Apple Music और गोपनीयता

आपकी खोज, ब्राउज़िंग, ख़रीदारी और डिवाइस विश्वास स्कोर से सेवा को बेहतर बनाने और धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलती है। यदि आप सब्सक्राइब करते हैं, तो हम आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए आपकी संगीत लाइब्रेरी और आपके चलाए गीतों का भी उपयोग करते हैं और आपको सूचनाएँ भेजते हैं। आपके डिवाइस की क्रम संख्या का उपयोग ऑफ़र के लिए योग्यता की जाँच करने के लिए किया जा सकता है।
 

Apple Music को आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


Privacy Icon

  • Apple आपकी Apple Music और Apple Music Classical ऐक्टिविटी के बारे में जानकारी संग्रह करता है, जैसे कि आपके द्वारा चलाए गए गीत और कितने समय तक उन्हें आपने चलाया है, जिससे आपके द्वारा सब्सक्राइब की गई सेवाओं को वैयक्तिकृत किया जा सके, आपको सूचनाएँ भेजी जा सकें और अपने साझेदारों की भरपाई की जा सके।
  • आपकी Apple क्लाउड लाइब्रेरी आपके डिवाइस पर आपकी संगीत लाइब्रेरी से Apple को जानकारी भेजती है, जैसे कि गीत और कलाकार का नाम, जिससे कि आपके ऐसे किसी भी गीत की कॉपी को पहचान कर अनलॉक किया जा सके जो Apple Music में भी उपलब्ध है।
  • जब तक आप सब्सक्राइब किए रहते हैं और इसके कुछ समय बाद तक हम आपकी क्लाउड लाइब्रेरी जानकारी आपसे संबद्ध करके रखते हैं। हम वित्तीय रिपोर्टिंग से संबंधित लागू क़ानूनों द्वारा निर्धारित अवधि के लिए आपके द्वारा चलाए गए गीतों का रिकॉर्ड रखते हैं।
  • पहचानने और धोखाधड़ी रोकने में मदद के लिए, आपकी फ़ोन कॉल या आपके द्वारा भेजी गई या प्राप्त ईमेल की संभावित संख्या सहित इस जानकारी का उपयोग कि आप अपने डिवाइस का उपयोग कैसे करते हैं, उस समय डिवाइस विश्वास स्कोर की गणना करने के लिए किया जाएगा जब आप ख़रीदारी करते हैं। सबमिशन इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि Apple आपके डिवाइस पर वास्तविक मानों को न जान सके। स्कोर हमारे सर्वर पर एक निश्चित समय के लिए संग्रहित किए जाते हैं।

आपकी जानकारी की गोपनीयता और सुरक्षा Apple में हम सभी की प्राथमिकता है। हम केवल वह डेटा एकत्रित करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं, जिसकी हमें आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यकता होती है और जब हम डेटा एकत्रित करते हैं, तो यह मानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हम क्या एकत्रित कर रहे हैं और हमें उसकी आवश्यकता क्यों है, ताकि आप अपने विकल्प तय कर सकें। Apple के अन्य सभी उत्पादों और सेवाओं की ही तरह Apple Music और Apple Music Classical को भी इन्हीं सिद्धांतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Apple Music में सेवाएँ और फ़ीचर प्रदान करने के लिए हम आपके व्यक्तिगत डेटा का उपयोग करते हैं। इस जानकारी में आपका नाम और अगर आपने सेट की हो, तो Apple खाते की तस्वीर शामिल होती है, जिसे आप Apple Music के शेयरिंग फ़ीचर के साथ इस्तेमाल के लिए Apple Music सेटिंग्ज़ में जाकर ऐक्सेस कर सकते हैं और बदल सकते हैं, इसके साथ ही इसमें खाता और भुगतान जानकारी शामिल होती है जिन्हें आप सेटिंग्ज़ या सिस्टम सेटिंग्ज़ में ऐक्सेस कर सकते हैं और बदल सकते हैं।

