Apple Arcade और गोपनीयता

आपकी खोज, ब्राउज़िंग, ख़रीदारी, डिवाइस विश्वास स्कोर और Apple Arcade ऐक्टिविटी का उपयोग आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने, Apple मार्केटिंग के लिए भेजी जाने वाली सूचनाओं सहित सूचनाएँ भेजने, स्टोर और Apple Arcade को बेहतर बनाने और धोखाधड़ी को रोकने के लिए किया जा सकता है। आपके डिवाइस की क्रम संख्या का उपयोग सर्विस ऑफ़र के लिए योग्यता की जाँच करने के लिए किया जा सकता है।
 

Apple Arcade आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।

Privacy Icon

  • हम आपका व्यक्तिगत डेटा संग्रह करते हैं ताकि हम आपको वैसे कॉन्टेंट दे सकें जिन्हें आप ख़रीदना, डाउनलोड करना या अपडेट करना चाहते हैं।
  • हम App Store और Arcade में आपके खाते, ख़रीदारी और डाउनलोड की जानकारी का उपयोग विज्ञापन देने के समय यह सुनिश्चित करने के लिए भी करते हैं कि App Store, Apple News और स्टॉक्स में विज्ञापन, जहाँ उपलब्ध हैं, आपके लिए प्रासंगिक हों। आपके पास इस विज्ञापन के संबंध में विकल्प मौजूद हैं जैसा कि नीचे बताया गया है।
  • हम App Store और Arcade में आपकी गेमिंग ऐक्टिविटी, ख़रीदारी, डाउनलोड और अन्य ऐक्टिविटी के बारे में जानकारी का उपयोग फ़ीचर को आपकी ज़रूरत के अनुसार बनाने और वैयक्तिकृत अनुशंसाओं के लिए करते हैं। आप नीचे बताए गए उद्देश्य के लिए इस डेटा का उपयोग करने का विकल्प अचयनित कर सकते हैं।
  • पहचानने और धोखाधड़ी रोकने में मदद के लिए, आपकी फ़ोन कॉल या आपके द्वारा भेजी गई या प्राप्त ईमेल की संभावित संख्या सहित इस जानकारी का उपयोग कि आप अपने डिवाइस का उपयोग कैसे करते हैं, उस समय डिवाइस विश्वास स्कोर की गणना करने के लिए किया जाएगा जब आप सब्सक्राइब करते हैं। सबमिशन इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि Apple आपके डिवाइस पर वास्तविक मानों को न जान सके। स्कोर हमारे सर्वर पर एक निश्चित समय के लिए संग्रहित किए जाते हैं।
  • App Store और Arcade को बेहतर बनाने के लिए हम आपकी App Store ब्राउज़िंग, ख़रीदारी, खोज और डाउनलोड की जानकारी का उपयोग करते हैं। इन रिकॉर्ड को IP पते, रैंडम विशिष्ट आइडेंटिफ़ायर (जहाँ भी वे उपलब्ध हों) और जब आप स्टोर में साइन इन करते हैं, तो Apple ID के साथ संग्रहित किया जाता है।

Apple Arcade को शुरुआत से ही आपकी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है। हम केवल उस डेटा को संग्रहित करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं, जिसकी हमें आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यकता होती है। जब हम डेटा संग्रहित करते हैं, तो हम यह मानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हम क्या संग्रहित कर रहे हैं और हमें उसकी आवश्यकता क्यों है, ताकि आप अपने सटीक विकल्प तय कर सकें।

Apple Arcade प्रदान करना

Apple Arcade में सेवाएँ और फ़ीचर प्रदान करने के लिए Apple आपके निजी डेटा का उपयोग करता है। इस जानकारी में आपके खाते और भुगतान की जानकारी शामिल होती है जिसे आप सेटिंग्ज़ या सिस्टम सेटिंग्ज़ में जाकर ऐक्सेस कर सकते और बदल सकते हैं और आपकी App Store ख़रीदारी हिस्ट्री भी शामिल होती है।

