Apple News और गोपनीयता

Apple News को बेहतर बनाने और वैयक्तिकृत करने के लिए Apple द्वारा News में आपकी ऐसी ऐक्टिविटी एकत्रित की जाती है जो आपकी Apple ID के साथ संबद्ध नहीं होती है। जब आप किसी चैनल के लिए सूचनाओं को चालू करते हैं, तो चैनल को आपकी Apple ID से संबद्ध किया जा सकता है। आपके डिवाइस की सीरियल नंबर का उपयोग सर्विस ऑफ़र के लिए योग्यता की जाँच करने के लिए किया जा सकता है।
 

Apple News, साथ ही Apple News+ आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


Privacy Icon

  • News और स्टॉक्स में आपकी पढ़ने और सुनने की ऐक्टिविटी विशिष्ट रूप से News और स्टॉक्स से जुड़े आइडेंटिफ़ायर से जुड़ी होती है और यह आपकी Apple ID से संबद्ध या अन्य Apple सेवाओं से जुड़ी हुई नहीं होती है।
  • Apple News का आप कैसे उपयोग करते हैं इस संबंध में हम जानकारी का उपयोग करते हैं ताकि आपकी निजी दिलचस्पी के अनुसार फ़ीचर ढाले जा सकें। यह जानकारी आपकी Apple ID से संबद्ध नहीं की जाती है।
  • News और स्टॉक्स में विज्ञापन आपके लिए प्रासंगिक रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए हम आपके खाते की जानकारी, आपके द्वारा पढ़ी जाने वाली कहानियों के विषय और श्रेणियाँ और आपके द्वारा फ़ॉलो, सब्सक्राइब किए जाने वाले या सूचनाएँ चालू किए जाने वाले प्रकाशनों की जानकारी का उपयोग कर सकते हैं। हम आपके सब्सक्रिप्शन की जानकारी का उपयोग App Store पर आपके विज्ञापनों को वैयक्तिकृत करने के लिए भी कर सकते हैं। आपके पास इस विज्ञापन के संबंध में विकल्प मौजूद हैं, जैसा कि नीचे बताया गया है।
  • हम ऐसे किसी भी सक्रिय सब्सक्रिप्शन के लिए आपकी Apple ID की जाँच करते हैं जिसका Apple News में उपयोग किया जा सकता है।
  • जब आप किसी चैनल के लिए सूचनाओं को चालू करते हैं, तो हम उस चैनल को आपकी Apple ID से संबद्ध कर सकते हैं।

आपकी जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा Apple में हम सभी की प्राथमिकता है। हम केवल उस डेटा को संग्रहित करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं, जिसकी हमें आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यकता होती है। जब हम डेटा संग्रहित करते हैं, तो हम यह मानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हम क्या संग्रहित कर रहे हैं और हमें उसकी आवश्यकता क्यों है ताकि आप अपने विकल्प तय कर सकें। Apple के हर उत्पाद और सेवा की तरह Apple News को भी इन्हीं सिद्धांतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Apple News प्रदान करना

हम समझते हैं कि आप जिन कहानियों को पढ़ते और देखते हैं, वह आपका निजी मामला है। इसलिए हमने News और स्टॉक्स ऐप को इस तरह से डिज़ाइन किया है कि आपकी पठन और श्रवण ऐक्टिविटी और आप Apple News का कैसे उपयोग करते हैं, आपकी Apple ID से संबद्ध न हो और किसी दूसरी Apple सेवा से लिंक न रहे। हमारे द्वारा संग्रह किया गया डेटा News और स्टॉक्स ऐप्स के लिए एक विशेष आइडेंटिफ़ायर से संबद्ध किया जाता है।

Apple News का आप कैसे उपयोग करते हैं इस संबंध में Apple जानकारी संग्रहित करता है ताकि आपकी निजी दिलचस्पी के अनुसार फ़ीचर ढाले जा सकें। उदाहरण के लिए, ”आज” फ़ीचर में आपको निजी समाचार फ़ीड प्रदान की जाती है, जिसमें आपके पसंदीदा चैनलों और विषयों से आपके लिए सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ चिह्नांकित की जाती हैं। आप कौन से आलेख पढ़ते, सहेजते या शेयर करते हैं और आप किन विषयों और चैनलों को फ़ॉलो करते हैं सहित Apple News के साथ आपके इंटरऐक्शन के बारे में जानकारी एकत्र करके Apple इन फ़ीचर को संभव बना पाता है।