जब आप Apple Music को सब्सक्राइब करते हैं, तो आपके सब्सक्रिप्शन में Apple Music और Apple Music Classical का पूरा ऐक्सेस शामिल होता है। Apple आपके द्वारा Apple Music और Apple Music Classical के उपयोग संबंधी जानकारी को संग्रहित करता है ताकि संगीत में आपकी रुचियों के अनुसार फ़ीचर प्रदान किए जा सकें। इन फ़ीचर में शामिल हैं वैयक्तिकृत अनुशंसाएँ जैसे कि ऐल्बम और प्लेलिस्ट जिन्हें आपके लिए चुना गया है और रेडियो, जिसमें आपके पसंदीदा कलाकारों और शैलियों में से गीतों के चयन बजाए जाते हैं। हम इस जानकारी का इस्तेमाल इसलिए भी करते हैं ताकि हम आपसे आगामी रिलीज़, नए कलाकारों और आपकी रुचि के अनुसार Apple Music और Apple Music Classical में होने वाली अन्य चीज़ो के बारे में जानकारी देने हेतु ईमेल और पुश सूचना के ज़रिए संपर्क कर सकें।

हो सकता है कि कुछ Apple Music फ़ीचर, जैसे कुछ ब्रॉडकास्ट रेडियो स्टेशन, आपके क्षेत्र में उपलब्ध न हों। आपके संभावित स्थान का पता लगाने और उपलब्धता निर्धारित करने के लिए Apple आपके इंटरनेट कनेक्शन के IP पते का उपयोग कर सकता है।

Apple Music Classical

Apple Music के सब्सक्राइबर के पास Apple Music Classical का ऐक्सेस होता है। यह क्लासिकल संगीत का एक ऐप्लिकेशन है जिसे आपको क्लासिकल ट्रैक और ऐल्बम ढूँढने में मदद करने और अपने पसंदीदा क्लासिकल ट्रैक एक केंद्रीकृत स्थान पर सहेजने के लिए बनाया गया है। आप सब्सक्रिप्शन के बिना भी Apple Music Classical के कैटलॉग को ब्राउज़ कर सकते हैं, लेकिन Apple Music Classical के सभी फ़ीचर को ऐक्सेस करने के लिए आपके पास Apple Music का सब्सक्रिप्शन अवश्य होना चाहिए। यदि आपके पास Apple Music का सक्रिय सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आपको Apple Music Classical का पूरा ऐक्सेस पाने के लिए Apple Music को सब्सक्राइब करने का विकल्प दिया जाएगा।

क्लाउड लाइब्रेरी

अपनी Apple क्लाउड लाइब्रेरी, जो कि Apple Music से मिलने वाला एक लाभ है, से आप अपने किसी भी डिवाइस से अपनी लाइब्रेरी के गीतों और प्लेलिस्ट को ऐक्सेस कर सकते हैं। इस फ़ीचर के द्वारा आपके डिवाइस पर आपकी लाइब्रेरी से Apple को जानकारी भेजी जाती है जैसे कि गीत और कलाकार का नाम, ताकि उन गीतों की कॉपी की पहचान की जा सके और उन्हें अनलॉक किया जा सके जो कि Apple Music और Apple Music Classical में भी उपलब्ध हैं। Apple Music में अनुपलब्ध गीतों को आपकी व्यक्तिगत क्लाउड लाइब्रेरी में अपलोड किया जाता है, ताकि आप Apple Music के ज़रिए अपने किसी भी डिवाइस से अपने पूरे संग्रहण को ऐक्सेस कर सकें। अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर अपनी क्लाउड लाइब्रेरी की सिंकिंग रोकने के लिए सेटिंग्ज़ > ऐप्स > संगीत पर जाएँ और “लाइब्रेरी सिंक करें” पर टैप करके उसे बंद करें। Mac पर, Apple Music खोलें और सेटिंग्ज़ > सामान्य पर जाएँ, फिर “लाइब्रेरी सिंक करें” अचयनित करें।

Apple Music प्रोफ़ाइल

यदि आप Apple Music का उपयोग करने वाले अन्य लोगों के साथ कनेक्ट करना या शेयर करना चाहते हैं, तो आप एक यूज़र हैंडल (उदाहरण के लिए, @johnappleseed), डिस्प्ले नाम और यदि आपकी इच्छा हो, तो एक प्रोफ़ाइल तस्वीर और अन्य जानकारी प्रदान करके व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल बना सकते हैं। Apple इस जानकारी को आपके खाते के साथ संग्रहित करता है ताकि आप उसे अपने किसी भी डिवाइस से ऐक्सेस कर सकें। आपका यूज़र हैंडल, डिस्प्ले नाम और प्रोफ़ाइल तस्वीर आपके द्वारा पोस्ट किए जाने वाले कॉन्टेंट या Apple Music पर आपके द्वारा शेयर की जाने वाली ऐक्टिविटी के साथ प्रदर्शित हो सकता है। बच्चों के Apple खाते के लिए कॉन्टेंट पोस्ट और शेयर करने का विकल्प अभी उपलब्ध नहीं है।

