Apple ID और गोपनीयता

जब आप साइन इन करते हैं तब iCloud बैकअप जैसी सेवा, जिसके माध्यम से आपके डिवाइस का डेटा ऑटोमैटिकली बैकअप हो जाता है ताकि डिवाइस बदलने या रीस्टोर करने पर आप उसे वापस पा सकें, सहित Apple सेवाओं को सक्षम करने के लिए आपकी Apple ID की जानकारी का उपयोग किया जाता है। आपके डिवाइस की सीरियल नंबर का उपयोग सर्विस ऑफ़र के लिए योग्यता की जाँच करने के लिए किया जा सकता है।
 

Apple ID आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

Privacy Icon

  • अपनी Apple ID से साइन इन करने पर आप इस iPhone पर iCloud, App Store, iMessage और Find My जैसी सेवाओं को सक्षम कर पाएँगे।
  • आपके संपर्क, कैलेंडर, तस्वीरें, दस्तावेज़, सेहत, ऐक्टिविटी और अन्य ऐप डेटा सहित कुछ डेटा को आपकी तरफ़ से Apple को संग्रहित करने और बैकअप लेने के लिए भेजा जाएगा।
  • इसके अलावा, आपको बेहतर सेवा और समर्थन देने के लिए आपका डिवाइस आपकी Apple ID से जोड़ा जाएगा।

आपकी Apple ID और सभी Apple सेवाओं को शुरुआत से ही आपकी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया जाता है। हम केवल उस डेटा को संग्रहित करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं, जिसकी हमें आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यकता होती है। जब हम डेटा संग्रहित करते हैं, तो हम यह मानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हम क्या संग्रहित कर रहे हैं और हमें उसकी आवश्यकता क्यों है, ताकि आप अपने सटीक विकल्प तय कर सकें।

Apple ID निजी खाता है जिसका उपयोग आप iCloud, App Store और अन्य Apple ऑनलाइन स्टोर, iMessage और FaceTime जैसी Apple सेवाएँ ऐक्सेस करने के लिए करते हैं और साथ ही, आप इससे अपने सभी डिवाइस और वेब कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सकते हैं। आपकी Apple ID में साइन इन करने के लिए आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली जानकारी के साथ संपर्क, भुगतान और भरोसेमंद फ़ोन नंबर या सुरक्षा प्रश्न जैसे सुरक्षा विवरण शामिल होते हैं, जिनका उपयोग आप अपनी सभी Apple सेवाओं के लिए करते हैं। Apple आपके डिवाइस का नाम, सीरियल नंबर और अन्य हार्डवेयर आइडेंटिफ़ायर को भी रिटेन करता है, ताकि आपको बेहतर सेवा और सहायता दी जा सके। इसमें आपके डिवाइस का वारंटी स्टेटस दिखाने की सुविधा और डिवाइस सक्रिय करने पर सर्विस ऑफ़र के लिए आपकी योग्यता जाँचना शामिल है। आप appleid.apple.com पर अपने Apple ID खाता पृष्ठ पर अपनी Apple ID की जानकारी को संपादित कर सकते हैं और अपने डिवाइस और फ़ोन नंबरों की सूची देख सकते हैं।

अपनी Apple ID से साइन इन करने पर आप इस iPhone पर iCloud, App Store, iMessage, FaceTime और Find My जैसी सेवाओं को सक्षम कर पाएँगे। हर सेवा के साथ आपके संबद्ध फ़ोन नंबर सहित आपकी Apple ID खाता जानकारी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे ऐनालिटिक्स जानकारी जनरेट होगी जिसका इस्तेमाल उन सेवाओं को बनाए रखने और उनमें सुधार करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, आपकी चयनित प्रोफ़ाइल तस्वीर, आपके संपर्क, कैलेंडर, तस्वीरें, दस्तावेज़, सेहत, ऐक्टिविटी, Safari टैब और अन्य ऐप डेटा सहित कुछ डेटा को आपकी तरफ़ से Apple को संग्रहित करने और बैकअप लेने के लिए भेजा जाएगा।

