Apple News न्यूज़लेटर और गोपनीयता

ऑन-डिवाइस आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से आपके पठन का विश्लेषण किया जाएगा ताकि आपको समान रुचियों वाले हज़ारों अन्य लोगों के साथ समूह में रखा जा सके। इन रुचियों के बारे में एग्रीगेट की गई जानकारी आपके ईमेल न्यूज़लेटर को वैयक्तिकृत करने के लिए Apple को भेजी जाएगी। Apple द्वारा आपके बिलिंग पिन कोड का इस्तेमाल आपके न्यूज़लेटर में स्थानीय समाचार शामिल करने के लिए किया जा सकता है। Apple को यह जानकारी नहीं होती है कि आपने कौन सी कहानियाँ पढ़ी हैं।
 

Apple News न्यूज़लेटर को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आपको वैयक्तिकृत न्यूज़लेटर प्राप्त करने का विकल्प भी दिया जाता है।


Privacy Icon

  • आप अपना ईमेल पता प्रदान करके हमारे संपादकों द्वारा चुनी गई सर्वश्रेष्ठ कहानियों के साथ Apple News न्यूज़लेटर प्राप्त करने का विकल्प चालू कर सकते हैं।
  • कुछ देशों में आप अपनी रुचियों से मेल खाने वाली कहानियों वाला Apple News न्यूज़लेटर का वैयक्तिकृत संस्करण प्राप्त करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
  • वैयक्तिकृत न्यूज़लेटर के लिए आपकी News पठन हिस्ट्री आपके डिवाइस पर ही रखी जाती है। चूँकि Apple को भेजी जाने वाली ऐग्रीगेट की गई जानकारी में यह पता नहीं चलता है कि आपने कौन सी कहानियाँ पढ़ी हैं, इसलिए Apple आपकी पठन हिस्ट्री नहीं जान सकता है।

Apple News न्यूज़लेटर संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध हैं। कुछ देशों में वैयक्तिकृत न्यूज़लेटर भी उपलब्ध हैं।

Apple News न्यूज़लेटर

आप Apple को अपना ईमेल पता प्रदान कर सकते हैं ताकि हम आपको Apple News के संपादकों द्वारा चुनी गईं सर्वश्रेष्ठ कहानियों के साथ न्यूज़लेटर ईमेल कर पाएँ। Apple द्वारा आपके बिलिंग पिन कोड जैसी आपके Apple खाते से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल आपके न्यूज़लेटर में स्थानीय समाचार शामिल करने के लिए किया जा सकता है। आप News ऐप में जाकर Apple News से ईमेल पाना चालू या बंद कर सकते हैं और अपनी न्यूज़लेटर की प्राथमिकता को News ऐप में प्रबंधित कर सकते हैं। iOS या iPadOS डिवाइस पर अपनी Following सूची में सबसे नीचे स्क्रोल करें और Manage के नीचे Notifications & Email चुनें। Mac पर File > Manage Notifications & Email चुनें। आप जहाँ से भी अपनी Apple खाता सेटिंग्ज़ प्रबंधित करते हैं, वहाँ से भी चालू या बंद कर सकते हैं। आप अपनी Apple खाता सेटिंग्ज़ iOS या iPadOS डिवाइस में सेटिंग्ज़ में, Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ में और account.apple.com पर जाकर प्रबंधित कर सकते हैं।

Apple News वैयक्तिकृत न्यूज़लेटर

कुछ देशों में आप Apple News न्यूज़लेटर के वैयक्तिकृत संस्करण प्राप्त करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। वैयक्तिकृत न्यूज़लेटर में Apple News के संपादकों द्वारा चुनी गई सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ शामिल होती हैं, साथ ही संपादकों द्वारा आपकी रुचियों के अनुसार चुनी गई कहानियाँ भी होती हैं।