आपके द्वारा दी गई जानकारी के उपयोग से अन्य लोग भी आपकी Apple Music प्रोफ़ाइल ढूँढने में समर्थ हो सकते हैं।

आप सुनने की ऐक्टिविटी और प्लेलिस्ट जैसे अपनी प्रोफ़ाइल से जुड़े कॉन्टेंट की उपलब्धता केवल उन लोगों तक सीमित कर सकते हैं जिन्हें आपने चुना है। हालाँकि आपकी प्रोफ़ाइल जानकारी जैसे कि हैंडल, डिस्प्ले नाम, तस्वीर, आपके फ़ॉलोअर और आप जिन्हें फ़ॉलो करते हैं, वे डिफ़ॉल्ट रूप से हर किसी को दिखाई देंगे। किसी यूज़र को आपकी प्रोफ़ाइल देखने से ब्लॉक करने के लिए यूज़र की प्रोफ़ाइल पर जाएँ, अधिक पर टैप करें, फिर ब्लॉक करें पर टैप करें। आपके द्वारा ब्लॉक किए गए लोग Apple Music में आपका संगीत देख नहीं पाएँगे या आपकी प्रोफ़ाइल ढूँढ नहीं पाएँगे।

जब आप Apple Music पर प्रोफ़ाइल बनाते हैं, तो हम अन्य Apple Music सब्सक्राइब्रर की अनुशंसा करेंगे जिनसे आप दोस्त के रूप में कनेक्ट होना चाहेंगे। दोस्तों की अनुशंसा करने के लिए Apple आपके संपर्कों की जानकारी लेता या संग्रहित नहीं करता है। Apple को आपके संपर्कों के फ़ोन नंबर और ईमेल पतों के केवल छोटे और एंक्रिप्ट किए गए हैश भेजे जाते हैं और फिर अनुशंसित करने के लिए मेल खाने वाले Apple Music सब्सक्राइबर स्थानीय रूप से आपके डिवाइस पर निर्धारित किए जाते हैं। भविष्य में नए दोस्तों की अनुशंसा करने के लिए Apple Music समय-समय पर आपके संपर्कों की जाँच कर सकता है। आप इसे खाता सेटिंग्ज़ में “Apple Music पर संपर्क” को अक्षम करके नियंत्रित कर सकते हैं। अगर आप अन्य लोगों के पास उनके संपर्क में मौजूद आपकी Apple खाता संपर्क जानकारी के आधार पर ढूँढा जाना नहीं चाहते हैं, तो आप खाता सेटिंग्ज़ में “Apple खाते से ढूँढने की अनुमति दें” को अक्षम करके इसे बदल सकते हैं।

अपनी प्रोफ़ाइल में प्रदान की गई जानकारी को आप किसी भी समय अपडेट कर सकते या हटा सकते हैं। जब भी आप ऑनलाइन शेयर करते हैं, तो आपको सार्वजनिक की जाने वाली जानकारी के बारे में ध्यानपूर्वक विचार कर लेना चाहिए। Apple Music से अन्य वेबसाइट या सोशल नेटवर्क पर जब भी आप कुछ शेयर करते हैं, तो आप जो भी शेयर करते हैं उस पर उन अन्य सेवाओं की गोपनीयता नीतियाँ लागू होती हैं।

