“Siri से पूछें”, डिक्टेशन और गोपनीयता

Apple Siri के साथ आपके इंटरऐक्शन के ट्रांसक्रिप्ट संग्रहित करता है और इन ट्रांसक्रिप्ट के सबसेट की समीक्षा कर सकता है। आपके अनुरोध को प्रोसेस करने के लिए Siri द्वारा Apple को आपकी वॉइस इनपुट, Siri सेटअप, संपर्क और स्थान जैसी जानकारी भी भेजी जा सकती है। डेटा आपकी Apple ID के साथ संबद्ध नहीं किया जाता है।
 

Siri को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

“Siri से पूछें”, डिक्टेशन और गोपनीयता Siri और डिक्टेशन के लिए डिफ़ॉल्ट व्यवहार की रूपरेखा प्रदान करता है। यदि आप Siri और डिक्टेशन को बेहतर बनाने का विकल्प चुनते हैं, तो अतिरिक्त डेटा इकट्ठा, संग्रहित किया जाता है और उसकी समीक्षा की जाती है। अधिक जानकारी के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/improve-siri-dictation पर जाएँ।

जब आप अनुरोध करते हैं, तो Siri द्वारा आपके अनुरोधों को प्रोसेस करने के लिए और उनका जवाब देने में सहायता के लिए आपके बारे में कुछ डेटा Apple को भेजा जाता है

जब आप Siri का उपयोग करते है, तो Siri सेटिंग्ज़ में आपका डिवाइस संकेत करेगा यदि आपके द्वारा कही जाने वाली बातें आपके डिवाइस पर प्रोसेस की जाती हैं और Siri सर्वर को नहीं भेजी जाती हैं। अन्यथा, आपके वॉइस इनपुट Siri सर्वर पर भेजे और प्रोसेस किए जाते हैं। हर स्थिति में, आपके अनुरोधों को प्रोसेस करने के लिए आपके इंटरऐक्शन के ट्रांसक्रिप्ट Apple को भेजे जाएँगे।

जब आप डिक्टेशन का उपयोग करते है, तो कीबोर्ड सेटिंग्ज़ में आपका डिवाइस संकेत करेगा यदि सामान्य टेक्स्ट डिक्टेशन (जैसे कि, संदेश और नोट्स लिखना, लेकिन खोज बॉक्स में डिक्टेशन करना नहीं) के लिए आपके वॉइस इनपुट और ट्रांसक्रिप्ट की प्रोसेसिंग आपके डिवाइस पर की जाती है और Siri सर्वर को नहीं भेजी जाती है। अन्यथा, आपके द्वारा कही जाने वाली बातों को सर्वर पर भेजा और प्रोसेस किया जाता है।

जब आप Siri और डिक्टेशन का उपयोग करते हैं, तो आपका डिवाइस इस प्रकार के अन्य Siri डेटा Apple को भेजेगा :

  • संपर्क नाम, प्रचलित नाम और संबंध (जैसे, “मेरे पिताजी”), यदि आपने अपने संपर्कों में उन्हें सेट किया है
  • संबोधन का रूप, यदि भाषा और क्षेत्र सेटिंग्ज़ में सेट किया गया है
  • आपकी पसंद का संगीत और पॉडकास्ट
  • आपके और आपके फ़ैमिली शेयरिंग सदस्यों के डिवाइस के नाम
  • घर ऐप में मौजूद ऐक्सेसरी, घरों, दृश्यों, शेयर किए गए घर के सदस्यों के नाम और Apple TV यूज़र प्रोफ़ाइल
  • आइटम के लेबल जैसे तस्वीर में लोगों के नाम, अलार्म के नाम और रिमाइंडर सूचियों के नाम
  • आपके डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्स के नाम और Siri के माध्यम से जोड़े गए शॉर्टकट

Siri डेटा, जिसमें आपके Siri अनुरोधों की कंप्यूटर पर जनरेट किए गए ट्रांसक्रिप्ट भी शामिल हैं, का उपयोग आपके iOS डिवाइस और किसी Apple Watch, HomePod या आपके iOS डिवाइस के साथ सेटअप किए गए समर्थित HomeKit ऐक्सेसरी पर Siri और डिक्टेशन की मदद करने के लिए किया जाता है ताकि आपको बेहतर तरीक़े से समझा जा सके और जो आप बोलते हैं उसे पहचाना जा सके।

आपके Siri अनुरोधों सहित Siri डेटा रैंडम, डिवाइस पर जनरेट किए गए आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध होता है। यह रैंडम आइडेंटिफ़ायर आपकी Apple ID, ईमेल पते या अन्य डेटा से लिंक नहीं किया जाता है, जो Apple सेवाओं के आपके उपयोग से Apple के पास हो सकता है।