आपका डिवाइस जिस देश या क्षेत्र में मौजूद है, उसके आधार पर Apple द्वारा यह निर्धारित करने के लिए आपकी Apple ID से जुड़ी जानकारी एकत्र की जाती है कि आपका डिवाइस क़ानूनी रूप से आवश्यक फ़ीचर और सेवाओं के लिए योग्य है या नहीं। हम आपकी Apple ID से संबंधित, आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए ऐप्स की जानकारी भी एकत्र करते हैं जिसमें यह शामिल होता है कि आपने उन्हें कहाँ से इंस्टॉल किया है (उदाहरण के लिए वेबसाइट या ऐप मार्केटप्लेस)। यह जानकारी क़ानूनी रूप से आवश्यक इन फ़ीचर और सेवाओं को सक्षम करने के लिए लेखांकन, रिपोर्टिंग, ऐनालिटिक्स और धोखाधड़ी का पता लगाने से जुड़े उद्देश्यों के लिए एकत्र की जाती है। इसके अतिरिक्त हम कुछ मामलों में आपको गोपनीयता अधिकारों से जुड़ी आयु उपयुक्त जानकारी प्रदान करने के लिए बाध्यताओं का पालन करने के लिए आपकी Apple ID से संबद्ध आयु का उपयोग करते हैं।

iCloud और गोपनीयता

iCloud में साइन इन करना

जब आप iCloud का उपयोग करते हैं, तो आपके डिवाइस पर संग्रह किया गया कुछ डेटा ऑटोमैटिकली Apple को भेजा और Apple द्वारा संग्रहित किया जाता है। इससे आप अपने सभी iCloud सक्षम डिवाइस या कंप्यूटर (“डिवाइस”) पर अपना डेटा ऑटोमैटिकली ऐक्सेस कर पाएँगे। इस डेटा में शामिल हो सकते हैं :

  • संपर्क
  • कैलेंडर
  • रिमाइंडर
  • बुकमार्क
  • Safari टैब
  • सेहत डेटा
  • घर डेटा
  • नोट्स
  • Freeform
  • तस्वीर
  • दस्तावेज़
  • वॉलेट डेटा
  • कीचेन और पासवर्ड
  • आपके डिवाइस पर फ़ोन नंबर
  • डिवाइस और खाता सेटिंग्ज़
  • iCloud का उपयोग करने वाले तृतीय पक्ष का डेटा

iCloud बैकअप यह सुनिश्चित करने के लिए भी सक्षम किया जाता है कि यदि आप अपना डिवाइस बदलना या रीस्टोर करना चाहें, तो आपके पास डेटा का वर्तमान बैकअप हो।

कौन से iCloud फ़ीचर सक्षम हों और कौन से डेटा iCloud को भेजे जाएँ, उन्हें आप अपने डिवाइस की सेटिंग्ज़ पर किसी भी समय ऐडजस्ट कर सकते हैं।

iCloud डेटा सुरक्षा

iCloud आपकी जानकारी भेजते समय इसे एंक्रिप्ट करके, एंक्रिप्टेड फ़ॉर्मेट में iCloud में संग्रहित करके और प्रमाणन के लिए सिक्योर टोकन उपयोग करके सुरक्षित रखता है। कुछ ख़ास जानकारी के लिए, Apple द्वारा एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का उपयोग किया जाता है। इसका मतलब है कि डिज़ाइन के अनुसार केवल आप यह जानकारी ऐक्सेस कर सकते हैं और केवल उन डिवाइस पर ऐक्सेस कर सकते हैं जिनमें आपने iCloud में साइन इन किया है। कोई भी अन्य पक्ष, यहाँ तक कि Apple भी एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड जानकारी को ऐक्सेस नहीं कर सकता है। iCloud डेटा सुरक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए support.apple.com/kb/102651 देखें।

आपका डेटा स्टोर करने और उसे प्रोसेस करने के लिए Apple और तृतीय पक्ष के डेटा सेंटर दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। तृतीय पक्ष के डेटा सेंटर में स्टोर किया गया डेटा प्रोसेस करते समय केवल सुरक्षित सर्वर पर चलने वाले Apple सॉफ़्टवेयर ही और केवल ज़रूरी प्रोसेसिंग करते समय ही एंक्रिप्शन कीज़ को ऐक्सेस कर सकते हैं।