Apple News में की जाने वाली अनुशंसाएँ आपके डिवाइस पर संग्रहित जानकारी पर आधारित होती हैं। अपनी पढ़ने और सुनने की हिस्ट्री साफ़ करने के लिए आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस में News के हिस्ट्री सेक्शन में “साफ़ करें” पर टैप या क्लिक करें। Mac पर News > “हिस्ट्री साफ़ करें” पर जाएँ और “हिस्ट्री साफ़ करें” पर क्लिक करें। यह News और स्टॉक्स के लिए उपयोग किए गए आइडेंटिफ़ायर को भी रीसेट कर देगा। आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर अपनी पढ़ने और सुनने की हिस्ट्री को साफ़ किए बिना भी आइडेंटिफ़ायर को रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्ज़ > News पर जाएँ और “आइडेंटिफ़ायर रीसेट करें” चालू करने के लिए टैप करें। अपने visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > ऐप्स > News पर जाएँ, फिर “आइडेंटिफ़ायर रीसेट करें” चालू करने के लिए टैप करें। Mac पर News खोलें, फिर News > “हिस्ट्री साफ़ करें” पर जाएँ और “आइडेंटिफ़ायर रीसेट करें” पर क्लिक करें।

जब आप Apple News में किसी चैनल के लिए सूचनाएँ सक्षम करते हैं, तो हम वह जानकारी सहेजते हैं ताकि आपको चैनल की महत्वपूर्ण स्टोरी और नए संस्करणों के बारे में सूचित कर सकें और उक्त जानकारी अपनी Apple ID से संबद्ध कर सकें। (नए संस्करणों की सूचनाएँ केवल Apple News+ सब्सक्राइबर के लिए और केवल iOS और iPadOS डिवाइस पर उपलब्ध होती हैं।) आपके द्वारा लाइव ऐक्टिविटी वाले इवेंट को फ़ॉलो करने के दौरान, हम वह इवेंट आपकी Apple ID से संबद्ध कर सकते हैं ताकि आपको उस इवेंट की अवधि में अपडेट भेजे जाएँ।

जब आप Apple News में खोजते हैं, तो आपको प्रासंगिक खोज परिणाम प्रदान करने और खोज बेहतर करने के लिए Apple को आपकी सर्च क्वेरी के साथ सब्सक्रिप्शन सहित जानकारी भेजी जाती है। यह जानकारी आपकी Apple ID से संबद्ध नहीं की जाती है।

यदि आप Apple News को अपना स्थान ऐक्सेस करने की अनुमति देते हैं, तो अधिक प्रासंगिक जानकारी, जैसे स्थानीय समाचार, मौसम, खोज परिणाम और विज्ञापन देने के लिए आपके स्थान का भी उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, Apple News में आपके स्थान और आपकी ऐक्टिविटी के आधार पर आपको चैनल और विषय सुझाए जा सकते हैं। यह जानकारी आपकी Apple ID से संबद्ध नहीं की जाती है।

आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस में किसी भी समय सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा पर जाकर News पर टैप करके “कभी नहीं” को चुनकर स्थान-आधारित फ़ंक्शनैलिटी को किसी भी समय बंद कर सकते हैं। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > गोपनीयता > स्थान सेवा पर जाएँ, फिर News को अचयनित करें।

Siri आपके द्वारा उपयोग किए गए ऐप्स और Safari पर आपके द्वारा देखी गईं वेबसाइट से ली गई जानकारी की ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के आधार पर आपको पसंद आने लायक़ आलेखों, चैनलों और विषयों का सुझाव देता है। यह जानकारी Apple को नहीं भेजी जाती है। आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > News > Siri और खोज पर जाकर और “ऐप में दिखाएँ” को बंद करने के लिए टैप करके इसे किसी भी समय अक्षम कर सकते हैं। अपने visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > ऐप्स > News पर जाएँ और “ऐप में दिखाएँ” बंद करने के लिए टैप करें। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > Siri और Spotlight पर जाएँ, Siri सुझाव और गोपनीयता पर क्लिक करें, News पर क्लिक करें, फिर “ऐप में Siri सुझाव दिखाएँ” का चयन हटाएँ।

