Apple Sports और गोपनीयता

आपके Apple सब्सक्रिप्शन का उपयोग आपको प्रासंगिक ऑफ़र दिखाने के लिए किया जाएगा।
 

Apple Sports आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


Privacy Icon

  • आपके लिए Apple TV+ और MLS Season Pass सहित प्रासंगिक ऑफ़र दिखाने के लिए हम आपके Apple खाते की जाँच प्रासंगिक Apple सब्सक्रिप्शन के लिए करते हैं।
  • स्कोर, स्टैंडिंग और शेड्यूल जैसी जानकारी को अपडेट करने के लिए Apple आपके डिवाइस की जानकारी का उपयोग करता है, जो आपके Apple खाते से संबद्ध हो सकती है।
  • Apple उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए Apple इस बारे में भी जानकारी एकत्रित करता है कि आप ऐप का उपयोग कैसे करते हैं। वह जानकारी आपके Apple खाते से संबद्ध नहीं है।
  • यदि आप “मेरे खेल” को चालू करते हैं, तो आपके द्वारा फ़ॉलो किए जाने वाले खेल, लीग, टीम और एथलीट आपके Apple खाते से संबद्ध Apple ऐप्स से सिंक हो जाते हैं।

Apple Sports ऐप आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है। जब हम डेटा एकत्रित करते हैं, तो हम यह मानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हम क्या एकत्रित कर रहे हैं और हमें उसकी आवश्यकता क्यों है।

Apple Sports का उपयोग करना

जब आप Apple Sports ऐप का उपयोग करते हैं, तो स्कोर, स्टैंडिंग और शेड्यूल जैसी जानकारी को अपडेट करने के लिए Apple आपके डिवाइस की जानकारी का उपयोग करता है, जो आपके Apple खाते से संबद्ध हो सकती है।

इसके अलावा, यदि आप “मेरे खेल” के लिए सिंकिंग चालू करते हैं, तो आपके द्वारा फ़ॉलो किए जाने वाले खेल, लीग, टीम, और एथलीट की जानकारी समर्थित Apple ऐप्स में सिंक करने के लिए आपके Apple खाते से संबद्ध की जाएगी और आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने और आपको सूचनाएँ भेजने के लिए उपयोग की जाएगी। “मेरे खेल” के बारे में जानकारी के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/my-sports पर जाएँ।

Apple Sports को बेहतर करना

Apple आपके द्वारा Appple Sports ऐप के उपयोग के बारे में वह जानकारी भी एकत्रित करता है, जो आपके Apple खाते से संबद्ध नहीं है। इसमें आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले फ़ीचर और आपके द्वारा ब्राउज़ या देखे जाने वाले कॉन्टेंट पेज के बारे में जानकारी, साथ ही ऐप के प्रदर्शन के बारे में जानकारी जैसे लोड करने का समय, सूचना डिलीवरी, एरर और क्रैश के बारे में जानकारी शामिल है। इसमें आपके डिवाइस के बारे में जानकारी भी शामिल होती हैं, जैसे कि डिवाइस का प्रकार और आपके ऑपरेटिंग सिस्टम का संस्करण और किसी भौगोलिक क्षेत्र से आपके इंटरनेट कनेक्शन के IP पते का मिलान करके आपके अनुमानित स्थान के बारे में जानकारी। हम इस जानकारी का उपयोग आपके और अन्य लोगों के लिए Apple उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने में सहायता के लिए करते हैं।

तृतीय पक्षों के साथ शेयरिंग

Apple को भेजी जाने वाली जानकारी को Apple तृतीय पक्ष के भरोसेमंद सेवा प्रोवाइडर के साथ प्रोसेस और स्टोर कर सकता है।

आपसे संवाद करना

Apple द्वारा आपके खाते की जानकारी जैसे कि Apple उत्पाद जिनके आप ओनर हैं, आपके द्वारा डाउनलोड किए गए Apple ऐप्स और Apple सेवाओं के आपके सब्सक्रिप्शन का उपयोग आपको Apple Sports ऐप और अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और Apple One सहित आपकी दिलचस्पी के ऑफ़र के बारे में आपको संचार भेजने के लिए किया जा सकता है। यदि आप ईमेल मार्केटिंग प्राप्त करने के लिए सहमति देते हैं, तो आपको ये संचार ईमेल द्वारा प्राप्त हो सकते हैं। आप apccount.apple.com पर या अपने iOS, iPadOS, या visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > व्यक्तिगत जानकारी > समाचार प्राथमिकता में जाकर अपनी ईमेल प्राथमिकता बदल सकते हैं और ये ईमेल प्राप्त न करने का विकल्प चुन सकते हैं।

रिटेंशन

Apple द्वारा व्यक्तिगत डेटा केवल तब तक रिटेन किया जाता है जब तक Apple की गोपनीयता नीति या हमारी सेवा विशिष्ट गोपनीयता नोटिस में बताए उद्देश्यों सहित उसके संग्रह के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होता है या जब तक रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी होता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रिटेन करना आवशायक है या नहीं और यदि रिटेंशन आवश्यक है, तो क़ानूनन अनुमति प्राप्त सबसे कम अवधि के लिए व्यक्तिगत डेटा रिटेन करने का काम करते हैं। यदि आपके पास अपने Apple Sports के उपयोग से जुड़ा कोई सवाल है या आप हमारे डेटा सुरक्षा अधिकारी से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप हमें www.apple.com/legal/privacy/contact पर संपर्क कर सकते हैं।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम Apple Sports ऐप में आपके व्यक्तिगत डेटा को आम तौर पर Apple के साथ आपके अनुबंध के निष्पादन के लिए प्रोसेस करते हैं जैसा कि सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का अनुपालन करने के लिए आवश्यक होता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम मार्केटिंग सहित आपके लिए उपलब्ध और प्रासंगिक कॉन्टेंट प्रदर्शित करने के लिए अपने वैध हितों या किसी तीसरे पक्ष के उद्देश्यों के लिए आवश्यक व्यक्तिगत डेटा को प्रोसेस करते हैं। उपयोग किए गए डेटा में आपके Apple सब्सक्रिप्शन के बारे में जानकारी शामिल है।

Apple द्वारा एकत्रित की गई जानकारी को हर समय Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024