iCloud कीचेन

iCloud कीचेन आपके Safari वेबसाइट यूज़रनेम और पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड जानकारी और वाई-फ़ाई नेटवर्क जानकारी आपके सभी डिवाइस पर अप-टू-डेट और उपलब्ध रखता है। यह मेल, संपर्क, कैलेंडर, संदेश, Facebook, Twitter, LinkedIn और अन्य इंटरनेट खातों के लिए उपयोग की जाने वाली जानकारी भी संग्रहित करता है और इस जानकारी को आपके सभी डिवाइस पर ऑटोमैटिकली जोड़ देता है।

iCloud कीचेन एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का उपयोग करता है और इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि केवल आप यह जानकारी ऐक्सेस कर सकते हैं और केवल उन डिवाइस पर ऐक्सेस कर सकते हैं जिनमें आपने iCloud में साइन इन किया है। कोई भी अन्य पक्ष, यहाँ तक कि Apple भी आपके iCloud कीचेन डेटा को ऐक्सेस नहीं कर सकता है। आप किसी भी समय अपनी iCloud सेटिंग्ज़ में जाकर iCloud कीचेन को बंद करने का विकल्प चुन सकते हैं।

iCloud बैकअप

जब आप iCloud बैकअप का उपयोग करते हैं, तो आपके बैकअप में तस्वीरें, वीडियो, संदेश (iMessage, SMS और MMS), सेहत और अन्य ऐप डेटा, स्थान सेटिंग्ज़ (जैसे स्थान आधारित रिमाइंडर जो आपने सेटअप किए हैं), विज़ुअल वॉइसमेल, डिवाइस सेटिंग्ज़, डिवाइस विशेषताएँ और आपकी सेटिंग्ज़ के आधार पर आपके iOS या iPadOS डिवाइस से अन्य डेटा शामिल हो सकता है।

आप सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud > स्टोरेज प्रबंधित करें > बैकअप में जाकर, बैकअप सेक्शन में अपना iOS या iPadOS डिवाइस चुनकर और जिन ऐप्स के लिए आप बैकअप अक्षम करना चाहते हैं उन पर टैप करके उन्हें बंद करके अपना ऐप डेटा बैकअप करने से iCloud को रोक सकते हैं।

आप iCloud सेटिंग्ज़ में से iCloud बैकअप को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं और अपने iOS या iPadOS डिवाइस को अपने कंप्यूटर पर बैकअप करने के लिए Finder (macOS Catalina 10.15 या बाद के संस्करण) या iTunes (macOS Mojave 10.14 या बाद के संस्करण) का उपयोग कर सकते हैं। iCloud से अपना बैकअप डेटा पूरी तरह से हटाने के लिए आप iCloud बैकअप बंद करने से पहले अपना बैकअप डिलीट कर सकते हैं। अन्यथा बैकअप डेटा 180 दिन के लिए रिटेन किया जाएगा।

iCloud से डेटा शेयर करना

यदि आप नोट्स, Pages, Numbers, Keynote, Freeform और कुछ तृतीय पक्ष ऐप्स में सार्वजनिक रूप से या निजी रूप से फ़ाइलें शेयर करने के लिए iCloud का उपयोग करते हैं, तो शेयर की गई फ़ाइल का ऐक्सेस Apple के पास होगा और Apple द्वारा इसे संग्रहित किया जाएगा। आपके खाते से जुड़ा हुआ पहला और अंतिम नाम (यदि लागू है), आपके डिवाइस पर फ़ोन नंबर और फ़ाइल नाम ऐसे किसी भी व्यक्ति को उपलब्ध होगा जिसके पास शेयरिंग लिंक का ऐक्सेस होगा, चाहे आपने सार्वजनिक रूप से शेयर किया हो या निजी रूप से शेयर किया हो। जिन लोगों के साथ निजी रूप से फ़ाइल शेयर की गई है, उनकी पहचान ऐसे किसी भी व्यक्ति को उपलब्ध नहीं कराई जाएगी जिसे आमंत्रित नहीं किया गया है और जिसने निजी शेयर को स्वीकार नहीं किया है।

