AirDrop और गोपनीयता

AirDrop के ज़रिए, आप दस्तावेज़, तस्वीरें, वीडियो, वेबसाइट, नक़्शा स्थान और कई चीज़ें आस-पास के Apple डिवाइस पर वायरलेस और सुरक्षित तरीक़े से भेज सकते हैं।

AirDrop एक वायरलेस फ़ाइल-शेयरिंग फ़ीचर है जो आपको Apple डिवाइस के बीच फ़ाइलों को आसानी और सुरक्षित तरीक़े से ट्रांसफ़र करने की सुविधा देता है। AirDrop ट्रांसफ़र शुरू करने के लिए, भेजने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों डिवाइस में Bluetooth और वाई-फ़ाई चालू होने चाहिए और वे एक-दूसरे के नज़दीक होने चाहिए। जब दोनों डिवाइस आस-पास हों और उनमें Bluetooth, वाई-फ़ाई और AirDrop सक्षम हो, तो आप शेयर करने के लिए फ़ाइल चुन सकते हैं, AirDrop सक्षम नज़दीकी डिवाइस की सूची से प्राप्तकर्ता चुन सकते हैं और ट्रांसफ़र शुरू कर सकते हैं। प्राप्तकर्ता ट्रांसफ़र को स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है। स्वीकार किए जाने पर, आपका डिवाइस ट्रांसफ़र को एंक्रिप्ट करेगा और उसे वाई-फ़ाई पर शुरू करेगा।

ट्रांसफ़र शुरू होने के बाद, अगर भेजने वाला और प्राप्त करने वाला डिवाइस एक-दूसरे के नज़दीक नहीं रहते हैं और समान वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्टेड नहीं होते हैं, तो ट्रांसफ़र इंटरनेट का इस्तेमाल करके पूरा हो सकता है। इंटरनेट पर ट्रांसफ़र होने वाली फ़ाइलें Apple सर्वर से प्राप्तकर्ता डिवाइस पर जा सकती हैं। AirDrop द्वारा एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए Apple के पास आपके द्वारा ट्रांसफ़र की जाने वाली सामग्री के कॉन्टेंट को डीक्रिप्ट करने का कोई तरीक़ा नहीं होता है। हालाँकि Apple आपके AirDrop ट्रांसफ़र की कॉपी नहीं रखता है, Apple आपके AirDrop के उपयोग की सीमित जानकारी इस तरीक़े से रख सकता है जिससे आपकी पहचान न होती हो, ताकि हमारे उत्पादों, सेवाओं और तकनीकों को बेहतर किया जा सके।

Apple द्वारा एकत्रित की गई जानकारी को हर समय Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है

प्रकाशित तिथि: 18 सितंबर 2023