आपकी सुविधा के लिए Apple News आपके सभी डिवाइस पर आपका अनुभव अप-टू-डेट बनाए रखने के लिए iCloud का उपयोग करता है। उदाहरण के लिए, Apple News आपके द्वारा फ़ॉलो किए जाने वाले चैनल और विषय, आपकी पढ़ने और सुनने की हिस्ट्री और आपकी पढ़ने और सुनने की प्राथमिकताएँ याद रखने के लिए iCloud का उपयोग करेगा, ताकि आप अपने किसी भी डिवाइस पर समान Apple News अनुभव का आनंद उठा सकें। आपकी पढ़ने और सुनने की हिस्ट्री तीन महीनों तक सहेजी जाती है। यदि आप किसी चैनल या विषय को अनफ़ॉलो करते हैं, अपने Saved Stories से कोई कहानी हटाते हैं या अपनी पठन हिस्ट्री से कोई कहानी डिलीट करते हैं, तो वह जानकारी Apple के सर्वर से तुरंत डिलीट हो जाएगी। आप इस क्षमता को Apple News के लिए iCloud को बंद करके अक्षम कर सकते हैं। आपके iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर ऐसा करने के लिए सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ, फिर News को बंद करने के लिए टैप करें। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ, फिर News का चयन हटाएँ। यदि आप इस फ़ीचर को अक्षम कर चुके हैं, तो यदि आपने iCloud बैकअप सक्षम कर रखा है, तो आपके द्वारा फ़ॉलो किए गए चैनल और विषय, आपकी पढ़ने और सुनने की हिस्ट्री और आपकी पढ़ने और सुनने की प्राथमिकताएँ अभी भी iCloud पर बैकअप की जाएँगी।

सब्सक्रिप्शन

यदि आप Apple News+ को सब्सक्राइब करते हैं, तो आप कई प्रकाशनों के सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट को ऐक्सेस कर पाएँगे। विकल्प के तौर पर, आप कई तरीक़ों में से किसी एक से अलग-अलग प्रकाशनों का सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सकते हैं।

पहला, Apple News आपकी Apple ID की जाँच यह देखने के लिए करेगा कि आपके पास App Store में कोई सक्रिय सब्सक्रिप्शन है या नहीं जिसका Apple News में उपयोग किया जा सकता है। यदि ऐसा है, तो Apple News ऑटोमैटिकली आपके सब्सक्रिप्शन को अनलॉक कर देगा और आपको प्रकाशन की सशुल्क कहानियों का ऐक्सेस प्रदान करेगा। दूसरा, आप News ऐप में किसी भी प्रकाशन का सब्सक्रिप्शन सीधे ख़रीद सकते हैं। ऐसा करने पर आप प्रकाशन के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने का विकल्प चुन सकते हैं। तीसरा, यदि आपने पहले किसी प्रकाशन से सीधे कोई सब्सक्रिप्शन ख़रीदा है (उदाहरण के लिए, प्रकाशन की वेबसाइट पर), तो हो सकता है कि प्रकाशक Apple News में आपको अपने सब्सक्रिप्शन खाते से साइन इन करने की अनुमति दे। प्रकाशन उसके बाद आपके सब्सक्रिप्शन को सत्यापित करेगा और आपको Apple News में अपने सब्सक्रिप्शन कॉन्टेंट को ऐक्सेस करने देगा।

यदि आपके पास किसी ऐसे प्रकाशन का व्यक्तिगत सब्सक्रिप्शन है, जो Apple News+ का भाग है, तो आप Apple News+ सब्सक्रिप्शन न होने पर भी उस प्रकाशन का सशुल्क कॉन्टेंट ऐक्सेस करने में सक्षम होंगे।