अगर आप कोई शेयर की गई लाइब्रेरी बनाते हैं या उससे जुड़ते हैं, तो सभी सहभागी iCloud के ज़रिए शेयर की गई लाइब्रेरी में तस्वीरें और वीडियो जोड़, संपादित या डिलीट कर सकते हैं। शेयर की गई लाइब्रेरी में मैनुअली या ऑटोमैटिक शेयरिंग के ज़रिए अनेक तरीक़ों से कॉन्टेंट जोड़ा जा सकता है। अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > तस्वीर > शेयर की गई लाइब्रेरी > “कैमरा से शेयर करें” पर जाकर आप कॉन्टेंट शेयर करने का तरीक़ा नियंत्रित कर सकते हैं।

iCloud और ऐप्स

कुछ ऐप्स iCloud का उपयोग आपके द्वारा ऐप को प्रदान किए गए डेटा और कॉन्टेंट को संग्रहित करने के लिए करते हैं, ताकि आप अपने सभी iCloud सक्षम डिवाइस में डेटा ऐक्सेस कर सकें। ऐप आपका कुछ या सारा डेटा iCloud में संग्रहित करने का विकल्प चुन सकता है। तृतीय पक्ष ऐप्स द्वारा आपको ढूँढने के लिए अनुरोध किया जा सकता है, ताकि उस ऐप्लिकेशन के अन्य यूज़र Apple ID से खोज करने पर आपका पहला और अंतिम नाम देख सकें।

आप iCloud पर किसी ऐप का ऐक्सेस बंद करके उस ऐप को iCloud में डेटा स्टोर करने से रोक सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ और सूची में दिखाई देने वाले ऐप्स को बंद करने के लिए उन पर टैप करें।

Apple सेवाएँ जिनके लिए iCloud आवश्यक है

Apple Pay ऐक्टिविटी शेयरिंग, घर, Handoff, यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड और Apple Watch से अनलॉक जैसी Apple सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको अपने डिवाइस पर iCloud में साइन इन करना होगा। Apple आपके iCloud प्लान का उपयोग घर ऐप में सुरक्षित कैमरा रिकॉर्डिंग सेटअप और उपयोग करने के लिए आपकी पात्रता को प्रमाणित करने के लिए करता है। Apple आपकी कैमरा रिकॉर्डिंग के कॉन्टेंट को ऐक्सेस नहीं कर सकता है। आपको सभी iCloud फ़ीचर का उपयोग करने की ज़रूरत नहीं है और आप जिस iCloud फ़ीचर का उपयोग नहीं करना चाहते, उसे अपने डिवाइस पर iCloud सेटिंग्ज़ में जाकर बंद कर सकते हैं।

iCloud से साइन आउट करना

यदि आप अपने iOS या iPadOS डिवाइस और किसी भी पेयर की गई Apple Watch पर iCloud का उपयोग बंद करना चाहते हैं, तो सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] पर जाकर और “साइन आउट करें” पर टैप करके iCloud से साइन आउट कर सकते हैं। अपने Mac पर iCloud का उपयोग बंद करने के लिए सिस्टम सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] पर जाएँ और “साइन आउट करें” पर क्लिक करें। आपके Apple ID पासवर्ड की आवश्यकता पड़ सकती है।

आपसे संवाद करना

Apple आपके पास मौजूद Apple उत्पादों, आपके खाते पर पंजीकृत डिवाइस और Apple सेवाओं के आपके सब्सक्रिप्शन जैसी आपके खाते की जानकारी का उपयोग आपको iCloud और Apple One सहित आपकी दिलचस्पी के अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में संचार भेजने के लिए कर सकता है। आपके डिवाइस की सीरियल नंबर का उपयोग सर्विस ऑफ़र के लिए योग्यता की जाँच करने के लिए किया जा सकता है। यदि आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह में शामिल हैं, तो Apple द्वारा आपको फ़ैमिली शेयरिंग के माध्यम से उत्पादों, सेवाओं और उपलब्ध ऑफ़र के बारे में संवाद भेजे जा सकते हैं। यदि आपने Apple One सब्सक्रिप्शन ख़रीदा है, तो हम आपको उन सभी सेवाओं के फ़ीचर के बारे में संवाद भेज सकते हैं जिन्हें आपने सब्सक्राइब किया है।

ईमेल मार्केटिंग
अगर आप ईमेल मार्केटिंग प्राप्त करने के लिए सहमति देते हैं, तो आप ये संचार ईमेल से प्राप्त कर सकते हैं। आप appleid.apple.com पर जाकर या अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > व्यक्तिगत जानकारी में जाकर अपनी ईमेल प्राथमिकता बदल सकते हैं और ये ईमेल प्राप्त न करने का विकल्प चुन सकते हैं।