SharePlay

जब आप Apple Music को सब्सक्राइब करते हैं, तो Apple TV, HomePod, CarPlay से कनेक्ट होने पर या Bluetooth का इस्तेमाल करते हुए आप SharePlay सत्रों को होस्ट कर सकते हैं। SharePlay की मदद से Apple Music के अन्य सब्सक्राइबर आपके SharePlay सत्र से जुड़ सकते हैं और Apple Music के ज़रिए चल रहे संगीत को नियंत्रित कर सकते हैं। SharePlay से उन यूज़र को भी आपके SharePlay सत्र से जुड़ने की अनुमति मिलती है जिनके पास Apple Music सब्सक्रिप्शन नहीं है। अगर आपके डिवाइस पर Bluetooth सक्षम हो, तो Apple द्वारा उसका उपयोग किया जाता है, ताकि आपके आस-पास के संपर्क आपका Apple Music सत्र ढूँढ सकें और उसमें शामिल होने का अनुरोध कर सकें। अगर आप नहीं चाहते हैं कि संपर्क आपका डिवाइस ढूँढ सकें और Apple Music सत्र में शामिल होने का अनुरोध कर सकें, तो आप Apple Music ऐप की सेटिंग्ज़ में जाकर आस-पास के संपर्कों द्वारा ढूँढे जाने का विकल्प बंद कर सकते हैं। संपर्कों के साथ ही अन्य सहभागी भी यदि कार में SharePlay सत्र में शामिल हो रहे हैं, तो Apple Music ऐप सेटिंग्ज़ या वाहन के इंटरफ़ेस पर दिखाए गए QR कोड को स्कैन करके सत्र में शामिल हो सकते हैं।

सत्र में मौजूद सहभागियों का नाम और प्रोफ़ाइल तस्वीर सत्र में शामिल सभी लोगों को दिखेगी। SharePlay सत्र के योगदान उस व्यक्ति से जोड़े जाते हैं जिसने उन्हें बनाया है और उस यूज़र के नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो, यदि प्रदान की गई है, से संबद्ध किए जाते हैं जिन्हें किसी भी समय Apple Music ऐप सेटिंग्ज़ में जाकर संपादित किया जा सकता है। आप SharePlay के उस सत्र से जिसे आप होस्ट कर रहे हैं, Apple Music ऐप में SharePlay आइकॉन पर टैप करके, और हटाने के लिए सहभागी चुनकर सहभागियों को हटा सकते हैं। SharePlay का सत्र छोड़ने के लिए Apple Music ऐप में SharePlay आइकॉन पर टैप करें, फिर “छोड़ें” पर टैप करें। SharePlay का वह सत्र समाप्त करने के लिए जिसे आप होस्ट कर रहे हैं, Apple Music ऐप में “समाप्त करें” पर टैप करें। सत्र समाप्त होने के बाद, SharePlay सत्र में शामिल हुए आपके संपर्कों या अन्य सहभागियों की जानकारी Apple रिटेन नहीं करता है।

अन्य लोगों के साथ सिंक में संगीत शेयर करने के लिए आप संदेश में या FaceTime कॉल के दौरान भी SharePlay सत्रों को सक्षम कर सकते हैं। सत्र शुरू करने के लिए, वह संगीत चुनें जिसे आप सुनना चाहते हैं, फिर संगीत विकल्पों में SharePlay पर टैप करें, शेयर करने के लिए संपर्कों को दर्ज करें, फिर “संदेश” या “FaceTime” पर और “शुरू करें” टैप करें।

प्लेलिस्ट पर सहयोग करें

Apple Music सब्सक्राइबर Apple Music के अन्य सब्सक्राइबर के साथ प्लेलिस्ट बना सकते हैं और उनमें सहयोग कर सकते हैं। यदि आप प्लेलिस्ट के निर्माता हैं, तो आप प्रत्येक व्यक्ति को अनुमोदित करना चुन सकते हैं जो प्लेलिस्ट से जुड़ता है या आप प्लेलिस्ट का लिंक रखने वाले किसी भी व्यक्ति को ऑटोमैटिकली जुड़ने की अनुमति दे सकते हैं। कोई भी सहभागी प्लेलिस्ट में गाने जोड़ या हटा सकता है और ईमोजी प्रतिक्रियाएँ जोड़ सकता है। योगदान उस व्यक्ति से जोड़े जाते हैं जिसने उन्हें बनाया है और उस यूज़र के नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो, यदि प्रदान की गई है, से संबद्ध किए जाते हैं जिन्हें किसी भी समय Apple Music ऐप सेटिंग्ज़ में जाकर संपादित किया जा सकता है। प्लेलिस्ट के सभी सहभागी और प्लेलिस्ट का ऐक्सेस रखने वाला कोई भी व्यक्ति अन्य सहभागियों के नाम और तस्वीरें देख सकता है। प्लेलिस्ट के सहभागी अन्य सहभागियों द्वारा जोड़े गए सभी गीतों और प्रतिक्रियाओं को देख सकते हैं। सहयोग रोकने के लिए, स्वयं को प्लेलिस्ट सेटिंग्ज़ में प्लेलिस्ट से हटाएँ या यदि आप प्लेलिस्ट के निर्माता हैं, तो प्लेलिस्ट प्रबंध सहयोग सेटिंग्ज़ में जाकर सहयोग रोकें। यदि प्लेलिस्ट का निर्माता सहयोग को समाप्त करता है, तो प्लेलिस्ट एक शेयर की गई प्लेलिस्ट बन जाती है जिसका ऐक्सेस सहयोगियों की Apple Music लाइब्रेरी में उनके पास होगा।

