ऐक्टिविटी शेयरिंग और गोपनीयता परिचय

वर्कआउट प्रकार और टाइटल, ऐक्टिव कैलोरी या किलोजूल, व्यायाम मिनट, खड़े रहने या रोल करने की अवधि और समय क्षेत्र जैसे ऐक्टिविटी डेटा को आपके द्वारा चुने गए लोगों के साथ सुरक्षित रूप से शेयर किया जाएगा।
 

ऐक्टिविटी आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन की गई है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम बनाती है।

Privacy Icon

  • दोस्तों के साथ शेयर किए जाने वाले वर्कआउट और गतिविधि डेटा में शामिल हो सकता है : ऐक्टिव कैलोरी या किलोजूल, व्यायाम मिनट, खड़े रहने या रोल करने की अवधि, स्टेप, टाइम ज़ोन और वर्कआउट जानकारी जैसे नाम, टाइप और अवधि।
  • आपके iCloud खाते से जुड़ा ईमेल पता हर किसी को दिखाई देगा जिसे आप आमंत्रित करते हैं या जिसका आमंत्रण स्वीकार करते हैं।
  • यदि आप इस सुविधा का उपयोग करते हैं, तो आपका वर्कआउट और ऐक्टिविटी डेटा Apple को भेजा जाएगा ताकि Apple इस डेटा को सुरक्षित रूप से आपके द्वारा चुने गए किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर कर सके। Apple आपका वर्कआउट और ऐक्टिविटी डेटा थोड़े समय के लिए रिटेन करेगा और उस डेटा का उपयोग केवल इस शेयरिंग फ़ीचर को चालू करने के लिए करेगा।

दोस्तों के साथ शेयर किए जाने वाले वर्कआउट और गतिविधि डेटा में शामिल हो सकता है : ऐक्टिव कैलोरी या किलोजूल, व्यायाम मिनट, खड़े रहने या रोल करने की अवधि, स्टेप, समय क्षेत्र (ताकि दोस्तों को पता हो कि आप अपना दिन कब शुरू करते हैं), वर्कआउट जानकारी जैसे शीर्षक, प्रकार और अवधि और यह जानकारी प्रदान करने वाले किसी भी तृतीय पक्ष ऐप का नाम। शीर्षक या ट्रेनर जैसे वर्कआउट विवरण आपके वर्कआउट के बारे में संवेदनशील जानकारी प्रकट कर सकते हैं, जैसे कि यह प्रसव पूर्व किया जाने वाला एक्सरसाइज़ है या नहीं। हो सकता है कि दोस्त आपकी ऐक्टिविटी और वर्कआउट पुरस्कारों के बारे में भी सूचना पाएँ। दोस्तों के लिए यह जानकारी कम समय के लिए उपलब्ध रहेगी। आप शेयरिंग में जाकर “दोस्त हटाएँ” विकल्प के उपयोग से किसी भी समय किसी दोस्त को हटा सकते हैं। आप किसी भी समय अपनी ऐक्टिविटी को किसी दोस्त से छिपाने का चुनाव “मेरी ऐक्टिविटी छिपाएँ” विकल्प के उपयोग से कर सकते हैं।

आपके iCloud खाते से संबंधित ईमेल उन लोगों को दिखाई देगा जिन्हें आपने आमंत्रित किया है या जिनका आमंत्रण आपने स्वीकार किया है।

यदि आप इस सुविधा का उपयोग करते हैं, तो आपका वर्कआउट और ऐक्टिविटी डेटा Apple को भेजा जाएगा ताकि Apple इस डेटा को सुरक्षित रूप से आपके द्वारा चुने गए किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर कर सके। Apple आपका वर्कआउट और ऐक्टिविटी डेटा थोड़े समय के लिए रिटेन करेगा और उस डेटा का उपयोग केवल इस शेयरिंग फ़ीचर को चालू करने के लिए करेगा। आपकी ऐक्टिविटी को शेयर करने वाले दोस्तों की सूची आपके iCloud खाते से संबंधित है और आपके द्वारा किसी अन्य iOS डिवाइस पर इस iCloud खाते का उपयोग कर साइन इन करने पर उसे रीस्टोर कर दिया जाएगा।

Apple द्वारा व्यक्तिगत डेटा केवल तब तक रिटेन किया जाता है जब तक इस नोटिस और Apple की गोपनीयता नीति में बताए उद्देश्यों सहित उसके एकत्र किए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ज़रूरी होता है या जब तक रिटेन करना क़ानूनन बाध्यकारी होता है। रिटेंशन अवधियों का मूल्यांकन करने के दौरान हम सबसे पहले सावधानीपूर्वक जाँच करते हैं कि क्या एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा रखना आवश्यक है और अगर रिटेंशन आवश्यक है, तो क़ानूनन अनुमति प्राप्त सबसे कम संभव अवधि के लिए व्यक्तिगत डेटा रिटेन करने का काम करते हैं।

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

प्रकाशित तिथि: 12 दिसंबर, 2022