वाई-फ़ाई कॉलिंग और गोपनीयता

वाई-फ़ाई कॉलिंग आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और आप क्या शेयर करते हैं यह चुनने में आपको सक्षम करता है।


कुछ कैरियर द्वारा आप अपने iOS या watchOS डिवाइस और अपने Mac कंप्यूटर पर वाई-फ़ाई (और/या वाई-फ़ाई के सिग्नल कमज़ोर या अनुपलब्ध रहने पर iPad के Wi-Fi + Cellular मॉडल पर मोबाइल डेटा) के माध्यम से कॉल कर और प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप वाई-फ़ाई कॉलिंग सक्षम करते हैं और वाई-फ़ाई कॉलिंग का समर्थन करने वाले डिवाइस से वाई-फ़ाई नेटवर्क पर कनेक्ट करते हैं, तो जिस देश से आपने नेटवर्क पर कनेक्ट किया है, उसके बारे में आपके IP पते (या लागू होने पर मोबाइल नेटवर्क) के आधार पर कैरियर को बिलिंग और सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जानकारी भेजी जा सकती है। यदि आप इस जानकारी को अपने कैरियर के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने iPhone पर सेटिंग > ऐप्स > फ़ोन में जाकर इस iPhone पर वाई-फ़ाई कॉलिंग और अन्य डिवाइस के लिए वाई-फ़ाई कॉलिंग को बंद करके वाई-फ़ाई कॉलिंग अक्षम कर सकते हैं। यह आपके iPhone और उससे पेयर की गई Apple Watch सहित अन्य डिवाइस पर भी लागू होगा। अपने अन्य डिवाइस पर, जिनमें वाई-फ़ाई कॉलिंग सक्षम है, वाई-फाई कॉलिंग बंद करने के लिए, अपने iPhone पर सेटिंग > ऐप्स > फ़ोन > अन्य डिवाइस पर कॉल पर जाएँ और अन्य डिवाइस पर कॉल की अनुमति दें को बंद करने के लिए टैप करें, फिर डिवाइस की सूची में, अलग-अलग डिवाइस पर इसे बंद करने के लिए टैप करें।

वाई-फ़ाई या मोबाइल डेटा के माध्यम से शॉर्ट कोड की कॉल (संक्षिप्त नंबरों पर की जाने वाली कॉल जिनके माध्यम से सार्वजनिक सेवाओं का उपयोग किया जाता है) पूरी करने के लिए Apple द्वारा आपके कैरियर को उस शहर की जानकारी देना आवश्यक होता है, जहाँ से कॉल की जा रही है, ताकि वे कॉल की समुचित रूप से राउटिंग कर सकें। यदि आप शॉर्ट कोड के कॉल करते समय अपने कैरियर के साथ शहर की जानकारी शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने iOS या watchOS डिवाइस पर सेटिंग > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा > सिस्टम सेवाएँ पर जाकर और वाई-फ़ाई कॉलिंग को बंद करने के लिए टैप करके वाई-फ़ाई कॉलिंग के लिए स्थान सेवा को बंद कर सकते हैं। आप अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग > गोपनीयता और सुरक्षा > स्थान सेवा पर जाकर, फिर सिस्टम सेवाओं के आगे विवरण पर क्लिक करके और वाई-फ़ाई कॉलिंग बंद करने के लिए क्लिक करके वाई-फ़ाई कॉलिंग के लिए “स्थान सेवा” बंद कर सकते हैं। यदि आप वाई-फ़ाई कॉलिंग के लिए स्थान सेवा बंद कर देते हैं, तो जब आप वाई-फ़ाई कॉल के लिए शॉर्ट कोड नंबर डायल करेंगे, तो आपका डिवाइस आपके कैरियर को यह पता लगाने या भेजने में सक्षम नहीं होगा कि आप किस शहर में हैं और परिणामस्वरूप, हो सकता है कि आपका कैरियर आपके कॉल को ठीक तरह से राउट या कनेक्ट न कर सके।

मोबाइल सेवा उपलब्ध रहने पर आपके iPhone द्वारा आपातकालीन कॉल उसके माध्यम से राउटिंग की जाती हैं। मोबाइल सेवा उपलब्ध न रहने पर और आपके द्वारा वाई-फ़ाई कॉलिंग को सक्षम किए जाने पर, आपातकालीन कॉल वाई-फ़ाई पर भी की जा सकती हैं और इन कॉल के लिए भले ही आपने “स्थान सेवा” को सक्षम किया हो या नहीं, आपके डिवाइस के स्थान की जानकारी का उपयोग किया जा सकता है ताकि सहायता उपलब्ध कराई जा सके। हालाँकि आपका कैरियर आपातकालीन सेवाओं को राउटिंग करने के उद्देश्य से आपके बिलिंग पते या आपके द्वारा प्रदान किए गए किसी अन्य पते का उपयोग करने का विकल्प चुन सकता है। आप अपने कैरियर के लिए अपने पते की जानकारी को अपने iOS डिवाइस में सेटिंग में जाकर या Mac पर FaceTime सेटिंग में जाकर अपडेट कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अप-टू-डेट रखनी चाहिए। ऐसा न करने पर हो सकता है कि आपातकालीन सेवाएँ आपके भौतिक स्थान तक राउटिंग न की जा सकें। स्थान विश्वसनीयता हेतु आपातकालीन कॉल करने के लिए पारंपरिक मोबाइल या लैंड लाइन सेवाओं के उपयोग को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और कोई अन्य विकल्प न रहने की स्थिति में ही वाई-फ़ाई कॉलिंग के फ़ीचर का उपयोग किया जाना चाहिए।

वाई-फ़ाई कॉलिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने कैरियर की शर्तें, गोपनीयता नीति और प्रचलन देखें। Apple द्वारा संग्रहित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

2025-12-12