कुछ देशों में आप चयनित कहानियों के ऑडियो संस्करण और Apple News के संपादकों द्वारा संकलित दिन की शीर्ष कहानियों की ऑडियो ब्रीफ़िंग सुन सकते हैं। ऑडियो, iPhone, iPod touch और CarPlay पर उपलब्ध है। पूरी ऑडियो कहानियाँ केवल Apple News+ के सबस्क्राइबर के लिए ही उपलब्ध हैं। जो सब्सक्राइबर नहीं हैं, वे छोटा प्रीव्यू सुन सकते हैं। ऑडियो ब्रीफ़िंग सब्सक्राइबर और सामान्य यूज़र, दोनों के लिए उपलब्ध है।

कहानियों और ब्रीफ़िंग के ऑडियो संस्करण डिजिटल कॉन्टेंट के ऐक्सेस कंट्रोल और एंक्रिप्शन के लिए बने Apple के FairPlay Streaming डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट (DRM) फ़्रेमवर्क से सुरक्षित हैं। Apple News एकाधिक कॉन्टेंट फ़ाइलों के लिए डीक्रिप्शन कीज़ शेयर करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि Apple उन कीज़ से आपकी सुनने की हिस्ट्री न निकाल सके जिनसे आपके डिवाइस से अनुरोध किया गया है।

Apple Podcasts

Apple News ऑडियो कॉन्टेंट Apple Podcasts में उपलब्ध है। यदि आप Apple Podcasts में ऐसा कॉन्टेंट सुनते हैं, तो आपकी सुनने की ऐक्टिविटी https://www.apple.com/legal/privacy/data/hi/apple-podcasts/ पर Apple Podcasts और गोपनीयता के अधीन होगी। उदाहरण के लिए, Apple उन पॉडकास्ट एपिसोड को चलाने की स्थिति जानता है जिन्हें आप सुनते हैं ताकि इन्हें सभी डिवाइस पर सिंक किया जाए।

Game Center

जब आप Game Center में साइन इन होते हैं, तब Apple को आपकी पहेली ऐक्टिविटी प्राप्त होगी, जिसमें स्कोर, पहेली हल करने का समय और अन्य उपलब्धियाँ शामिल हो सकती हैं। आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > News > News+ पहेलियाँ पर जाकर और Game Center बंद करने के लिए टैप करके इसे किसी भी समय अक्षम कर सकते हैं। अपने visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > ऐप्स > News पर जाएँ और Game Center बंद करने के लिए टैप करें। Mac पर News > सेटिंग्ज़ पर जाएँ और Game Center अचयनित करने के लिए क्लिक करें। www.apple.com/legal/privacy/data/hi/game-center पर जाकर आप Game Center और गोपनीयता के बारे में अधिक जान सकते हैं।

आपसे संवाद करना

Apple आपके पास मौजूद Apple उत्पादों और Apple सेवाओं के आपके सब्सक्रिप्शन और आपके द्वारा डाउनलोड किए गए Apple ऐप्स जैसी आपके खाते की जानकारी का उपयोग आपको Apple One सहित Apple News+ और आपकी दिलचस्पी के अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में संचार भेजने के लिए कर सकता है। आपके डिवाइस के सीरियल नंबर या आपके Apple News+ सब्सक्रिप्शन के बारे में विवरण का उपयोग Apple ऑफ़र के लिए योग्यता की जाँच करने के लिए किया जा सकता है। यदि आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह में शामिल हैं, तो Apple द्वारा आपको फ़ैमिली शेयरिंग के माध्यम से आपके लिए उपलब्ध उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में संचार भेजे जा सकते हैं। यदि आप Apple One सब्सक्रिप्शन ख़रीदते हैं, तो हम आपको सब्सक्राइब की गई प्रत्येक सेवा के फ़ीचर के बारे में ईमेल और पुश सूचनाएँ भेज सकते हैं। Apple News के भीतर आपकी ऐक्टिविटी की जानकारी का उपयोग Apple द्वारा आपको Apple News के फ़ीचर, कॉन्टेंट और ऑफ़र के बारे में ईमेल और पुश सूचनाएँ भेजने के लिए किया जा सकता है। आप appleid.apple.com पर जाकर अपनी ईमेल प्राथमिकता बदल सकते हैं और इन ईमेल को प्राप्त न करने का विकल्प चुन सकते हैं। अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर अपनी सूचना प्राथमिकताओं को अपडेट करने के लिए सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ > News पर जाएँ। Mac पर News खोलें और फ़ाइल > “सूचनाएँ और ईमेल प्रबंधित करें” पर जाएँ। Apple अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सूचनाओं सहित हमारे संचारों के साथ आपके इंटरऐक्शन के बारे में जानकारी का इस्तेमाल करता है।