Apple Music और Apple Music Classical को वैयक्तिकृत करना और बेहतर बनाना

आपके द्वारा अपने Apple Music सब्सक्रिप्शन का उपयोग करने या अपनी लाइब्रेरी से बाहर मुफ़्त का कॉन्टेंट चलाने पर, हम आपके द्वारा चलाए जाने वाले या आपकी संगीत लाइब्रेरी या प्लेलिस्ट में जोड़े जाने वाले गीतों और वीडियो (जहाँ लागू हो), आपके द्वारा पसंदीदा के रूप में चिह्नित या शेयर किए जाने वाले कलाकारों और कॉन्टेंट के बारे में जानकारी संग्रहित कर सकते हैं। आपका खाता, IP पता और डिवाइस, ऐप या कार इंटरफ़ेस जिसका उपयोग आपने संगीत बजाने के लिए किया है, बजाने के समय Apple Music और Apple Music Classical में आप कहाँ थे, बजाने का समय और कितनी देर तक बजाया गया जैसी जानकारी को नोट किया जाता है और Apple को भेजा जाता है। हम इस जानकारी का उपयोग आपके अनुभव को कस्टमाइज़ करने, आपको ईमेल और सूचनाएँ भेजने और Apple Music और Apple Music Classical के उपयोग के बारे में अपनी समझ में सुधार के लिए करते हैं ताकि हम अपनी सेवाओं को बेहतर बना सकें। उदाहरण के लिए इस जानकारी से हमें संगीत, वीडियो और कलाकार कॉन्टेंट चुनने में मदद मिल सकती है जो हम आपको Apple Music और Apple Music Classical में दिखाते हैं। इसके माध्यम से हमें आपको आपकी रुचि के अनुसार अन्य अनुशंसाएँ करने, शहर के अनुसार ट्रेंड करने वाला संगीत आपको दिखाने के लिए शहरों के चार्ट बनाने और आपकी सुनने की हिस्ट्री और आपकी पसंदीदा शैलियों जैसी जानकारी के मिश्रण का उपयोग करके वैयक्तिकृत Apple Music खोज परिणाम प्रदान करने की अनुमति मिलती है। हम इस जानकारी का उपयोग रॉयल्टी का भुगतान करने और ऐसी ऐक्टिविटी को रोकने या उनके विरुद्ध कार्रवाई करने में भी करते हैं जो कि Apple Media Services के नियमों और शर्तों या प्रयोज्य क़ानून का उल्लंघन करती हों या कर सकती हों।

आपकी दिलचस्पी के संगीत के बारे में और आप जिन ऑफ़र के लिए योग्य होंगे उनके बारे में आपसे संवाद करने के लिए हम आपके Apple Music के सब्सक्रिप्शन की अवधि तक और उसके बाद अधिकतम दो वर्षों की अवधि तक यह जानकारी रिटेन करते हैं। जहाँ वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए ज़रूरी हो वहाँ हम ऐसी रिपोर्टिंग के संबंध में लागू होने वाले क़ानूनों द्वारा निर्दिष्ट अवधियों तक, जो कि क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होती हैं, यह जानकारी रिटेन भी करते हैं। अधिकतर ग्राहकों के लिए कम से कम 10 साल की रिटेंशन अवधि आवश्यक होती है, लेकिन चीन जैसे क्षेत्रों में यह अवधि 30 साल हो सकती है।

यदि आप Apple Music पर अन्य यूज़र के साथ कॉन्टेंट सुनने के लिए SharePlay का उपयोग करते हैं, तो Apple Music द्वारा SharePlay सत्र के दौरान सुने जाने वाले कॉन्टेंट और उस सत्र में शामिल सहभागियों की अनुमानित संख्या से जुड़ी जानकारी एकत्रित की जाएगी, लेकिन SharePlay सत्र में शामिल होने वाले सहभागियों की पहचान कराने वाली कोई भी जानकारी को रिटेन नहीं किया जाएगा।

