चेक इन और गोपनीयता

चेक इन से आपको मंज़िल की तरफ़ बढ़ने की अपनी प्रगति की जानकारी किसी दोस्त के साथ शेयर करने की अनुमति मिलती है। आप इसे समय अवधि के लिए भी सेटअप कर सकते हैं।
 

चेक इन को आपकी जानकारी सुरक्षित रखने, आपको यह चुनने में सक्षम करने कि आप क्या शेयर करें और केवल आवश्यक होने पर ही शेयर करने के लिए बनाया गया है।

Privacy Icon

  • कोई अप्रत्याशित घटना होने की स्थिति में आपके डिवाइस के बारे में जानकारी जैसे कि आपके डिवाइस का बैटरी स्तर, मोबाइल स्टेटस और पिछला ज्ञात स्थान आपके दोस्त के साथ शेयर किया जा सकता है।
  • आपके दोस्त के साथ शेयर किए गए “चेक इन सत्र” की किसी भी जानकारी का कोई भी कॉन्टेंट एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होता है।
  • “चेक इन सत्र” की अवधि के लिए और इसके बाद 24 घंटे तक, Apple चेक इन के आपके इस्तेमाल के बारे में सीमित व्यक्तिगत डेटा रखता है जैसे कि क्या आप फ़िलहाल चेक इन सत्र में सक्रिय हैं।
  • आपकी मंज़िल और अनुमानित आगमन समय दोस्त के साथ शेयर किए जाएँगे जब आप मंज़िल सत्र शुरू करते हैं।

आप इंटरऐक्ट करने और अपनी यात्रा दोस्त के साथ शेयर करने के लिए चेक इन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप iOS 17 या बाद के संस्करण वाले अपने iPhone के साथ “चेक इन सत्र” शुरू कर सकते हैं। आप और आपके चेक इन दोस्त दोनों के लिए iMessage सक्षम करना और अपनी स्वयं की Apple ID के साथ साइन इन होना और द्वि आंशिक प्रमाणीकरण सक्षम करना आवश्यक होगा।

आपकी मंज़िल और अनुमानित आगमन समय आपके दोस्त के साथ शेयर किए जाएँगे जब आप मंज़िल सत्र शुरू करते हैं। जब आपका डिवाइस आपकी मंज़िल पर पहुँच जाएगा या जब आपकी समयावधि समाप्त हो जाएगी और पुष्टि करते हैं कि आप ठीक हैं, तो आपके दोस्त को एक ऑटोमैटिक सूचना भेजी जाएगी। आप “चेक इन समाप्त करें” या “शेयरिंग रोकें” पर टैप करके किसी भी समय चेक इन को रद्द कर सकते हैं। जब “चेक इन सत्र” समाप्त होता है, तो आपके दोस्त को ऑटोमैटिकली एक सूचना प्राप्त होगी और आपके “चेक इन सत्र” के बारे में सूचना डिलीट कर दी जाएगी।

“चेक इन सत्र” में होने के दौरान, आपके डिवाइस के बारे में जानकारी अस्थायी रूप से सहेजी जाएगी। चूँकि चेक इन द्वारा iMessage का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए यह सूचना एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होती है। कोई अप्रत्याशित घटना होने की स्थिति में जैसे कि आपका डिवाइस उसकी मंज़िल तक पहुँचने में विफल रहता है या कनेक्टिविटी समाप्त हो जाती है; या कोई आपातकालीन घटना होती है जैसे कि क्रैश की पहचान, गिरने की पहचान; या आपके द्वारा किसी भी आपातकालीन SOS फ़ीचर का इस्तेमाल किया जाता है और आप अपने डिवाइस पर संकेतों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, तो आपके दोस्त को सूचित करते हुए एक iMessage ऑटोमैटिकली भेजा जाएगा। उन्हें पिछली बार ज्ञात बैटरी स्तर, मोबाइल स्टेटस और स्थान सहित, आपके डिवाइस से जुड़ी आपकी चेक इन जानकारी डाउनलोड करने का विकल्प भी भेजा जाएगा। आप उस रूट की जानकारी शेयर करने का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसे आपके डिवाइस ने आपके शुरुआती स्थान से डिवाइस के अंतिम ज्ञात स्थान तक तय किया है। आपका डिवाइस आपकी प्रगति की निगरानी करना जारी रखेगा और घटना के 24 घंटे बाद तक आपके डिवाइस स्टेटस के बारे में आपके दोस्त को अपडेट करेगा। आपका डिवाइस और आपके दोस्त का डिवाइस आपकी चेक इन जानकारी को अधिकतम सात दिनों तक स्थानीय तौर पर डाउनलोड रखेगा। अगर आपके दोस्त को ग़लती से सूचित किया गया है, तो आप “चेक इन समाप्त करें” पर टैप करके सत्र समाप्त कर सकते हैं और उन्हें संदेश या फ़ोन ऐप्स में संपर्क करके सूचित कर सकते हैं।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

जब आप चेक इन का उपयोग करते हैं, तो Apple सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का पालन करने के लिए आपके व्यक्तिगत डेटा को प्रोसेस करता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार पर होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून अनुमति देते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा की निम्नलिखित श्रेणियों को प्रोसेस करते हैं जिनमें इस बारे में जानकारी शामिल होती है कि क्या आप फ़िलहाल अन्य व्यक्ति के साथ “चेक इन सत्र” में मौजूद हैं, वह व्यक्ति कौन है और क्या वर्तमान सत्र के दौरान कैश जारी किए गए है।

इन तर्कसंगत हितों में शामिल हैं :

  • समस्या निवारण, धोखाधड़ी या आपराधिक ऐक्टिविटी
  • यह सुनिश्चित करके कि आपकी सत्र जानकारी सही संपर्क को भेजी जाए, चेक इन आर्किटेक्चर बनाए रखने में मदद करना

रिटेंशन

Apple द्वारा व्यक्तिगत डेटा केवल तब तक रिटेन किया जाता है जब तक Apple की गोपनीयता नीति या हमारी सेवा विशिष्ट गोपनीयता नोटिस में बताए गए उद्देश्यों सहित उसके संग्रह के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होती है या जब तक रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी होता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित व्यक्तिगत डेटा रिटेन करना ज़रूरी है या नहीं और अगर रिटेंशन ज़रूरी है, तो हम कोशिश करते हैं कि व्यक्तिगत डेटा को क़ानूनी रूप से ज़रूरी सबसे छोटी अवधि तक रिटेन किया जाए। “चेक इन सत्र” की अवधि के लिए और इसके बाद अधिकतम 24 घंटे तक, Apple चेक इन के आपके इस्तेमाल के बारे में सीमित व्यक्तिगत डेटा रखता है जैसे कि क्या आप फ़िलहाल चेक इन सत्र में सक्रिय हैं और किसके साथ सक्रिय हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 18 सितंबर 2023