विज्ञापन

अग्रणी प्रकाशकों के बेहतरीन कॉन्टेंट को डिलीवर करने के लिए, Apple News विज्ञापन समर्थित है। यदि वैयक्तिकृत विज्ञापन सेटिंग चालू है, तो Apple के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म द्वारा आपके खाते की जानकारी, आपके द्वारा पढ़ी जाने वाली कहानियों के विषय और श्रेणियाँ और आपके द्वारा फ़ॉलो, सब्सक्राइब किए जाने वाले या सूचनाएँ चालू किए जाने वाले प्रकाशनों की जानकारी का उपयोग आपके लिए अधिक प्रासंगिक विज्ञापन देने के लिए किया जा सकता है। हम आपके सब्सक्रिप्शन की जानकारी का उपयोग App Store पर आपके विज्ञापनों को वैयक्तिकृत करने के लिए भी कर सकते हैं। वैयक्तिकृत विज्ञापन को बंद करने से Apple इस जानकारी का उपयोग विज्ञापन लक्ष्यीकरण के लिए नहीं कर पाएगा। इससे आपको प्राप्त होने वाले विज्ञापनों की संख्या कम नहीं होगी लेकिन विज्ञापन आपके लिए कम प्रासंगिक हो सकते हैं। अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर आप सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > Apple विज्ञापन पर जाकर और वैयक्तिकृत विज्ञापन को बंद करने के लिए टैप करके वैयक्तिकृत विज्ञापन को अक्षम कर सकते हैं। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > Apple विज्ञापन पर जाएँ और वैयक्तिकृत विज्ञापन चेकबॉक्स का चयन हटाएँ। Apple News में आप जो स्टोरी पढ़ और सुन रहे हैं, उसका उपयोग आपको केवल उस समय विज्ञापन भेजने के लिए किया जाएगा जब आप News या स्टॉक्स ऐप्स में होते हैं।

तृतीय पक्षों के समक्ष प्रकटीकरण

हम तृतीय पक्षों के साथ आपका कोई भी व्यक्तिगत डेटा शेयर नहीं करते हैं। हम कुछ ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा ख़ास महत्वपूर्ण साझेदारों के साथ उपलब्ध कराने के लिए बाध्य हैं जो हमारे उत्पाद और सेवाओं को प्रदान करने के लिए Apple के साथ काम करते हैं या जो ग्राहकों के बीच Apple की मार्केटिंग करने में मदद करते हैं और Apple की ओर से Apple News में दिखाए जाने के लिए विज्ञापन बेचते हैं। उदाहरण के लिए, प्रकाशकों को भुगतान करने के लिए Apple द्वारा आपके Apple News के उपयोग के बारे में कुछ ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा का उपयोग किया जा सकता है और ऐग्रीगेट रिपोर्ट को Apple News प्रकाशकों के साथ शेयर किया जा सकता है ताकि वे यह समझ सकें कि यूज़र उनका कॉन्टेंट कैसे पढ़ते या उपयोग करते हैं। इनमें से कुछ ऐग्रीगेट रिपोर्ट में यूज़र की जनांकिकीय जानकारी शामिल होती है, जैसे कि आयु और लिंग (जिसे Apple ID खाते में आपके नाम और अभिवादन जैसी जानकारी से निकाला जा सकता है)। Apple हमारे लिए काम करने वाले उन सर्विस प्रोवाइडर के साथ भी जानकारी शेयर कर सकता है जो जानकारी की प्रोसेसिंग, ग्राहक सेवा प्रदान करने, हमारे उत्पादों और सेवाओं में आपकी रुचि का मूल्यांकन करने और हमारी ओर से ग्राहक शोध या संतुष्टि सर्वेक्षण करने जैसी सेवाएँ प्रदान करते हैं। ये कंपनियाँ आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए बाध्य हैं और वे ऐसे किसी भी स्थान पर स्थित हो सकती हैं जहाँ से Apple ऑपरेट करता है।

