एडवांस डेटा सुरक्षा ऐनालिटिक्स और गोपनीयता

जब आप एडवांस डेटा सुरक्षा सक्षम करते हैं, तो Apple फ़ीचर के आपके इस्तेमाल से संबंधित सीमित जानकारी और खाता रिकवरी से जुड़ी जानकारी एकत्र करता है। यह जानकारी आपके Apple खाते के साथ संबद्ध की जाती है और इसका इस्तेमाल फ़ीचर को बेहतर बनाने और खाता और डेटा रिकवरी प्रक्रियाओं की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।
 

एडवांस डेटा सुरक्षा द्वारा Apple की उच्चतम स्तर की क्लाउड डेटा सुरक्षा प्रदान करने के लिए एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है और इसे आपकी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है।


Privacy Icon

  • एडवांस डेटा सुरक्षा एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन का इस्तेमाल करके यह सुनिश्चित करती है कि आपका अधिकांश iCloud डेटा केवल आपके विश्वसनीय डिवाइस से ही डीक्रिप्ट किया जा सकता है।
  • एडवांस डेटा सुरक्षा सक्षम करने के लिए आपको रिकवरी-की और/या एक या अधिक रिकवरी संपर्क सेटअप करने होंगे। चूँकि Apple के पास आपका डेटा रिकवर करने के लिए आवश्यक कीज़ नहीं होती हैं, इसलिए अगर आप ऐक्सेस खो देते हैं, तो केवल आपके खाता रिकवरी के तरीक़ों के ज़रिए ही आपका डेटा फिर से प्राप्त किया जा सकता है।
  • डेटा रिकवरी की गंभीर महत्ता को ध्यान में रखते हुए, अगर आप एडवांस डेटा सुरक्षा को सक्षम करते हैं, तो Apple द्वारा फ़ीचर के आपके इस्तेमाल से संबंधित सीमित जानकारी, खाता रिकवरी विधियों से आपके इंटरऐक्शन और आपकी एंक्रिप्शन कीज़ के साथ किस तरह व्यवहार किया जाता है इसके बारे में जानकारी एकत्र की जाती है ताकि खाते और डेटा रिकवरी प्रक्रियाओं की विश्वसनीयता को बेहतर बनाया जा सके और उनकी विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके।

हम केवल वह डेटा एकत्रित करने के लिए कड़ा परिश्रम करते हैं, जिसकी हमें आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए आवश्यकता होती है और जब हम डेटा एकत्रित करते हैं, तो यह मानते हैं कि आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हम क्या एकत्रित कर रहे हैं और हमें उसकी आवश्यकता क्यों है, ताकि आप अपने विकल्प तय कर सकें। Apple के हर उत्पाद और सेवा की तरह एडवांस डेटा सुरक्षा को भी इन्हीं सिद्धांतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

iCloud के लिए एडवांस डेटा सुरक्षा एक वैकल्पिक सेटिंग है जो आपके अधिकांश iCloud डेटा के लिए एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन पेश करके Apple के उच्चतम स्तर की क्लाउड डेटा सुरक्षा प्रदान करती है। हालाँकि iCloud पहले से ही पासवर्ड, iCloud कीचेन और सेहत डेटा सहित संवेदनशील डेटा श्रेणियों को एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन से सुरक्षित रखता है, एडवांस डेटा सुरक्षा द्वारा iCloud बैकअप, नोट्स, तस्वीर आदि सहित अतिरिक्त श्रेणियाँ शामिल करके एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन से सुरक्षित डेटा की श्रेणियों को विस्तारित किया जाता है।

जब एडवांस डेटा सुरक्षा को सक्षम किया जाता है, तो आपका एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड डेटा रिकवर करने में सहायता के लिए आवश्यक एंक्रिप्शन कीज़ Apple के पास नहीं होती हैं। अगर कभी आप अपने खाते का ऐक्सेस खो देते हैं, तो अपना iCloud डेटा रिकवर करने के लिए आपको अपना खाता रिकवरी का कोई तरीक़ा इस्तेमाल करना होगा, जैसे कि आपका डिवाइस पासकोड या पासवर्ड, अपना रिकवरी संपर्क या रिकवरी-की, जो कि Apple को ज्ञात नहीं होते हैं। चूँकि, आपका अधिकांश iCloud डेटा एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन से सुरक्षित रहेगा, इसलिए आपके एडवांस डेटा सुरक्षा चालू करने से पहले कम से कम एक रिकवरी संपर्क या रिकवरी-की सेटअप करने के लिए आपका मार्गदर्शन किया जाएगा।

