NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म और गोपनीयता

NFC और SE प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके आपके डिवाइस पर क्रेडेंशियल सेटअप करने के लिए Apple द्वारा आपके Apple खाते और डिवाइस आइडेंटिफ़ायर का उपयोग किया जाएगा। हमारे NFC और SE प्लेटफ़ॉर्म पार्टनर को बिल करने के लिए Apple आपके डिवाइस से ऐसे NFC और SE प्लेटफ़ॉर्म डेटा का भी उपयोग करेगा जो आपसे संबद्ध न हो।
 

NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म आपकी जानकारी को सुरक्षित रखता है और आपको अपना डिफ़ॉल्ट संपर्क रहित ऐप चुनने की क्षमता प्रदान करता है।


Privacy Icon

  • आपका डिवाइस आपके स्थान से संबंधित जानकारी का इस्तेमाल आपके क्षेत्र में NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म की उपलब्धता तय करने के लिए करेगा।
  • जब आप NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस पर क्रेडेंशियल जोड़ते हैं, तो आपके डिवाइस पर क्रेडेंशियल सेटअप करने के लिए Apple द्वारा आपके Apple खाते और डिवाइस आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • Apple द्वारा ऐसे NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म डेटा, जिसका संबंध आपके साथ स्थापित नहीं किया जा सकता है, का इस्तेमाल केवल बिलिंग के लिए किया जाएगा।

NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म आपको स्टोर में अपने क्रेडेंशियल पेश करने के लिए अपने पसंदीदा ऐप का इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है।

NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करना

उपलब्धता का निर्धारण करना
जब आप NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा संपर्करहित ऐप पर कोई क्रेडेंशियल प्राप्त करने की कोशिश करते हैं, तो आपका डिवाइस (न कि Apple) NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आपके स्थान और डिवाइस सेटिंग संबंधी जानकारी का इस्तेमाल करता है। अगर आपका डिवाइस उपलब्धता का निर्धारण नहीं कर पाता है, तो हो सकता है कि आप अपने संपर्करहित ऐप पर क्रेडेंशियल न जोड़ सकें। कुछ डिफ़ॉल्ट संपर्करहित ऐप प्राथमिकताओं का निर्धारण करने के लिए भी आपका डिवाइस आपके स्थान संबंधी जानकारी का इस्तेमाल करेगा और उपलब्ध प्राथमिकताओं को सेटिंग > ऐप्स > [ऐप का नाम] > डिफ़ॉल्ट संपर्करहित ऐप में दिखाएगा। जिस क्षेत्र में NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म समर्थित नहीं है वहाँ होने पर अपनी डिफ़ॉल्ट संपर्करहित ऐप प्राथमिकताओं को बदलने से हो सकता है कि NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म उपलब्ध न होने पर आप क्रेडेंशियल पेश करने के लिए अपने पसंदीदा संपर्करहित ऐप का इस्तेमाल न कर सकें।

अपने डिवाइस पर क्रेडेंशियल जोड़ना
जब आप अपने पसंदीदा संपर्करहित ऐप पर क्रेडेंशियल जोड़ते हैं, तो सिक्योर एलिमेंट में क्रेडेंशियल सुरक्षित रूप प्राप्त करने के लिए Apple द्वारा आपके Apple खाते और आपके डिवाइस के हार्डवेयर आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल किया जाएगा। Apple आपके संपर्करहित ऐप प्रोवाइडर और आपके क्रेडेंशियल जारीकर्ता को आपके प्राप्त क्रेडेंशियल को अपडेट या डिलीट करने सहित संपर्करहित ऐप में क्रेडेंशियल प्रबंधित करने की सुविधा प्रदान करने के लिए Apple इस जानकारी का इस्तेमाल करेगा और इसे संग्रहित करेगा। आपके क्रेडेंशियल के जीवनचक्र का प्रबंधन करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जानकारी में क्रेडेंशियल जारीकर्ता द्वारा आपके क्रेडेंशियल को कॉन्फ़िगर करने के तरीक़े संबंधी डेटा और संपर्करहित ऐप के प्रदाता के बारे में जानकारी शामिल होती है। अपने पसंदीदा संपर्करहित ऐप के साथ जब आप NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो Apple आपके क्रेडेंशियल विवरण देखता या संग्रहित नहीं करता है।

बिलिंग के लिए Apple से शेयर की गई जानकारी
जब आप NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके अपने पसंदीदा संपर्करहित ऐप पर कोई क्रेडेंशियल प्राप्त करने की कोशिश करते हैं या उस क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके संपर्करहित ऐप प्रोवाइडर को बिल भेजने के लिए Apple ऐसी जानकारी का इस्तेमाल करता है जिसे आपसे जोड़ा नहीं जा सकता है। आपका डिवाइस आपके संपर्करहित ऐप में जोड़े गए क्रेडेंशियल की मात्रा और प्रकार और आपने कितनी बार अपने क्रेडेंशियल पेश किए हैं इसकी गणना के बारे में सीमित जानकारी शेयर करेगा। आपका डिवाइस Apple से इस जानकारी को इस प्रकार शेयर करेगा जिससे उसे आपसे जोड़ा नहीं जा सकेगा और उसका इस्तेमाल केवल बिलिंग के लिए किया जाएगा। अपने संपर्करहित ऐप से जब आप कोई क्रेडेंशियल पेश करते हैं, तो Apple आपके लेनदेन विवरण देखता या संग्रहित नहीं करता है।

व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करने के लिए लागू क़ानूनी आधार

सेवा प्रदान करने और हमारी क़ानूनी बाध्यताओं का पालन करने के लिए हम आवश्यकता के अनुसार आपका NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म व्यक्तिगत डेटा प्रोसेस करते हैं। जहाँ सहमति उपयुक्त क़ानूनी आधार होती है, हम इसे लागू होने वाले स्थानीय क़ानून के अनुसार प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।

जहाँ लागू होने वाले स्थानीय क़ानून निर्देशित करते हैं, हम अपने या तृतीय पक्ष के तर्कसंगत हितों के उद्देश्यों के लिए आवश्यकता के अनुसार व्यक्तिगत डेटा की निम्नलिखित श्रेणियों को प्रोसेस करते हैं जिनमें इस बारे में जानकारी शामिल होती है :

  • आपका स्थान
  • आपका डिवाइस, जैसे कि डिवाइस का प्रकार, सॉफ़्टवेयर संस्करण और डिवाइस का सीरियल नंबर
  • आपका Apple खाता, जैसे कि आपका ईमेल पता
  • आपके इंस्टॉल किए गए संपर्करहित ऐप्स पर NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म का आपके द्वारा इस्तेमाल, जैसे कि प्रत्येक संपर्करहित ऐप के लिए प्राप्त किए गए क्रेडेंशियल और प्रत्येक क्रेडेंशियल के आपके द्वारा इस्तेमाल के बारे में जानकारी

इन तर्कसंगत हितों में शामिल हैं :

  • अपने पसंदीदा संपर्करहित ऐप में क्रेडेंशियल जोड़ना और प्रबंधित करना
  • NFC और SE प्लैटफ़ॉर्म का ऑपरेशन और संपर्करहित ऐप प्रोवाइडर और क्रेडेंशियल जारीकर्ता के लिए बिल तैयार करना
  • धोखाधड़ी और अन्य दुर्भावनापूर्ण ऐक्टिविटी को रोकना

Apple द्वारा एकत्रित जानकारी को हमेशा Apple की गोपनीयता नीति के अनुसार व्यवहार में लाया जाएगा जिसे www.apple.com/in/privacy पर देखा जा सकता है।

2025-12-12