Siri डेटा को मार्केटिंग प्रोफ़ाइल बनाने के लिए उपयोग नहीं किया जाता है और उसे कभी भी किसी को बेचा नहीं जाता है।

यदि आपने स्थान सेवा को चालू किया है, तो अनुरोध करते समय आपके डिवाइस का स्थान आपके अनुरोधों के उत्तर की सटीकता में सुधार करने में Siri और डिक्टेशन की सहायता करने हेतु Apple को भेजा जाएगा। संबंधित प्रतिक्रिया देने के लिए Apple आपके इंटरनेट कनेक्शन के IP पते का उपयोग कर सकता है ताकि उसका भौगोलिक क्षेत्र से मिलान करके स्थान की सटीकता की जानकारी मिल सके।

Siri सर्वर पर केवल न्यूनतम डेटा संग्रहित किया जाता है

जब आप Siri का उपयोग करते हैं, तो Apple आपके Siri से इंटरऐक्शन के ट्रांसक्रिप्ट संग्रहित करता है और Siri और डिक्टेशन और वॉइस कंट्रोल जैसे अन्य लैंग्वेज प्रोसेसिंग फ़ीचर विकसित करने और उनमें सुधार करने के लिए इन ट्रांसक्रिप्ट के सबसेट की समीक्षा कर सकता है।

जब आप डिक्टेशन का उपयोग करते है, तो कीबोर्ड सेटिंग्ज़ में आपका डिवाइस संकेत करेगा कि सामान्य टेक्स्ट डिक्टेशन (जैसे कि, संदेश और नोट्स लिखना, लेकिन खोज बॉक्स में डिक्टेशन करना नहीं) के लिए आपके वॉइस इनपुट और ट्रांसक्रिप्ट की प्रोसेसिंग आपके डिवाइस पर की जा रही है और डिफ़ॉल्ट तौर पर Siri सर्वर को नहीं भेजी जा रही है या वहाँ संग्रहित नहीं की जा रही है। अन्यथा, Apple आपके द्वारा कही जाने वाली बातों के ट्रांसक्रिप्ट संग्रहित करता है और Siri, डिक्टेशन और वॉइस कंट्रोल जैसे अन्य लैंग्वेज प्रोसेसिंग फ़ीचर विकसित करने और उनमें सुधार करने के लिए इन ट्रांसक्रिप्ट के सबसेट की समीक्षा कर सकता है।

आपकी अनुरोध हिस्ट्री छह महीने तक के लिए रैंडम आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध होती है। आपकी अनुरोध हिस्ट्री में “Siri और डिक्टेशन बेहतर बनाएँ”, Siri डेटा का चयन करने वाले यूज़र के अनुलेख, ऑडियो और डिवाइस विशिष्टताएँ, डिवाइस कॉन्फ़िगरेशन, प्रदर्शन सांख्यिकी जैसे संबंधित डेटा और अनुरोध करने के समय आपके डिवाइस का निकटतम स्थान शामिल हो सकता है। छह महीने के बाद आपकी अनुरोध हिस्ट्री को रैंडम आइडेंटिफ़ायर से अलग कर दिया जाता है और इसे अधिकतम दो साल तक रखा जा सकता है ताकि Siri, डिक्टेशन और अन्य लैंग्वेज प्रोसेसिंग फ़ीचर जैसे वॉइस कंट्रोल, को डेवलप करने और बेहतर बनाने में Apple की सहायता की जा सके। अनुरोधों का छोटा सबसेट जिसकी समीक्षा की जा चुकी है, उसे रैंडम आइडेंटिफ़ायर के बिना दो वर्ष से अधिक समय के लिए रखा जा सकता है जिससे Siri में आगामी सुधार किए जा सकें।

यदि आप तृतीय-पक्ष ऐप्स को “Siri से पूछें के साथ उपयोग करें” के साथ इंटिग्रेट करने की अनुमति देते हैं, तो इन ऐप्स से कुछ डेटा Apple को भेजा जाएगा ताकि Siri आपको बेहतर ढंग से समझ सके और आपके अनुरोध के भागों को ऐप के साथ शेयर किया जाएगा ताकि प्रतिक्रिया दी जा सके या कार्रवाई की जा सके (उदाहरण, संदेश भेजना या राइड बुक करना)। जब Siri आपकी ओर से किसी तृतीय-पक्ष ऐप से इंटरऐक्ट करता है, तो आप उस ऐप के नियमों और शर्तों और गोपनीयता नीति के अधीन होते हैं। यदि आप ऐप्स को अनुलेखन के लिए Siri का उपयोग करने देने की अनुमति देते हैं, तो अनुलेखित किया जाने वाला वॉइस डेटा Apple को भेजा जा सकता है।