खाता और डेटा रिकवरी प्रक्रियाओं की विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने और बेहतर बनाने के लिए, आपके एडवांस डेटा सुरक्षा सक्षम करने पर Apple द्वारा आपके Apple खाते से संबंधित सीमित जानकारी एकत्रित की जाती है, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं :

  • एडवांस डेटा सुरक्षा को सक्षम या अक्षम करने की सफलता या विफलता की दर।
  • Apple खाते में साइन इन करने, आपके पास पहले से मौजूद किसी डिवाइस के नज़दीक होने पर उसका इस्तेमाल करके नया डिवाइस सेटअप करने, अपनी Apple खाता सेटिंग्ज़ अपडेट करने और अपना डेटा ऐक्सेस करने के लिए अपने खाते में प्रमाणन करने की प्रक्रिया के साथ आपके अनुभव और कितनी बार आपको सफलता मिली या समस्याओं का सामना करना पड़ा।
  • इवेंट जो आपके द्वारा रिकवरी संपर्क बनाने और उनका इस्तेमाल करने की कार्यक्षमता और विश्वसनीयता को कैप्चर करते हैं, जिसमें रिकवरी संपर्क असाइन करते हुए और अपने डेटा का ऐक्सेस रिकवर करने के लिए रिकवरी संपर्क का इस्तेमाल करते हुए किए गए आपके इंटरऐक्शन शामिल होते हैं। Apple के पास आपके रिकवरी संपर्कों की जानकारी या उनका ऐक्सेस नहीं होता है।
  • इवेंट जो आपके द्वारा रिकवरी-कीज़ बनाने और उनका इस्तेमाल करने की कार्यक्षमता और विश्वसनीयता को कैप्चर करते हैं, जिसमें रिकवरी-की बनाने की प्रक्रिया के साथ आपके इंटरऐक्शन और जब आप अपने डेटा का ऐक्सेस रिकवर करने के लिए अपनी रिकवरी की का इस्तेमाल करते हैं तब प्रक्रिया से जुड़े इवेंट शामिल होते हैं। Apple के पास आपकी रिकवरी-की की जानकारी या उसका ऐक्सेस नहीं होता है।
  • इवेंट जो आपके डेटा का ऐक्सेस रिकवर करने के लिए आपके डिवाइस पासकोड या पासवर्ड का इस्तेमाल करने की कार्यक्षमता और विश्वसनीयता को कैप्चर करते हैं, जिसमें आपके पासकोड की जानकारी का इस्तेमाल करते हुए डेटा रिकवर करने की कोशिश करते हुए आप कितनी बार सफल होते हैं या समस्याओं का सामना करते हैं और रिकवरी के तरीक़े के रूप में अपना पासकोड इस्तेमाल करते हुए रिकवरी प्रक्रिया के साथ आपके अनुभव और इंटरऐक्शन शामिल होते हैं। Apple के पास आपके डिवाइस के पासकोड या पासवर्ड की जानकारी या उनका ऐक्सेस नहीं होता है।
  • इस बारे में डेटा कि जब आप एडवांस डेटा सुरक्षा को सक्षम या अक्षम करते हैं, तो आपके डिवाइस पर एंक्रिप्शन कीज़ कैसे प्रबंधित की जाती हैं। इसमें एंक्रिप्शन कीज़ को रोल करने की बारंबारता और विफल खाता और डेटा रिकवरी का प्रभाव निर्धारित करने के लिए आपके समस्त iCloud डेटा को रीसेट और डिलीट करने की प्रक्रिया से जुड़े इवेंट संबंधी जानकारी भी शामिल होती है।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

हम आपके व्यक्तिगत डेटा को आम तौर पर Apple के साथ आपके अनुबंध के निष्पादन के लिए प्रोसेस करते हैं जैसा कि सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का अनुपालन करने के लिए आवश्यक होता है। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

रिटेंशन

Apple द्वारा व्यक्तिगत डेटा केवल तब तक रिटेन किया जाता है जब तक इस नोटिस और Apple की गोपनीयता नीति में बताए उद्देश्यों सहित उसके एकत्र किए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होता है या जब तक रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी होता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रिटेन करना आवश्यक है या नहीं, और अगर रिटेंशन आवश्यक होता है, तो क़ानूनी रूप से ज़रूरी सबसे छोटी अवधि तक व्यक्तिगत डेटा रिटेन करते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित की गई जानकारी को हर समय Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है

प्रकाशित तिथि: 20 सितंबर 2024