-
SMS फ़िल्टरिंग और गोपनीयता
-
SMS फ़िल्टर आपको अज्ञात RCS, SMS और MMS संदेशों का पता लगाने और फ़िल्टर करने का तरीक़ा उपलब्ध कराते हैं।
-
आप तृतीय पक्ष के SMS फ़िल्टर इंस्टॉल और उपयोग कर सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं, तो तृतीय पक्ष के फ़िल्टर प्रोवाइडर अज्ञात लोगों से आपको आने वाले RCS, SMS और MMS संदेशों के सभी टेक्स्ट और कॉन्टेंट ऐक्सेस कर सकता है। इन संदेशों में बैंक या अन्य संस्थाओं के सत्यापन कोड के साथ-साथ अन्य व्यक्तिगत या संवेदनशील जानकारी भी हो सकती है जो RCS, SMS और MMS संदेशों में होती है। जब आप तृतीय पक्ष के प्रोवाइडर का SMS स्पैम फ़िल्टर उपयोग करते हैं, तो आप फ़िल्टर प्रोवाइडर की शर्तों, गोपनीयता नीति और व्यवहारों के अधीन होते हैं। हम आपको तृतीय पक्षों की इन शर्तों, गोपनीयता नीतियों और व्यवहारों को जानने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। तृतीय पक्ष का SMS स्पैम फ़िल्टर हटाने के लिए, सेटिंग > ऐप्स > संदेश > अज्ञात और स्पैम पर जाएँ और सूची में से फ़िल्टर को हटाएँ।
अगर आपने SMS या MMS संदेशों पर तीन बार प्रतिक्रिया दे दी है या प्रेषक को अपने संपर्क में जोड़ लिया है, तो उसके बाद उस प्रेषक के SMS संदेशों को अज्ञात प्रेषक के तौर पर फ़िल्टर नहीं किया जाएगा।
ब्राज़ील और भारत में संदेश ऐप के यूज़र के लिए
SMS फ़िल्टर को डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम किया जाता है ताकि यूज़र को अपने संदेश व्यवस्थित करने में मदद मिले। ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग का उपयोग करके अज्ञात प्रेषकों के संदेशों को दो उपश्रेणियों में सॉर्ट किया जा सकता है : लेनदेन या प्रचार। SMS फ़िल्टर संदेश ऐप का कोई भी कॉन्टेंट या डेटा Apple को नहीं भेजता है। आप सेटिंग > ऐप्स > संदेश > अज्ञात और स्पैम पर जाकर और सूची में से “कोई नहीं” चुनकर किसी भी समय SMS फ़िल्टर अक्षम कर सकते हैं।
2025-12-12