Apple विज्ञापन और गोपनीयता

Apple द्वारा प्रदान किए गए विज्ञापन से यूज़र की गोपनीयता का सम्मान करते हुए लोगों को ऐप्स, उत्पाद और सेवाओं को ढूँढने में मदद मिलती है। Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और हम आपकी जानकारी का उपयोग कैसे करते हैं इस पर आपको नियंत्रण देता है। हमारे विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म द्वारा व्यक्तिगत डेटा तृतीय पक्ष के साथ शेयर नहीं किया जाता है।


जो विज्ञापन Apple के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म का उपयोग करके डिलीवर किए जाते हैं, वे App Store, Apple News, स्टॉक्स और Apple TV ऐप में दिखाई दे सकते हैं। Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म आपको ट्रैक नहीं करता है, इसका मतलब है कि यह लक्षित विज्ञापन या विज्ञापन मूल्यांकन के उद्देश्यों के लिए हमारे ऐप्स से एकत्रित किए गए यूज़र या डिवाइस डेटा को तृतीय पक्षों से एकत्रित किए गए यूज़र या डिवाइस डेटा से लिंक नहीं करता है और डेटा ब्रोकर के साथ यूज़र या डिवाइस डेटा को शेयर नहीं करता है।

प्रासंगिक जानकारी

आपको विज्ञापन प्रदान करने के लिए प्रासंगिक जानकारी का उपयोग किया जा सकता है, जैसे :

  • डिवाइस की जानकारी : आपकी कीबोर्ड भाषा सेटिंग्ज़, डिवाइस प्रकार, OS संस्करण और कनेक्शन का प्रकार।
  • डिवाइस का स्थान : यदि स्थान सेवा चालू है और आपने App Store, Apple News या Apple TV ऐप को अपना स्थान ऐक्सेस करने की अनुमति दी है, तो आपको भौगोलिक रूप से प्रासंगिक विज्ञापन प्रदान करने के लिए आपके अनुमानित स्थान का उपयोग किया जा सकता है। Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म आपके स्थान से प्रोफ़ाइल नहीं बनाता है और अगर आप किसी ऐप को सटीक स्थान ऐक्सेस करने की अनुमति दें, तब भी आपके सटीक स्थान का उपयोग या संग्रह नहीं करता है। इन सेटिंग्ज़ को ऐक्सेस करने के लिए सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा पर जाएँ।
  • App Store: खोज करते समय आपकी जो क्वेरी होती है, उस क्वेरी का और आपके द्वारा देखे जा रहे पृष्ठ की जानकारी का उपयोग आपको प्रासंगिक विज्ञापन प्रदान करने के लिए किया जा सकता है।
  • Apple News और स्टॉक्स : आप जिस तरह के आलेख पढ़ते हैं, उसका उपयोग समुचित विज्ञापन चुनने के लिए किया जा सकता है।

खंड

हम App Store, Apple News और स्टॉक्स पर वैयक्तिकृत विज्ञापन देने के लिए खंड बनाते हैं। खंड ऐसे लोगों के समूह होते हैं जो समान विशेषताएँ शेयर करते हैं। आपसे संबंधित जानकारी का उपयोग करके यह निर्धारित किया जाता है कि आपको किस खंड में रखना है और इस प्रकार यह निर्धारित होता है कि आपको कौन से विज्ञापन दिखाए जाएँगे। आपकी गोपनीयता की रक्षा के लिए वैयक्तिकृत विज्ञापन केवल तभी प्रदान किए जाते हैं जब 5,000 से अधिक लोग किसी विज्ञापनदाता द्वारा चुने गए लक्ष्यीकरण मापदंड को पूरा करते हैं।

आपको खंडों में रखने के लिए हम निम्नलिखित जानकारी का उपयोग कर सकते हैं :