आपकी सुविधा के लिए Apple Arcade iCloud का उपयोग करके आपके अनुभव के पहलुओं को सभी डिवाइस पर अप-टू-डेट रखता है। उदाहरण के लिए, आपकी गेम प्रगति को आपके सभी डिवाइस पर सिंक करने के लिए Apple Arcade iCloud का उपयोग करता है। iOS डिवाइस या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ में अथवा Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ में Arcade गेम के लिए iCloud बंद करके आप यह क्षमता किसी भी समय बंद कर सकते हैं। यदि गेम डेवलपर iCloud बैकअप का उपयोग करता है, और आपने iCloud बैकअप सक्षम किया है, तो भी गेम प्रगति का बैकअप iCloud में ही किया जाएगा।

जब आप Game Center में साइन इन करते हैं, तब Apple को आपकी गेमप्ले ऐक्टिविटी प्राप्त होगी, जिसमें स्कोर और उपलब्धियाँ, चुनौतियाँ और मल्टीप्लेयर गेमप्ले शामिल हैं। इसके अलावा, आपका Arcade सब्सक्रिप्शन सभी Game Center यूज़र को दिखाई देता है। www.apple.com/legal/privacy/data/hi/game-center पर जाकर आप Game Center और गोपनीयता के बारे में अधिक जान सकते हैं।

Apple Arcade को सुधारना और वैयक्तिकृत करना

आप हर हफ़्ते जो गेम खेलते हैं, उसके बारे में Apple ID के साथ जुड़ी सीमित जानकारी Apple इकट्ठा करता है। हम आपकी गेमप्ले ऐक्टिविटी के बारे में कुछ ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा इकट्ठा करते हैं जिसे आपके Apple ID से जोड़ा नहीं जाता है। आपके और दूसरों के लिए Apple Arcade को सुधारने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, तथा आपको अपने लिए सबसे अधिक प्रासंगिक कॉन्टेंट खोजने में सहायता करने हेतु Apple Arcade और App Store में आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए हम अपने द्वारा संग्रहित जानकारी का उपयोग करते हैं। उदाहरण के लिए, आपके द्वारा App Store में पहले खेले गए या ख़रीदे गए गेम के आधार पर हम आपके लिए ऐसे गेम की अनुशंसा करते हैं जिनमें आपको रुचि हो सकती है। वैयक्तिकरण फ़ीचर को App Store सेटिंग्ज़ में आपके Apple ID के लिए वैयक्तिकृत सुझाव को बंद पर स्लाइड करके अक्षम किया जा सकता है।

आपसे संवाद करना

Apple द्वारा आपके खाते की जानकारी, जैसे आपके स्वामित्व वाले Apple उत्पाद और Apple सेवाओं के आपके सब्सक्रिप्शन का उपयोग आपको Apple Arcade और अन्य Apple उत्पादों, सेवाओं और Apple One सहित आपकी रुचि के ऑफ़र के बारे में आपको संचार भेजने के लिए कर सकता है। आपके डिवाइस की क्रम संख्या का उपयोग सर्विस ऑफ़र के लिए योग्यता की जाँच करने के लिए किया जा सकता है। यदि आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह में शामिल हैं, तो Apple द्वारा आपको फ़ैमिली शेयरिंग के माध्यम से उत्पादों, सेवाओं और उपलब्ध ऑफ़र के बारे में संचार भेजे जा सकते हैं। यदि आपने Apple One सब्सक्रिप्शन ख़रीदा है, तो हम आपको उन सभी सेवाओं के फ़ीचर के बारे में ईमेल और पुश सूचनाएँ भेज सकते हैं जिन्हें आपने सब्सक्राइब किया है। Apple द्वारा App Store और Arcade में आपकी ऐक्टिविटी की जानकारी का उपयोग आपको App Store और Arcade में नए फ़ीचर, कॉन्टेंट और ऑफ़र के बारे में ईमेल और पुश सूचनाएँ भेजने के लिए भी किया जा सकता है। आप appleid.apple.com पर जाकर अपनी ईमेल प्राथमिकता बदल सकते हैं और इन ईमेल को प्राप्त न करने का विकल्प चुन सकते हैं। iOS और iPadOS डिवाइस पर अपनी सूचना प्राथमिकता को अपडेट करने के लिए सेटिंग्ज़ > सूचनाएँ > App Store पर जाएँ। Apple अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सूचनाओं सहित हमारे संचारों के साथ आपके इंटरऐक्शन के बारे में जानकारी का इस्तेमाल करता है।