जब आप Apple News में किसी प्रकाशन का सब्सक्रिप्शन ख़रीदते हैं, तो Apple आप और प्रकाशक के लिए एक विशिष्ट सब्सक्राइबर ID बनाता है। हम प्रकाशकों को रिपोर्ट देने के लिए सब्सक्राइबर ID का उपयोग करते हैं जिसमें आपके द्वारा ख़रीदे गए सब्सक्रिप्शन और आपके देश या निवास क्षेत्र की जानकारी शामिल होती है ताकि प्रकाशक उनके सब्सक्रिप्शन की कार्यक्षमता को समझ सके। यदि आप किसी विशिष्ट प्रकाशक के साथ अपने सभी सब्सक्रिप्शन रद्द करते हैं और यदि आप फिर से सब्सक्राइब नहीं करते हैं, तो सब्सक्राइबर ID 180 दिनों के बाद रीसेट हो जाएगी।

साथ ही, Apple News आपको Apple News कॉन्टेंट को अन्य वेबसाइट या सोशल नेटवर्क के साथ शेयर करने की अनुमति भी देता है। जब आप Apple News कॉन्टेंट को अन्य स्थानों जैसे वेबसाइट या सोशल नेटवर्क पर शेयर करते हैं, तो वह जानकारी उन वेबसाइट या सोशल नेटवर्क की गोपनीयता नीति के द्वारा परिशासित होती है। यदि आप नहीं चाहते कि यह जानकारी तृतीय पक्षों के साथ शेयर की जाए, तो Apple News कॉन्टेंट को तृतीय पक्ष वेबसाइट या सोशल नेटवर्क पर शेयर न करें।

हम किसी भी उद्देश्य से ग़ैर व्यक्तिगत डेटा को संग्रहित और ट्रांसफ़र कर सकते हैं और उसका उपयोग और प्रकटीकरण कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, हम सेवा में सुधार करने के लिए Apple News के अन्य यूज़र की जानकारी के साथ आपके ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा को ऐग्रीगेट कर सकते हैं।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम Apple News में आपके व्यक्तिगत डेटा को आम तौर पर Apple के साथ आपके अनुबंध के निष्पादन के लिए प्रोसेस करते हैं जैसा कि सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का अनुपालन करने के लिए आवश्यक होता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा को प्रोसेस करते हैं ताकि :

  • आपके लिए उपलब्ध कॉन्टेंट दिखा सकें
  • ऑफ़र के लिए योग्यता की जांच करना, आप और अन्य लोगों के लिए सेवाओं को ऑप्टिमाइज़ करना और बेहतर बनाना और आपको Apple One सहित Apple News ऐप और ऐसे अन्य संबंधित Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में सूचनाएँ भेजना जिनमें शायद आपकी दिलचस्पी हो

उपयोग किए गए डेटा में शामिल है :

  • आपके डिवाइस और खाते के विवरण, प्रकाशनों और Apple सेवाओं का सब्सक्रिप्शन, Apple उत्पाद जिनके आप ओनर हैं, आपके द्वारा डाउनलोड किए गए Apple ऐप्स और आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह में शामिल हैं या नहीं
  • चैनल जिनके लिए आपने सूचनाएँ सक्षम की हैं

रिटेंशन

हम Apple News से जुड़े व्यक्तिगत डेटा को केवल तब तक बनाए रखते हैं जब तक हमारे व्यवसाय की आवश्यकता है, संविदागत बाध्यता है या क़ानूनी आवश्यकता है। आपके द्वारा खाता बंद करने या Apple News+ से अनसब्सक्राइब करने के बाद भी कुछ जानकारी, जैसे कि सब्सक्रिप्शन ख़रीदारी हिस्ट्री (लेकिन आपका संग्रहित कार्ड विवरण नहीं) को व्यावसायिक रिकॉर्ड के रूप में बनाए रखा जा सकता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित व्यक्तिगत डेटा रिटेन करना ज़रूरी है या नहीं और अगर रिटेंशन ज़रूरी है, तो हम कोशिश करते हैं कि व्यक्तिगत डेटा को क़ानूनी रूप से ज़रूरी सबसे छोटी अवधि तक रिटेन किया जाए।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 30 जुलाई 2024