  • खाता जानकारी : आपके Apple खाते में पंजीकृत आपका नाम, पता, उम्र, लिंग और डिवाइस। आपके Apple खाते के पंजीकरण पृष्ठ में आपका पहला नाम या आपके Apple खाते में उपयोग किए गए संबोधन जैसी जानकारी का उपयोग आपके लिंग का पता लगाने के लिए किया जा सकता है। account.apple.com पर Apple खाता वेबसाइट पर आप अपनी खाता जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।
  • डाउनलोड, ख़रीदारी और सब्सक्रिप्शन : आपके द्वारा डाउनलोड किए गए संगीत, फ़िल्में, किताबें, टीवी कार्यक्रम और ऐप्स के साथ-साथ कोई भी इन-ऐप ख़रीदारी और सब्सक्रिप्शन। हम App Store से किसी ख़ास ऐप के डाउनलोड या ख़ास ऐप के भीतर ख़रीदारी (सब्सक्रिप्शन सहित) के आधार पर लक्ष्यीकरण करने की अनुमति नहीं देते हैं, जब तक कि उस ऐप के डेवलपर द्वारा लक्ष्यीकरण नहीं किया जाता है।
  • Apple News और स्टॉक्स : उन समाचारों के विषय और श्रेणियाँ जिन्हें आप पढ़ते हैं और वे प्रकाशन जिन्हें आप फ़ॉलो करते हैं, सब्सक्राइब करते हैं या जिनकी सूचनाएँ प्राप्त करना चालू करते हैं।
  • विज्ञापन : Apple के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म द्वारा डिलीवर किए जाने वाले विज्ञापनों के साथ आपके इंटरऐक्शन।

जब आप एकाधिक विज्ञापनों से चुनते हैं कि कौन-सा विज्ञापन प्रदर्शित हो, जिसे चुनने के आप योग्य है, तब हो सकता है कि हम ऊपर दी गई जानकारी का कुछ इस्तेमाल करें। साथ-ही-साथ आपकी App Store खोज और ब्राउज़िंग ऐक्टिविटी का इस्तेमाल करके यह निर्धारित करें कि कौन-सा विज्ञापन आपके लिए सबसे अधिक प्रासंगिक है। App Store की ब्राउज़िंग ऐक्टिविटी में वह कॉन्टेंट और ऐप्स शामिल हैं जिन्हें आप App Store ब्राउज़ करते समय टैप करके देखते हैं। इस जानकारी में कई यूज़र की जानकारी ऐग्रीगेट की जाती है ताकि इससे आपकी पहचान न हो। आपके डिवाइस पर संग्रहित इस जानकारी का इस्तेमाल करते हुए कि आप कौन-से ऐप्स अक्सर खोलते हैं, हम यह चुनने के लिए कि आपको कौन-से विज्ञापन दिखाए जाएँ स्थानीय, ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म आपके Apple खाते से असंबद्ध रैंडम आइडेंटिफ़ायर के ज़रिए उन विज्ञापनों के बारे में जानकारी प्राप्त करता है जिन पर आप टैप करते हैं और देखते हैं।

Apple द्वारा कोई भी व्यक्तिगत डेटा तृतीय पक्षों के साथ शेयर नहीं किया जाता है। हमारे उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करने, Apple को ग्राहकों तक बिक्री के लिए प्रस्तुत करने में मदद करने और Apple की तरफ़ से विज्ञापन बेचने के लिए Apple के साथ काम करने वाले विज्ञापनदाताओं और महत्वपूर्ण साझेदारों को हम कुछ ग़ैर-व्यक्तिगत डेटा प्रदान कराते हैं। Apple Pay का कोई भी लेनदेन या सेहत ऐप का कोई भी डेटा Apple के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म द्वारा ऐक्सेस करने के लिए उपलब्ध नहीं है या इसका उपयोग विज्ञापन उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाता है। Apple आपकी यौन अभिरुचि, धार्मिक विश्वास या राजनीतिक संबद्धता के बारे में जानकारी नहीं रखता है या इसे विज्ञापनदाताओं को उपलब्ध नहीं कराता है।

विज्ञापन प्राथमिकता

इस विज्ञापन का परिचय
यह समझने के लिए कि कोई विशिष्ट विज्ञापन आपको App Store, Apple News या स्टॉक्स में क्यों दिखाया गया था, विज्ञापन पर स्थित “विज्ञापन” बटन पर टैप करें। यह खंड और अन्य डेटा प्रस्तुत करेगा, जैसे जनांकिकीय जानकारी जिसका उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया गया था कि आपको कौन-से विज्ञापन प्राप्त हों।