आपसे संवाद करना

Apple आपके पास मौजूद Apple उत्पादों, आपके द्वारा डाउनलोड किए गए ऐप्स और Apple सेवाओं के आपके सब्सक्रिप्शन जैसी आपके खाते की जानकारी का उपयोग आपको Apple Music Classical और Apple One सहित Apple Music और आपकी दिलचस्पी के अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में संचार भेजने के लिए कर सकता है। आपके डिवाइस के सीरियल नंबर और अन्य हार्डवेयर आइडेंटिफ़ायर या आपके प्रासंगिक App Store सब्सक्रिप्शन के विवरण का उपयोग Apple सर्विस ऑफ़र के लिए योग्यता की जाँच करने के लिए किया जा सकता है। यदि आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह में शामिल हैं, तो Apple द्वारा आपको फ़ैमिली शेयरिंग के माध्यम से उपलब्ध कराए गए उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में संचार भेजे जा सकते हैं। यदि आपने Apple One सब्सक्रिप्शन ख़रीदा है, तो हम आपको उन सभी सेवाओं के फ़ीचर के बारे में ईमेल और पुश सूचनाएँ भेज सकते हैं जिन्हें आपने सब्सक्राइब किया है। Apple Music और Apple Music Classical पर उपलब्ध नए फ़ीचर, कॉन्टेंट और ऑफ़र के बारे में आपको ईमेल और पुश सूचनाएँ भेजने के लिए Apple द्वारा Apple Music और Apple Music Classical में आपकी ऐक्टिविटी की जानकारी का भी उपयोग किया जा सकता है। आप appleid.apple.com पर जाकर अपनी ईमेल प्राथमिकता बदल सकते हैं और इन ईमेल को प्राप्त न करने का विकल्प चुन सकते हैं। अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर अपनी सूचना प्राथमिकताओं को अपडेट करने के लिए सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ > संगीत पर जाएँ। Mac पर, Apple Music खोलें और सेटिंग्ज़ > सामान्य > सूचनाएँ पर जाएँ। Apple अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सूचनाओं सहित हमारे संचारों के साथ आपके इंटरऐक्शन के बारे में जानकारी का इस्तेमाल करता है।

धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

जब आप कोई ख़रीदारी करने का प्रयास करते हैं, तो हम आपके डिवाइस पर एक डिवाइस विश्वास स्कोर की गणना करते हैं जिसके लिए इस जानकारी का उपयोग किया जाता है कि आप अपने डिवाइस का किस तरह उपयोग करते हैं, और इसमें यह जानकारी भी शामिल होती है कि आप लगभग कितने फ़ोन कॉल या ईमेल भेजते और प्राप्त करते हैं। सबमिशन की प्रक्रिया इस तरह से डिज़ाइन की गई है कि Apple आपके डिवाइस के अंतर्निहित मानों के बारे में नहीं जान सकता है। स्कोर हमारे सर्वर पर एक निश्चित समय के लिए संग्रहित किया जाता है। Apple Music सब्सक्रिप्शन नवीकरण और भुगतान सहयोगी द्वारा ऑथराइज़ किए जाने से पहले आपके सब्सक्रिप्शन का ऐक्सेस प्रदान करना जारी रखने या न रखने संबंधी निर्णय करने के लिए Apple के साथ आपके पुराने व्यावसायिक संबंधों की जानकारी का उपयोग भी Apple द्वारा किया जा सकता है।

तृतीय पक्षों के समक्ष प्रकटीकरण

रेडियो स्टेशन
जब आप Apple Music का उपयोग ब्रॉडकास्ट रेडियो सुनने के लिए करते हैं, तो आपको अनुरोधित कॉन्टेंट प्रदान करने के लिए आपका डिवाइस सीधे ब्रॉडकास्ट रेडियो स्टेशन से कनेक्ट करता है। कनेक्ट करने पर आपके डिवाइस का IP पता ब्रॉडकास्ट रेडियो स्टेशन को दिखाई देगा। ब्रॉडकास्ट रेडियो स्टेशन आपके IP पते के साथ किस तरह व्यवहार करता है यह ब्रॉडकास्ट रेडियो स्टेशन या उसके प्रोवाइडर की गोपनीयता नीतियों के अधीन होता है।