पुश सूचनाएँ
आप ये संचार पुश सूचना से भी पा सकते हैं। अपने iOS या iPadOS डिवाइस पर अपनी सूचना प्राथमिकताओं को अपडेट करने या सूचनाओं को प्राप्त करना बंद करने के लिए सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ पर जाएँ।

फ़ैमिली शेयरिंग

फ़ैमिली शेयरिंग से आप और आपका पारिवारिक समूह सब्सक्रिप्शन, ख़रीदारी और स्थान शेयर कर सकते हैं। पारिवारिक व्यवस्थापक पारिवारिक समूह में बच्चों के लिए अभिभावकीय नियंत्रण जैसे कि ख़रीदने के लिए पूछें और स्क्रीन टाइम भी सेटअप कर सकता है। फ़ैमिली शेयरिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/en/family-sharing पर जाएँ।

iMessage, FaceTime और iCloud

जब आप अपनी Apple ID से अपने iPhone पर साइन इन करते हैं, तो आप iMessage, FaceTime, iCloud और अन्य Apple सेवाओं में ऑटोमैटिकली साइन इन हो जाएँगे। आपके डिवाइस का फ़ोन नंबर भी सत्यापित किया जाएगा और आपकी Apple ID से संबद्ध किया जाएगा। आपकी Apple ID या फ़ोन नंबर आपके द्वारा संपर्क किए जाने वाले या डेटा शेयर किए जाने वाले लोगों को दिखाई देंगे और लोग आपकी Apple ID और आपके खाते के ईमेल पतों या फ़ोन नंबर द्वारा आपसे संपर्क कर सकते हैं। आप सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > व्यक्तिगत जानकारी पर जाकर चुन सकते हैं कि लोग आपसे कैसे संपर्क करें। आप सेटिंग्ज़ > संदेश पर जाकर और iMessage और FaceTime और गोपनीयता परिचय पर टैप करके भी iMessage और FaceTime और गोपनीयता के बारे में अधिक जान सकते हैं।

iTunes और App Store और संगीत

जब आप अपने iPhone पर अपनी Apple ID से साइन इन करते हैं, तो आप iTunes Store, App Store और Apple Music में ऑटोमैटिकली साइन इन हो जाएँगे, ताकि आप ख़रीदारी कर सकें या Apple Music का तेज़ी से और आसानी से उपयोग करना शुरू कर सकें। आपके द्वारा की जाने वाली सभी ख़रीदारी हमारे सिस्टम में दर्ज हो जाएगी ताकि आप उन्हें किसी भी समय फिर से डाउनलोड कर सकें। यदि आप Apple Music का उपयोग करते हैं, तो आपकी सुनने की हिस्ट्री को रखा जा सकता है और उसका उपयोग “अभी सुनें” में ख़ास सुझाव देने के लिए किया जा सकता है। आप Apple Music सेटिंग्ज़ से अपने सुनने की हिस्ट्री शेयर न करने का विकल्प चुन सकते हैं।

यदि आपके क्षेत्र में iTunes Match उपलब्ध है और आप iTunes Match का उपयोग करते हैं, तो iCloud आपकी iTunes लाइब्रेरी में मीडिया के बारे में जानकारी एकत्र करेगा और iTunes Store में वर्तमान में उपलब्ध गीतों से मीडिया का मिलान करेगा या उन गीतों को अपलोड करेगा जिनका मिलान नहीं हुआ, इसके बाद उन गीतों को आपके योग्य डिवाइस से ऐक्सेस किया जा सकता है।

Apple One

यदि आपके मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर द्वारा Apple One सब्सक्रिप्शन और मुफ़्त ट्रायल ऑफ़र किए जाते हैं, तो आप योग्य हैं या नहीं यह निर्धारित करने के लिए Apple आपके फ़ोन नंबर की जाँच मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर के मााध्यम से कर सकता है। यदि आपने अपने मोबाइल नेटवर्क प्रदाता के माध्यम से साइन अप किया है, तो आपके फ़ोन नंबर का उपयोग आपके खाते की पहचान करने और मोबाइल नेटवर्क प्रदाता को यह जानकारी देने के लिए किया जाता है कि आपने अपना सब्सक्रिप्शन सक्रिय कर लिया है। हम आपके सब्सक्रिप्शन से जुड़े हुए फ़ोन नंबर का उपयोग साइन इन के दौरान आपके खाते को सत्यापित करने और आपके Apple One सब्सक्रिप्शन को आपके खाते के साथ कनेक्ट करने के लिए करेंगे।

