्षिक फ़ीचर डेवलप करने के लिए प्रोसेस कर सकता है। आपके संस्थान द्वारा इस फ़ीचर को सक्षम करने के बाद जब आप पहली बार अपने प्रबंधित Apple खाते में साइन इन रहते हुए स्कूलवर्क को ऐक्सेस करेंगे, तब आपको एक ऑनस्क्रीन सूचना प्राप्त होगी। आपका संस्थान अलग-अलग विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस फ़ीचर से बाहर रख सकता है। छोड़ने के लिए अपने संस्थान से संपर्क करें।

पारदर्शिता और नियंत्रण

सेटिंग्ज़ > कक्षा प्रगति में जाकर आप देख सकते हैं कि प्रगति की रिपोर्ट करने वाले ऐप्स द्वारा कौन सा प्रगति डेटा Apple को भेजा जाता है और आपके संस्थान के साथ शेयर किया जाता है। आपके डिवाइस पर स्कूलवर्क इंस्टॉल होने पर आप अपने प्रगति डेटा का पूरा दृश्य भी देख सकते हैं।

Apple School Manager अनुबंध की शर्तों के तहत आपके प्रगति डेटा के लिए आपका संस्थान ज़िम्मेदार होता है। आपका संस्थान यह नियंत्रित करता है कि विद्यार्थी प्रगति फ़ीचर को सक्षम करना है या नहीं और विद्यार्थियों के अनुरोध पर उनकी प्रगति शेयर करना बंद करने की क्षमता उसके पास होती है। यदि आप अपने संस्थान के साथ अपनी प्रगति शेयर करना बंद करना चाहते हैं या अपना प्रगति डेटा डिलीट करना चाहते हैं, तो अपने संस्थान से संपर्क करें।

आपका डेटा Apple के द्वारा संग्रहित किए जाने के दौरान ठहराव और ट्रैंज़िट में एंक्रिप्टेड होता है। आपका डेटा कैसे संग्रहित किया जाता है इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/102651 पर हमारा iCloud सुरक्षा ओवरव्यू देखें।

रिटेंशन

आपके संस्थान के निर्देशानुसार Apple प्रगति डेटा को अपने पास रखता है। यदि आप अपना डेटा डिलीट करने के लिए या अपना प्रबंधित Apple खाता डिलीट करने के लिए अपने संस्थान से कहते हैं और आपका संस्थान Apple को ऐसा करने के लिए निर्देश देता है, तो Apple अपने सर्वर से यह डेटा 30 दिनों के अंदर डिलीट कर देगा।

यदि आपका संस्थान आपको Apple School Manager में कक्षा से हटाता है, तो उस कक्षा के लिए अधिकृत आपका विद्यार्थी प्रगति डेटा डिलीट कर दिया जाएगा। आपके संस्थान द्वारा Apple School Manager में कक्षा हटाने से सभी संबंधित डेटा भी डिलीट हो जाएगा।

डेवलपर

हमने ClassKit अपनाने वाले सभी डेवलपर पर अतिरिक्त बाध्यताएँ रखी हैं। App Store पर ऐप को प्रकाशित करने के लिए हमारी मानक शर्तों को पूरा करने अलावा ClassKit को अपनाने वाले डेवलपर को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे ClassKit का उपयोग शैक्षणिक सेवाएँ प्रदान करने के लिए करें। उन्हें अपने सभी डेटा उपयोग की उपयुक्त और समग्र गोपनीयता नीति भी प्रदान करनी होगी।

Apple School Manager अनुबंध के तहत प्रबंधित Apple खाते की आवश्यकता वाली सेवाएँ प्रदान करने के संबंध में Apple द्वारा इकट्ठा की गई जानकारी का उपयोग www.apple.com/in/privacy पर मौजूद Apple की गोपनीयता नीति और school.apple.com पर मौजूद Apple School Manager अनुबंध के खंड 3 और एग्ज़िबिट A के अनुसार किया जाएगा। यदि Apple की गोपनीयता नीति और Apple School Manager अनुबंध के खंड 3 और एग्ज़िबिट A के बीच टकराव होता है Apple School Manager अनुबंध के खंड 3 और एग्ज़िबिट A को वरीयता दी जाएगी।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024