तृतीय पक्षों के साथ शेयरिंग

हम Apple Arcade कॉन्टेंट प्रदाताओं को गेमिंग ऐक्टिविटी के बारे में ऐग्रीगेट किया गया, व्यक्तिगत रूप से पहचाना न जा सकने वाला डेटा प्रदान करते हैं, ताकि वे गेम के साथ प्लेयर की एंगेजमेंट का मूल्यांकन करके उसे सुधार सकें।

यदि आपके मोबाइल नेटवर्क प्रदाता द्वारा Apple Arcade सब्सक्रिप्शन और मुफ़्त ट्रायल ऑफ़र किए जाते हैं, तो यह निर्धारित करने के लिए कि आप मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर पार्टनर के माध्यम से योग्य हैं या नहीं Apple आपके फ़ोन नंबर की जाँच कर सकता है। यदि आपने मोबाइल नेटवर्क प्रदाता के माध्यम से साइन अप किया है, तो आपके फ़ोन नंबर का उपयोग आपके खाते की पहचान करने और मोबाइल नेटवर्क प्रदाता को यह जानकारी देने के लिए किया जाता है कि आपने सब्सक्रिप्शन सक्रिय कर लिया है। हम आपके सब्सक्रिप्शन से जुड़े हुए फ़ोन नंबर का उपयोग केवल साइन इन के दौरान आपके खाते को सत्यापित करने और आपके Apple Arcade सब्सक्रिप्शन को आपके खाते के साथ कनेक्ट करने के लिए करेंगे।

तृतीय-पक्ष कॉन्टेंट प्रोवाइडर द्वारा डेटा संग्रह

Arcade गेम प्रदान करने वाले कॉन्टेंट प्रोवाइडर को आपके व्यक्तिगत डेटा एकत्र करने के लिए आपकी अनुमति की आवश्यकता होती है। कॉन्टेंट प्रोवाइडर द्वारा आपके व्यक्तिगत डेटा का उपयोग केवल उन्हीं प्रयोजनों के लिए किया जा सकता है जिन्हें आपकी अनुमति लेते समय उनके द्वारा बताया गया था। कॉन्टेंट प्रोवाइडर आपका डेटा कैसे इकट्ठा करते हैं और कैसे उसका उपयोग करते हैं, यह समझने के लिए आपको Apple Arcade कॉन्टेंट प्रोवाइडर की शर्तों, गोपनीयता नीतियों और व्यवहारों की समीक्षा करनी चाहिए।

विज्ञापन

यदि वैयक्तिकृत विज्ञापन सेटिंग चालू है, तो Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म आपकी जानकारी का उपयोग आपके लिए ज़्यादा प्रासंगिक विज्ञापन देने के लिए कर सकता है। हम आपके द्वारा डाउनलोड किए जाने वाले Arcade ऐप्स के बारे में जानकारी का उपयोग आपको App Store, Apple News और स्टॉक्स में प्रासंगिक विज्ञापन सुनिश्चित करने के लिए कर सकते हैं। यदि आप Apple के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म से अपनी रुचि के लक्षित विज्ञापन प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, तो आप वैयक्तिकृत विज्ञापन बंद कर सकते हैं। वैयक्तिकृत विज्ञापन को बंद करने से Apple विज्ञापन लक्ष्यीकरण के लिए आपकी जानकारी का उपयोग नहीं कर पाएगा। इससे आपको प्राप्त होने वाले विज्ञापनों की संख्या कम नहीं होगी लेकिन विज्ञापन आपके लिए कम प्रासंगिक हो सकते हैं।

Apple विज्ञापन और गोपनीयता के बारे में अधिक जानने के लिए www.apple.com/legal/privacy/data/hi/apple-advertising देखें।

App Store, Apple News और स्टॉक्स में वैयक्तिकृत विज्ञापनों को बंद करने के बारे में जानकारी के लिए support.apple.com/kb/HT202074 पर जाएँ।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम Apple Arcade में आपके व्यक्तिगत डेटा को आम तौर पर Apple के साथ आपके अनुबंध के निष्पादन के लिए प्रोसेस करते हैं जैसा कि सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का अनुपालन करने के लिए आवश्यक होता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा की निम्नलिखित श्रेणियों को प्रोसेस करते हैं जिनमें इस बारे में जानकारी शामिल होती है :