भुगतान विधियाँ, उपहार कार्ड और Apple ID बैलेंस में राशि जोड़ना

App Store, iTunes, संगीत इत्यादि से ख़रीदारी करने के लिए आपको Apple ID में मान्य भुगतान विधि जोड़नी होगी। iOS में भुगतान विधि जोड़ने के लिए सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > भुगतान व भेजने की विधि पर जाएँ, भुगतान विधि जोड़ें पर टैप करें और प्रासंगिक भुगतान विवरण जोड़ें। आप मैनुअली जानकारी दर्ज करके या अपने भुगतान कार्ड की तस्वीर लेकर भुगतान विवरण जोड़ सकते हैं। यदि आप अपने भुगतान कार्ड की तस्वीर लेकर भुगतान विवरण जोड़ने का निर्णय लेते हैं, तो आपका डिवाइस आवश्यक जानकारी दिखाने के लिए इमेज से प्रासंगिक जानकारी लेता है; यह इमेज Apple द्वारा देखी और सहेजी नहीं जाती। Apple आपके द्वारा प्रदान किया गया खाता क्रमांक और समाप्ति तिथि सहित भुगतान विवरण संग्रहित और स्टोर करता है, ताकि आपकी ख़रीदारी पूरी हो सके, क़ानून का अनुपालन हो और धोखेबाज़ी से बचें। आप Apple को बिलिंग और भेजने का पता भी उपलब्ध करवा सकते हैं, जिसका उपयोग मार्केटिंग और ऐनालिटिक्स उद्देश्यों के साथ-साथ क़ानून का अनुपालन करने और धोखाधड़ी रोकने के लिए किया जा सकता है।

जब आप किसी भुगतान कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो Apple भविष्य में ख़रीदारी, आवर्ती लेनदेन या आपके द्वारा अधिकृत अन्य इस्तेमाल के लिए आपके कार्ड नंबर और बिलिंग जानकारी को रिटेन कर सकता है और ऑटोमैटिकली अपडेट कर सकता है। Apple यह जानकारी आपके वित्तीय संस्थान या भुगतान नेटवर्क से प्राप्त कर सकता है और धोखाधड़ी रोकने और सत्यापन के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।

यदि आपने Apple Pay सक्षम किया है, तो Apple यह भी जाँच करेगा कि कोई Apple Pay भुगतान विधि आपकी Apple ID की फ़ाइल में भुगतान विधि में जोड़ने के योग्य है या नहीं और फिर वे भुगतान विधियाँ वॉलेट में मिला के नीचे दिखाई जाएँगी। जब आप अपनी Apple ID से लेनदेन का संचालन करते हैं, तो Apple इसकी जाँच कर सकता है कि फ़ाइल पर मौजूद कोई Apple ID भुगतान विधि Apple Pay के योग्य है या नहीं। यदि ऐसा है, तो आपकी भुगतान जानकारी की सुरक्षा के लिए, Apple उस भुगतान विधि के लिए Apple Pay को सक्षम कर सकता है। आप सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > भुगतान व भेजने की विधि में जाकर अपनी भुगतान विधि किसी भी समय संशोधित कर सकते हैं।

आप अपनी Apple ID से जुड़ी भुगतान विधि का उपयोग करते हुए Apple उपहार कार्ड ख़रीद सकते हैं और यह उपहार कार्ड प्राप्तकर्ता के साथ शेयर कर सकते हैं, इसके लिए Apple को प्राप्तकर्ता का ईमेल पता, आपका नाम और उपहार कार्ड की राशि उपलब्ध करवानी होगी। यदि आप चाहते हैं, तो एक संदेश भी दर्ज कर सकते हैं। Apple प्राप्तकर्ता की जानकारी उपहार कार्ड बेचने और रिडेंप्शन, क़ानून का अनुपालन करने और धोखेबाज़ी रोकने के उद्देश्यों के लिए करेगा।