विज्ञापन लक्ष्यीकरण जानकारी
आपसे संबंधित वह जानकारी देखने के लिए जिसका उपयोग Apple के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म द्वारा लक्षित विज्ञापन डिलीवर करने के उद्देश्य से किया जाएगा, इनमें वे खंड भी होते हैं जिनमें आप शामिल हैं।

अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर यह जानकारी देखने के लिए सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > Apple विज्ञापन पर जाएँ और “विज्ञापन लक्ष्यीकरण जानकारी देखें” पर टैप करें। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > Apple विज्ञापन पर जाएँ, फिर “विज्ञापन लक्ष्यीकरण जानकारी देखें” पर क्लिक करें।

यदि आपको लगता है कि आपके बारे में दी गई जानकारी ग़लत है, तो आप अपनी Apple खाता जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।

स्थान आधारित विज्ञापन
यदि आप App Store, Apple News या Apple TV ऐप को अपने स्थान का ऐक्सेस देते हैं, तो Apple के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म द्वारा आपके डिवाइस के मौजूदा अनुमानित स्थान का उपयोग आपको भौगोलिक रूप से लक्षित विज्ञापन प्रदान करने के लिए किया जा सकता है।

आप विज्ञापन सहित स्थान आधारित ऐप फ़ंक्शनैलिटी का विकल्प छोड़ सकते हैं। अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर, सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा पर जाएँ और या तो स्थान सेवा बंद करें या जहाँ लागू हो App Store, Apple News या Apple TV ऐप अनुमति को कभी नहीं पर सेट करें। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा पर जाएँ और स्थान सेवा बंद करें या News या टीवी के लिए स्थान अनुमतियाँ बंद करें। tvOS पर, सेटिंग्ज़ > सामान्य > गोपनीयता > स्थान सेवा पर जाएँ और स्थान सेवा बंद करें या Apple TV ऐप अनुमति को कभी नहीं पर सेट करें।

आपके द्वारा अपने डिवाइस पर स्थान सेवा बंद कर दिए जाने पर Apple के विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म को स्थान आधारित जानकारी प्राप्त नहीं होती है।

वैयक्तिकृत विज्ञापन
यदि आप वैयक्तिकृत विज्ञापन चालू करते हैं, तो Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म आपकी जानकारी का उपयोग आपके लिए App Store, Apple News और स्टॉक्स पर अधिक प्रासंगिक विज्ञापन देने के लिए कर सकता है। वैयक्तिकृत विज्ञापन को बंद करने से Apple इस जानकारी का उपयोग विज्ञापन वैयक्तिकरण के लिए नहीं कर पाएगा। इससे आपको प्राप्त होने वाले विज्ञापनों की संख्या कम नहीं होगी लेकिन विज्ञापन आपके लिए कम प्रासंगिक हो सकते हैं।

आप अपने iOS, iPadOS या visionOS डिवाइस पर वैयक्तिकृत विज्ञापन को सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > Apple विज्ञापन पर जाकर और वैयक्तिकृत विज्ञापन पर टैप करके बंद कर सकते हैं। Mac पर सिस्टम सेटिंग्ज़ > गोपनीयता और सुरक्षा > Apple विज्ञापन पर जाएँ और वैयक्तिकृत विज्ञापन का चयन हटाएँ। अगर आप नाबालिग हैं, आपका खाता प्रबंधित खाता है या आप ऐसे स्थान पर हैं जहाँ Apple अपने ऐप्स में विज्ञापन डिलीवर नहीं करता है, तो हो सकता है कि वैयक्तिकृत विज्ञापन विकल्प अनुपलब्ध हों।

धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

विज्ञापनों में धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी की पहचान और रोकथाम करने में सहायता के लिए Apple का विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म App Store पर आपकी खोजों, आपके द्वारा देखे और टैप किए जाने वाले विज्ञापनों और विज्ञापनों से आपके द्वारा ख़रीदे और डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स के बारे में जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है। यह जानकारी आपके Apple खाते से असंबद्ध रैंडम आइडेंटिफ़ायर के ज़रिए एकत्रित की जाती है।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024