  • Apple Arcade का आपका उपयोग
  • आपका खाता, जैसे कि Apple सेवाओं का सब्सक्रिप्शन, आपकी ख़रीदारी और डाउनलोड और क्या आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह में शामिल हैं या नहीं
  • गेम जिन्हें आप प्रत्येक सप्ताह खेलते हैं

इन तर्कसंगत हितों में शामिल हैं :

  • आपके और अन्य लोगों के लिए सेवा को ऑप्टिमाइज़ करना और बेहतर बनाना
  • आपकी वह कॉन्टेंट खोजने में मदद करना जो आपके लिए सबसे अधिक प्रासंगिक है
  • आपको Apple One सहित Apple Arcade और ऐसे अन्य संबंधित Apple उत्पादों, सेवाओं और ऑफ़र के बारे में सूचनाएँ भेजना जिनमें शायद आपकी दिलचस्पी हो
  • कॉन्टेंट प्रोवाइडर को रिपोर्ट देना
  • धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

रिटेंशन

हम आपके लेनदेन, डाउनलोड और गेमप्ले ऐक्टिविटी से जुड़े व्यक्तिगत डेटा को Apple Arcade में केवल तब तक बनाए रखते हैं जब तक हमारे व्यवसाय की आवश्यकता है, संविदागत बाध्यता है या क़ानूनी आवश्यकता है। आपके द्वारा खाता बंद करने या Apple Arcade से अनसब्सक्राइब करने के बाद भी कुछ जानकारी, जैसे कि सब्सक्रिप्शन ख़रीदारी हिस्ट्री (लेकिन आपका संग्रहित कार्ड विवरण नहीं) को व्यावसायिक रिकॉर्ड के रूप में बनाए रखा जा सकता है। चीन जैसे क्षेत्रों में यह अवधि 30 साल हो सकती है।

फ़ैमिली शेयरिंग

जब आप Apple Arcade को सब्सक्राइब करते हैं, तब सब्सक्रिप्शन आपके परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी उपलब्ध होता है। स्क्रीन टाइम में कॉन्टेंट और गोपनीयता प्रतिबंध के साथ आप विशिष्ट ऐप्स में बिताए जा रहे समय को सीमित कर सकते हैं और अपने बच्चे के डिवाइस पर फ़ीचर ब्लॉक कर सकते हैं। अश्लील कॉन्टेंट, ख़रीदारी और डाउनलोड और गोपनीयता के लिए आप iPhone, iPad या iPod touch पर सेटिंग्ज़ को सीमित भी कर सकते हैं। यदि आप Arcade सब्सक्रिप्शन को अपने परिवार के सदस्यों के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आप ख़रीदारी शेयरिंग अक्षम कर सकते हैं। iOS या iPadOS डिवाइस पर सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > फ़ैमिली शेयरिंग > ख़रीदारी शेयरिंग पर जाएँ। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > [your name] > फ़ैमिली शेयरिंग > ख़रीदारी शेयरिंग पर जाएँ।

धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

हम Apple Arcade और अन्य Apple ऐप्स और सेवाओं में धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकने के लिए व्यक्तिगत डेटा इकट्ठा करते हैं। इस जानकारी में डिवाइस जानकारी, जैसे डिवाइस का प्रकार और सॉफ़्टवेयर संस्करण, स्थान जानकारी (यदि उपलब्ध हो), डाउनलोड और ख़रीदारी हिस्ट्री, खोज और Apple Arcade और अन्य ऐप्स और सेवाओं के साथ अन्य इंटरऐक्शन शामिल होते हैं।

जब आप सब्सक्राइब करने की कोशिश करते हैं, तो हम आपके डिवाइस पर एक डिवाइस विश्वास स्कोर की भी गणना कर सकते हैं जिसके लिए इस जानकारी का उपयोग किया जाता है कि आप अपने डिवाइस का किस तरह उपयोग करते हैं, और इसमें यह जानकारी भी शामिल होती है कि आप लगभग कितने फ़ोन कॉल करते और प्राप्त करते हैं या कितने ईमेल भेजते और प्राप्त करते हैं। सबमिशन की प्रक्रिया इस तरह से डिज़ाइन की गई है कि Apple आपके डिवाइस के अंतर्निहित मानों के बारे में नहीं जान सकता है। स्कोर हमारे सर्वर पर एक निश्चित समय तक संग्रहित किया जाता है।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: अप्रैल 6, 2023