आप Apple उपहार कार्ड के मूल्य को अपने Apple ID बैलेंस में लागू करके उसे रिडीम भी कर सकते हैं। जब आप कोई Apple उपहार कार्ड रिडीम करते हैं, तो उस उपहार कार्ड की जानकारी आपके Apple ID बैलेंस से जोड़ दी जाएगी और उसका उपयोग Apple द्वारा क़ानून का अनुपालन करने और धोखाधड़ी रोकने के उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। आपके उपहार कार्ड रिडेंप्शन की कुछ जानकारी, जैसे आपके द्वारा रिडीम किए गए उपहार कार्ड का नंबर, का उपयोग आपके रिडेंप्शन अनुभव और Apple की ओर से आपके साथ होने वाले संचार को वैयक्तिकृत बनाने के लिए भी किया जा सकता है। आप उपहार कार्ड की जानकारी को वैयक्तिकृत बनाने से ऑप्ट-आउट भी कर सकते हैं, इसके लिए iTunes Store पर जाएँ, नीचे स्क्रोल करें, Apple ID > Apple ID देखें पर टैप करके वैयक्तिकृत अनुशंसाएँ बंद करें।

आप फ़ाइल पर मौजूद अपनी भुगतान विधि का उपयोग करके अपने Apple ID बैलेंस में सीधे धन जोड़ सकते हैं। जब आप अपने Apple ID बैलेंस में धन जोड़ते हैं, तो आपके पास आवर्ती धन वृद्धि के लिए ऑटोमैटिक राशि या समय अंतराल निर्धारित करने का विकल्प हो सकता है। जब आप ऑटोमैटिक धन वृद्धि सेटअप करते हैं, तो आपको आपके बैलेंस या आवर्ती धन वृद्धि (जैसे कि नामांकन कर लेने के बाद पुष्टिकरण नोटिस, रसीदें और रिमाइंडर) के संबंध में Apple से आपके डिवाइस या ईमेल पर जानकारी भेजी जाएगी। अपनी Apple ID खाता सेटिंग्ज़ में जाकर आप किसी भी समय ऑटोमैटिक धन वृद्धि को अपडेट कर सकते हैं या रोक सकते हैं।

आपके द्वारा उपहार कार्ड रिडीम कर लेने या अपने Apple ID बैलेंस में धन जोड़ने के बाद आपका अपडेट किया गया Apple खाता बैलेंस वॉलेट में दिखाई देगा ताकि आप Apple Store में ख़रीदारी के लिए अपने Apple खाता बैलेंस का आसानी से इस्तेमाल कर सकें।

भुगतान विधियों, उपहार कार्ड और अपने Apple ID बैलेंस में धन जोड़ने संबंधी आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Apple आपकी Apple ID खाता भुगतान सेटिंग्ज़ के साथ क्लिक और टैप सहित आपके इंटरेक्शन के बारे में कुछ ख़ास डेटा एकत्र कर सकता है।

उपयोग डेटा

हम iCloud के आपके उपयोग से जुड़ा डेटा भी एकत्र करते हैं, ताकि आपको सेवा प्रदान की जा सके और उसकी गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके। यदि कोई ग्राहक समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे दूर करने के लिए इसमें से कुछ डेटा को आपकी Apple ID से जोड़ा जा सकता है। हम आपके IP पते का उपयोग वह शहर और देश निर्धारित करने के लिए कर सकते हैं जिससे आप यह सेवा ऐक्सेस कर रहे हैं, लेकिन हम उसे अपने पास नहीं रखते हैं।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम आपकी Apple ID और ऊपर बताई गई संबंधित जानकारी को आम तौर पर Apple के साथ आपके अनुबंध के निष्पादन के लिए प्रोसेस करते हैं जैसा कि सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का अनुपालन करने के लिए आवश्यक होता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा की निम्नलिखित श्रेणियों को प्रोसेस करते हैं जिनमें इस बारे में जानकारी शामिल होती है :