रिकॉर्ड लेबल, कलाकार और चार्ट कंपाइलर
हम आयु वर्ग और लिंग (जिसका आपके Apple खाते में आपके नाम और संबोधन जैसी जानकारी से पता लगाया जा सकता है) जैसी एग्रीगेट की गई यूज़र जनसांख्यिकी के साथ-साथ Apple Music और Apple Music Classical के उपयोग के बारे में कुछ एग्रीगेट किया गया ग़ैर व्यक्तिगत डेटा रिकॉर्ड लेबल, पब्लिशर और कलाकारों को प्रदान करने लिए बाध्य हैं, ताकि वे अपने रचनात्मक कार्य का प्रदर्शन माप सकें और रॉयल्टी और लेखांकन आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें। इसके अलावा, हम दुनियाभर के संगीत चार्ट के चार्ट कंपाइलर के साथ, जुड़ाव मापने के लिए लेबल और कलाकारों के साथ जिसमें रियल टाइम में मापना शामिल है और लेबल और कलाकारों को श्रोताओं तक पहुँचने में सहायता करने वाले संगीत मार्केटिंग प्लैटफ़ॉर्म के साथ एग्रीगेट की गई सुनने की ऐक्टिविटी शेयर करते हैं। अगर आप किसी मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर जैसे तीसरे पक्ष के पार्टनर के ज़रिए Apple Music को सब्सक्राइब करते हैं, तो आपके सब्सक्रिप्शन की योग्यता का निर्धारण करने के लिए या कोई ख़रीदारी पूरी करने के लिए हम उस पार्टनर के साथ व्यक्तिगत रूप से पहचान करने वाली जानकारी सीमित रूप से शेयर करते हैं।

Apple Music को अन्य ऐप्स को कनेक्ट करना

iOS, iPadOS और visionOS ऐप्स और ग़ैर-Apple प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद ऐप्स द्वारा Apple Music और आपकी क्लाउड लाइब्रेरी के ऐक्सेस का अनुरोध किया जा सकता है। यदि आप किसी ऐप को ऐसी अनुमति देते हैं, तो वह डिवाइस पर आपकी क्लाउड लाइब्रेरी, आप Apple Music सब्सक्राइबर हैं या नहीं, आपकी संगीत और वीडियो चलाने से जुड़ी ऐक्टिविटी और Apple Music में आपकी अनुशंसाएँ जैसी जानकारी ऐक्सेस कर सकता है। अनुमति प्राप्त ऐप आपके खाते से जुड़ा डेटा भी बदल सकता है, जैसे कि कौन-से गीत आपकी लाइब्रेरी और प्लेलिस्ट में हैं। आपके द्वारा Apple Music ऐप और समर्थित कॉन्टेंट का उपयोग शुरू करने पर रिमोट जैसे समर्थित कॉन्टेंट वाले Apple ऐप्स भी ऑटोमैटिकली कनेक्ट हो जाएँगे। आप अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > मीडिया और Apple Music में जाकर ऐप के ऐक्सेस को अक्षम कर सकते हैं। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > गोपनीयता > मीडिया और Apple Music पर जाएँ। यदि आपने iOS 11 के पहले के iOS या iPadOS संस्करण का उपयोग करके ऐप को हटाया या किसी ऐप को ऐक्सेस की अनुमति दी है, तो आप अपनी Apple Music खाता सेटिंग्ज़ में उसका ऐक्सेस अक्षम कर सकते हैं।

आपके मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के ज़रिए Apple Music सब्सक्रिप्शन