यदि आप वैयक्तिकृत न्यूज़लेटर प्राप्त करने का विकल्प चुनते हैं, तो ऑन-डिवाइस आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से आपके पठन का विश्लेषण किया जाएगा ताकि आपको समान रुचियों वाले हज़ारों अन्य लोगों के साथ समूहीकृत किया जा सके और आपके न्यूज़लेटर को वैयक्तिकृत करने के लिए इन रुचियों के बारे में जानकारी Apple को भेजी जाएगी।

Apple News में आपकी पठन हिस्ट्री आपके डिवाइस पर रखी जाती है। चूँकि Apple को भेजी जाने वाली ऐग्रीगेट की गई जानकारी में यह पता नहीं चलता है कि आपने कौन सी कहानियाँ पढ़ी हैं, इसलिए Apple आपकी पठन हिस्ट्री नहीं जान सकता है। अगर आप Apple News+ को सब्सक्राइब करते हैं, तो आप जिन पत्रिकाओं को फ़ॉलो करते हैं उनके नए अंकों को अपने ईमेल न्यूज़लेटर में भी प्राप्त करेंगे। आप जिन Apple News+ चैनल को फ़ॉलो करते हैं उनकी सूची Apple को भेजी जाएगी और आपके Apple खाते से लिंक की जाएगी।

यदि आप वैयक्तिकृत न्यूज़लेटर प्राप्त करना नहीं चाहते हैं, तो आप News ऐप में जाकर उसे बंद कर सकते हैं। iOS या iPadOS डिवाइस पर अपनी Following सूची में सबसे नीचे तक स्क्रोल करें और Manage के नीचे Notifications & Email चुनें। Mac पर, File > Manage Notifications & Email चुनें। आप जहाँ से अपनी Apple खाते की सेटिंग्ज़ प्रबंधित करते हैं, वहाँ से भी चालू या बंद कर सकते हैं। आप अपनी Apple खाता सेटिंग्ज़ iOS या iPadOS डिवाइस में सेटिंग्ज़ में, Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ में और account.apple.com पर जाकर प्रबंधित कर सकते हैं।

यदि आप वैयक्तिकृत न्यूज़लेटर उन देशों में पाना चाहते हैं, जहाँ वे उपलब्ध है, तो आपको News ऐप में जाकर इसे पाने का विकल्प चालू करना होगा। अन्यथा, यदि आप सेटिंग्ज़, सिस्टम सेटिंग्ज़ या account.apple.com से इसे पाने का विकल्प चालू करते हैं, तो आपको ग़ैर वैयक्तिकृत न्यूज़लेटर मिलेगा।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम Apple News न्यूज़लेटर के लिए आपकी सहमति के आधार पर और अपने तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार आपका व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करते हैं। जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार निम्नलिखित श्रेणी के व्यक्तिगत डेटा को प्रोसेस करते हैं :

  • आपके खाते की जानकारी, जैसे कि आपका ईमेल पता, Apple सेवाओं का सब्सक्रिप्शन और आपका बिलिंग पिन कोड
  • चैनल जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं

इन तर्कसंगत हितों में आपको वैयक्तिकृत Apple News न्यूज़लेटर भेजना शामिल है।

रिटेंशन

हम Apple News से जुड़े व्यक्तिगत डेटा को केवल तब तक बनाए रखते हैं जब तक हमारे व्यवसाय की आवश्यकता है, संविदागत बाध्यता है या क़ानूनी आवश्यकता है। आपके द्वारा खाता बंद करने या Apple News+ से अनसब्सक्राइब करने के बाद भी कुछ जानकारी, जैसे कि सब्सक्रिप्शन ख़रीदारी हिस्ट्री (लेकिन आपका संग्रहित कार्ड विवरण नहीं) को व्यावसायिक रिकॉर्ड के रूप में बनाए रखा जा सकता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रखना आवश्यक है और अगर रिटेंशन आवश्यक है, तो क़ानूनन अनुमति प्राप्त सबसे कम अवधि के लिए व्यक्तिगत डेटा रिटेन करने का काम करते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024