  • आपके द्वारा साइन इन करने के लिए उपयोग की जाने वाली जानकारी के साथ-साथ संपर्क, भुगतान और भरोसेमंद फ़ोन नंबर या सुरक्षा प्रश्न जैसे सुरक्षा विवरण सहित आपका Apple ID खाता, जिसका उपयोग आप अपनी सभी Apple सेवाओं के लिए करते हैं
  • आपके द्वारा इंस्टॉल किए गए ऐप्स और आपने उन्हें कहाँ से इंस्टॉल किया है (उदाहरण के लिए वेबसाइट या ऐप मार्केटप्लेस)
  • आपका डिवाइस किस देश या क्षेत्र में मौजूद है, इसके आधार पर निर्धारित करना कि आपका डिवाइस क़ानूनी रूप से आवश्यक सेवाओं और फ़ीचर के लिए योग्य है या नहीं
  • आपके डिवाइस, आपके डिवाइस का नाम, सीरियल नंबर और अन्य हार्डवेयर आइडेंटिफ़ायर सहित
  • विभिन्न Apple सेवाओं, जैसे कि iCloud, iTunes Store, App Store, Apple Music और Apple One का आपका उपयोग और सब्सक्रिप्शन
  • भुगतान विवरण, जिसमें खाता संख्या और समय समाप्ति तिथि, बिलिंग और भेजने के पते और उपहार कार्ड रिडेंप्शन जानकारी शामिल हैं

इन तर्कसंगत हितों में शामिल हैं :

  • आपको और अन्य लोगों को बेहतर सेवा और समर्थन प्रदान करना और लेखांकन, रिपोर्टिंग और ऐनालिटिक्स उद्देश्य
  • क़ानूनी रूप से आवश्यक फ़ीचर और सेवाओं की उपलब्धता निर्धारित करना और उन्हें सक्षम करना
  • आपको ईमेल और पुश सूचनाओं के ज़रिए ऐसे ऑफ़र भेजने के लिए आपका डेटा उपयोग करना जिनमें आपकी दिलचस्पी हो सकती है
  • ऑफ़र के लिए योग्यता की जाँच करना
  • धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

रिटेंशन

जब आप सब्सक्रिप्शन जैसी कोई ख़रीदारी करते हैं, तो हम आपकी ख़रीदारी से जुड़े व्यक्तिगत डेटा को विभिन्न क्षेत्रों में लागू अलग-अलग वित्तीय रिपोर्टिंग से संबंधित क़ानूनों के द्वारा निर्धारित समय रिटेन करते हैं। अधिकतर ग्राहकों के लिए कम से कम 10 साल की रिटेंशन अवधि आवश्यक होती है, लेकिन चीन जैसे क्षेत्रों में यह अवधि 30 साल हो सकती है। हम iCloud संबंधी सेवाओं के साथ आपके इंटरऐक्शन का रिकॉर्ड भी रिटेन कर सकते हैं। सामान्यतया ये रिकॉर्ड 30 दिन तक संग्रहित किए जाते हैं, लेकिन उन्हें एग्रीगेट रूप में तीन साल तक संग्रहित किया जा सकता है, जब तक कि हम क़ानून या क़ानूनी प्रक्रिया द्वारा इससे लंबे समय तक संग्रहित करने के लिए बाध्य न हों।

अगर आप अपना Apple ID खाता डिलीट कर देते हैं, तो हम उपरोक्त वर्णन सहित क़ानूनी बाध्यताओं के अनुपालन के लिए डिलीट किए गए खाते का एक रिकॉर्ड रिटेन करते हैं और खाता सुरक्षा के तर्कसंगत हित में जब तक आवश्यक होता है तब तक रिटेन करते हैं। अगर आप बाद में नया खाता बनाने का फ़ैसला करते हैं, तो आपको ऐसे ईमेल पते का इस्तेमाल करना होगा जो उस खाते से संबद्ध न हो जिस खाते को डिलीट करने का आपने हमसे अनुरोध किया है। अगर आपने अपना खाता बनाने के लिए फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया था, तो इन्हीं वजहों से आप दूसरा खाता बनाने के लिए उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अगर खाता बनाने के लिए आपने खाते के प्राथमिक ईमेल पते या फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया था, तो आप उसे हटा नहीं सकेंगे। किसी अदालती समाधान या अन्य समकक्ष शासनादेश प्रक्रिया का अनुपालन करने के लिए भी हमें जानकारी रिटेन करनी पड़ सकती है।

जब हम कोई खाता डिलीट करते हैं, तो हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपके खाते से संबद्ध पूरा व्यक्तिगत डेटा डिलीट कर दें। अगर हम आपका व्यक्तिगत डेटा डिलीट करते हैं, तो हम आपसे संबंधित कुछ व्यक्तिगत डेटा स्थायी रूप से रिकवर न करने योग्य बनाने के साथ ही कुछ व्यक्तिगत डेटा पहचाने न जा सकने योग्य भी बना देंगे।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है

प्रकाशित तिथि: 21 मई 2024