यदि आप iCloud का उपयोग करते हैं, तो आपकी Siri सेटिंग्ज़ को एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के उपयोग से आपके अन्य Apple डिवाइस पर सिंक किया जाएगा। यदि आपने Siri को सेटअप किया है, तो आपके अनुरोधों का छोटा सैंपल प्रत्येक डिवाइस पर वैयक्तिकृत Siri पहचान को बेहतर बनाने के लिए एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का उपयोग करके सिंक भी होगा। वैयक्तिकृत बोली पहचान करने वाले मॉडल और डिवाइस पर संपन्न किए जाने वाले Siri और डिक्टेशन के साथ आपके इंटरऐक्शन आपकी ऑन-डिवाइस जानकारी का उपयोग कर सकते हैं ताकि मॉडल की सटीकता और कार्यक्षमता में सुधार किया जा सके। आपके आस-पास के टाइमर, अलार्म, शेयर किए गए मीडिया का स्टेटस और यदि आपने HomePod में व्यक्तिगत अनुरोधों का विकल्प चुना हो, तो आपके डिवाइस और ऐसे डिवाइस की समीपता से फ़ोन कॉल स्टेटस आपके Apple डिवाइस के साथ स्थानीय तौर पर शेयर किया जा सकता है ताकि अन्य लोग आपके आस-पास के Siri सक्षम डिवाइस से उन्हें नियंत्रित कर सकें।

विकल्प और नियंत्रण आपके पास हैं

आप किसी भी समय “Siri से पूछें” या डिक्टेशन को अक्षम कर सकते हैं। “Siri से पूछें” को बंद करने के लिए सेटिंग्ज़ > Siri और खोज > “इसके लिए सुनें” पर जाएँ और “इसके लिए सुनें” को बंद करने के लिए टैप करें, फिर सेटिंग्ज़ > Siri और खोज पर जाएँ और “Siri के लिए होम बटन दबाएँ” या “Siri के लिए साइड बटन दबाएँ” बंद करने के लिए टैप करें। डिक्टेशन बंद करने के लिए सेटिंग्ज़ > सामान्य > कीबोर्ड पर जाएँ, फिर “डिक्टेशन सक्षम करें” को बंद करें। “Siri से पूछें” और डिक्टेशन, दोनों को बंद करने पर Apple रैंडम आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध Siri डेटा को डिलीट कर देगा।

आप रैंडम आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध और छह या कम महीनों के लिए रखी गई अनुरोध हिस्ट्री को अपने सेटिंग्ज़ > Siri और खोज > Siri और डिक्टेशन हिस्ट्री पर जाकर और Siri और डिक्टेशन हिस्ट्री डिलीट करें पर टैप करके डिलीट कर सकते हैं।

आप किसी भी समय सेटिंग्ज़ > Siri और खोज > [ऐप का नाम] > Siri से पूछें के साथ उपयोग करें पर जाकर यह नियंत्रित कर सकते हैं कि कौन से ऐप्स “Siri से पूछें के साथ उपयोग करें” के साथ इंटिग्रेट कर सकते हैं।

आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा पर जाकर, Siri और डिक्टेशन पर टैप करके और “कभी नहीं” पर टैप करके Siri के लिए स्थान सेवा को बंद कर सकते हैं।

यदि आप Siri वैयक्तिकरण को अपने अन्य डिवाइस पर सिंक करना नहीं चाहते हैं, तो आप सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाकर और Siri को बंद करने के लिए टैप करके Siri को अक्षम कर सकते हैं।

आप सेटिंग्ज़ > स्क्रीन टाइम > कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध > अनुमति वाले ऐप्स पर जाकर और Siri और डिक्टेशन पर टैप करके “Siri ओर डिक्टेशन” को एक साथ उपयोग करने की क्षमता को भी प्रतिबंधित कर सकते हैं।

आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > बोली पहचान में जाकर यह नियंत्रित कर सकते हैं कि कौन से ऐप्स Siri का उपयोग अनुलेखन के लिए कर सकते हैं।

Siri या डिक्टेशन का उपयोग करके आप Apple, उसके सहयोगियों और अभिकर्ताओं द्वारा आपके वॉइस इनपुट डेटा और Siri डेटा सहित इस जानकारी के संचारण, संग्रहण, रखरखाव, प्रोसेसिंग और उपयोग के लिए सहमति देते हैं ताकि Apple के उत्पादों और सेवाओं में Siri और डिक्टेशन फ़ंक्शनैलिटी प्रदान की जा सके और उसमें सुधार किया जा सके। Apple इस जानकारी को भरोसेमंद तृतीय पक्ष सर्विस प्रोवाइडर के साथ प्रोसेस और संग्रहित कर सकता है। Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 18 सितंबर 2023