यदि आपके मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा Apple Music सब्सक्रिप्शन और मुफ़्त ट्रायल ऑफ़र किए जाते हैं, तो यह निर्धारित करने के लिए कि आप मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के माध्यम से योग्य हैं या नहीं Apple आपके फ़ोन नंबर की जाँच कर सकता है। यदि आप मोबाइल नेटवर्क प्रदाता या अन्य Apple पार्टनर के माध्यम से Apple Music सब्सक्रिप्शन या मुफ़्त ट्रायल के लिए साइन अप करते हैं, तो Apple द्वारा आपके फ़ोन नंबर या पार्टनर द्वारा शेयर किए गए विशिष्ट खाता आइडेंटिफ़ायर का उपयोग आपके खाते की पहचान करने और मोबाइल नेटवर्क प्रदाता या अन्य पार्टनर को यह जानकारी देने के लिए किया जाता है कि आपने सब्सक्रिप्शन सक्रिय कर लिया है। हम आपके सब्सक्रिप्शन से जुड़े हुए फ़ोन नंबर या विशिष्ट आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल केवल साइन इन के दौरान आपके खाते को सत्यापित करने और आपकी Apple Music ऐक्टिविटी को आपके खाते के साथ कनेक्ट करने के लिए करेंगे। हम आपके फ़ोन नंबर का उपयोग आपके अनुरोध पर आपके मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के साथ आपके सब्सक्रिप्शन को रद्द करने का अनुरोध करने के लिए भी करते हैं।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम Apple Music में आपके व्यक्तिगत डेटा को आम तौर पर Apple के साथ आपके अनुबंध के निष्पादन के लिए प्रोसेस करते हैं जैसा कि सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का पालन करने के लिए आवश्यक होता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार हासिल करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा को प्रोसेस करते हैं ताकि :

  • Apple Music और Apple Music Classical का जो कॉन्टेंट आप सुनते हैं, अपनी लाइब्रेरी में जोड़ते हैं या डाउनलोड करते हैं उसका ऐक्सेस आपको प्रदान कर सकें
  • Apple Music और Apple Music Classical में आपका अनुभव वैयक्तिकृत किया जा सके
  • आपके ऐसे गीतों की कॉपी पहचान और अनलॉक कर सकें जो Apple Music के ज़रिए भी उपलब्ध हैं
  • आपके क्षेत्र में कॉन्टेंट की उपलब्धता और ऑफ़र और सब्सक्रिप्शन के लिए आपकी योग्यता निर्धारित कर सकें
  • आपके और अन्य लोगों के लिए Apple Music और Apple Music Classical को बेहतर बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद कर सकें और आपको Apple Music और Apple Music Classical ऐप्स और उन अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में संचार भेज सकें जिनमें आपकी रुचि हो सकती है
  • अपनी Apple Music प्रोफ़ाइल और प्लेलिस्ट बना सकें और उनका रखरखाव कर सकें
  • पब्लिशर, लेबल, कलाकारों और चार्ट कंपाइलर को रॉयल्टी का भुगतान कर सकें और उन्हें रिपोर्ट प्रदान कर सकें
  • धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी रोक सकें

उपयोग किए गए डेटा में शामिल है :

  • फ़ीचर के साथ आपके इंटरऐक्शन, इन-ऐप सूचनाएँ और संदेश और Apple Music और Apple Music Classical पर आपके द्वारा सुने जाने वाले, खोजे जाने वाले, देखे जाने वाले, लाइब्रेरी में जोड़े जाने वाले और डाउनलोड किए जाने वाले कॉन्टेंट सहित Apple Music और Apple Music Classical ऐप्स का आपके द्वारा किया जाने वाला इस्तेमाल
  • आपके डिवाइस और खाते के विवरण
  • आपका IP पता
  • आपकी Apple Music प्रोफ़ाइल और प्लेलिस्ट
  • डिवाइस का विश्वास स्कोर

ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा

हम किसी भी उद्देश्य से ग़ैर व्यक्तिगत डेटा को संग्रहित और ट्रांसफ़र कर सकते हैं और उसका उपयोग और प्रकटीकरण कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, हम सेवा में सुधार करने के लिए Apple Music के अन्य यूज़र की जानकारी के साथ आपके ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा को ऐग्रीगेट कर सकते हैं। जब आप Apple Music का इस्तेमाल करते हैं, तो हम आपके डिवाइस से रेडियो फ़्रीक्वेंसी प्रबलता, देश कोड, नेटवर्क कोड और मोबाइल रेडियो ऐक्सेस तकनीक सहित कुछ कार्यप्रदर्शन संबंधी मेट्रिक्स भी एकत्रित कर सकते हैं।

Apple Music के बारे में अधिक जानें

फ़ीचर और शुल्क सहित अधिक विस्तृत जानकारी के लिए www.apple.com/in/apple-music देखें।

Apple Music वेब प्लेयर और गोपनीयता के बारे में जानकारी के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/en/apple-music-web पर जाएँ।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा, जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024